गुरुवार, 29 जुलाई 2021

आगरा मेट्रो रेल: एलिवेटिड मेट्रो ट्रैक के लिए यू गर्डर का निर्माण शुरू, जानिए अब क्या होगा नया कार्य

 आगरा मेट्रो रेल: एलिवेटिड मेट्रो ट्रैक के लिए यू गर्डर का निर्माण शुरू, जानिए अब क्या होगा नया कार्य

पहले चरण में छह स्टेशन का प्राथमिकता कॉरिडोर बनेगा। जिसमें ताज एलिवेटेड स्टेशन के निर्माण पर 281 करोड़ रुपये खर्च होंगे। ताजपूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद रोड एलिवेटेड स्टेशन हैं। जिनके बाद ताजमहल, आगरा किला और जामा मस्जिद तीन भूमिगत स्टेशन बनेंगे। 

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। आगरा

आगरा। फतेहाबाद रोड पर निर्माणाधीन तीन एलिवेटेड स्टेशन के मेट्रो ट्रैक के लिए बुधवार से यू गर्डर का निर्माण शुरू हो गया। बमरौली कटारा स्थित कास्टिंग यार्ड में यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने नारियल फोड़ शुभारंभ किया। तीनों स्टेशन के लिए 196 यू गर्डर बनेंगे। प्रत्येक गर्डर की लंबाई 28 मीटर और वजन 170 टन होगा।

आगरा मेट्रो कार्य का शुभारंभ करते अधिकारी - फोटो : मेरठ खबर









उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) एमडी कुमार केशव बुधवार सुबह आठ बजे बारिश में भीगते हुए कास्टिंग यार्ड पहुंच गए। जहां यू गर्डर की कास्टिंग के लिए चार बेड हैं। जिनमें कॉन्क्रीट के घोल से गर्डर को कास्ट किया जाएगा। फिर यहां से इन्हें साइट पर पिलर के ऊपर रखा जाएगा। यू गर्डर का ढांचा तैयार होने के बाद ट्रैक नजर आने लगेगा। एमडी कुमार केशव ने बताया कि आगरा में मेट्रो प्रोजेक्ट का काम तेजी से चल रहा है। दिसंबर 2022 तक एलिवेटेड सेक्शन पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा, यूरोपियन बैंक से भूमिगत स्टेशन के लिए फंडिंग का रास्ता साफ हो गया है। अगले 15 से 20 दिनों में टेंडर जारी हो सकते हैं।

281 करोड़ से बन रहे तीन स्टेशन 

पहले चरण में छह स्टेशन का प्राथमिकता कॉरिडोर बनेगा। जिसमें ताज एलिवेटेड स्टेशन के निर्माण पर 281 करोड़ रुपये खर्च होंगे। ताजपूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद रोड एलिवेटेड स्टेशन हैं। जिनके बाद ताजमहल, आगरा किला और जामा मस्जिद तीन भूमिगत स्टेशन बनेंगे। 

 विद्युत सब स्टेशन के लिए जगह चिह्नित

अमर उजाला प्रेस के पास महर्षिपुरम में मेट्रो का विद्युत सब स्टेशन बनेगा। एमडी कुमार केशव व प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद राय ने तकनीकी टीम के साथ बुधवार को चिह्नित स्थल का निरीक्षण किया। इसके अलावा डिपो में बिल्डिंगों के निर्माण का जायजा लिया। यूपीएमआरसी अधिकारियों के साथ समीक्षा में एमडी ने जल्द से जल्द आगरा प्रोजेक्ट को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...