शनिवार, 12 मार्च 2022

थाना सरूरपुर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र सहित अभियुक्तगण गिरफ्तार।

 

थाना सरूरपुर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र सहित अभियुक्तगण गिरफ्तार।

मेरठ ।13 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) थाना सरुरपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर वृहद ग्राम पांचली बुजुर्ग से अभियुक्तगण (1).खालिक पुत्र बाबू नि.ग्राम पांचली बुजुर्ग थाना सरूरपुर मेरठ, (2).आरिफ पुत्र बाबू नि.ग्राम पांचली बुजुर्ग थाना सरूरपुर मेरठ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त खालिक उपरोक्त के कब्जे से एक अदद मसकट (पौना) 12 बोर व 12 बोर के 12 अदद जिन्दा कारतूस नाजायज बरामद हुए। अभियुक्त खालिक उपरोक्त के विरूद्ध मु.अ.सं 48/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरूरपुर पर पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त आरिफ उपरोक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व तीन जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुए। अभियुक्त आरिफ उपरोक्त के विरूद्ध मु.अ.सं 49/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरूरपुर पर पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः

(1).खालिक पुत्र बाबू नि.ग्राम पांचली बुजुर्ग थाना सरूरपुर मेरठ, (2).आरिफ पुत्र बाबू नि.ग्राम पांचली बुजुर्ग थाना सरूरपुर मेरठ।

बरामदगी का विवरणः

(1).एक अदद मसकट(पौना) 12 बोर व 12 बोर के 12 अदद जिन्दा कारतूस, (2).एक अदद तमंचा 315 बोर व तीन जिन्दा कारतूस 315 बोर।

गिरफ्तार करने वाली टीमः

(1).उ.नि.संजय कुमार, (2).उ.नि.जावेद हुसैन, (3).है.का.670 महताब,(4).है.का.797 मनोज कुमार, (5).का.3251 रवेन्द्र, (6).का.409 रवि मलिक, (7).का.2944 जितेन्द्र कुमार।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...