मंगलवार, 15 मार्च 2022

मेरठ के दारोगा ने क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर को जान से मारने की दी धमकी, शराब तस्करी से जुड़ा है मामला

 

मेरठ के दारोगा ने क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर को जान से मारने की दी धमकी, शराब तस्करी से जुड़ा है मामला





मेरठ। 15 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज)मेरठ में तैनात एक दरोगा ने बुलंदशहर क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर राजीव कुमार सक्सेना को फोन पर अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। नगर पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।इंस्पेक्टर राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि 12 मार्च 2022 को वह अपराध शाखा कार्यालय में कार्य कर रहे थे। तभी उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले अपना नाम उपनिरीक्षक केपी सिंह बताया और अभद्रता करनी शुरू कर दी। भविष्य में भुगत लेने व हत्या की भी धमकी दी। इंस्पेक्टर राजीव का कहना है कि वर्ष 2021 में प्रधानी के चुनाव के समय उनकी तैनाती जहांगीराबाद में थी। केपी सिंह की पत्नी खालौर गांव से चुनाव लड़ रही थी। उस दौरान उन्हें सूचना मिली थी कि चुनाव में बांटने के लिए केपी सिंह मेरठ से अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे हैं। 

उनकी शिकायत पर एसएसपी ने मेरठ पुलिस के अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी थी। उस मामले की अब जांच चल रही है। उसी जांच से बौखलाकर दरोगा केपी सिंह धमकी दे रहा है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...