शनिवार, 12 मार्च 2022

होली पर रोडवेज चलाएगा अतिरिक्त बसें

 

होली पर रोडवेज चलाएगा अतिरिक्त बसें।

यात्रियों की सुविधा को अधिकारी जुटे।








मेरठ 13 मार्च (मेरठ खबर लाइव न्यूज) मेरठ रीजन और आनंद बिहार रोडवेज बस स्टैंड पर होली पर घर जाने वाले यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए रोडवेज विभाग ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। रोडवेज विभाग पश्चिमी उप्र के जिलों से पूरब की ओर जाने वाली रोडवेज बसों के फेरे होली के मौके पर बढ़ाएगा। जिससे कि होली की छुटटी पर घर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। मेरठ के अलावा अन्य डिपो से भी ऐसी व्यवस्था की गई है। मेरठ में भैसाली बस स्टैंड के अलावा शोहराब गेट बस स्टैंड और गाजियाबाद, हापुड, आनंद विहार बस स्टैंड पर होली की तैयारी में रोडवेज अधिकारी अभी से अपनी तैयारी में जुट गए है। बता दें कि अभी पूरी तरह से ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हुआ है। ऐसे में रोडवेज बस स्टैंडों पर होली के मौके पर घर जाने वालों की भारी भीड़ उमड़ेगी। यात्रियों को होली पर किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे आराम से अपने घर भी पहुंच जाए। ऐसे में इसकी तैयारी डिपो के अधिकारियों ने शुरू कर दी है। होली पर यात्रियों के लिए निगम ने बसों के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है। होली या फिर अन्य कोई पर्व पहले अधिकांश यात्री ट्रेनों पर निर्भर रहते थे। लेकिन कोरोना काल के बाद अभी तक अधिकांश ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से शुरू नहीं हो पाया है। इस कारण यात्री त्योहार पर घर जाने के लिए रोडवेज बसों के सहारा ले रहे हैं। मेरठ से लखनऊ, आगरा, देहरादून, बिजनौर, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, बरेली, हल्द्वानी, बदायूं व मुरादाबाद के अलावा अन्य जिलों के लिए बसों की सुविधा है। इसके अलावा बस स्टैंड पर अन्य डिपो की बसें भी आती हैं। यात्रियों को होली पर परेशानी से बचाने के लिए निगम के अधिकारियों ने योजना बना ली है। मेरठ रोडवेज आर.एम के.के शर्मा ने बताया कि इस बार होली पर भी यात्रियों की सुविधा के लिए बसों के फेरे अतिरिक्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव में गई सभी 253 बसें वापस आ गई हैं। इससे अब रोडवेज पर बसों की पर्याप्त संख्या है। मेरठ मंडल के जिलों गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, बुलंदशहर इत्यादि जिलों में रोडवेज ने अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...