मंगलवार, 15 मार्च 2022

आयकर विभाग की ओमेक्स ग्रुप के दफ्तर में पड़ी रेड अन्य स्थानों से 20 करोड़ रुपये कैश मिले

 

आयकर विभाग की ओमेक्स ग्रुप के दफ्तर में पड़ी रेड अन्य स्थानों से 20 करोड़ रुपये कैश मिले











नोएडा। 15 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) आज आदेश के बड़े रीयल एस्टेट समूह ओमेक्स ग्रुप के 45 ठिकानों पर मंगलवार में जांच जारी रही। दिल्ली, चंडीगढ़ और लखनऊ स्थित दफ्तर व अन्य स्थानों से करीब 20 करोड़ रुपये अब तक बरामद हो चुके हैं। इसमें दिल्ली से सबसे अधिक करीब 12.50 करोड़ रुपये की बरामदगी शामिल हैं। वहीं 200 करोड़ रुपये के लेनदेन के दस्तावेज जब्त किए गए हैं। आरोप है कि टैक्स चोरी के लिए बिल्डर फ्लैट की कुल रकम का 30 से 40 फीसदी हिस्सा नकद में लेता था। आयकर विभाग चंडीगढ़ की इस कार्रवाई में तमाम शहरों के 250 अधिकारी शामिल हैं। 

दिल्ली में 20 स्थानों पर जांच चल रही है। इसमें आयकर विभाग नोएडा की टीमें दिल्ली के कालकाजी स्थित बिल्डर के मुख्य दफ्तर समेत तीन स्थानों पर जांच कर रही है। अलग-अलग स्थानों से जब्त नकद को गिनने का सिलसिला लगातार जारी है। नोएडा में सेक्टर 62, 93बी और ग्रेटर नोएडा स्थित जेपी ग्रीन्स सोसायटी में दिल्ली आयकर विभाग की टीम जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक यहां से एक करोड़ रुपये से कम नकदी मिली है। कुछ दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...