स्वर्गीय राहुल सागर की प्रथम पुण्यतिथि पर मेडिकल कॉलेज में पंखों से हौसलों की उड़ान संस्था ने जरूरतमंदों को किया प्रसाद वितरण
स्वर्गीय राहुल सागर की प्रथम पुण्यतिथि पर मेडिकल कॉलेज में पंखों से हौसलों की उड़ान संस्था ने जरूरतमंदों को किया प्रसाद वितरण
मेरठ। 13 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) पंख हौसलों की उड़ान संस्था ने स्वर्गीय राहुल सागर की प्रथम पुण्यतिथि पर मैडीकल कालेज में तीमारदारों तथा जरूरतमंदों को प्रसाद वितरण किया गया।पंख हौसलों की उड़ान संस्था की सदस्य प्रियंका सागर जी के भाई राहुल सागर जी का गत वर्ष सड़क दुर्घटना में देहांत हो गया था। आज स्वर्गीय राहुल सागर जी की प्रथम पुण्यतिथि पर मेडिकल कॉलेज में मरीजों के तीमारदारों और जरूरतमंदों के लिए प्रसाद वितरण का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम के आयोजन में पंख "हौसलों की उड़ान" संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना शर्मा तथा संस्था के सदस्यों आशू सिंह, नीलम राजपूत, हिमानी गुप्ता, कविता शर्मा, नीशू शर्मा, संगीता सिंह, रूबी सिंह, नैना वर्मा, ममता सिंह, रेनू, रानी, दिशा राजपूत आदि का सहयोग रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें