यूपी के शहरों में अवैध संपत्तियों को कुचल रहे बुलडोजर, मेरठ में माफिया बदन सिंह बद्दो का साम्राज्य जमींदोज
यूपी के शहरों में अवैध संपत्तियों को कुचल रहे बुलडोजर, मेरठ में माफिया बदन सिंह बद्दो का साम्राज्य जमींदोज
मेरठ। 15 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज )यूपी चुनाव में एतिहासिक जीत के बाद भी माफिया पर बीजेपी का बुजडोजर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूपी चुनाव के दौरान सीएम योगी चुनावी मंच से हुंकार भरकर दावा कर रहे थे कि बुलडोजर वो ही चला सकता है जिसमें दम है और नतीजे आने के पांच दिन के भीतर यूपी के अलग-अलग शहरों में बुलडोजर अवैध संपत्ति को ढूंढकर कुचलने लगे। मेरठ और कानपुर से जो वीडियो और तस्वीरें आई हैं, उसमें अवैध संपत्ति जमींदोज होती नजर आ रही है।
मेरठ में जहां कभी कुख्यात फरार माफिया बदन सिंह बद्दो की अवैध संपत्ति का साम्राज्य खड़ा हुआ करता था, वो आज जमीन में दफन हो गया है। बदन सिंह बद्दो पर ढाई लाख का इनाम है। दरअसल ये पूरी जमीन सरकारी पार्क की है, जिस पर मोस्ट वॉन्टेड बदन सिंह बद्दो और उसके साथियों ने पहले कब्जा किया और फिर करोड़ों की जमीन पर दुकानें बनाकर बेच दिया गया। बदन सिंह बद्दो यूपी का वो मोस्ट वांटेड अपराधी है जो साल 2019 से फरार चल रहा है।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें