भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति के जिला अध्यक्ष बने जयकरण दादूपुर



भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति के जिला अध्यक्ष बने जयकरण दादूपुर। 

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।ग्रेटर नोएडा





ग्रेटर नौएडा ।  के इकोटेक 1 में भारतीय किसान यूनियन ( कृषक शक्ति ) की एक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी व संरक्षक वीरेंद्र डाढ़ा जी ने की । संगठन का विस्तार करते हुए गांव दादूपुर से जयकरण सिंह दादूपुर को गौतम बुध नगर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वीरेंद्र डाढ़ा जी ने कहा कि यह संगठन गैर राजनीतिक संगठन है इसमें हम सभी किसानों के हितों की रक्षा करने के लिए कटिबद्ध हैं। इस संगठन का एकमात्र उद्देश्य, मौजूदा समय में जिस प्रकार से किसानों की उपेक्षा की जा रही हैै।












 हम सभी मिलकर भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति के बैनर तले किसानों की आवाज को बुलंद करने का काम करेंगे और जहां कहीं भी किसानों का गरीबों का मजदूरों का शोषण होता हुआ दिखाई देगा यह संगठन सड़क से लेकर संसद तक किसानों की लड़ाई लड़ने का काम करेगा । संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन ठाकुर जी ने कहा की गांव दादूपुर निवाशी वरिष्ठ समाज सेवी जयकरण दादूपुर जी के जिला अध्यक्ष बनने से संगठन को मजबूती मिलेगी एवं हम सभी लोग पूरी निष्ठा व ईमानदारी से किसानों की आवाज को बुलंद करने का काम करेंगे । उन्हेंने कहा की आज किसानों को उनकी फसल का उचित मुल्य नहीं मिल पा रहा, किसानों की समस्याए दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रहीं हैं इन सभी मुद्दों को देखते हुए हमने इस संगठन का निर्माण किया है। जिला अध्यक्ष जयकरण दादूपुर ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे संगठन के द्वारा मिली है मैं उसका पूरी ईमानदारी के साथ निर्वाहन करूंगा और जिला गौतम बुद्ध नगर के किसानों, गरीब, मजदूरों की आवाज को बुलंद करने की पूरी कोशिश करूंगा। यहां के जमीनी मुद्दों को उठाने का हमारा प्रयास रहेगा और हम लोग एकजुट होकर किसानों की आवाज बनकर काम करेंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय संयोजक प्रताप सिहं फौजी रौनीजा , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतपाल सिहं, प्रदेश महासचिव व पश्चिमी प्रदेश प्रभारी हरीश छौंकर जी ने भी अपने विचार रखे एवं जिला अध्यक्ष बनने पर जयकरण दादूपुर को ढेंरों बधाईयां दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

समाज के सच्चे सारथी और हितेसी : प्रवीन गुलाटी

लौटा दो सारा पैसा', अफगानिस्तान के भागे पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी से बोला तालिबान

गोल्डन बेल्स चिल्ड्रन एकेडमी में ग्रांड पेरेंट्स डे (दादा दादी और नाना नानी) दिवस बड़े धूम धाम से मनाया