मंगलवार, 15 मार्च 2022

सुभारती निरोग योजना का मेरठ मंडलायुक्त श्री सुरेन्द्र सिंह ने किया शुभारंभ

 

 

सुभारती निरोग योजना का मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने किया शुभारंभ








मेरठ। 15 मार्च (मेरठ खबर लाइव न्यूज) छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल की सुभारती निरोग योजना काशुभारंभ मेरठ मंडलायुक्त  सुरेन्द्र सिंह ने सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति व कार्यक्रम संयोजक डा. विवेक कुमार के साथ प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया। सुभारती परिवार की ओर से डा. कृष्णा मूर्ति ने मंडलायुक्त  सुरेन्द्र सिंह को पुष्प भेंट करके एवं अंगवस्त्र पहनाकर उनका अभिनंदन किया।मंडलायुक्त  सुरेन्द्र सिंह ने सुभारती निरोग योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि सुभारती अस्पताल के द्वारा जिस प्रकार सेवा भाव से जरूरतमंद मरीजों के इलाज हेतु कार्य किया जा रहा है, यह बहुत सराहनीय बात है। उन्होंने कहा कि इस अभियान द्वारा गरीब मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा और बीमारियों को रोकने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने सभी से सुभारती निरोग योजना से प्रेरणा लेकर समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने की अपील की।सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति ने बताया कि सुभारती निरोग योजना गरीब मरीजों के लिये संजीवनी साबित होगी। उन्होंने बताया कि मात्र एक रूपये प्रतिदिन के हिसाब से 06 माह के लिये 200 रूपये में सुभारती अस्पताल में निःशुल्क उपचार किया जाएगा। जिसमें ओपीडी कार्ड, ओपीडी पर 15 प्रकार की दवाईयां, भर्ती होने पर बीस हजार तक का कवर, बाल रोगी टीकाकरण व भोजन, 30 प्रतिशत लैब की जांच, 20 प्रतिशत रेडियोलॉजी की जांच, 10 प्रतिशत छोटे ऑपरेशन आदि सुभारती निरोग योजना के तहत निःशुल्क किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस सुविधा में ओपीडी से पहले भर्ती होने पर बीस हजार का निःशुल्क इलाज और पांच हजार का निःशुल्क योगा नेचुरोपैथी इलाज किया जाएगा और सुभारती निरोग योजना के तहत होने वाले समस्त इलाज को बगैर गुणवत्ता कम किये पूर्ण रूप से अन्य चिकित्सीय सेवाओं की भांति ही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुभारती अस्पताल अपने निजी प्रयासों से जनमानस को विश्वस्तरीय चिकित्सीय सेवाओं से लाभान्वित कर रहा है। उन्होंने कहा कि सुभारती अस्पताल का उद्देश्य चिकित्सीय सेवाओं को सर्वसुलभ बनाकर आमजन को निरोग बनाना हैं।कार्यक्रम के संयोजक डा. विवेक कुमार ने बताया कि सुभारती निरोग योजना का प्रचार वाहन शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की जनता को सुभारती निरोग योजना के लाभ से अवगत कराएगा। उन्होंने कहा कि सुभारती अस्पताल हमेशा सेवाभाव द्वारा मरीजों का उपचार करता है और सुभारती निरोग योजना गरीबों के लिये कल्याणकारी साबित होगी।

इस अवसर पर अपर मंडलायुक्त चैत्रा वी ने भी सुभारती निरोग योजना की सराहना करते हुए सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति एवं समस्त डाक्टरों की टीम को अपनी शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में डा. सौरभ सिंघल, डा. संजीव कुमार, डा. स्मृति गुप्ता, डा. रवि, डा. सौरभ शर्मा,  डा. अर्चिता कंसल तिवारी, कुलदीप नारायण, मीडिया प्रभारी अनम शेरवानी, हरप्रीत मान, जसविंदर सिंह, अभिषेक चौधरी,  अनिल कुमार, सतेन्द्र कुमार, आमिर आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...