शनिवार, 31 जुलाई 2021

वाणिज्य कर विभाग के एडिशनल कमिश्नरों का विदाई समारोह का आयोजन हुआ

 वाणिज्य कर विभाग के एडिशनल कमिश्नरों का विदाई समारोह का आयोजन हुआ

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी गाजियाबाद

 गाजियाबाद। आज दिनांक 31 जनवरी 2021 को वाणिज्य कर विभाग के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन अरविंद् कुमार और एडिशनल कमिश्नर एस आई बी इंद्र प्रकाश तिवारी के रिटायरमेंट के अवसर पर गाजियाबाद के विभिन्न व्यापार मंडलों द्वारा दोनों वरिष्ठ अधिकारियों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया।वाणिज्य कर विभाग के सभागार में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के महामंत्री तिलक राज अरोड़ा, जिला मंत्री अशोक शर्मा,युवा जिला अध्यक्ष संजय शर्मा ,प्रदेश सचिव नानक चंद्र,भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल सांवरिया,जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल उदित मोहन गर्ग,सुनील सिंह, मोहनलाल अग्रवाल वरिष्ठ मंत्री गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल,अमन अग्रवाल,नरेश स्वामी, सिद्धार्थ गुप्ता, कमल कुमार अशोक शर्मा राजकुमार अग्रवाल, इत्यादि के अतिरिक्त भारी संख्या में व्यापारी गण उपस्थित रहे।










मंच संचालन अतुल कुमार जैन ने किया सभी व्यापारियों ने मिलकर सेवानिवृत्त होने वाले अरविंद कुमार एडीशनल कमिश्नर क्रिएट वन और इंद्र प्रकाश तिवारी एडिशनल कमिश्नर एस आई बी को शॉल उड़ाकर माल्यार्पण करके बुके और स्मृति चिन्ह भेंट करके उनका स्वागत सम्मान किया और उनके सुखमय जीवन की कामना की। विजय कुमार मिश्रा एडीशनल कमिश्नर ग्रेड वन क्यों अब अरविंद कुमार के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद दोनों जून का जॉन का अचार संभालेंगे उनको भी सभी व्यापारियों ने शॉल उड़ाकर बुके भेंट करके स्मृति चिन्ह प्रदान करके नए कार्यभार ग्रहण करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

अपने संबोधन में इंद्र प्रकाश तिवारी जी ने बताया कि नियम कानून व्यापारियों की सुविधा हेतु बनाए जाते हैं और अपने कार्यकाल में अपने नियम पालन करने और व्यापारी हितों को ध्यान में रखते हुए सरकारी दायित्व को निभाया और उनका बहुत ही अच्छा अनुभव रहा व्यापारियों द्वारा आयोजित इस विदाई समारोह के लिए उन्होंने सभी का धन्यवाद किया और कहा कि सेवानिवृत्त के बाद वह समाज में नए भूमिका में आ जाएंगे ।विजय कुमार मिश्रा एडिशनल कमिश्नर ग्रेड बन ने भी भावभीनी विदाई समारोह के अवसर पर बोलते हुए सभी व्यापारियों को आश्वासन दिया कि पूर्व की भांति ही विभाग के कार्य को सुचारू रूप से गति प्रदान की जाएगी और कोई भी असुविधा नहीं होने दी जाएगी उन्होंने भी सभी व्यापारियों का धन्यवाद दिया और कहा कि आगे भी अधिकारी और व्यापारियों में इसी तरह का संबंध स्थापित रहेगा ।अरविंद कुमार एडीशनल कमिश्नर ग्रेड वन जो आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं उन्होंने भी गाजियाबाद में वर्ष 2005 में गाजियाबाद में अपने कार्यकाल को याद करते हुए और दूसरे कार्यकाल में पिछले कई वर्षों से गाजियाबाद के व्यापारियों की प्रशंसा की और उन्होंने बताया कि वह हमेशा ही व्यापारियों को जागरूक करते हुए नियम कानून के प्रति सचेत रहने की सलाह देते रहते थे कि कोई भी व्यापारी किसी भी तरह की परेशानी में ना पड़े इस तरह से उन्होंने बताया कि कार्यकाल बहुत ही सुखद रहा और अनुभव बहुत अच्छा रहा। उन्होंने भी सभी व्यापारियों का विदाई समारोह के अवसर पर दिए गए सम्मान हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया ।व्यापार मंडल की ओर से अतुल कुमार जैन ,तिलक राज अरोड़ा ,निरंजन शर्मा, उदित मोहन गर्ग ,अशोक शर्मा, इत्यादि ने अपने विचार व्यक्त किए।

पत्रकार पर हुए हमले के मामले में एबीपीएसएस पहुंची एसएसपी कार्यालय

 पत्रकार पर हुए हमले के मामले में एबीपीएसएस पहुंची एसएसपी कार्यालय

- पत्रकार पर हमले के विरोध में एकजुट हुए पत्रकार

- अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने सौंपा ज्ञापन

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ


अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने एसएसपी ऑफिस में एस पी ट्राफिक जितेंद्र श्रीवास्तव को एबीपीएसएस की ओर से ज्ञापन सौंपा गया









मेरठ। थाना लिसाड़ीगेट में पत्रकार पर हुए हमले के मामले में शनिवार को अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के सदस्य एसएससी ऑफिस पहुंचे। जहां एस पी ट्राफिक जितेंद्र श्रीवास्तव को एबीपीएसएस की ओर से ज्ञापन सौंपा गया। आपको बता दें पिछले दिनों लिसाड़ी गेट थाने के अंतर्गत श्याम नगर रोड़ पर कवरेज़ के दौरान अपराधियों द्वारा शाह टाइम्स के पत्रकार पर पिस्टल से फायर कर जानलेवा हमला किया गया था। और उसकी स्कूटी तोड़ कर उसका मोबाइल व पर्स लूट लिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के ख़िलाफ़ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तारी नहीं कर सकी। जबकि आरोपी थाने के इर्दगिर्द घूमते देखे जा रहे हैं और पत्रकार को फर्जी मुकदमे में फंसाने के लिए पुलिस से सांठगांठ कर रहे हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है एक ओर एसएसपी प्रभाकर चौधरी अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं। 







दूसरी ओर अपराधी पुलिस का संरक्षण लेकर पत्रकारो को फर्जी मुकदमे में फंसा कर उन्हें अपराध के खिलाफ खबरें प्रकाशित करने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर लगातार आवाज उठती रही है। पत्रकार पर हुए हमले के मामले को मुख्यमंत्री व डीजीपी लखनऊ को भी टि्वटर के मध्यम से अवगत कराया गया है। पत्रकारों का कहना है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक ठोस कार्यवाही ना करना पुलिस पुलिस की मंशा पर भी सवाल उठा रहा है। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने एसएसपी से आरोपीयों को गिरफ्तार कर सख़्त कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान ज़िला अध्यक्ष अजय चौधरी, ज़िला उपाध्यक्ष शाहवेज़ खान, ताज मोहम्मद, मनोज उज्जवल, वसीम खान, मुकेश ठाकुर, किशन सिंह, आशीष शर्मा,जितेंद्र शर्मा, राजू,आतिक, राशिद व अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

कृष्णा पब्लिक स्कूल सी. बी. एस . सी. बोर्ड इन्टरमीडिएट का परिणाम शत प्रतिशत रहा

 

कृष्णा पब्लिक स्कूल सी. बी. एस . सी. बोर्ड इन्टरमीडिएट का परिणाम शत प्रतिशत रहा

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

कृष्णा पब्लिक स्कूल के होनहार छात्र - छात्राएं


विज्ञान वर्ग की वंशिका दीक्षित 97% अंक प्राप्त कर प्रथम व कॉलेज टॉपर रही।


वाणिज्य वर्ग में कार्तिकेय यादव 93 % अंक प्राप्त कर प्रथम व स्कूल टॉपर रहे। 


कला वर्ग में इशिता चौधरी 95% अंक प्राप्त कर प्रथम व स्कूल टॉपर रही


( विज्ञान वर्ग )












मेरठ । कृष्णा पब्लिक स्कूल जिटोली बाई पास  कंकर खेड़ा  मेरठ का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा । विज्ञान वर्ग की वंशिका दीक्षित 97% अंकों के साथ प्रथम व कॉलेज टॉपर रही। जबकि कीर्ति गुप्ता  96.4% अंकों के साथ विज्ञान वर्ग में द्वितीय व      आर्यन 96.4% के साथ तृतीय रहे। वाणिज्य वर्ग में कार्तिकेय यादव  93 % प्रथम व स्कूल टॉपर रहे । जबकि लक्ष्य वशिष्ट  91.4 %  द्वितीय , व  विश्वेंद्र सिंह बसनाल 89.4% के अंकों के साथ तृतीय रहे। कला वर्ग में इशिता चौधरी 95% अंक के साथ प्रथम व स्कूल टॉपर रही। तनुश्री 90.4%अंक के साथ द्वितीय व हिमांशी 88.4% अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही ।

स्कूल प्रबन्धक श्री रविन्द्र सिंह व श्री रोहित सिंह और स्कूल प्रधानाचार्य श्री सुनीत पवार व समस्त शिक्षक गणों ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

नोबल पब्लिक स्कूल सी. बी. एस. सी बोर्ड इंटरमीडिएट का परिक्षा परिणाम शत - प्रतिशत रहा



नोबल पब्लिक स्कूल सी. बी. एस. सी बोर्ड इंटरमीडिएट का परिक्षा परिणाम शत - प्रतिशत रहा

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

नोबल पब्लिक स्कूल के 2021 होनहार छात्र- छात्राएं

मानविकी  वर्ग की अंशिका तोमर 92% अंकों के साथ प्रथम व कॉलेज टॉपर रही


विज्ञान वर्ग के निशांत हून 91.4 % अंकों के साथ विज्ञान वर्ग में प्रथम व स्कूल टॉपर रहे।


वाणिज्य वर्ग के अभिषेक तोमर 83% के साथ प्रथम व स्कूल टॉपर रहे। 














 मेरठ । नोबल पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा । मानविकी  वर्ग की अंशिका तोमर 92% अंकों के साथ प्रथम व कॉलेज टॉपर रही। विज्ञान वर्ग के निशांत हून 91.4 % अंकों के साथ विज्ञान वर्ग में प्रथम व स्कूल टॉपर रहे। वाणिज्य वर्ग के अभिषेक तोमर 83% के साथ प्रथम व स्कूल टॉपर रहे। 

प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार समस्त शिक्षक गणों ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

भाई जोगा सिंह पब्लिक स्कूल सी. बी. एस. सी. बोर्ड इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

 




भाई जोगा सिंह पब्लिक स्कूल  सी. बी. एस. सी. बोर्ड इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

भाई जोगा सिंह पब्लिक स्कूल होनहार छात्र - छात्राएं


वाणिज्य वर्ग की दिव्या ने 94%अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल टॉप किया


विज्ञान वर्ग की श्रुति मिश्रा ने 95.4%  प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल टॉप किया
















मेरठ । भाई जोगा सिंह पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा । विज्ञान वर्ग की दिव्या 95.4% अंकों के साथ प्रथम व कॉलेज टॉपर रही। जबकि अनमोल गोयल  94 % अंकों के साथ विज्ञान वर्ग में द्वितीय व अमनप्रीत कौर 92.4% के साथ तृतीय रहे। वाणिज्य वर्ग में दिव्या 94 % प्रथम व स्कूल टॉपर रही । , साहिल आहूजा 92 % , द्वितीय सुहानी अग्रवाल 91 % अंकों के साथ तृतीय रही।  

प्रधानाचार्य श्रीमती अंजु गोयल व समस्त शिक्षक गणों ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

ऋषभ एकेडमी वेस्ट एंड रोड मेरठ सी. बी. एस. सी बोर्ड 2021 इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शत - प्रतिशत रहा

 

ऋषभ एकेडमी वेस्ट एंड रोड मेरठ सी. बी. एस. सी बोर्ड 2021 इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शत - प्रतिशत रहा


By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

ऋषभ एकेडमी के होनहार छात्र छात्राएं 

विज्ञान वर्ग के प्रत्युष गुप्ता 98.6% अंकों के साथ प्रथम व कॉलेज टॉपर रहे


वाणिज्य वर्ग में स्नेहा रस्तौगी 98.2 % अंक के प्राप्त कर प्रथम व स्कूल टॉपर रही 


कला वर्ग में निहारिका अग्रवाल 98.8% अंक प्राप्त कर प्रथम व स्कूल टॉपर रही



मेरठ । ऋषभ एकेडमी वेस्ट एंड रोड मेरठ का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा । विज्ञान वर्ग के प्रत्युष गुप्ता 98.6% अंकों के साथ प्रथम व कॉलेज टॉपर रहे। जबकि गुरुलीन कौर 98% अंकों के साथ विज्ञान वर्ग में द्वितीय व सक्षम शर्मा 97.4% के साथ तृतीय रहे। वाणिज्य वर्ग में स्नेहा रस्तौगी 98.2 % प्रथम व स्कूल टॉपर रही । , निक्की 96.6 % , द्वितीय मयूरी जैन 96.4 % अंकों के साथ तृतीय रही। कला वर्ग में निहारिका अग्रवाल 98.8% अंक के साथ प्रथम व स्कूल टॉपर रही। मानसी मित्तल 98.8%अंक के साथ द्वितीय व महिमा गुप्ता 92.2% अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही ।

प्रधानाचार्य श्रीमती राजबाला जैन व समस्त शिक्षक गणों ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

दर्शन एकेडमी वेस्ट एंड रोड मेरठ का सी. बी. एस. सी बॉर्ड इन्टरमीडिएट 2021 परीक्षा परिणाम शत - प्रतिशत रहा

 







दर्शन एकेडमी वेस्ट एंड रोड मेरठ का सी. बी. एस. सी बॉर्ड इन्टरमीडिएट 2021 परीक्षा परिणाम शत - प्रतिशत रहा

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ


दर्शन एकेडमी के होनहार छात्र - छात्राएं
विज्ञान वर्ग में स्कूल टॉपर रही कनिका मक्कार

 कनिका मक्कार ने 98%अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया











वाणिज्य वर्ग स्कूल टॉपर रहे सार्थक शर्मा

सार्थक शर्मा ने 97% अंक प्राप्त करके वाणिज्य वर्ग से स्कूल टॉप किया

मेरठ । दर्शन एकेडमी  वेस्ट एंड रोड का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा ।  विज्ञान वर्ग की कनिका मक्कार 98% अंकों के साथ कॉलेज टॉपर रही । जबकि वंश गुप्ता 97.6% अंकों के साथ विज्ञान वर्ग में द्वितीय व तुष्टि सिंह 98.8 % के साथ तृतीय रहे। वाणिज्य वर्ग में सार्थक शर्मा 97 % अंक प्राप्त कर प्रथम रहे। माधवी बाहुबल ने 96.6% , अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही । अंजलि सोनकर 96% अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रही। स्कूल की प्रधानाचार्य ने सभी होनहार छात्र छात्रों की बधाई दी।

ग्राम पाली में केवी सबस्टेशन बिजली घर पर ग्राम वासियों का अनिश्चितकालीन धरना जारी,,

 ग्राम पाली में केवी सबस्टेशन बिजली घर पर ग्राम वासियों का अनिश्चितकालीन धरना जारी,, 

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। गौतम बुद्ध नगर






 गौतम बुद्ध नगर । दादरी तहसील के पाली गांव मैं ग्राम वासियों का निशुल्क बिजली के लिए ग्रामीणों का धरना चल रहा है।  जिसमें ग्रामीण बिनी प्रधान का कहना है कि जब गांव की जमीन अधिकरण की थी तब हुकम सिंह मंत्री उर्जा मंत्री थे । उन्होंने वादा किया था कि आपको बिजली गांव वासियों के लिए फ्री दी जाएगी । लेकिन आज तक नहीं नहीं बिजली खरीदी गई है ना ही 64 परसेंट मुआवजा दिया गया है । जिसमें ग्रामीणों ने परेशान होकर अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया । जिसमें आज धरने पर भारतीय किसान यूनियन अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास एवं किसान नेता पूनम पंडित धरना स्थल पर पहुंची । उनका कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं करते हैं । जब तक धरना अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा और एक-दो दिन में अगर सुनवाई करते हैं । 










अधिकारी तो ठीक है अन्यथा इसका ताला बंद कर कर विद्युत बिजली बंद कर दी जाएगी । सब उन्होंने सरकार को भी कहा है कि सरकार ने सब चीज ऑनलाइन कर दी ऑनलाइन से कुछ समझ में नहीं आता किसान परेशान हैं । उनका कहना है कि जब तक दुखी किसान रहेगा धरती पर तूफान रहेगा उन्होंने कहा है कि किसान एकता का नारा हमेशा गूंजता रहेगा । इस मौके पर किसान नेता राज कुमार रूपबास,  किसान नेता पूनम पंडित , सुरेश प्रधान , मनोज भाटी , अशोक भाटी , वेद भाटी, विनोद भाटी, कुलदीप भाटी ,पल्ला किसान नेता ऋषि परविंदर,  ब्रजमोहन , अभिमन्यु , यशवीरबिनी प्रधान , मास्टर जगत सिंह ,  ब्रह्मपाल प्रधान , बालकिशन प्रधान ,सुनील,  सचिन भाटी ,सुखबीर ,हंसराज ,ओम दत्त ,नैन सिंह गुर्जर आदि ग्रामीण मौजूद थे।

भाजपा नेता काजी शादाब ने केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री से की मुलाकात

 भाजपा नेता काजी शादाब ने केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री से की मुलाकात 

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ। भारतीय उद्योग विकास व्यापार मंडल के अध्यक्ष व भाजपा नेता काजी शादाब ने शनिवार को नवनियुक्त केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्यमंत्री श्री अजय भट्ट से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की और बुके देकर उनका सम्मान किया । इस अवसर पर काजी शादाब ने मंत्री जी से मेरठ के शहीद स्मारक पर वीर अब्दुल हमीद की प्रतिमा लगाने तथा हस्तिनापुर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की । 

भाजपा नेता काजी शादाब ने शनिवार को नवनियुक्त केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्यमंत्री श्री अजय भट्ट से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की और बुके देकर उनका सम्मान किया । 

मंत्री जी ने दोनों मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया । इस मौके पर प्रमुख रूप से मुख्तियार अली गुड्डू,रईस अंसारी,ओमवीर चौधरी आदि मौजूद रहे ।

वेद इंटरनेशनल स्कूल सिवाया का सी.बी.स. सी. बोर्ड 2021 इन्टरमीडिएट का परिणाम शत - प्रतिशत रहा

 वेद इंटरनेशनल स्कूल सिवाया का सी.बी.स. सी. बोर्ड 2021 इन्टरमीडिएट का परिणाम  शत - प्रतिशत रहा

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मोदीपुरम । वेद इंटरनेशनल स्कूल सिवाया का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा । इंटर की परीक्षा में कुल 83 विद्यार्थी पंजीकृत हुए जिनमें से 47 विज्ञान वर्ग में और 36 वाणिज्य वर्ग में और सभी उत्तीर्ण हुए। विज्ञान वर्ग के अंकित चौधरी 96.20% अंकों के साथ कॉलेज टॉपर रहे। जबकि उन्नति गुप्ता 96% अंकों के साथ विज्ञान वर्ग में द्वितीय व दिव्यांश चौधरी 95% के साथ तृतीय रहे। वाणिज्य वर्ग में खुशी सिंह 94.80% , कुनिका सैनी 90% , अंशिका कौशिक 90% अंकों के साथ क्रम से प्रथम, द्वितीय, व तृतीय रहे।

वेद इंटरनेशनल स्कूल के होनहार छात्र - छात्राएं 


विज्ञान वर्ग केेेे स्कूल टॉपर 


अंकित चौधरी ने विज्ञान वर्ग में 96.20% अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ - साथ ।  स्कूल भी  टॉप  किया


उन्नति गुप्ता 96% अंकों के साथ विज्ञान वर्ग में द्वितीय  रही


दिव्यांश चौधरी 95% के साथ विज्ञान वर्ग में तृतीय रहे।

वाणिज्य वर्ग के टॉपर

वाणिज्य वर्ग में खुशी सिंह 94.80%  अंक प्राप्त प्रथम स्थान पर रही ।


वाणिज्य वर्ग में कुनिका सैनी 90.20% अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान प्राप्त किया।


वाणिज्य वर्ग में अंशिका कौशिक 90% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।


विधालय के चेयरमैन अजीत कुमार , चेयर पर्सन बेबी विहान , प्रशासनिक निदेशक सलीम जी , प्रधानाचार्य श्रीमती मनोज गुप्ता व समस्त शिक्षक गणों ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

वेद इंटरनेशनल स्कूल के छात्र - छात्राएं खुशी का इजहार करते हुए 









वेद इंटरनेशनल स्कूल का रिजल्ट इस बार भी शत प्रतिशत रहा । वेद इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने इस बार रिजल्ट पाकर अपने स्कूल को रिटर्न गिफ्ट दिया , जिसमें उन्होंने शपथ ली कि आगे जाकर वह अपने माता-पिता, स्कूल और देश का नाम रोशन करेंगे । कोरोना से बचने के लिए इन अग्रिम पंक्तियों में पंक्तियों को गाकर समाज को संदेश दिया।

हम बच्चे हैं वेद के ।

कारण नहीं बनेंगे खेद के ।

मैच्योर हुए हैं आज हम ,

नहीं शिकार है भेद के ।

खुद बचेंगे औरों को बचाएंगे ।

तभी जागरूक बच्चे कहलाएंगे।।


वेद इंटरनेशनल स्कूल सिवाया - इंटरमीडिएट परिणाम 2021


कुल विद्यार्थी - 83

विज्ञान वर्ग - 47

वाणिज्य वर्ग - 36

कुल परिणाम - 100%


कॉलेज टॉपर - अंकित चौधरी 96.20%(विज्ञान वर्ग)


विज्ञान वर्ग


अंकित चौधरी - 96.20%

उन्नति गुप्ता - 96%

दिव्यांश चौधरी - 95%

अभय प्रताप सिंह - 94.40%

दिशा रॉयल - 94.40%

रुस्तम सिंघ तोमर - 94%


वाणिज्य वर्ग


खुशी सिंह - 94.80%

कुनिका सैनी - 90.20%

अंशिका कौशिक - 90%

अंकित शर्मा - 88%

विधि शर्मा - 86.20%

गुरुवार, 29 जुलाई 2021

बारिश के बीच जंतर-मंतर पर लगी किसान संसद, कांट्रैक्ट फार्मिंग पर बहस

 बारिश के बीच जंतर-मंतर पर लगी किसान संसद, कांट्रैक्ट फार्मिंग पर बहस

कॉरपोरेट खेती का दिया किसानों ने नाम  

कॉन्ट्रैक्ट खेती से खाद्य सुरक्षा से जुड़े पहलुओं पर भी किसानों ने अपने अनुभव बताए

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी। नई दिल्ली


नई दिल्लीबारिश के बीच जंतर मंतर पर किसान संसद के पांचवे दिन कांट्रैक्ट फार्मिंग पर बहस हुई। संसद के समानांतर चल रहे किसान संसद के दौरान 2020 में लाए गए कानून को अलोकतांत्रिक करार देते हुए इसके तमाम पहलुओं पर चर्चा की गई। सदस्यों ने इस दौरान खेती के अपने अनुभवों का साझा करते हुए इसे कॉरपोरेट खेती को बढ़ावा देने का जरिया करार दिया।


जंतर मंतर पर लगी किसान संसद










200 किसान रोजाना की तरह सिंघु बॉर्डर से बसों में जंतर मंतर पहुंचे। इसके बाद तीन सत्रों में इस कानून से जुड़े तमाम पहुलओं पर बहस हुई। किसानों की मेहनत के बाद तैयार फसलों को कैसे कंपनियां गुणवत्ता या किसी और बहाने की आड़ में अस्वीकार कर देती हैं और इस केंद्रीय कानून से कॉर्पोरेट खेती में तब्दील होने सहित पर्यावरण में गिरावट से बचने के विकल्पों पर चर्चा की गई। 

कॉन्ट्रैक्ट खेती से खाद्य सुरक्षा से जुड़े पहलुओं पर भी किसानों ने अपने अनुभव बताए। सदस्यों ने इस कानून को किसानों के साथ क्रूर मजाक बताते हुए इससे देश की कृषि व्यवस्था पर पड़ने वाले असर पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बृहस्पतिवार को भी इसी विषय पर किसानों और विशेषज्ञों की बहस जारी रहेगी। किसान संसद के जरिये किसान आंदोलन की तस्वीर भी पेश की गई। प्रश्नकाल में किसानों की चिंताओं और मौजूदा संघर्ष को दर्शाया गया। 


मात्स्यकी विधेयक पर जताई चिंता 

बगैर फसल और बाग खेती करने वाले किसान और पशुपालकों की परेशानियों को भी किसान संसद में उठाया गया। पिछले आठ महीने से कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने भारतीय समुद्री मात्स्यकी विधेयक 2021 के संभावित खतरे की भी आशंका जताई गई। संसद के मौजूदा सत्र में इस विधेयक को पेश करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है। किसानों ने इसे मछुआरों के परामर्श के बगैर तैयार विधेयक को उनकी अपेक्षा और गैर मान्यता करार दिया। इस विधेयक से राज्य सरकार की शक्तियों का उल्लंघन और उनकी वित्तीय स्थिति को भी कमजोर वाला बताया गया। 


बारिश में भी नहीं किसान संसद की जारी रही कार्यवाही

तेज बारिश के बाद भी किसानों ने के विरोध स्थलों पर तेज बारिश हो रही है। इन %विरोध बस्तियों% में किसान खुशी-खुशी और बिना किसी शिकायत के अपनी दिनचर्या जारी रखे हुए हैं। बारिश के बावजूद जंतर-मंतर पर किसान संसद के तीनों सत्र में सदस्यों ने तय शुदा वक्त में सभी पहुलओं पर विस्तार से चर्चा की। 


बारिश में फुटपाथ पर बैठकर किसानों ने किया दोपहर का भोजन

सत्र के बाद अवकाश होने पर किसानों ने गीले फुटपाथ पर बैठकर दोपहर का भोजन किया। पिछले सप्ताह की रिपोर्ट के मुताबिक बारिश के कारण महाराष्ट्र (जो कुछ स्थानों पर बाढ़ और तो कुछ जगहों पर बारिश की कमी से जूझ रहा है), राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश आदि में बुवाई में कमी आई है। ऐसी प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद किसानों के लिए सुरक्षा तंत्र न होने पर भी किसानों ने सवाल उठाए।


तीन सत्रों के अध्यक्षों ने संभाला संचालन का जिम्मा

पहले सत्र की अध्यक्षता नरेंद्र सिंह जबकि अवतार सिंह मेहमा उपाध्यक्ष रहे। बहस के दूसरे सत्र की अध्यक्षता तेजिन्दर सिंह बल ने की जबकि उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह महला रहे। तीसरे सत्र की अध्यक्षता श्रद्धानंद सोलंकी ने की जबकि उपाध्यक्ष के तौर पर लवप्रीत सिंह ने भी सत्र के संचालन का सुचारू रूप से संचालन किया। 

पीसीआई के फैसले पर हाईकोर्ट नाराज : कहा- पैरालंपिक शूटर का टोक्यो के लिए चयन न होना अशोभनीय

 पीसीआई के फैसले पर हाईकोर्ट नाराज : कहा- पैरालंपिक शूटर का टोक्यो के लिए चयन न होना अशोभनीय 

हाईकोर्ट ने चयन प्रक्रिया पर की बेहद कड़ी टिप्पणी

फैसले को बताया अशोभनीय

संस्था को निष्पक्ष और पारदर्शी होने की सलाह

हाईकोर्ट ने इस मामले में खेल मंत्रालय को पड़ताल करने व जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।नई दिल्ली

नई दिल्ली।पांच बार के पैरालंपिक शूटर नरेश कुमार शर्मा के स्थान पर दूसरे खिलाड़ी का चयन टोक्यो ओलंपिक के लिए करने का पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया (पीसीआई) का फैसला अशोभनीय है। यह बेहद कड़ी टिप्पणी इस मामले में हाईकोर्ट ने की है। हाईकोर्ट ने कहा कि पीसीआई जैसी खेल संस्था को निष्पक्ष, पारदर्शी तथा समावेशी नजरिया अपनाना चाहिए।








न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने इस बात पर गौर किया कि अर्जुन पुरस्कार और राजीव गांधी राज्य खेल अवार्ड से सम्मानित नरेश शर्मा द्वारा चयन के मानकों को पूरा करने के बावजूद पीसीआई ने इंटरनेशनल पैरालिंपिक कमेटी (आईपीसी) के समक्ष कुछ मुद्दों को उठाया जिससे दूसरे खिलाड़ी दीपक का आर-7 शूटिंग प्रतियोगिता के लिए चयन हो जाए। ऐसा करके पीसीआई ने अपने ही मानकों का उल्लंघन किया है।

उन्होंने कहा कि पीसीआई ने शर्मा तथा अन्य शूटरों को ये जानकारी नहीं दी कि नोवी सड ग्रांड प्री 2021 के स्कोर को टोक्यो पैरालिंपिक चयन के लिए स्वीकृति किया जाएगा, जबकि दीपक ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इससे लगता है कि पीसीआई ने भेदभावपूर्ण आचरण किया।

उन्होंने ये भी कहा कि वे इस बात से सहमत हैं कि पीसीआई ने दीपक तथा अन्य शूटरों के संदर्भ में अलग मानक अपनाए। कोर्ट ने ये बात 27 जुलाई के अपने आदेश में कही। ये आदेश हाईकोर्ट ने शर्मा की याचिका में पर पारित किया था। शर्मा ने टोक्यो ओलंपिक में चयन न किए जाने को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने इस मामले में खेल मंत्रालय को पड़ताल व जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है।

हाईकोर्ट ने अपनी राय जाहिर करते हुए कहा कि जिस तरह से पीसीआई ने दीपक के लिए लीक से हटकर काम किया, अन्य शूटरों के मुकाबले और उन्हें बताए बिना उसके लिए अलग तरीका अपनाया जिससे वह अतिरिक्त अंक हासिल कर सके। इससे आखिर में उसका टोक्यो ओलंपिक के लिए चयन हो गया। इस पूरे मामले की गंभीरता से पड़ताल करने की जरूरत है।

हालांकि हाईकोर्ट ने इस समय नरेश शर्मा के चयन का आदेश देने से इनकार कर दिया। न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने कहा कि उन्हें याची का नाम टोक्यो ओलंपिक की आर-7 प्रतियोगिता में अब शामिल करने का निर्देश देने का कोई आधार नहीं दिखता। 



मध्यप्रदेश: कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- राशन के थैलों पर पीएम, सीएम की तस्वीरें नेताओं की ‘व्यक्तिगत ब्रांडिंग’

 मध्यप्रदेश: कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- राशन के थैलों पर पीएम, सीएम की तस्वीरें नेताओं की ‘व्यक्तिगत ब्रांडिंग’

25,435 पीडीएस दुकानों पर बांटा जाएगा राशन

कांग्रेस का आरोप, भाजपा पात्र लाभार्थियों को मुफ्त राशन देने में विफल रही

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मध्यप्रदेश । सरकार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीरों वाले थैलों में राशन वितरित करने के ‘अन्न उत्सव’ कार्यक्रम पर कांग्रेस ने निशाना साधा। पार्टी ने राज्य सरकार के इस कदम को व्यक्तिगत ब्रांडिंग बताया है।










पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने बताया, भाजपा पात्र लाभार्थियों को मुफ्त राशन देने में विफल रही है, लेकिन पार्टी नेताओं का व्यक्तिगत प्रमोशन कर रही है। उन्होंने बताया, भाजपा अपने पीआर कार्य को दिखाने के लिए यह उत्सव मना रही है। लेकिन सच्चाई यह है कि प्रदेश में लाखों बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) लाभार्थियों को अभी तक पांच महीने का राशन नहीं मिला है।

25,435 पीडीएस दुकानों पर बांटा जाएगा राशन

मध्य प्रदेश सरकार सात अगस्त को अन्न उत्सव मना रही है, जिसमें प्रधानमंत्री लोगों को वर्चुअल माध्यम के जरिये राशन वितरित करेंगे। जनसंपर्क विभाग के अधिकारी ने बताया, अन्न उत्सव के दौरान प्रदेश में 25,435 सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों पर 100 लाभार्थियों को राशन के थैले वितरित किए जाएंगे।



वेद इंटरनेशनल स्कूल, सिवाया की डिजिटल क्रांति

वेद इंटरनेशनल स्कूल, सिवाया की डिजिटल क्रांति

  • डेढ़ करोड़ की फीस माफी के बाद वेद इंटरनेशनल स्कूल का एक और बड़ा धमाका
  •  अभिभावकों के लाखो रुपयों के साथ- साथ बच्चो का कीमती समय भी बचेगा
  • स्पर्धा की दौड़ में वेद इंटरनेशनल स्कूल ने खोले नए रास्ते
By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ । जैसा कि हम जानते हैं कि वेद इंटरनेशनल स्कूल हमेशा नए प्रयोगों के लिए जाना जाता है । यूं तो वेद इंटरनेशनल स्कूल ने मेरठ में सबसे पहले अपने विद्यार्थियों के लिए  ''फर्स्ट वेब स्कूल" टैग लाइन प्रयोग करते हुए डिजिटल तकनीकी शुरुआत की थी, लेकिन जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पिछले लगभग 2 वर्षों से कोविड-19 महामारी ने देश - दुनिया में इतना नुकसान किया है ।जिसके उपरांत जीवन जीने के मापदंडों में अमूल चूल परिवर्तन हुआ है जिससे हमने यह जाना कि बिना तकनीकी जानकारियों के हम अपने बच्चों को विश्व पटल पर हो रहे बदलाव की कदमताल में साथ नहीं चला पाएंगे , जबकि नया भारत विश्व कल्याण के लिए अनूठी भूमिका निभाने को तैयार है। इसलिए वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए वेद इंटरनेशनल स्कूल ने ""एड अल्फा ग्रुप ऑफ एक्सपर्ट "" के साथ मिलकर अपने बच्चों को डिजिटल तकनीकी के ज्ञान के साथ-साथ उनके व्यवहार में आत्मसात करने के लिए एक नई पहल की हैैै।











जिससे वर्तमान इस प्रतिस्पर्धा के इस युग में हमारे बच्चे विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना सके इसलिए अखिलेश मिश्र,  जिनका बोर्ड व प्रतियोगी शिक्षा के क्षेत्र में लंबा अनुभव है, के निर्देशन में शिक्षाविदों की एक टीम तैयार की गई है। इस टीम के दिशा -  निर्देशन में बच्चों को बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ एन .टी. एस . ई. , के.वी.पी.वाई. , जे. ई .ई. , नीट , एन.डी.ए आदि  प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी । वेद इंटरनेशनल स्कूल  अखिलेश मिश्र के निर्देशन में अपने छात्रों को स्कूल फीस में बिना वृद्धि किए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी डिटेल बोर्ड के माध्यम से कराने के लिए प्रतिबद्ध है । अब विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां तैयारी के लिए तो इधर-उधर भागना पड़ेगा और ना ही अभिभावकों की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ेगाा । 






शिक्षा जगत में वेद इंटरनेशनल स्कूल नई क्रांति लाएगा तथा विद्यार्थियों विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं के लिए तैयार कर सकेगाा।  अतः आपसे अनुरोध है कि मेरठ में एकमात्र जन भावनाओं पर आधारित स्कूल को अपना अमूल्य स्नेह सहयोग व योगदान देकर हमारे विश्वास को और सुदृढ़ करने में मदद करें ।
समस्त शुभकामनाओं के साथ सादर ।
भवदीय अजीत कुमार चेयरमैन वेद इंटरनेशनल स्कूल

आगरा मेट्रो रेल: एलिवेटिड मेट्रो ट्रैक के लिए यू गर्डर का निर्माण शुरू, जानिए अब क्या होगा नया कार्य

 आगरा मेट्रो रेल: एलिवेटिड मेट्रो ट्रैक के लिए यू गर्डर का निर्माण शुरू, जानिए अब क्या होगा नया कार्य

पहले चरण में छह स्टेशन का प्राथमिकता कॉरिडोर बनेगा। जिसमें ताज एलिवेटेड स्टेशन के निर्माण पर 281 करोड़ रुपये खर्च होंगे। ताजपूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद रोड एलिवेटेड स्टेशन हैं। जिनके बाद ताजमहल, आगरा किला और जामा मस्जिद तीन भूमिगत स्टेशन बनेंगे। 

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। आगरा

आगरा। फतेहाबाद रोड पर निर्माणाधीन तीन एलिवेटेड स्टेशन के मेट्रो ट्रैक के लिए बुधवार से यू गर्डर का निर्माण शुरू हो गया। बमरौली कटारा स्थित कास्टिंग यार्ड में यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने नारियल फोड़ शुभारंभ किया। तीनों स्टेशन के लिए 196 यू गर्डर बनेंगे। प्रत्येक गर्डर की लंबाई 28 मीटर और वजन 170 टन होगा।

आगरा मेट्रो कार्य का शुभारंभ करते अधिकारी - फोटो : मेरठ खबर









उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) एमडी कुमार केशव बुधवार सुबह आठ बजे बारिश में भीगते हुए कास्टिंग यार्ड पहुंच गए। जहां यू गर्डर की कास्टिंग के लिए चार बेड हैं। जिनमें कॉन्क्रीट के घोल से गर्डर को कास्ट किया जाएगा। फिर यहां से इन्हें साइट पर पिलर के ऊपर रखा जाएगा। यू गर्डर का ढांचा तैयार होने के बाद ट्रैक नजर आने लगेगा। एमडी कुमार केशव ने बताया कि आगरा में मेट्रो प्रोजेक्ट का काम तेजी से चल रहा है। दिसंबर 2022 तक एलिवेटेड सेक्शन पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा, यूरोपियन बैंक से भूमिगत स्टेशन के लिए फंडिंग का रास्ता साफ हो गया है। अगले 15 से 20 दिनों में टेंडर जारी हो सकते हैं।

281 करोड़ से बन रहे तीन स्टेशन 

पहले चरण में छह स्टेशन का प्राथमिकता कॉरिडोर बनेगा। जिसमें ताज एलिवेटेड स्टेशन के निर्माण पर 281 करोड़ रुपये खर्च होंगे। ताजपूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद रोड एलिवेटेड स्टेशन हैं। जिनके बाद ताजमहल, आगरा किला और जामा मस्जिद तीन भूमिगत स्टेशन बनेंगे। 

 विद्युत सब स्टेशन के लिए जगह चिह्नित

अमर उजाला प्रेस के पास महर्षिपुरम में मेट्रो का विद्युत सब स्टेशन बनेगा। एमडी कुमार केशव व प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद राय ने तकनीकी टीम के साथ बुधवार को चिह्नित स्थल का निरीक्षण किया। इसके अलावा डिपो में बिल्डिंगों के निर्माण का जायजा लिया। यूपीएमआरसी अधिकारियों के साथ समीक्षा में एमडी ने जल्द से जल्द आगरा प्रोजेक्ट को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।


बड़ा फेरबदल: एक्शन मूड में एसएसपी, 53 उप निरीक्षकों को किया इधर से उधर, जानें क्या हुआ बदलाव

 बड़ा फेरबदल: एक्शन मूड में एसएसपी, 53 उप निरीक्षकों को किया इधर से उधर, जानें क्या हुआ बदलाव

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने एक बार फिर से बड़ा फेरबदल किया है। एसएसपी ने 53 उप निरीक्षकों इधर से उधर किया है। वहीं इससे पुलिस अफसरों में खलबली मची है।

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ



उत्तर प्रदेश के मेरठ।  जनपद में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बुधवार रात बड़ी संख्या में उपनिरीक्षकों को इधर से उधर भेजा है। 53 उप निरीक्षकों को नई तैनाती मिली है। देर रात जारी हुई लिस्ट में उन उप निरीक्षकों के नाम भी शामिल रहे जो लंबे समय से एक ही जगह पर जमे हुए थे। चार महिला उप निरीक्षकों को भी नई जिम्मेदारी मिली है। पुलिस लाइन से 10 उप निरीक्षकों को थानों में तैनाती दी गई है। 


मेरठ: एसएसपी प्रभाकर चौधरी। 






वहीं, पांच उप निरीक्षकों को लाइन में भेजा गया है। जिन उप निरीक्षकों को लाइन भेजा गया है, उनमें सदर बाजार थाने की रजबन चौकी प्रभारी निकलेश रस्तोगी, टीपी नगर थाने की वेदव्यास पुरी चौकी प्रभारी दीपक कुमार, गंगानगर थाने में तैनात महिला उपनिरीक्षक अर्चना देवी, कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली हाईवे चौकी के प्रभारी आशीष रस्तोगी और सरधना थाने की मुल्हैड़ा चौकी प्रभारी अमित कुमार शामिल हैं।


बुधवार, 28 जुलाई 2021

श्रावण मास 2021 में यह ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, जानिए क्या होगा लाभ

 श्रावण मास 2021 में यह ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, जानिए क्या होगा लाभ

श्रावण मास में बुध का दूसरी बार राशि परिवर्तन 09 अगस्त को सूर्य की राशि सिंह में होगा। इस राशि में बुध 26 अगस्त तक रहेंगे। इसके बाद कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे।

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। गोरखपुर

गोरखपुर ।श्रावण मास भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। भगवान शिव को इस महीने कई बड़े ग्रह बुध, सूर्य और शुक्र अपना राशि परिवर्तन भी करेंगे। इस दौरान सिंह राशि में बुध और सूर्य के एक साथ होने से बुधादित्य योग का निर्माण होगा। ज्योतिषाचार्य मनीष मोहन के अनुसार, आइए जानते हैं कि श्रावण मास में कौन सा ग्रह कब राशि परिवर्तन करेगा।










बुध का कर्क राशि में प्रवेश

25 जुलाई से श्रावण मास लग गया है। श्रावण की शुरुआत के साथ ही 25 जुलाई को बुध का राशि परिवर्तन हो गया है। बुध ने कर्क राशि में प्रवेश किया है।

बुध का सिंह राशि में प्रवेश

श्रावण मास में बुध का दूसरी बार राशि परिवर्तन 09 अगस्त को सूर्य की राशि सिंह में होगा। इस राशि में बुध 26 अगस्त तक रहेंगे। इसके बाद कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे।

शुक्र का कन्या राशि में प्रवेश

श्रावण में 11 अगस्त को शुक्र का राशि परिवर्तन होगा। इस दौरान शुक्र बुध के स्वामित्व वाली राशि कन्या में प्रवेश करेंगे। यह इस राशि में 06 सितंबर तक रहेंगे। इसके बाद शुक्र का तुला राशि में प्रवेश होगा।

सूर्य का सिंह राशि में प्रवेश

श्रवण में सूर्य का राशि परिवर्तन 17 अगस्त को होगा। इस दौरान सूर्य कर्क राशि से निकल कर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य इस राशि में 17 सितंबर तक रहेंगे। इसके बाद सूर्य का बुध के स्वामित्व वाली राशि कन्या में प्रवेश होगा।

सिंह राशि में बनेगा बुधादित्य योग

सिंह राशि में सूर्य और बुध के मिलने से बुधादित्य योग बनेगा। 09 अगस्त को बुध का और 17 अगस्त को सूर्य का सिंह राशि में प्रवेश होगा। जिससे 17-26 अगस्त तक सिंह राशि में बुधादित्य योग बनेगा।




एसएसपी साहब! बदमाश ही नहीं कुछ, थानेदार भी आपको चुनौती दे रहे हैं, व्यापारी बोले-सुरक्षा दिलाओ

 एसएसपी साहब! बदमाश ही नहीं कुछ, थानेदार भी आपको चुनौती दे रहे हैं, व्यापारी बोले-सुरक्षा दिलाओ

मुलाकात के दौरान व्यापारियों ने एसएसपी से यह भी कहा कि जब से जनपद में आपकी तैनाती हुई है, तब से अपराध का ग्राफ बढ़ा है। लगातार लूट की वारदात हो रही हैं। ऐसा लगता है कि अब बदमाश ही नहीं जनपद में जमे कुछ थानेदार भी आपको चुनौती दे रहे हैं।

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ शहर । से देहात तक बढ़ती आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर मंगलवार को पश्चिमी उतर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े उद्यमी औरर व्यापारी एसएसपी प्रभाकर चौधरी से मिले। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगवाए और व्यापारियों सहित आम लोगों को सुरक्षा दिलाएं।

मेरठ एसएसपी प्रभकर चौधरी









व्यापारियों ने कहा कि हत्या, लूट, डकैती, झपटमारी सहित अन्य तरह की आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। सबसे अधिक व्यापारी बदमाशों के निशाने पर हैं। वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसलिए सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बेहतर किया जाए। उनकी ओर सेे हाल ही में हुई बड़ी घटनाओं की सूची भी सौंपी गई।


संगठन के महामंत्री विपुल सिंघल ने कहा कि अपराधियों में पुलिस का भय नहीं रहा। इसलिए पुलिस को सख्ती से कदम उठाने होंगे। इस दौरान अध्यक्ष मनोज गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष सुबोध गुप्ता, प्रदेश संयुक्त महामंत्री सोनम वर्मा, महानगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, नवीन अग्रवाल, सुशीला रस्तोगी, सीमा चौधरी, अनुज त्यागी, विकास गोयल रहे।

 

जब से आप आएं हैं...तब से बढ़ रहे अपराध

- मुलाकात के दौरान व्यापारियों ने एसएसपी से यह भी कहा कि जब से जनपद में आपकी तैनाती हुई है, तब से अपराध का ग्राफ बढ़ा है। लगातार लूट की वारदात हो रही हैं। ऐसा लगता है कि अब बदमाश ही नहीं जनपद में जमे कुछ थानेदार भी आपको चुनौती दे रहे हैं। अपराध रोकना है तो ऐसे थानेदारों को हटाना होगा। कुछ घटनाओं में अपराधी सीसीटीवी में कैद हुए हैं, फिर भी उन्हें पकड़ा नहीं जा सका है। कुछ थाना प्रभारी अपने क्षेत्रों में निगरानी के नाम पर खानापूूर्ति कर रहे हैं। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने व्यापारियों को पुलिसिंग में बदलाव का भरोसा दिलाया है। घटनाओं के जल्द खुलासे की बात भी कही है।

 

हाल में हुई कुछ आपराधिक घटनाएं

- थाना नौचंदी क्षेत्र में सिक्योरिटी एजेंसी संचालक राजकमल राजपूत के घर 10 लाख से अधिक की चोरी

- सदर बाजार थाना क्षेत्र में वेस्ट एंड रोड निवासी रिया से चेन की लूट

- कोतवाली क्षेत्र में भगत सिंह मार्केट में सराफा कारोबारी कपिल वर्मा के यहां चोरी

- थाना भावनपुर क्षेत्र में टीपी नगर निवासी व्यापारी अमित अग्रवाल से 15 लाख की लूट

- 25 जुलाई को डिप्टी सीएम के कार्यक्रम स्थल के पास विक्टोरिया पार्क से विशाल की बाइक चोरी

- कबाड़ी बाजार में लोहा व्यापारी न्यू मोहनपुरी निवासी रजत की दुकान 7.5 लाख की चोरी 

यूपी के नौ जिलों में इन्हें मिलने वाली हैं यह सुविधाएं, योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने दी जानकारी

 यूपी के नौ जिलों में इन्हें मिलने वाली हैं यह सुविधाएं, योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने दी जानकारी 

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। लखनऊ

लखनऊ। प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया है कि नौ जिलों गाजियाबाद, मैनपुरी, मऊ, मीरजापुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, आगरा, मुरादाबाद और भदोही में 73.54 करोड़ रुपये की लागत से सामान्य सुविधा केन्द्र (सीएफसी) की स्थापना का कार्य शुरू कराया गया है। इन सीएफसी के स्थापित हो जाने पर पारंपरिक उद्योगों खासकर ओडीओपी के कारीगरों को कई सहुलियतें मिलने लगेंगी। 








उन्होंने बताया है कि ओडीओपी योजना के तहत 5565 कारीगरों को 707 करोड़ रुपये ऋण दिलाया गया है, जिससे 70 हजार से अधिक लोग रोजगार से जुड़े हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश की स्थानीय कला, शिल्प और समुदायों के पारंपरिक कौशल को संरक्षित और विकसित करके स्थानीय स्तर पर रोजगार में वृद्धि के लिए शुरू की गई ओडीओपी योजना राज्य सरकार का अभिनव प्रयास है। 

इन सीएफसी का काम शुरू किया गया है

भदोही- रामैटेरियल प्रोसेसिंग सेंटर की स्थापना -बजट 8 करोड़ 68 लाख 70 हजार रुपये

मुरादाबाद- ओडीओपी उत्पाद धातु शिल्प हाइब्रिड इंटरप्राइजेज रिसोर्स प्लानिंग सीएफसी-बजट 09 करोड़ 58 लाख 43 हजार रुपये

गाजियाबाद- ओडीओपी उत्पाद यांत्रिकी के लिए सीएफसी में माडर्न टूल रूम, रिसर्च एवं डेवलपमेंट लैब, मैटेरियल टेस्टिंग लैब-बजट 14 करोड़ 88 लाख 63 हजार रुपये

मिर्जापुर- कालीन उद्योग के लिए सीएफसी के तत वूल यार्न प्रोसेसिंग सेंटर तथा रा मैटेरियल बैंक-बजट 07 करोड़ 57 लाख 42 हजार रुपये

 मैनपुरी- ओडीओपी उत्पाद तारकशी कला व वस्त्र सिलाई व कढ़ाई के लिए सीएफसी- बजट एक करोड़ 55 जार रुपये

बिजनौर- सीएफसी के तहत वुड सीजनिंग व केमिकल ट्रीटमेंट प्लांट तथा एडवांस टूल रूम-लागत 9.96 करोड़ रुपये

मऊ- ओडीओपी उत्पाद वस्त्र को प्रोत्साहित करने के लिए सीएफसी-लागत 6.84 करोड़ रुपये

आगरा- ओडीओपी लेदर उत्पाद के लिए सीएफसी- लागत 9.89 करोड़ रुपये

 मुजफ्फरनगर- ओडीओपी उत्पाद गुड़ के लिए आटोमेटिक जागरी प्रोसेसिंग यूनिट, पैकेजिंग व ब्रांडिंग यूनिट, टेस्टिंग लैब-लागत 5.10 करोड़ रुपये




बंद हुआ Airtel का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान, अब कराना होगा कम से कम इतने रुपये का रिचार्ज

 बंद हुआ Airtel का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान, अब कराना होगा कम से कम इतने रुपये का रिचार्ज

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी। नई दिल्ली

नई दिल्ली । भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने यूजर्स के लिए 49 रुपये के प्रीपेड प्लान को आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया है। देश के दूसरे सबसे बड़े दूरसंचार ऑपरेटर (Telecom Operator) ने पहले ही कुछ क्षेत्रों में इस प्लान को बंद कर दिया था। लेकिन आज, भारती एयरटेल ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वह 29 जुलाई, 2021 से यूजर्स के लिए 49 रुपये के प्रीपेड प्लान को बंद कर रही है। बता दें कि ये एयरटेल का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान था। अब इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान (Prepaid Recharge Plan) के बंद होने के बाद ग्राहकों को कम से कम 79 रुपये से रिचार्ज कराना होगा। आइए आपको बताते हैं कि अब 79 रुपये के प्लान के साथ आपको क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी। 









79 रुपये वाले प्लान के फायदे 

एयरटेल का 79 रुपये वाला प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आया है। इस प्लान के साथ 64 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा और 200MB डेटा मिलेगा। यह प्लान ग्राहकों को डबल डेटा के साथ चार गुना अधिक आउटगोइंग मिनट ऑफर कर रहा है है। इस प्लान में किए गए बदलाव गुरुवार यानी 29 जुलाई, 2021 से प्रभावी होंगे।


भारती एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान अब नहीं रहा 49 रुपये का करना होगा 79 रुपये से रिचार्ज 

भारती एयरटेल के नए सबसे सस्ते प्लान की कीमत अब 49 रुपये के बजाय 79 रुपये हो गई है। 79 रुपये का प्लान 49 रुपये के प्लान की तुलना में 30 रुपये अधिक महंगा है, लेकिन उपयोगकर्ताओं को इस प्लान के साथ 2x अधिक डेटा और चार गुना अधिक आउटगोइंग वॉयस कॉलिंग मिनट दिए जा रहे हैं। 79 रुपये के प्लान में यूजर्स को कॉलिंग के लिए 1पैसा/सेकंड चार्ज किया जाता है।

जो यूजर्स 49 रुपये के प्लान के प्रशंसक थे, उन्हें अब इसकी जगह 79 रुपये के प्लान से रिचार्ज करना होगा। इससे भारती एयरटेल को अपने ARPU में मामूली सुधार करने में मदद मिलेगी क्योंकि दोनों योजनाओं के बीच बहुत बड़ा अंतर नहीं है। कई उपयोगकर्ता पहले से ही 79 रुपये की योजना के साथ रिचार्ज कर रहे हैं क्योंकि 49 रुपये की योजना पिछले कुछ समय से उनके क्षेत्र में उपलब्ध नहीं है। यह टेल्को का अच्छा कदम है या नहीं, कुछ कहा नहीं जा सकता। एक बात जो एयरटेल ने स्पष्ट कर दी है, वह यह है कि वह अपने पोर्टफोलियो में बहुत कम एआरपीयू ग्राहक नहीं चाहती है। टेल्को का लक्ष्य 200 रुपये के एआरपीयू तक पहुंचने का है।



मिर्जापुर: विंध्य कॉरिडोर कार्य का शिलान्यास करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी भी होंगे मौजूद

 मिर्जापुर: विंध्य कॉरिडोर कार्य का शिलान्यास करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी भी होंगे मौजूद

एक अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की सक्रियता बढ़ गई है। अधिकारी-कर्मचारी से लेकर मजदूर तक विंध्यधाम में जुटे हैं। दिन-रात निरीक्षण हो रहा है।

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी मिर्जापुर


मिर्जापुर जिले के विंध्य कॉरिडोर के शिलान्यास की घड़ी नजदीक आ चुकी है। विंध्य कॉरिडोर को लेकर क्षेत्रवासी भी काफी उत्सुक हैं। एक अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कॉरिडोर का शिलान्यास प्रस्तावित है।













इसके बाद निर्माण कार्य को गति मिलेगी। संभावना जताई जा रही है कि सबसे पहले परिक्रमा पथ का निर्माण कार्य शुरू होगा। शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की सक्रियता बढ़ गई है। अधिकारी-कर्मचारी से लेकर मजदूर तक विंध्यधाम में जुटे हैं। दिन-रात निरीक्षण हो रहा है।
बताया जा रहा है कि गृहमंत्री व मुख्यमंत्री मंदिर के पूरब की तरफ कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे। सात पंडित मंत्रोच्चारण के बीच पूजन कराएंगे। विंध्यवासिनी मंदिर व पक्का घाट मार्ग को अलौकिक ढंग से सजाया जाएगा। पक्का घाट मार्ग को सजाने का काम लगभग पूर्ण हो चुका है। मंदिर को सजाया जा रहा है।

मंदिर को रंग-बिरंगी झालरों से भी सजाया जाएगा। थाना कोतवाली रोड पर साफ-सफाई का कार्य जोरों पर चल रहा है। सतह समतल करने के लिए मंदिर के सामने बालू गिराया गया है। उसके बाद उस पर मैट बिछाया जाएगा। बताया जा रहा है कि वीवीआईपी का हेलीकॉप्टर देवरी में उतरेगा।

गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर देवरी प्राथमिक विद्यालय के पास उतरेगा। इसके लिए वहां हेलीपैड बन रहा है। हेलीपैड के चारों तरफ बैरिकेडिंग भी होगी। दोनों वीवीआईपी हेलीपैड पर उतरने के बाद सीताकुंड, अष्टभुजा, अकोढ़ी से होकर पटेंगरा के प्रस्तावित मार्ग से मंदिर तक पहुंचेंगे।

Nokia ने लॉन्च किया सबसे दमदार फोन, न गिरने पर टूटेगा और न पानी में होगा खराब, जानिए कीमत और शानदार फीचर्स

 

Nokia ने लॉन्च किया सबसे दमदार फोन, न गिरने पर टूटेगा और न पानी में होगा खराब, जानिए कीमत और शानदार फीचर्स

HMD Global ने Nokia XR20 स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है. यह स्क्रैच रेजिस्टेंट, ड्रॉप रेजिस्टेंट, टेंपरेचर रेजिस्टेंट और वॉटर रेजिस्टेंट सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ है. जानिए इसकी कीमत और बाकी फीचर्स...

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। दिल्ली

HMD Global ने Nokia XR20 के नाम से ग्लोबल मार्केट में एक नया Nokia स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी पिछले कुछ हफ्तों से इस 5जी रग्ड फोन की तस्वीरें जारी कर रही थी। स्मार्टफोन निर्माता ने अभी तक नए नोकिया स्मार्टफोन के भारत लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इस फोन को अमेरिका में लॉन्च किया गया है। Nokia XR20 सबसे दमदार फोन माना जा रहा है। क्योंकि यह स्क्रैच रेजिस्टेंट, ड्रॉप रेजिस्टेंट, टेंपरेचर रेजिस्टेंट और वॉटर रेजिस्टेंट सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ है।












Nokia XR20 के फीचर्स

स्मार्टफोन निर्माता का दावा है कि Nokia XR20 हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों के मामले में लाइफटाइम चलेगा। Nokia XR20 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 SoC द्वारा संचालित है जिसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है। अगर आपको स्टोरेज बढ़ानी है, तो इसमें माइक्रोएसडी कार्ड भी दिया गया है। फोन केवल एक ही वेरिएंट में आता है। गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन इस फोन को पानी और धूल से बचाएगा।

Nokia XR20 का कैमरा

इसमें 6.67-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले है जिसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का इमेज सेंसर शामिल है। रियर पैनल पर, Nokia XR20 में दो इमेज सेंसर शामिल हैं जिनमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एलईडी फ्लैश शामिल है।


Nokia XR20 की बैटरी

Nokia XR20 4630mAh की बैटरी क्षमता के साथ 18W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। HMD का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर बैटरी दो दिन तक चल सकती है।  फोन एंड्रॉइड 11 चलाता है. नए नोकिया स्मार्टफोन की कुछ अन्य विशेषताओं में स्टीरियो स्पीकर, OZO प्लेबैक तकनीक, साइड-माउंटेड कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट स्कैनर, अन्य शामिल हैं।

इसमें 6.67-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले है जिसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का इमेज सेंसर शामिल है।रियर पैनल पर, Nokia XR20 में दो इमेज सेंसर शामिल हैं जिनमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एलईडी फ्लैश शामिल है।


Nokia XR20 की कीमत


Nokia XR20 को दो रंगों अल्ट्रा ब्लू और ग्रेनाइट ग्रे में लॉन्च किया गया है। इस फोन के सिंगल वेरिएंट 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 550 डॉलर यानी करीब 41,000 रुपये है. इस फोन की बिक्री 24 अगस्त से शुरू होगी। जैसा कि पहले उल्लेख किया गया है, कंपनी ने नए नोकिया फोन के बारे में भारत के लॉन्च विवरण का खुलासा नहीं किया है।



भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति के जिला अध्यक्ष बने जयकरण दादूपुर



भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति के जिला अध्यक्ष बने जयकरण दादूपुर। 

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।ग्रेटर नोएडा





ग्रेटर नौएडा ।  के इकोटेक 1 में भारतीय किसान यूनियन ( कृषक शक्ति ) की एक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी व संरक्षक वीरेंद्र डाढ़ा जी ने की । संगठन का विस्तार करते हुए गांव दादूपुर से जयकरण सिंह दादूपुर को गौतम बुध नगर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वीरेंद्र डाढ़ा जी ने कहा कि यह संगठन गैर राजनीतिक संगठन है इसमें हम सभी किसानों के हितों की रक्षा करने के लिए कटिबद्ध हैं। इस संगठन का एकमात्र उद्देश्य, मौजूदा समय में जिस प्रकार से किसानों की उपेक्षा की जा रही हैै।












 हम सभी मिलकर भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति के बैनर तले किसानों की आवाज को बुलंद करने का काम करेंगे और जहां कहीं भी किसानों का गरीबों का मजदूरों का शोषण होता हुआ दिखाई देगा यह संगठन सड़क से लेकर संसद तक किसानों की लड़ाई लड़ने का काम करेगा । संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन ठाकुर जी ने कहा की गांव दादूपुर निवाशी वरिष्ठ समाज सेवी जयकरण दादूपुर जी के जिला अध्यक्ष बनने से संगठन को मजबूती मिलेगी एवं हम सभी लोग पूरी निष्ठा व ईमानदारी से किसानों की आवाज को बुलंद करने का काम करेंगे । उन्हेंने कहा की आज किसानों को उनकी फसल का उचित मुल्य नहीं मिल पा रहा, किसानों की समस्याए दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रहीं हैं इन सभी मुद्दों को देखते हुए हमने इस संगठन का निर्माण किया है। जिला अध्यक्ष जयकरण दादूपुर ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे संगठन के द्वारा मिली है मैं उसका पूरी ईमानदारी के साथ निर्वाहन करूंगा और जिला गौतम बुद्ध नगर के किसानों, गरीब, मजदूरों की आवाज को बुलंद करने की पूरी कोशिश करूंगा। यहां के जमीनी मुद्दों को उठाने का हमारा प्रयास रहेगा और हम लोग एकजुट होकर किसानों की आवाज बनकर काम करेंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय संयोजक प्रताप सिहं फौजी रौनीजा , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतपाल सिहं, प्रदेश महासचिव व पश्चिमी प्रदेश प्रभारी हरीश छौंकर जी ने भी अपने विचार रखे एवं जिला अध्यक्ष बनने पर जयकरण दादूपुर को ढेंरों बधाईयां दी।

Weekend Lockdown 2021: नोएडा-गाजियाबाद में खत्म होगा वीकेंड लॉकडाउन और खुलेंगे बाजार, CAIT ने सीएम योगी को लिखा खत्म

 Weekend Lockdown 2021: नोएडा-गाजियाबाद में खत्म होगा वीकेंड लॉकडाउन और खुलेंगे बाजार, CAIT ने सीएम योगी को लिखा खत्म

Weekend Lockdown 2021 कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। इस पत्र के माध्यम से वीकेंड लॉकडाउन के दौरान शनिवार और रविवार को बाजार खोलने की मांग की गई है।

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

नई दिल्ली/नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में वीकेंड पर जारी मिनी लॉकडाउन को लेकर कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। इसके माध्यम से शनिवार और रविवार को बाजार खोलने की मांग की गई है। गौरतलब है कि यूपी में सोमवार को कोरोना के सिर्फ 33 नए केस मिले थे, जबकि कम आबादी होने के बावजूद केरल में 11,000 से अधिक नए केस मिले हैं। कई राज्यों में सातों दिन बाजार खुलने लगे हैं। ऐसे में कारोबारियों-व्यापारियों की मांग है कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़ और गाजियाबाद में भी बाजार शनिवार और रविवार को भी खोले जाएं। कारोबारियों का तर्क है कि नोएडा से सटे दिल्ली और हरियाणा के शहरों में भी वीकेंड लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है, ऐसे में अब यहां भी शनिवार और रविवार को बाजार-मार्केट खोलने की इजाजत मिलनी चाहिए।

Weekend Lockdown 2021: नोएडा-गाजियाबाद में खत्म होगा वीकेंड लॉकडाउन और खुलेंगे बाजार, CAIT ने सीएम योगी को लिखा खत्म












कोरोना पर काबू पाने के लिए CAIT ने सीएम योगी की तारीफ की

सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स दिल्ली (एनसीआर) के संयोजक एवं सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन नोएडा के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने कहा कि आपके नेतृत्व में जिस सफलता से कोविड-19 की दूसरी लहर पर काबू पाया गया है उसकी प्रशंसा अभी हाल में ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी में की गई। आपकी कार्यकुशलता को देश ही नहीं विश्व ने भी स्वीकार किया है। इसका परिणाम है कि फिलहाल प्रदेश में कोरोना काबू में है और 53 से अधिक जिले इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं और शेष जनपद में भी कोरोना संक्रमित की संख्या एक अंक में है।

शनिवार और रविवार को लॉकडाउन समाप्त हो

पत्र के माध्यम से उत्तर प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री से सुशील कुमार जैन द्वारा मांग की गई कि कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए प्रदेश में शनिवार एवं रविवार के लॉकडाउन को हटा दिया जाए। शनिवार एवं रविवार को बाजार बन्द होने का सबसे ज्यादा फायदा ई-कॉमर्स कंपनियों को हो रहा है।

वीकेंड लॉकडाउन के चलते हो रहा दुकानदारों का नुकसान

उनका कहना है कि शनिवार और रविवार को सरकारी एवं बहुत से निजी कार्यालयों में छुट्टी होती है और इन दोनों दिन बाजार बंदी के कारण जनता ई-कॉमर्स पर खरीदारी करती है, यह इस बात से भी साबित होता है कि ई-कॉमर्स का व्यापार इस महामारी के दौरान में 7 फीसद से बढ़कर 28 फीसद हो गया है। यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो ई-कॉमर्स कंपनियों से पर्तिस्पर्धा में पिछड़ रहा प्रदेश का परंपरागत व्यापार मृतप्राय हो जाएगा।

रेस्तरां-बार हो रहा जबरदस्त नुकसान

शनिवार एवं रविवार की बन्दी के कारण रेस्तरां आदि का व्यापार भी बहुत प्रभावित हो रहा है। सामान्यतः छुट्टी के दिनों में लोग परिवार के साथ बाहर निकलते हैं और अपनी खर्च करने की छमता के अनुरूप रेस्टोरेंट में खाद्य वस्तु का लुत्फ़ लेते हैं।

यहां यह भी ध्यान योग्य है कि नोएडा जैसे शहर में जो कि दिल्ली-एनसीआर में आता है और यहां का ग्राहक दिल्ली साथ होने की वजह से शनिवार रविवार को दिल्ली जाकर अपनी खरीदारी करता है। इसके चलते नोएडा के व्यापार से सरकार को मिलने वाला राजस्व दिल्ली सरकार के पास चला जाता है। इस बात पर भी बहुत ज्यादा ध्यान देना चाहिए जिससे कि बाजार खोलकर राजस्व का नुकसान बचाया जा सके।



कारगिल विजय दिवस के अवसर पर विवेक कुमार को पंजाब में किया गया सम्मानित।



कारगिल विजय दिवस के अवसर पर विवेक कुमार को पंजाब में किया गया सम्मानित।

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ


मेरठ। पंजाब के मानसा जिले में कारगिल शहीद सरदार निर्मल सिंह जी की माता जहांगीर कोर को आर्थिक सहायता करने एवं उनके घर निर्माण में सहयोग करने के लिए बाफ़र गांव निवासी विवेक कुमार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पंजाब के मानसा जिले में सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में जनपद मानसा के एसएसपी श्री सतनाम सिंह जी ने बोलते हुए कहा कि दूसरे प्रदेश से आकर कारगिल शहीद की माता की सहायता करके विवेक कुमार जी ने एक ऐतिहासिक कार्य किया है इससे बाकी युवाओ को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक श्री मनजीत सिंह जी ने विवेक कुमार एवं समस्त मेरठ जनपद को बधाई दी।

विवेक कुमार जी ने जब न्यूज़ चैनल्स के माध्यम से पिछले साल यह देखा था कि कारगिल युद्ध शहीद की 85 वर्षीय माता जी मजदूरी करके अपना गुजारा कर रही है तो वो सीधे पंजाब उनकी सहायता करने पहुँच गए थे। उनका घर, खर्च, शहीद स्मारक की देखभाल इत्यादि के लिए विवेक कुमार ने उनकी मदद की थी।

इस सम्मान पर सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डा. अतुल कृष्ण एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने भी विवेक कुमार को शुभकामनाएं प्रेषित की है।

UP सरकार के 28 लाख कर्मियों-पेंशनरों के लिए खुशखबरी, CM योगी ने महंगाई भत्ता देने का दिया आदेश

 UP सरकार के 28 लाख कर्मियों-पेंशनरों के लिए खुशखबरी, CM योगी ने महंगाई भत्ता देने का दिया आदेश

केंद्र सरकार की तरह उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियों को भी बढ़ी दर से महंगाई भत्ता (डीए) और पेंशनरों को महंगाई राहत (डीआर) जल्द मिलने जा रही है। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में वित्त विभाग को निर्देश दे दिए हैं।

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। लखनऊ

लखनऊ । केंद्र सरकार की तरह उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियों को भी बढ़ी दर से महंगाई भत्ता (डीए) और पेंशनरों को महंगाई राहत (डीआर) जल्द मिलने जा रही है। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में वित्त विभाग को निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में राजकीय कर्मियों के स्थगित किये गए डीए को जारी करने के संबंध में वित्त विभाग तैयारी करे और जल्द प्रस्ताव प्रस्तुत करे। सीएम योगी के इस फैसले से उत्तर प्रदेश सरकार के 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों को लाभ होगा।

उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियों को भी बढ़ी दर से डीए और पेंशनरों को डीआर जल्द मिलने जा रही है।












कोरोना से जंग लड़ने की खातिर वित्तीय संसाधन जुटाने के लिए राज्य सरकार ने पहली जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों को बढ़ी दर से महंगाई भत्ता और पेंशनरों को महंगाई राहत के भुगतान पर पिछले साल 24 अप्रैल को शासनादेश जारी कर रोक लगा दी थी। राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को एक जनवरी 2020, एक जुलाई 2020 और एक जनवरी 2021 को दिये जाने वाले डीए और महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्तों का भुगतान नहीं किया गया है। अब राज्य सरकार के 16 लाख कर्मचारियों को 11 फीसद अधिक डीए के साथ तनख्वाह बढ़ने वाली है। राज्य कर्मचारी 18 महीने से वेतन और पेंशनर अपनी पेंशन बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं। कर्मचारियों को अभी 17 फीसद की दर से डीए का भुगतान हो रहा है

डीए-डीआर के मामले में राज्य सरकार की केंद्र से समानता है। इसलिए राज्य सरकार केंद्र के निर्णय का अनुसरण करती रही है। इस आधार पर कर्मचारी संगठनों ने भी राज्य कर्मचारियों को जुलाई से 28 फीसद की दर से डीए भुगतान करने की मांग शुरू कर दी थी। चुनावी वर्ष में राज्य सरकार कर्मचारियों को बढ़ी दर से डीए का भुगतान करने में देर नहीं करेगी। डीए में 11 फीसद की वृद्धि से राज्य कर्मचारियों के वेतन में खासा इजाफा होगा। उदाहरण के तौर पर 50 हजार रुपये मूल वेतन पाने वाले कर्मचारी की तनख्वाह में 5500 रुपये और एक लाख मूल वेतन पाने वाले की पगार में 11 हजार रुपये का इजाफा होगा।

बता दें कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों का पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को अपर मुख्य सचिव (कार्मिक) देवेश चतुर्वेदी से मिले हैं। परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने 14 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा और केंद्र सरकार की तर्ज पर कर्मचारियों को जल्द महंगाई भत्ते की 11 प्रतिशत की किस्त देने की मांग की गई। बैठक में आश्वासन दिया गया कि इस पर जल्द फैसला होगा। फिलहाल अब अगस्त में ही यह मिल पाएगा। आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों के लिए जल्द नियमावली बनाए जाने का भी आश्वासन दिया गया। कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए पोर्टल बनाए जाने की मांग की गई समाज कल्याण विभाग के संविदा शिक्षकों को सातवें वेतनमान का लाभ दिए जाने और कई विभागों में रिक्त पदों को पदोन्नति से भरे जाने की भी मांग की गई।




UP: पंचायत सहायक भर्ती में अपने रिश्तेदारों को नहीं नियुक्त कर सकेंगे प्रधान, जानें- कैसे बनेगी मेरिट

 UP: पंचायत सहायक भर्ती में अपने रिश्तेदारों को नहीं नियुक्त कर सकेंगे प्रधान, जानें- कैसे बनेगी मेरिट


पंचायत सहायकों की नियुक्ति ग्राम पंचायत स्तर पर की जाएगी। प्रधान अपने परिवार व रिश्तेदारों को इसमें नहीं रख पाएंगे। साथ ही पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत जिस श्रेणी में आरक्षित होंगी उसी श्रेणी के सहायक का चयन किया जाएगा।

By- मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। उत्तर प्रदेश

अभ्यर्थियों के लिए ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक/एकाउंटेंट कम डाटा इंट्री आपरेटर 58189 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। प्रत्येक ग्राम पंचायत पर एक पंचायत सहायक तैनात होंगे। 10वीं व 12वीं के अंकों के आधार पर मेरिट के जरिए यह भर्ती होगी। अभ्यर्थी उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए। 18 से 40 वर्ष की आयु के लोग इसमें आवेदन कर सकते हैं। पंचायत सहायक एक साल की संविदा पर रखे जाएंगे। उन्हें छह हजार रुपये महीना मानदेय मिलेगा


यूपी में प्रत्येक ग्राम पंचायत पर एक पंचायत सहायक तैनात होंगे।


पंचायत सहायकों की नियुक्ति ग्राम पंचायत स्तर पर की जाएगी। प्रधान अपने परिवार व रिश्तेदारों को इसमें नहीं रख पाएंगे। साथ ही पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत जिस श्रेणी में आरक्षित होंगी उसी श्रेणी के सहायक का चयन किया जाएगा। यानी जिन पंचायतों के प्रधान पद अनुसूचित जाति के हैं, वहां अनुसूचित जाति का ही सहायक नियुक्त होगा। आवेदन पत्र सादे कागज पर ग्राम पंचायत या संबंधित विकास खंड या जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में जमा होंगे। इसमें शैक्षिक अर्हता, आयु एवं जाति संबंधी प्रमाण पत्र लगाना होगा।

ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के अंकों के प्रतिशत के आधार पर पंचायत सहायक के चयन के लिए पात्रता सूची तैयार करेगी। सबसे अधिक अंक वाले अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थी का पूर्ण विवरण जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के पास भेजा जाएगा। अभ्यर्थी की पात्रता का परीक्षण कर समिति नियुक्ति के लिए संस्तुति कर देगी। यदि ग्राम पंचायत द्वारा चयनित अभ्यर्थी निर्धारित योग्यता नहीं रखता है तो डीएम की समिति ग्राम पंचायत से दूसरे अभ्यर्थी के चयन के ल

पंचायत सहायक भर्ती में अपने रिश्तेदारों को नहीं नियुक्त कर सकेंगे प्रधान, जानें- कैसे बनेगी मेरिट

पंचायत सहायकों की नियुक्ति ग्राम पंचायत स्तर पर की जाएगी। प्रधान अपने परिवार व रिश्तेदारों को इसमें नहीं रख पाएंगे। साथ ही पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत जिस श्रेणी में आरक्षित होंगी उसी श्रेणी के सहायक का चयन किया जाएगा।


यूपी में प्रत्येक ग्राम पंचायत पर एक पंचायत सहायक तैनात होंगे

लखनऊ, जेएनएन।  उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग ने राज्य में 10वीं और 12वीं पास महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक/एकाउंटेंट कम डाटा इंट्री आपरेटर 58189 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। प्रत्येक ग्राम पंचायत पर एक पंचायत सहायक तैनात होंगे। 10वीं व 12वीं के अंकों के आधार पर मेरिट के जरिए यह भर्ती होगी। अभ्यर्थी उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए। 18 से 40 वर्ष की आयु के लोग इसमें आवेदन कर सकते हैं। पंचायत सहायक एक साल की संविदा पर रखे जाएंगे। उन्हें छह हजार रुपये महीना मानदेय मिलेगा।

पंचायत सहायकों की नियुक्ति ग्राम पंचायत स्तर पर की जाएगी। प्रधान अपने परिवार व रिश्तेदारों को इसमें नहीं रख पाएंगे। साथ ही पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत जिस श्रेणी में आरक्षित होंगी उसी श्रेणी के सहायक का चयन किया जाएगा। यानी जिन पंचायतों के प्रधान पद अनुसूचित जाति के हैं, वहां अनुसूचित जाति का ही सहायक नियुक्त होगा। आवेदन पत्र सादे कागज पर ग्राम पंचायत या संबंधित विकास खंड या जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में जमा होंगे। इसमें शैक्षिक अर्हता, आयु एवं जाति संबंधी प्रमाण पत्र लगाना होगा।

यह भी पढ़ें

जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र की रिपोर्ट शासन को भेजी, दिल्ली से मंगाई सामग्री की रेट सूची
ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के अंकों के प्रतिशत के आधार पर पंचायत सहायक के चयन के लिए पात्रता सूची तैयार करेगी। सबसे अधिक अंक वाले अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थी का पूर्ण विवरण जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के पास भेजा जाएगा। अभ्यर्थी की पात्रता का परीक्षण कर समिति नियुक्ति के लिए संस्तुति कर देगी। यदि ग्राम पंचायत द्वारा चयनित अभ्यर्थी निर्धारित योग्यता नहीं रखता है तो डीएम की समिति ग्राम पंचायत से दूसरे अभ्यर्थी के चयन के लिए कहेगी।

पंचायत सहायक की संविदा एक वर्ष के लिए होगी, यदि सेवाएं संतोषजनक पाई जाती हैं तो ग्राम सभा की खुली बैठक में विचार कर उसकी संविदा एक-एक वर्ष करके दो वर्ष बढ़ाई जा सकती है। वहीं, पंचायत सहायक का कार्य व आचरण संतोषजनक न होने की दशा में उनके विरूद्ध कार्रवाई ग्राम पंचायत कर सकती है। एक माह की नोटिस पर इन्हें हटाया भी जा सकता है। इसमें आवेदन के लिए न्यूनतम आयु एक जुलाई को 18 वर्ष व अधिकतम 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एससी, एसटी व ओबीसी के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। चयनित पंचायत सहायकों को सरकार दो माह का प्रशिक्षण प्रदान करेगी।

ग्राम पंचायत में यदि किसी की कोरोना से मृत्यु हो गई है तो उनके परिवार से जैसे पत्नी या पति, पुत्र, अविवाहित पुत्री, विधवा पुत्री, विधवा माता, अविवाहित भाई, अविवाहित बहन को सबसे पहले चयनित किया जाएगा। यदि आरक्षण श्रेणी की ग्राम पंचायत है और मृतकों के परिजन उस आरक्षण श्रेणी को पूरा करते हैं साथ ही वे इंटरमीडिएट पास हैं तो उनका चयन कर लिया जाएगा। सामान्य श्रेणी की ग्राम पंचायतों में कोरोना से मृत्यु का लाभ सामान्य श्रेणी के परिवारों को ही दिया जाएगा। यदि एक से अधिक आवेदन इस श्रेणी में आते हैं तो मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा।

पंचायत सहायकों की समय-सारणी

पंचायत सहायक के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना जारी करना : 30 जुलाई से एक अगस्त तक आवेदन पत्र जमा करने की अवधि : दो अगस्त से 17 अगस्त तक जमा आवेदन पत्रों को ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराना : 18 अगस्त से 23 अगस्त तक मेरिट लिस्ट तैयार करना : 24 अगस्त से 31 अगस्त तक डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण : एक सितंबर से सात सितंबर तक ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र जारी करना : आठ सितंबर से 10 सितंबर तक।

यह भी पढ़ें : यूपी में अब हर ग्राम पंचायत का होगा अपना सचिवालय, तीन माह में पूरी होंगी सभी अत्याधुनिक सुविधाएं

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...