रविवार, 6 अगस्त 2023

समाज के सच्चे सारथी और हितेसी : प्रवीन गुलाटी

 समाज के सच्चे सारथी और हितेसी व  समाजसेवी : प्रवीन गुलाटी

फरीदाबाद। (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) प्रवीन गुलाटी पुत्र स्वर्गीय अमर नाथ गुलाटी। माता स्वर्गीय मधुबाला। सेवा का दूसरा नाम प्रवीन गुलाटी। सन 2005 से अभी तक सामाजिक क्षेत्र में लगातार सेवक की भूमिका निभा रहे हैं। प्रवीन गुलाटी एक सेवक के साथ नेक दिल इंसान भी है जो सेवा के साथ सभी को नेक कार्यो के लिए भी प्रेरित करते हैं। 


सेवा का कार्य:-

रक्तदान करना किसी को दूसरा जीवन देने के बराबर होता है। रक्तदान से एक नही कई जिन्दगी स्वर जाती है। रक्तदान जीवन की सबसे अमुल्य ओर अनमोल सेवा है। रक्त किसी मशीन में नही बनता। यह सब बाते सिर्फ बोलने के लिए नही है, बल्कि जमीनी स्तर पर भी इस नेक कार्य को किया जाना चाहिए। हम आपको बताने जा रहे हैं फ़रीदाबाद में रक्तदान के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे जवाहर कॉलोनी फ़रीदाबाद निवासी प्रवीन गुलाटी। प्रवीन गुलाटी एक ऐसे रक्तवीर है, जो सिर्फ एक फ़ोन पर रक्तदान की सेवा के लिए तत्पर हो जाते हैं। प्रवीन गुलाटी के द्वारा रक्तदान ओर प्लेटेलेस की सेवा स्वयं हॉस्पिटल में जाकर जरूरतमंद लोगों को निशुल्क देते है। प्रवीन गुलाटी द्वारा साल 2005 से अभी तक 78 बार रक्तदान ओर प्लेटेलेस की गई हैं। भारत में रक्तदान के अनेक सामाजिक ग्रुप जैसे ब्लड डोनर टीम एनसीआर, फ़रीदाबाद डोनर्स क्लब,,ब्लड डोनर ग्रुप इंडिया, बल्ड बैंक ऑफ बनुवाल, ब्लड डोनर्स आदि में सक्रिय भूमिका निभाते हुए लोगो को निशुल्क रक्त उपलब्ध कराने का भी प्रयास करते है। प्रवीन गुलाटी  स्वयं हॉस्पिटल में जाकर जरूरतमंद को रक्तदान ओर प्लेटेलेस की करते हैं। प्रवीन गुलाटी द्वारा अभी तक ईएसआई अस्पताल 3 नं, सिविल अस्पताल बी.के, एस्कॉर्ट्स अस्पताल, डिवाइन चेरिटेबल ट्रस्ट, मेट्रो अस्पताल सेक्टर 16, एशियन अस्पताल सेक्टर 21, सर्वोदय अस्पताल सेक्टर 8 ओर 19  फरीदाबाद हरियाणा में आदि सभी जगहों पर रक्तदान ओर प्लेटलेस की सेवा कर चुके है।


 कोविड में सेवा:-

प्रवीन गुलाटी ने कोविड के दौरान ना केवल प्रशासन के साथ मिलकर अनेक कार्यो में साथ दीया अपितु स्वयं भी बढ़ चढ़ कर नित सेवा में लीन रहे। प्रवीन गुलाटी ने कोविड के समय पर मास्क बाटना, खाना बाटना, सूखा राशन बाटना, रक्तदान करना, सेनिटाइजर आदि अनेक कार्य किए। कोविड मरीजो के घर जाकर उनको सहयोग करना, उनके लिए पका हुआ भोजन उपलब्ध कराना। 


लक्ष्य:-शिक्षा से कोई वंचित ना हो। 

प्रवीन गुलाटी का एक ही लक्ष्य किसी की जरूरत के समय सहायता हो सके। अपने सेवा के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दिन रात मेहनत भी करते हैं। प्रवीन गुलाटी जरूरतमंद ओर गरीब बच्चों को नई ओर पुरानी बुक्स भी उपलब्ध कराते हैं। इसके साथ ही जरूरत मंद लोगो को राशन भी उपलब्ध कराते हैं। इस नेक कार्य में कई लोग भी साथ देते हैं। प्रवीन गुलाटी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहकर भी लोगो को जागरूक कर रहे है। 


 पर्यावरण में योगदान ओर सेवा:-


 इस समय प्रवीन गुलाटी अनोखी सेवा कर रहे हैं। प्रवीन गुलाटी बच्चो ओर उनके अभिभावकों से निवेदन करते है कि यदि उनके बच्चो के पास भरी हुई नोटबुक हो और यदि उसमे कुछ खाली पेज रह जाते हैं तो वह नोटबुक हमको दे। हम उन सभी उन बचे हुए पेजो से नई नोट बुक बना कर स्लम क्षेत्र के ज़रूरत मंद बच्चो को देते हैं जो ले नही पाते है। प्रवीन गुलाटी द्वारा समय समय पर पौधा रोपण भी किया जाता है। समाज के सच्चे सारथी के रूप में सभी का साथ दे रहे हैं प्रवीन गुलाटी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...