मंगलवार, 15 मार्च 2022

रूस के घातक हमले में यूक्रेन में अब तक 97 बच्चों की मौत

 

रूस के घातक हमले में यूक्रेन में अब तक 97 बच्चों की मौत










नई दिल्ली। 15 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) यूक्रेन में रूस के बढ़ते हमला में कई नागरिकों के भी मारे जाने की खबर है। युद्ध के 20वें दिन भी रूस और यूक्रेन की सेनाओं के बीच संघर्ष जारी है। एक ओर यूक्रेन सेना की ओर से अब तक रूस के करीब 13500 सैनिकों को मार गिराने का दावा किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूसी सेना में देश के नागरिकों के मारे जाने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि रूस के हमले में अब तक 97 बच्चों की मौत हो चुकी है।युद्धग्रस्त दोनों देशों की भारी क्षति हो रही है। यूक्रेन को युद्ध की कीमत रूस से कहीं अधिक चुकानी पड़ रही है। यहां कई बड़े शहर और तबाह हो चुके हैं। वहीं अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की  को यह समझ आया है कि यूक्रेन नेटो  का हिस्सा नहीं बन सकता। जेलेंस्की ने यह कहा है कि यूक्रेन को मान लेना चाहिए कि अब वह नेटो का हिस्सा नहीं हो सकता। युद्ध के 20वें दिन जेलेंस्की का यह बयान बेहद अहम माना जा रहा है। इसके बाद एक और बयान यूक्रेन के राष्ट्रपति का आता है जिसमें वे बच्चों की मौत के डेटा का जिक्र करते हैं।

जेलेंस्की ने कहा युद्ध के दौरान 97 बच्चों की मौत


हालांकि दोनों देश लगातार युद्ध के महाविनाश में जल रहे हैं। नुकसान दोनों देशों का हो रहा है। लेकिन इसकी भरपाई सबसे अधिक यूक्रेन के नागरिकों को करनी पड़ रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी एएफपी  के हवाले से कहा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कनाडा की संसद को यह बताया है कि युद्ध के बच्चों की मौत का डेटा दिया है। जेलेंस्की ने कनाडा पार्लियामेंट को बताया की यूक्रेन में जब से रूस के हमले शुरू हुए हैं तब से अब तक कुल 97 बच्चों की मौत हुई है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...