गुरुवार, 16 जून 2022

किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी इस सब्जी की खेती में 15-20 हजार निवेश, लाखों की इनकम, जानिए तरीका

 किसानों के लिए  बड़ी खुशखबरी इस सब्जी की खेती में 15-20 हजार निवेश, लाखों की इनकम, जानिए तरीका





नई दिल्ली।(मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) लौकी की खेती खरीफ सीजन में किसान अच्छी तादाद में करते हैं। लौकी को कुछ क्षेत्रों में घीया नाम से भी जाना जाता है। इसकी खेती में कम निवेश और अच्छा रिटर्न है। एक अनुमान के मुताबिक एक एकड़ खेत में लौकी की रोपाई करने पर 15-20 हजार रुपये की लागत आती है। घीया की फसल तैयार होने, मार्केट में अच्छी डिमांड और फसल की गुणवत्ता ठीक रहने पर एक एकड़ में लौकी की फसल से 80 हजार रुपये से एक लाख रुपये तक कमाए जा सकते हैं। अभी खरीफ सीजन के फसलों की बुआई हो रही है। लौकी लगाने का परफेक्ट समय चल रहा है। लौकी से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के अलावा जानिए, लौकी की खेती में कौन सी बातों का ध्यान रखकर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

कम निवेश में अच्छा मुनाफा

क्या आपने सुना है कि 15-20 हजार रुपये के निवेश और थोड़ी मेहनत से की गई खेती से एक लाख रुपये की आमदनी हो सकती है ? अगर नहीं तो घीया की खेती आपके लिए शानदार विकल्प है। खरीफ फसल के रूप में बोई जाने वाली लौकी की खेती के लिए जून-जुलाई का समय भी परफेक्ट होता है। एक एकड़ में की गई लौकी की खेती अच्छी मार्केट डिमांड के आधार पर 80 हजार से एक लाख रुपये के बीच आसानी से कमाए जा सकते हैं। बता दें कि दिल्ली, हरियाणा, यूपी, पंजाब के अलावा बिहार और झारखंड के किसान भी बड़े पैमाने पर लौकी की खेती करते हैं

दो महीने में फसल तैयार

खेतों में बीजों की रोपाई के 50-55 दिनों के बाद लौकी फलना शुरू हो जाती है। आम तौर से खरीफ सीजन में लौकी की फसल को सिंचाई की जरूरत नहीं पड़ती, लेकिन बारिश नहीं होने पर पौधों और मिट्टी में नमी बनाए रखने के लिए 10-15 दिनों के अंतराल पर सिंचाई की जा सकती है। बारिश होने की स्थिति में लौकी की फसल का खास ध्यान रखना पड़ता है। खेतों में पानी निकलने के रास्ते पहले बनाकर रखने चाहिए, जिससे फसल और लौकी की बेल सड़े नहीं।

घरों की छत पर भी उगा सकते हैं

लौकी की फसल से अधिक पैदावार के लिए नर्सरी में पौधे तैयार किए जा सकते हैं। सीधे खेत में रोपाई से 20-25 दिन पहले लौकी को नर्सरी में तैयार कर लिया जाता है। नर्सरी तैयार करते समय मिट्टी की मात्रा के अनुपात में 50 प्रतिशत कंपोस्ट खाद मिला लेना चाहिए। खेत की कमी के कारण रूफ टॉप फार्मिंग में भी लौकी की फसल लगाई जा सकती है। मिट्टी के गमलों, प्लास्टिक या फाइबर के ग्लास और गमलों में भी लौकी की रोपाई की जा सकती है।

ऐसी मिट्टी में करें खेती

किसी भी फसल की तरह लौकी की खेती में भी जलवायु और मौसम का ध्यान रखना जरूरी है। लौकी की बुआई या तो गर्मी के समय होती है या बारिश के दिनों में। ऐसे में इसे सर्दियों में पाला लगने की आशंका हो है। लौकी की खेती में 30-40 डिग्री सेल्सियस के बीच का तापमान आदर्श माना जाता है। किसी भी मिट्टी में लौकी की खेती की जा सकती है, लेकिन पानी निकलने की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। जीवाश्वम युक्त हल्की दोमट मिट्टी लौकी या घीया की खेती के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है।

लौकी के लिए खाद

किसानों के लिए उर्वरक का इस्तेमाल भी अहम सवाल है। किसी भी फसल की खेती की तरह लौकी की रोपाई और बाद में खाद या कीटनाशकों का इस्तेमाल विशेषज्ञों की सलाह पर ही करें। उर्वरकों में 200-250 क्विंटल पुरानी गोबर की खाद डालने से लौकी की पैदावार बढ़ती है। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर लौकी की फसल में 50 किलोग्राम नाइट्रोजन, 35 किलो फास्फोरस, 30 किलो पोटाश का इस्तेमाल किया जा सकता है। 25 किलो नाइट्रोजन लौकी के लिए खेत तैयार करते समय मिट्टी में मिला देनी चाहिए। इसके बाद 25 किलो का इस्तेमाल दो हिस्सों में करें। पहला 12.5 किलो नाइट्रोजन लौकी की फसल में 4-5 पत्तियों के लगने पर, जबकि दूसरी बार फूल लगने के बचे हुए 12.5 नाइट्रोजन डाले जा सकते हैं।



कृपया मेरठ खबर के सभी प्लेटफार्म लिंक को फॉलो करें :


Facebook - https://www.facebook.com/meerutkhabarlivenews/

.

.

Instagram- https://instagram.com/meerutkhabar?igshid=YmMyMTA2M2Y=

.

.

YouTube - https://youtube.com/channel/UCHN7mELCTlHvFv9Ud04RxcA

.

.

Public app - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cardfeed.video_public

.

.

Dailyhunt - https://profile.dailyhunt.in/rohtagi9004684774887

.

.

Twitter - https://twitter.com/Manojkumarroht4?t=i0gIm49joSrSij_ioOVlsg&s=09

.

.

Meerut khabar blog - https://meerutkhbar2021.blogspot.com/2022/05/blog-post_37.html?m=1

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...