दर्शन एकेडमी वेस्ट एंड रोड मेरठ का सी. बी. एस. सी बॉर्ड इन्टरमीडिएट 2021 परीक्षा परिणाम शत - प्रतिशत रहा
दर्शन एकेडमी वेस्ट एंड रोड मेरठ का सी. बी. एस. सी बॉर्ड इन्टरमीडिएट 2021 परीक्षा परिणाम शत - प्रतिशत रहा
By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ
दर्शन एकेडमी के होनहार छात्र - छात्राएं
विज्ञान वर्ग में स्कूल टॉपर रही कनिका मक्कार
कनिका मक्कार ने 98%अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया
वाणिज्य वर्ग स्कूल टॉपर रहे सार्थक शर्मा
सार्थक शर्मा ने 97% अंक प्राप्त करके वाणिज्य वर्ग से स्कूल टॉप किया
मेरठ । दर्शन एकेडमी वेस्ट एंड रोड का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा । विज्ञान वर्ग की कनिका मक्कार 98% अंकों के साथ कॉलेज टॉपर रही । जबकि वंश गुप्ता 97.6% अंकों के साथ विज्ञान वर्ग में द्वितीय व तुष्टि सिंह 98.8 % के साथ तृतीय रहे। वाणिज्य वर्ग में सार्थक शर्मा 97 % अंक प्राप्त कर प्रथम रहे। माधवी बाहुबल ने 96.6% , अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही । अंजलि सोनकर 96% अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रही। स्कूल की प्रधानाचार्य ने सभी होनहार छात्र छात्रों की बधाई दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें