शनिवार, 12 मार्च 2022

यूपी बोर्ड कंट्रोल रूम होंगे कनेक्ट, डाटा न फीड करने पर कार्यवाही

 

यूपी बोर्ड  कंट्रोल रूम होंगे कनेक्ट, डाटा न फीड करने पर कार्यवाही










मेरठ।13 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी तेजी से शुरु हो चुकी है। परीक्षा की तैयारियों से संबंधित दिशा निर्देश शुक्रवार को सभी डीआईओएस को वीसी में दिए गए। वीसी में कक्ष निरीक्षक की नियुक्ति, उत्तरपुस्तिका का वितरण और कंट्रोल रूम की स्थिति के बारे में जाना गया। डीआईओएस गिरजेश कुमार चौधरी ने बताया कि शासन ने कंट्रोल रूम की स्थिति के बारे में जाना और कहा कि 16 मार्च को लखनऊ से जनपद के कंट्रोल रूम को कनेक्ट कर चेक किया जाएगा। यह डेमो होगा। वहीं उत्तरपुस्तिकाओं के वितरण पर बातचीत की, जोकि आज से वितरित होनी शुरु हो जाएंगी। साथ ही डिमांड के बारे में भी पूछा गया।

ऑनलाइन डाटा फीड न करने वालों पर मान्यता हरण की कार्यवाही

इसके अलावा कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी ऑनलाइन लगेगी, जिसका डाटा फीड होने का कार्य चल रहा है, लेकिन मेरठ में लगभग छह स्कूलों ने अभी तक डाटा फीड नहीं किया है। वीसी में निर्देश दिए गए हैं कि इन स्कूलों के खिलाफ मान्यता हरण की कार्यवाही शुरु कर दी जाए। डीआईओएस ने बताया इसमें छह स्कूल वित्तविहीन के हैं। इन सभी स्कूलों को नोटिस जारी किया जा रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...