सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका पी.एफ पर घटी ब्याज दर।

 

सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका पी.एफ पर घटी ब्याज दर।

नई दिल्ली। 13 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) पांच राज्यों में विधानसभा के रिजल्ट आने पर शनिवार को  केन्द्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है। पी.एफ खाते पर सरकार ने ब्याज दरों को घटा दिया है। नयी ब्जाय दरें 8.50 के स्थान पर 8.10 प्रतिशत होगी। पिछले चालीस साल में पी.एफ पर सबसे कम ब्याज मिलेगा। सरकार केइस कदम से 7 करोड से ज्यादा सब्सक्राइबर्स पर असर पड़ेगा जिनके खाते खुले हुए है। बता दें इससे पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 में ब्याज की यह दर 8.50 प्रतिशत थी। वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए ई.पी.एफ अकाउंट में जमा राशि पर ब्याज दर की घोषणा कर दी गई है। ई.पी.एफ.ओ बोर्ड ने इस पर 8.10 प्रतिशत ब्याज दर की घोषणा की है। हालांकि यह पिछले साल के मुकाबले 0.40 प्रतिशत कम है। इस फैसले का देशभर में 7 करोड से ज्यादा सब्सक्राइबर्स पर असर पड़ना तय है। सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पी.एफ दर को मौजूदा स्तरों से कम करने की सिफारिशें वित्त मंत्रालय से आईं थीं ई.पी.एफ.ओ ने आखिरकार 8.10 प्रतिशत की दर पर अपनी मुहर लगा दी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

समाज के सच्चे सारथी और हितेसी : प्रवीन गुलाटी

लौटा दो सारा पैसा', अफगानिस्तान के भागे पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी से बोला तालिबान

गोल्डन बेल्स चिल्ड्रन एकेडमी में ग्रांड पेरेंट्स डे (दादा दादी और नाना नानी) दिवस बड़े धूम धाम से मनाया