17 को सिटी स्टेशन के स्वास्थ्य केंद्र पर लगेगा वैक्सीनेशन शिविर
17 को सिटी स्टेशन के स्वास्थ्य केंद्र पर लगेगा वैक्सीनेशन शिविर
By - मेरठ खबर ( मेरठ )
मेरठ। कोरोना काल में भी ड्यूटी कर रहे रेलवे कर्मचारियों के लिए सिटी स्टेशन पर वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।पिछले 1 महीने में सिटी और कैंट रेलवे स्टेशन के प्रमुख अधिकारियों को मौत के बाद हड़कंप मचा है। इसी को देखते हुए रेलवे मुख्यालय की ओर से जिला प्रशासन से स्टेशन पर शिविर आयोजित करने के लिए कहा गया।
इस पर मंजूरी मिलने के बाद 17 मई को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक सिटी स्टेशन के स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण होगा । शिविर में 45 वर्ष से अधिक के कर्मचारियों और अधिकारियों को प्राथमिकता पर वैक्सीनेशन कराया जाएगा । शिविर में बाहर के लोग लोगों के लिए भी अनुमति है। लेकिन सबसे पहले प्राथमिकता रेलवे के कर्मचारियों उनके परिवार जनों के लिए होगी। पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है सिर्फ आधार कार्ड अनिवार्य होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें