मंगलवार, 15 मार्च 2022

5 दिवसीय राज्यपाल जांच शिविर का समापन

 

5 दिवसीय राज्यपाल जांच शिविर का समापन।


मेरठ 15 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड मुख्यालय, लखनऊ के निर्देशानुसार उ.प्र.भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, जनपद मेरठ के प्रांगण में पांच दिवसीय राज्यपाल पुरस्कार जांच शिविर के समापन समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में ज़िला अध्यक्ष डा.महेन्द्र सिंह त्यागी ए.एस.सी, डा.राजेश त्यागी प्रदेशीय उपाध्यक्ष मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्तिथ रहे।मयंक शर्मा मंडल से ए.एस.ओ.सी, रेखा शर्मा ज़िला मुख्यायुक्त सुमनलता शर्मा ज़िला उपाध्यक्ष, सुशील शर्मा जिला आयुक्त स्काउट के सानिध्य एवं आशीर्वचन से शिविर सम्पन्न हुआ। मुख्यालय से लीडर ऑफ द कोर्स कानपुर से नीता त्रिपाठी तथा लीडर ऑफ द स्काउट सहारनपुर से राजपाल सिंह का आभार प्रकट जिला सचिव डा.गौरव पाठक ने विभिन्न विद्यालयों से जांच शिविर में आये प्रतिभागी, स्काउट मास्टर /गाइड कैप्टन एवं स्टाफ द्वारा का शिविर को सफलतापूर्वक सम्पादित करने हेतु आभार व्यक्त किया गया। पांच दिवस जांच शिविर में तम्बू निर्माण, मचान निर्माण, कैम्प फायर, आपदा से कैसे बचें, दूसरों को कैसे बचाएं साथ में प्राथमिक चिकित्सा की ट्रेनिंग विभिन्न, प्रकार के गैजेट से आग से बचाना, विभिन्न प्रकार की गांठे एवं बंधन आदि का प्रशिक्षण उपरांत जांच शिविर का अतिथियों द्वारा निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात रंगारंग कार्यक्रमों के आयोजन के बाद पुरस्कार वितरण किया गया। शिविर में विभिन्न प्रकार की जांच परीक्षाएं सम्पन हुई। इस अवसर पर शिविर के व्यवस्थापक के रूप में सोमेंद्र सिंह, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट, पूनम चौधरी, जिला संगठन आयुक्त गाइड, ज्योति शर्मा, सोनू कुमार, संजय कुमार गुप्ता स्टाफ के रूप में रेहाना सुल्तान, नीरज कुमार त्यागी, कृष्ण कुमार शर्मा, सी.पी यादव, दिनेश कुमार का पूर्ण सहयोग रहा। सर्विस रोवर रेंजर में मोहम्मद आरिफ, निखिल कुमार, सिमरन तथा नैना आदि ने शिविर व्यवस्था को संभालने में सहयोग दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...