संदेश

मार्च, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अरनी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हिमालयन रत्न अवार्ड से हुए सम्मानित

चित्र
 अरनी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हिमालयन रत्न अवार्ड से हुए सम्मानित।              अरणी विश्विद्यालय के कुलाधिपति     हिमाचल ।31 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज )अरनी विश्वविद्यालय के चांसलर विवेक सिंह को शिमला में आयोजित सम्मान समारोह में हिमाचल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शिक्षा व सामाजिक कार्यों के लिए उन्हें पुरस्कार दिया गया है। यह पुरस्कार मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह ने प्रदान किया। विवेक सिंह कुलाधिपति के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में अरनी विश्वविद्यालय ने गत वर्षो में उत्कृष्टता के कई उच्च स्तरों को पार किया है एवं भविष्य में विश्वविद्यालय हिमाचल के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय के रूप में उभर कर सामने आएगा। इस प्रकार का सर्वोच्च पुरस्कार उन व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने समाज में एक आदर्श अनुकरणीय नेतृत्व का एक उदाहरण स्थापित किया हो। इस अवार्ड का आधार शिक्षा के क्षेत्र में उनका अभूतपूर्व योगदान उच्च नेतृत्व एवं समाज के लिए उत्थान के प्रति उनके द्वारा किए गए कार्य रहे हैं। इस अवसर पर वाइस चांसलर प्रोफेसर ...

सुप्रीम कोर्ट का निर्देश अब जमानत मिलते ही जेल से बाहर आएंगे बंदी चीफ जस्टिस ने लान्च किया 'फास्टर' साफ्टवेयर

चित्र
  सुप्रीम कोर्ट का निर्देश अब जमानत मिलते ही जेल से बाहर आएंगे बंदी चीफ जस्टिस ने लान्च किया 'फास्टर' साफ्टवेयर नई दिल्ली । 31 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज )  कैदियों की रिहाई की प्रक्रिया तेज करने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने गुरुवार को 'फास्टर' साफ्टवेयर लान्च किया है। इससे अब जमानत मिलने के तुरंत बाद कैदी जेल से बाहर आ जाएगा। दरअसल, अभी कैदियों को जमानत मिलने के बाद आदेश की कापी जेल प्रशासन तक पहुंचने में काफी समय लग जाता है, जिस वजह से कैदियों की रिहाई में 2-3 दिन की देरी हो जाती है। 'फास्टर' के जरिए आदेश की कापी को जल्दी और सुरक्षित तरीके से इल्केट्रानिक मोड में भेजा जाएगा। जिससे कैदियों की रिहाई में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।फास्टर सिस्टम लान्च करते हुए चीफ जस्टिस ने कहा कि जुलाई में अखबार में एक खबर पढ़ी थी कि सोचा गया। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बीते साल सितंबर में आदेशों की कापी को जल्द पहुंचाने के लिए इलेक्ट्रानिक सिस्टम लांच करने के आदेश दिए थे। रमना की अध्यक्षता वाली बेंच ने सिस्टम पर काम करने का सुझाव दिया था। ई मेल से ज...

राज्यसभा से रिटायर हुए 72 सांसद अपने अनुभवों को साझा करें: पीएम मोदी

चित्र
  राज्यसभा से रिटायर हुए 72 सांसद अपने अनुभवों को साझा करें: पीएम मोदी नई दिल्ली ।31 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) राज्यसभा से रिटायर हो रहे 72 सदस्यों को गुरुवार को विदाई दी गई। इस मौके पर सेवानिवृत्त सदस्यों ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू, उप सभापति हरिवंश और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ एक फोटो भी खिंचवाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यसभा के 72 सेवानिवृत्त सदस्यों की विदाई पर राज्यसभा में बयान दिया। उन्होंने कहा कि हमारे राज्यसभा सदस्यों के पास बहुत अनुभव है। कभी-कभी अनुभव में ज्ञान से अधिक शक्ति होती है। हम सेवानिवृत्त सदस्यों से कहेंगे फिर से लौटकर सदन में आएं। राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ये आजादी का अमृत महोत्सव है। हमारे महापुरुषों ने देश के लिए बहुत कुछ दिया, अब देने की जिम्मेदारी हमारी है। अब आप खुले मन से एक बड़े मंच पर जाकर आजादी के अमृत महोत्सव के पर्व को माध्यम बनाकर प्रेरित करने में योगदान कर सकते हैं।पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमने प्रतिभा का परिचय भी देंगे। इस मौके इस संसद में लंबा समय बिताया है। इस...

बीएसपी सरकार में मंत्री रहे, हाजी याकूब कुरैशी की फैक्ट्री में अवेध कटान में मिला गौवंश, कई कर्मी हिरासत में लिए

चित्र
  बीएसपी सरकार में मंत्री रहे, हाजी याकूब कुरैशी की फैक्ट्री में अवेध कटान में मिला गौवंश, कई कर्मी हिरासत में लिए खरखौदा थाना क्षेत्र के अल्लीपुर में उनकी फैक्ट्री थी। सूचना मिलने पर एसपी देहात केशव कुमार के नेतृत्व में छापा मारा गया। छापे के दौरान गौवंश का मांस मिलने की बात सामने आई है. पुलिस ने सुबूत जुटाने... खरखोदा/मेरठ । 31 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज )  वेस्ट यूपी के चर्चित नेता और बीएसपी सरकार के पूर्व मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी की फैक्ट्री में अवैध पशु के मांस की पैकेजिंग की जा रही थी। खरखौदा थाना क्षेत्र के अल्लीपुर में उनकी फैक्ट्री थी। सूचना मिलने पर एसपी देहात केशव कुमार के नेतृत्व में छापा मारा गया. छापे के दौरान गौवंश का मांस मिलने की बात सामने आई है। पुलिस ने सुबूत जुटाने के बाद फैक्ट्री के कई लोगों को हिरासत में ले लिया गया। इस फैक्ट्री का लाइसेंस भी निरस्त किया जा चुका था। विवादों से बीएसपी पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी का गहरा है नाता यूपी के मेरठ से राजनीति करने वाले हाजी याकूब कुरैशी का विवादों से गहरा नाता रहा है। उन्होंने डेनमार्क के कार्टूनिस्ट का सिर ...

उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रायोजित व महाविद्यालय इतिहास विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के दूसरे दिन हुआ समापन

चित्र
उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रायोजित व महाविद्यालय इतिहास विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का दूसरे दिन हुआ भव्य समापन मेरठ । आज दिनांक 30 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) को उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रायोजित व महाविद्यालय इतिहास विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के दूसरे दिन के समापन सत्र में महाविद्यालय  प्राचार्य व संरक्षिका प्रो०( डॉ) अंजू सिंह व उपस्थित सभी मंचासीन  अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण किया गया ।संगोष्ठी की समन्वयक इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ ०अनीता गोस्वामी ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया तथा विषय वस्तु पर प्रकाश डाला। समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रुप में कैलिफोर्निया यू०एस०ए० से आई अतिथि ,डेम मौने आयरोन ने अपने उद्बोधन में समस्त को आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ होकर एक अच्छा मनुष्य कैसे बना जाए इस बात पर बताया गया, उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला व कार्यस्थल पर ध्यान के विभिन्न तरीकों से ऊर्जावान बने रहने के तरीके भी बताए। अतिथि वक्ता डॉ ०विनोद कुमार सिंह, प्राचा...

श्री बालाजी धाम मंदिर ट्रस्ट में हुआ भव्य सुंदरकांड व भंडारे का आयोजन।

चित्र
  श्री बालाजी धाम मंदिर ट्रस्ट में हुआ भव्य सुंदरकांड व भंडारे का आयोजन। मेरठ ।15 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) न्यू गोपाल विहार वेदव्यास पुरी स्थित श्री बालाजी धाम मंदिर ट्रस्ट में फागुन माह के अवसर पर सुंदरकांड व विशाल भंडारे को आयोजन किया गया। सबसे पहले श्री बालाजी महाराज के समक्ष ज्योति प्रज्वलित की उसके बाद बाबा का भोग लगाया गया। गाजियाबाद से आई पवन एंड पार्टी में सुंदरकांड का गान किया साथ ही बीच-बीच में अच्छे अच्छे भजन भी गए जिन पर भक्तजन खूब थिरके और बाबा के जयकारों लगाए जिस से पूरा मंदिर गूंज उठा। सुंदरकांड के दौरान सभी भक्तों में अलग ही उर्जा देखने को मिल रही थी। सुंदरकांड के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें सभी भक्त जनों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस भव्य कार्यक्रम में 100 से अधिक भक्तजन उपस्थित रहे। पंडित विनोद शर्मा ने बताया कि वह हर साल इस दौरान इस महोत्सव का आयोजन करते हैं वही आने वाली हनुमान जयंती पर भी इस तरह का बाबा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में सभी भक्तों ने फूलों की होली खेली। इस भव्य कार्यक्रम में पंडित विनोद शर्मा, पंडित बृज मोहन शर्मा, ...

रूस के घातक हमले में यूक्रेन में अब तक 97 बच्चों की मौत

चित्र
  रूस के घातक हमले में यूक्रेन में अब तक 97 बच्चों की मौत नई दिल्ली। 15 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज )  यूक्रेन में रूस के बढ़ते हमला में कई नागरिकों के भी मारे जाने की खबर है। युद्ध के 20वें दिन भी रूस और यूक्रेन की सेनाओं के बीच संघर्ष जारी है। एक ओर यूक्रेन सेना की ओर से अब तक रूस के करीब 13500 सैनिकों को मार गिराने का दावा किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूसी सेना में देश के नागरिकों के मारे जाने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि रूस के हमले में अब तक 97 बच्चों की मौत हो चुकी है। युद्धग्रस्त दोनों देशों की भारी क्षति हो रही है। यूक्रेन को युद्ध की कीमत रूस से कहीं अधिक चुकानी पड़ रही है। यहां कई बड़े शहर और तबाह हो चुके हैं। वहीं अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की  को यह समझ आया है कि यूक्रेन नेटो  का हिस्सा नहीं बन सकता। जेलेंस्की ने यह कहा है कि यूक्रेन को मान लेना चाहिए कि अब वह नेटो का हिस्सा नहीं हो सकता। युद्ध के 20वें दिन जेलेंस्की का यह बयान बेहद अहम माना जा रहा है। इसके बाद एक और बयान यूक्रेन के राष्ट्रपति का आता...

थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा 02 नफर अभि.मय 500 ग्राम गाँजा सहित गिरफ्तार

चित्र
  थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा 02 नफर अभि.मय 500 ग्राम गाँजा सहित गिरफ्तार। मेरठ । 15 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा दिनांक 14.03.2022 को दो नफर अभियुक्त (1) शाकिब पुत्र शफीक नि.राझने वाली गली भूमिया पुल टयुबवैल के पास थाना ब्रहमपुरी मेरठ, (2) अल्लू पुत्र पप्पू नि.मिलन पैलेस के पास चार खम्भा फतेउल्लापुर थाना लिसाडी गेट मेरठ को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 500 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ (गाँजा) बरामद हुआ है। जिसके संबंध में थाना ब्रहमपुरी पर मु.अ.सं 59/22 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट बनाम शाकिब पुत्र शफीक नि.राझने वाली गली भूमिया पुल टयुबवैल के पास थाना ब्रहमपुरी मेरठ व मु.अ.सं 59/22 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट बनाम अल्लू पुत्र पप्पू नि.मिलन पैलेस के पास चार खम्भा फतेउल्लापुर थाना लिसाडी गेट मेरठ पंजीकृत किया गया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।  गिरफ्तार अभियुक्तगण: (1).शाकिब पुत्र शफीक नि.राझने वाली गली भूमिया पुल टयुबवैल के पास थाना ब्रहमपुरी मेरठ, (2).अल्लू पुत्र पप्पू नि.मिलन पैलेस के पास चार खम्भा फतेउल्लापुर थाना लिसाडी गेट मेरठ।   ...

5 दिवसीय राज्यपाल जांच शिविर का समापन

चित्र
  5 दिवसीय राज्यपाल जांच शिविर का समापन। मेरठ 15 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड मुख्यालय, लखनऊ के निर्देशानुसार उ.प्र.भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, जनपद मेरठ के प्रांगण में पांच दिवसीय राज्यपाल पुरस्कार जांच शिविर के समापन समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में ज़िला अध्यक्ष डा.महेन्द्र सिंह त्यागी ए.एस.सी, डा.राजेश त्यागी प्रदेशीय उपाध्यक्ष मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्तिथ रहे।मयंक शर्मा मंडल से ए.एस.ओ.सी, रेखा शर्मा ज़िला मुख्यायुक्त सुमनलता शर्मा ज़िला उपाध्यक्ष, सुशील शर्मा जिला आयुक्त स्काउट के सानिध्य एवं आशीर्वचन से शिविर सम्पन्न हुआ। मुख्यालय से लीडर ऑफ द कोर्स कानपुर से नीता त्रिपाठी तथा लीडर ऑफ द स्काउट सहारनपुर से राजपाल सिंह का आभार प्रकट जिला सचिव डा.गौरव पाठक ने विभिन्न विद्यालयों से जांच शिविर में आये प्रतिभागी, स्काउट मास्टर /गाइड कैप्टन एवं स्टाफ द्वारा का शिविर को सफलतापूर्वक सम्पादित करने हेतु आभार व्यक्त किया गया। पांच दिवस जांच शिविर में तम्बू निर्माण, मचान निर्माण, कैम्प फायर, आपदा से कैसे बचें, दूसरों को कैसे बचाएं साथ में प्राथमि...

"लूट की फर्जी सूचना देने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार"।

चित्र
  "लूट की फर्जी सूचना देने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार"। मुजफ्फरनगर । 15 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) जाकिर पुत्र अब्दुल रशीद निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ने लिखित तहरीर द्वारा थाना कोतवाली नगर को बताया कि उसने अपने भतीजे शाहनवाज को 06 लाख रूपये फल आढती, खतौली को देने के लिये भेजा था, 01 मोटरसाइकिल पर सवार 03 बदमाशों ने रहमतनगर फक्करशाह चौक के पास 06 लाख रूपये लूट लिये थे। जिनमें से 01 व्यक्ति का नाम नौशाद पुत्र नामालूम निवासी किदवई नगर बताया। तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा जांच की गयी तो पता चला कि (1).शाहनवाज पुत्र मौ.साजिद, (2).सावेज पुत्र रहीश निवासीगण किदवई नगर थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर, (3).नौशाद पुत्र अब्दुल सलाम निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर तीनो दोस्त हैं, सावेज उपरोक्त की परचून की दूकान है। तीनो ने स्क्रैप लोहे के काम की योजना बनायी थी। परन्तु उनके पास रूपये नही थे, शाहबेज द्वारा (दोस्तों के साथ) अपने चाचा से धोखाधडी करने, रूपये हडपने एवं लूट की झूठी सूचना पुलिस को देने की योजना बनायी। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाल...

सुभारती निरोग योजना का मेरठ मंडलायुक्त श्री सुरेन्द्र सिंह ने किया शुभारंभ

चित्र
    सुभारती निरोग योजना का मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने किया शुभारंभ मेरठ । 15 मार्च ( मेरठ खबर लाइव न्यूज ) छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल की सुभारती निरोग योजना काशुभारंभ मेरठ मंडलायुक्त  सुरेन्द्र सिंह ने सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति व कार्यक्रम संयोजक डा. विवेक कुमार के साथ प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया। सुभारती परिवार की ओर से डा. कृष्णा मूर्ति ने मंडलायुक्त  सुरेन्द्र सिंह को पुष्प भेंट करके एवं अंगवस्त्र पहनाकर उनका अभिनंदन किया।मंडलायुक्त  सुरेन्द्र सिंह ने सुभारती निरोग योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि सुभारती अस्पताल के द्वारा जिस प्रकार सेवा भाव से जरूरतमंद मरीजों के इलाज हेतु कार्य किया जा रहा है, यह बहुत सराहनीय बात है। उन्होंने कहा कि इस अभियान द्वारा गरीब मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा और बीमारियों को रोकने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने सभी से सुभारती निरोग योजना से प्रेरणा लेकर समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने की अपील की।सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति ने बताया कि सुभारती निर...

आयकर विभाग की ओमेक्स ग्रुप के दफ्तर में पड़ी रेड अन्य स्थानों से 20 करोड़ रुपये कैश मिले

चित्र
  आयकर विभाग की ओमेक्स ग्रुप के दफ्तर में पड़ी रेड अन्य स्थानों से 20 करोड़ रुपये कैश मिले नोएडा । 15 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) आज आदेश के बड़े रीयल एस्टेट समूह ओमेक्स ग्रुप के 45 ठिकानों पर मंगलवार में जांच जारी रही। दिल्ली, चंडीगढ़ और लखनऊ स्थित दफ्तर व अन्य स्थानों से करीब 20 करोड़ रुपये अब तक बरामद हो चुके हैं। इसमें दिल्ली से सबसे अधिक करीब 12.50 करोड़ रुपये की बरामदगी शामिल हैं। वहीं 200 करोड़ रुपये के लेनदेन के दस्तावेज जब्त किए गए हैं। आरोप है कि टैक्स चोरी के लिए बिल्डर फ्लैट की कुल रकम का 30 से 40 फीसदी हिस्सा नकद में लेता था। आयकर विभाग चंडीगढ़ की इस कार्रवाई में तमाम शहरों के 250 अधिकारी शामिल हैं।  दिल्ली में 20 स्थानों पर जांच चल रही है। इसमें आयकर विभाग नोएडा की टीमें दिल्ली के कालकाजी स्थित बिल्डर के मुख्य दफ्तर समेत तीन स्थानों पर जांच कर रही है। अलग-अलग स्थानों से जब्त नकद को गिनने का सिलसिला लगातार जारी है। नोएडा में सेक्टर 62, 93बी और ग्रेटर नोएडा स्थित जेपी ग्रीन्स सोसायटी में दिल्ली आयकर विभाग की टीम जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक यहां से एक करोड...

यूपी के शहरों में अवैध संपत्तियों को कुचल रहे बुलडोजर, मेरठ में माफिया बदन सिंह बद्दो का साम्राज्य जमींदोज

चित्र
  यूपी के शहरों में अवैध संपत्तियों को कुचल रहे बुलडोजर, मेरठ में माफिया बदन सिंह बद्दो का साम्राज्य जमींदोज मेरठ । 15 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज )यूपी चुनाव में एतिहासिक जीत के बाद भी माफिया पर बीजेपी का बुजडोजर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूपी चुनाव के दौरान सीएम योगी चुनावी मंच से हुंकार भरकर दावा कर रहे थे कि बुलडोजर वो ही चला सकता है जिसमें दम है और नतीजे आने के पांच दिन के भीतर यूपी के अलग-अलग शहरों में बुलडोजर अवैध संपत्ति को ढूंढकर कुचलने लगे। मेरठ और कानपुर से जो वीडियो और तस्वीरें आई हैं, उसमें अवैध संपत्ति जमींदोज होती नजर आ रही है। मेरठ में जहां कभी कुख्यात फरार माफिया बदन सिंह बद्दो की अवैध संपत्ति का साम्राज्य खड़ा हुआ करता था, वो आज जमीन में दफन हो गया है। बदन सिंह बद्दो पर ढाई लाख का इनाम है। दरअसल ये पूरी जमीन सरकारी पार्क की है, जिस पर मोस्ट वॉन्टेड बदन सिंह बद्दो और उसके साथियों ने पहले कब्जा किया और फिर करोड़ों की जमीन पर दुकानें बनाकर बेच दिया गया। बदन सिंह बद्दो यूपी का वो मोस्ट वांटेड अपराधी है जो साल 2019 से फरार चल रहा है।।

गाजियाबाद में गत्ता फैक्टरी में लगी भीषण आग, चपेट में आने से मजदूर की मौत, मालिक समेत कई झुलसे

चित्र
  गाजियाबाद में गत्ता फैक्टरी में लगी भीषण आग, चपेट में आने से मजदूर की मौत, मालिक समेत कई झुलसे गजियाबाद । 15 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज )उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि मालिक और कई मजदूर झुलस गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  गाजियाबाद के भोजपुर थाना इलाके के डतैडी गांव में आग लगने की यह घटना हुई। मंगलवार को यहां गत्ता फैक्टरी में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया। 

मेरठ के दारोगा ने क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर को जान से मारने की दी धमकी, शराब तस्करी से जुड़ा है मामला

चित्र
  मेरठ के दारोगा ने क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर को जान से मारने की दी धमकी, शराब तस्करी से जुड़ा है मामला मेरठ । 15 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज )मेरठ में तैनात एक दरोगा ने बुलंदशहर क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर राजीव कुमार सक्सेना को फोन पर अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। नगर पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि 12 मार्च 2022 को वह अपराध शाखा कार्यालय में कार्य कर रहे थे। तभी उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले अपना नाम उपनिरीक्षक केपी सिंह बताया और अभद्रता करनी शुरू कर दी। भविष्य में भुगत लेने व हत्या की भी धमकी दी।  इंस्पेक्टर राजीव का कहना है कि वर्ष 2021 में प्रधानी के चुनाव के समय उनकी तैनाती जहांगीराबाद में थी। केपी सिंह की पत्नी खालौर गांव से चुनाव लड़ रही थी। उस दौरान उन्हें सूचना मिली थी कि चुनाव में बांटने के लिए केपी सिंह मेरठ से अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे हैं।  उनकी शिकायत पर एसएसपी ने मेरठ पुलिस के अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी थी। उस मामले की अब जांच चल रही है। उसी...

सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका पी.एफ पर घटी ब्याज दर।

चित्र
  सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका पी.एफ पर घटी ब्याज दर। नई दिल्ली । 13 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) पांच राज्यों में विधानसभा के रिजल्ट आने पर शनिवार को  केन्द्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है। पी.एफ खाते पर सरकार ने ब्याज दरों को घटा दिया है। नयी ब्जाय दरें 8.50 के स्थान पर 8.10 प्रतिशत होगी। पिछले चालीस साल में पी.एफ पर सबसे कम ब्याज मिलेगा। सरकार केइस कदम से 7 करोड से ज्यादा सब्सक्राइबर्स पर असर पड़ेगा जिनके खाते खुले हुए है। बता दें इससे पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 में ब्याज की यह दर 8.50 प्रतिशत थी। वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए ई.पी.एफ अकाउंट में जमा राशि पर ब्याज दर की घोषणा कर दी गई है। ई.पी.एफ.ओ बोर्ड ने इस पर 8.10 प्रतिशत ब्याज दर की घोषणा की है। हालांकि यह पिछले साल के मुकाबले 0.40 प्रतिशत कम है। इस फैसले का देशभर में 7 करोड से ज्यादा सब्सक्राइबर्स पर असर पड़ना तय है। सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पी.एफ दर को मौजूदा स्तरों से कम करने की सिफारिशें वित्त मंत्रालय से आईं थीं ई.पी.एफ.ओ ने आखिरकार 8.10 प्रतिशत की दर पर अपनी मुहर लगा दी है।

डूडा कार्यालय के बाहर ही बना दिया खत्ता

चित्र
  डूडा कार्यालय के बाहर ही बना दिया खत्ता मेरठ ।13 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यू ज) डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले बीवीजी कंपनी के कर्मचारियों ने सूरजकुंड स्थित डूडा कार्यालय के पास कूड़ा डाल दिया। इसका स्थानीय लोगों और आसपास की फैक्टरी संचालकों ने विरोध कर दिया। वहीं कई सफाई कर्मचारियों ने हंगामा भी किया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर की जनता को सुविधा देने और घर-घर से कूड़ा उठाने की योजना तैयार की गई। इसके लिए पुणे की कंपनी बीवीजी इंडिया को जिम्मा सौंपा गया। आलम यह है कि कंपनी के कर्मचारी सय पर कूड़ा लेने नहीं पहुंच रहे। इस कारण घरों में कूड़ों का ढेर लगा हुआ है। वहीं कूड़ा कलेक्शन करने वाली कंपनी के लिए कूड़ा निस्तारण करने के लिए कोई जगह उपलब्ध नहीं कराई गई है। शुक्रवार को डूडा कार्यालय के पास बने अस्थायी ढलाव घर में कंपनी की गाड़ियों से कूड़ा उतरवा दिया गया। लोगों के विरोध के बाद भी शाम तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। बीवीजी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा कि व्यवस्था बनाने में थोड़ा समय लग रहा है जल्द ही कूड़ा निस्तारण के लिए कूड़े को डंपिग ग्राउंड तक पहुंचाने की व्यवस्था कराई ज...

यूपी बोर्ड कंट्रोल रूम होंगे कनेक्ट, डाटा न फीड करने पर कार्यवाही

चित्र
  यूपी बोर्ड  कंट्रोल रूम होंगे कनेक्ट, डाटा न फीड करने पर कार्यवाही मेरठ ।13 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी तेजी से शुरु हो चुकी है। परीक्षा की तैयारियों से संबंधित दिशा निर्देश शुक्रवार को सभी डीआईओएस को वीसी में दिए गए। वीसी में कक्ष निरीक्षक की नियुक्ति, उत्तरपुस्तिका का वितरण और कंट्रोल रूम की स्थिति के बारे में जाना गया। डीआईओएस गिरजेश कुमार चौधरी ने बताया कि शासन ने कंट्रोल रूम की स्थिति के बारे में जाना और कहा कि 16 मार्च को लखनऊ से जनपद के कंट्रोल रूम को कनेक्ट कर चेक किया जाएगा। यह डेमो होगा। वहीं उत्तरपुस्तिकाओं के वितरण पर बातचीत की, जोकि आज से वितरित होनी शुरु हो जाएंगी। साथ ही डिमांड के बारे में भी पूछा गया। ऑनलाइन डाटा फीड न करने वालों पर मान्यता हरण की कार्यवाही इसके अलावा कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी ऑनलाइन लगेगी, जिसका डाटा फीड होने का कार्य चल रहा है, लेकिन मेरठ में लगभग छह स्कूलों ने अभी तक डाटा फीड नहीं किया है। वीसी में निर्देश दिए गए हैं कि इन स्कूलों के खिलाफ मान्यता हरण की कार्यवाही शुरु कर दी जाए। डीआईओएस ने बताया इसमें छह स्...

होली पर रोडवेज चलाएगा अतिरिक्त बसें

चित्र
  होली पर रोडवेज चलाएगा अतिरिक्त बसें। यात्रियों की सुविधा को अधिकारी जुटे। मेरठ 13 मार्च ( मेरठ खबर लाइव न्यूज ) मेरठ रीजन और आनंद बिहार रोडवेज बस स्टैंड पर होली पर घर जाने वाले यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए रोडवेज विभाग ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। रोडवेज विभाग पश्चिमी उप्र के जिलों से पूरब की ओर जाने वाली रोडवेज बसों के फेरे होली के मौके पर बढ़ाएगा। जिससे कि होली की छुटटी पर घर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। मेरठ के अलावा अन्य डिपो से भी ऐसी व्यवस्था की गई है। मेरठ में भैसाली बस स्टैंड के अलावा शोहराब गेट बस स्टैंड और गाजियाबाद, हापुड, आनंद विहार बस स्टैंड पर होली की तैयारी में रोडवेज अधिकारी अभी से अपनी तैयारी में जुट गए है। बता दें कि अभी पूरी तरह से ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हुआ है। ऐसे में रोडवेज बस स्टैंडों पर होली के मौके पर घर जाने वालों की भारी भीड़ उमड़ेगी। यात्रियों को होली पर किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे आराम से अपने घर भी पहुंच जाए। ऐसे में इसकी तैयारी डिपो के अधिकारियों ने शुरू कर दी है। होली पर यात्रियों के लिए निगम ने बसो...

थाना टी.पीनगर पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए लुटेरा गिरफ्तार।

चित्र
  थाना टी.पीनगर पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए लुटेरा गिरफ्तार। मेरठ ।13 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) थाना टी.पीनगर पर वादी चन्द्रशेखर गर्ग के भाई के साथ अज्ञात लडको द्वारा वादी के भाई की दुकान के गल्ले से 10-15 हजार रूपये लूट लेने तथा विरोध करने पर वादी के भाई चन्द्रमोहन के दाहिने पैर मे पिस्टल से गोली मार देने के सम्बन्ध मे थाना टी.पी नगर पर मु.अ.सं 84/2022 धारा 394 भादवि पंजीकृत कराया था। थाना टी.पी नगर पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना मे शामिल बदमाशो में से एक अभियुक्त अतुल उर्फ चिन्टू पुत्र मनोज कुमार निवासी ग्राम घाट थाना परतापुर मेरठ को गिरफ्तार किया गया तथा घटना मे प्रयुक्त पिस्टल मय 01 जिन्दा कारतूस व घटना मे लूटे रूपयो में से 4000/- रूपये बरामद हुए तथा घटना मे शामिल एक अन्य अभियुक्त सचिन पुत्र संजय नि.ग्राम बाफर थाना जानी मेरठ व एक अन्य अज्ञात की तलाश जारी है। थाना पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः 1.अभि.अतुल उर्फ चिन्टू पुत्र मनोज कुमार निवासी ग्राम घाट थाना परतापुर मेरठ। बरामदगी का विवरण:...

थाना सरूरपुर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र सहित अभियुक्तगण गिरफ्तार।

चित्र
  थाना सरूरपुर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र सहित अभियुक्तगण गिरफ्तार। मेरठ ।13 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) थाना सरुरपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर वृहद ग्राम पांचली बुजुर्ग से अभियुक्तगण (1).खालिक पुत्र बाबू नि.ग्राम पांचली बुजुर्ग थाना सरूरपुर मेरठ, (2).आरिफ पुत्र बाबू नि.ग्राम पांचली बुजुर्ग थाना सरूरपुर मेरठ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त खालिक उपरोक्त के कब्जे से एक अदद मसकट (पौना) 12 बोर व 12 बोर के 12 अदद जिन्दा कारतूस नाजायज बरामद हुए। अभियुक्त खालिक उपरोक्त के विरूद्ध मु.अ.सं 48/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरूरपुर पर पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त आरिफ उपरोक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व तीन जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुए। अभियुक्त आरिफ उपरोक्त के विरूद्ध मु.अ.सं 49/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरूरपुर पर पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः (1).खालिक पुत्र बाबू नि.ग्राम पांचली बुजुर्ग थाना सरूरपुर मेरठ, (2).आरिफ पुत्र बाबू नि.ग्राम पांचली बुजुर्ग थाना सरूरपुर मेरठ। बरामदगी का विवर...

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में दो दिवसीय सेमिनार एवं कार्यशाला का समापन हुआ

चित्र
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में दो दिवसीय सेमिनार एवं कार्यशाला का समापन हुआ मेरठ । 13 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में दो दिवसीय सेमिनार एवं कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय कुलपति महोदय ने किया जिन्होंने छात्र एवं छात्राओं को  स्पिरुलिना  के  विभिन्न उत्पादन को बनाने पर विशेष बल दिया जो कि प्रोटीन का एक मुख्य स्रोत है और जिसको हेल्थ के पॉइंट से लिया जा सकता है इस अवसर पर डॉ आर एस पांडे जी ने विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट को बनाना सिखाया।इस अवसर पर इंजीनियर आशुतोष मिश्रा जी ने इसके उत्पादन को स्टार्टअप के रूप में कैसे डेवलप किया जा सकता है कि तकनीकी जानकारी दी इस कार्यशाला में वक्ताओं द्वारा लगभग 10 पेपर प्रस्तुत किए गए तथा विद्यार्थियों द्वारा 8 प्रेजेंटेशन और लगभग 8 पोस्टर प्रेजेंटेशन दिया गया इस प्रोग्राम में  ऑफलाइन छात्र  छात्राओं  एवं अन्य कॉलेज के अध्यापकों ने  सहभागिता की  है। इसमें 300 से ज्यादा ऑनलाइन छात्र उपस्थित रहे। समापन के अवसर पर प्रतिकुलपति  प्रोफेसर V. Vimla  इसके उत्पाद...

वेंक्टेश्वरा में ’’हृदय प्रत्यारोपण (कार्डियक ट्रान्सप्रेलेन्टेशन) पर अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार

चित्र
 ं वेंक्टेश्वरा में ’’हृदय प्रत्यारोपण (कार्डियक ट्रान्सप्रेलेन्टेशन) पर अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार यू0एस0 (अमेरिका) के विश्व विख्यात हृदय संस्थान ’’मायो हार्ट क्लीनिक के साथ मिलकर ’’कार्डियोवेस्कुलर रिसर्च’’ के लिए काम करेगा विम्स- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।   मेरठ । 13 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के अधीन वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेस (विम्स) में अमेरिका स्थित विश्व के सबसे बडे हृदय संस्थान ’’मेयो’’ के सहयोग से ’’कार्डियक ट्राँसपैलेन्टेशन-2022’’ विषय पर एक अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें यू0के0, यू0एस0, कनाडा समेत दुनिया के 16 देशो विख्यात चिकित्सको ने प्रतिभाग किया। इसमें मुख्य अतिथि एवं स्पीकर के रूप में फ्लोरिडा मिनेसोटा (अमेरिका) स्थित विश्व के सबसे बडे हृदय संस्थान ’’मेयो’’ के हृदय प्रत्यारोपण विभाग के निदेश भारतीय मूल के विख्यात कार्डियक सर्जन प्रो0 सुधीर एस0 कुशवाहा ने ’’सफल हृदय प्रत्यारोपण स्वस्थ हृदय स्पन्दन प्रोसेस’’ पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके अला...

वेंक्टेश्वरा में तीन दिवसीय स्काउट एण्ड गाइड कैंप का शुभारभ

चित्र
 वेंक्टेश्वरा में तीन दिवसीय स्काउट एण्ड गाइड कैंप का शुभारभ मेरठ । 13 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) वैंक्टेश्वरा ग्रुप ऑफ इन्स्टीटयूशन संस्थान के प्रांगण में तीन दिवसीय स्काउट एण्ड गाइड कैंप का शुभारंभ हुआ। इस कैंप में महाविद्यालय के बी0एड0 एवं डी0एल0एड0 के छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ परिसर निदेशक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव, कुलसचिव डॉ0 रविशंकर, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, बी0एड0 निदेशक डा0 बीसी दूबे, प्राचार्य डा संजय तिवारी आदि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एंव स्काउट गाइड ध्वज फहराकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिसर निदेशक डा0 प्रभात श्रीवास्तव जी ने बताया कि स्काउट समाज का आइना होता है। शिक्षा निदेशक डा0 बी0सी0 दूबे जी ने बताया कि बी0एड0 एवं डी0एल0एड0 के छात्र एवं छात्राओं के लिए स्काउट/गाइड प्रशिक्षण अनिवार्य है। प्राचार्य डा0 संजय तिवारी जी ने कहा कि स्काउट/गाइड प्रशिक्षण छात्र/छात्राओं के जीवन देश प्रेम की भावना एवं अनुशासित जीवन जीने की कला विकसित करता है। इस अवसर पर शिक्षा संकाय की ए0ओ0डी0 पूजा शर्मा एवं शिक्षक गण डा0 पंकज कुमार...

स्वर्गीय राहुल सागर की प्रथम पुण्यतिथि पर मेडिकल कॉलेज में पंखों से हौसलों की उड़ान संस्था ने जरूरतमंदों को किया प्रसाद वितरण

चित्र
स्वर्गीय राहुल सागर की प्रथम पुण्यतिथि पर मेडिकल कॉलेज में पंखों से हौसलों की उड़ान संस्था ने जरूरतमंदों को किया प्रसाद वितरण  मेरठ । 13 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) पंख हौसलों की उड़ान संस्था ने स्वर्गीय राहुल सागर की प्रथम पुण्यतिथि पर मैडीकल कालेज में तीमारदारों तथा जरूरतमंदों को प्रसाद वितरण किया गया।पंख हौसलों की उड़ान संस्था की सदस्य प्रियंका सागर जी  के भाई राहुल सागर जी का गत वर्ष सड़क दुर्घटना में देहांत हो गया था। आज स्वर्गीय राहुल सागर जी की प्रथम पुण्यतिथि पर मेडिकल कॉलेज में मरीजों के तीमारदारों और जरूरतमंदों के लिए प्रसाद वितरण का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम के आयोजन में पंख "हौसलों की उड़ान" संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना शर्मा तथा संस्था के सदस्यों आशू सिंह, नीलम राजपूत, हिमानी गुप्ता, कविता शर्मा, नीशू शर्मा, संगीता सिंह, रूबी सिंह, नैना वर्मा, ममता सिंह, रेनू, रानी, दिशा राजपूत आदि का सहयोग रहा।

मेरठ से मंत्री बनने की दौड़ में चर्चित विधायक हस्तिनापुर दिनेश खटीक मेरठ कैंट से अमित अग्रवाल और मेरठ दक्षिण से सोमेंद्र तोमर मंत्रिमंडल में भागीदारी तय

चित्र
मेरठ से मंत्री बनने की दौड़ में चर्चित विधायक हस्तिनापुर दिनेश खटीक मेरठ कैंट से अमित अग्रवाल और मेरठ दक्षिण से सोमेंद्र तोमर मंत्रिमंडल में भागीदारी तय लखनऊ। 13 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) विधानसभा चुनाव 2022 में मेरठ में भाजपा ने अपनी तीन सीटें जरूर गंवाई हो, मगर योगी मंत्रिमंडल में मेरठ के तीन विधायकों को जगह मिल सकती है। मेरठ के हस्तिनापुर से जीते दिनेश खटीक, कैंट से अमित अग्रवाल और दक्षिण सीट से जीते सोमेंद्र तोमर के मंत्री बनने की संभावनाएं बढ़ी हैं। दिनेश खटीक दोबारा बन सकते हैं मंत्री मेरठ के हस्तिनापुर सीट से जीते भाजपा के दिनेश खटीक के इस सरकार में दोबारा मंत्री बनने की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं। दिनेश खटीक को चुनाव से चार महीने पहले योगी सरकार में सिंचाई, बाढ़ का राज्यमंत्री बनाया गया। हस्तिनापुर दलित आरक्षित सीट है। दिनेश खटीक ने यहां से लगातार दूसरी जीत हासिल की है। हस्तिनापुर सीट पर दिनेश खटीक पहले ऐसे विधायक हैं जिसने इस मिथक को तोड़ा है कि हस्तिनापुर से कोई विधायक लगातार दो बार चुनाव नहीं जीतता। वहीं, एक मिथक की जिस पार्टी ने हस्तिनापुर जीता, उसी ने यूपी में सरकार बनाई और ...

रूस ने प्रतिबंधों की बौछार के बीच भारत को दिया ये आकर्षक ऑफर

चित्र
  रूस ने प्रतिबंधों की बौछार के बीच भारत को दिया ये आकर्षक ऑफर! मॉस्को। 11 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज )  यूक्रेन पर हमले की सजा रूस  को प्रतिबंधों के रूप में मिल रही है। अमेरिका सहित यूरोपीय देशों ने रूस पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं। इस बीच, प्रतिबंधों से परेशान रूस की तेल कंपनियां भारत को तेल पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। इन रूसी कंपनियों द्वारा भारत को कच्चे तेल की कीमत पर 25-27 प्रतिशत तक की छूट की पेशकश कर रही है। अन्य देशों से व्यापार हुआ मुश्किल बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस के कई बैंकों को अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग सिस्टम स्विफ्ट बैंकिंग सिस्टम से हटा दिया गया है, जिसके बाद रूस के लिए अन्य देशों के साथ व्यापार करना मुश्किल हो गया है। रूस की सरकार इस स्थिति से निकलने के लिए एक नया पेमेंट सिस्टम तैयार करने में लगी है। अगर ये हो जाता है, तो भारत के साथ रूस का तेल व्यापार बढ़ पाएगा। इस रूसी कंपनी से तेल खरीदता है भारत रूस की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी रोसनेफ्ट से भारत अधिक मात्रा में कच्चा तेल खरीदता है। पिछले साल दिसंबर में ज...