आयकर विभाग की ओमेक्स ग्रुप के दफ्तर में पड़ी रेड अन्य स्थानों से 20 करोड़ रुपये कैश मिले

 

आयकर विभाग की ओमेक्स ग्रुप के दफ्तर में पड़ी रेड अन्य स्थानों से 20 करोड़ रुपये कैश मिले











नोएडा। 15 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) आज आदेश के बड़े रीयल एस्टेट समूह ओमेक्स ग्रुप के 45 ठिकानों पर मंगलवार में जांच जारी रही। दिल्ली, चंडीगढ़ और लखनऊ स्थित दफ्तर व अन्य स्थानों से करीब 20 करोड़ रुपये अब तक बरामद हो चुके हैं। इसमें दिल्ली से सबसे अधिक करीब 12.50 करोड़ रुपये की बरामदगी शामिल हैं। वहीं 200 करोड़ रुपये के लेनदेन के दस्तावेज जब्त किए गए हैं। आरोप है कि टैक्स चोरी के लिए बिल्डर फ्लैट की कुल रकम का 30 से 40 फीसदी हिस्सा नकद में लेता था। आयकर विभाग चंडीगढ़ की इस कार्रवाई में तमाम शहरों के 250 अधिकारी शामिल हैं। 

दिल्ली में 20 स्थानों पर जांच चल रही है। इसमें आयकर विभाग नोएडा की टीमें दिल्ली के कालकाजी स्थित बिल्डर के मुख्य दफ्तर समेत तीन स्थानों पर जांच कर रही है। अलग-अलग स्थानों से जब्त नकद को गिनने का सिलसिला लगातार जारी है। नोएडा में सेक्टर 62, 93बी और ग्रेटर नोएडा स्थित जेपी ग्रीन्स सोसायटी में दिल्ली आयकर विभाग की टीम जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक यहां से एक करोड़ रुपये से कम नकदी मिली है। कुछ दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

समाज के सच्चे सारथी और हितेसी : प्रवीन गुलाटी

लौटा दो सारा पैसा', अफगानिस्तान के भागे पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी से बोला तालिबान

गोल्डन बेल्स चिल्ड्रन एकेडमी में ग्रांड पेरेंट्स डे (दादा दादी और नाना नानी) दिवस बड़े धूम धाम से मनाया