पत्रकार पर हुए हमले के मामले में एबीपीएसएस पहुंची एसएसपी कार्यालय
पत्रकार पर हुए हमले के मामले में एबीपीएसएस पहुंची एसएसपी कार्यालय
- पत्रकार पर हमले के विरोध में एकजुट हुए पत्रकार
- अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने सौंपा ज्ञापन
By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने एसएसपी ऑफिस में एस पी ट्राफिक जितेंद्र श्रीवास्तव को एबीपीएसएस की ओर से ज्ञापन सौंपा गया
मेरठ। थाना लिसाड़ीगेट में पत्रकार पर हुए हमले के मामले में शनिवार को अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के सदस्य एसएससी ऑफिस पहुंचे। जहां एस पी ट्राफिक जितेंद्र श्रीवास्तव को एबीपीएसएस की ओर से ज्ञापन सौंपा गया। आपको बता दें पिछले दिनों लिसाड़ी गेट थाने के अंतर्गत श्याम नगर रोड़ पर कवरेज़ के दौरान अपराधियों द्वारा शाह टाइम्स के पत्रकार पर पिस्टल से फायर कर जानलेवा हमला किया गया था। और उसकी स्कूटी तोड़ कर उसका मोबाइल व पर्स लूट लिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के ख़िलाफ़ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तारी नहीं कर सकी। जबकि आरोपी थाने के इर्दगिर्द घूमते देखे जा रहे हैं और पत्रकार को फर्जी मुकदमे में फंसाने के लिए पुलिस से सांठगांठ कर रहे हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है एक ओर एसएसपी प्रभाकर चौधरी अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं।
दूसरी ओर अपराधी पुलिस का संरक्षण लेकर पत्रकारो को फर्जी मुकदमे में फंसा कर उन्हें अपराध के खिलाफ खबरें प्रकाशित करने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर लगातार आवाज उठती रही है। पत्रकार पर हुए हमले के मामले को मुख्यमंत्री व डीजीपी लखनऊ को भी टि्वटर के मध्यम से अवगत कराया गया है। पत्रकारों का कहना है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक ठोस कार्यवाही ना करना पुलिस पुलिस की मंशा पर भी सवाल उठा रहा है। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने एसएसपी से आरोपीयों को गिरफ्तार कर सख़्त कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान ज़िला अध्यक्ष अजय चौधरी, ज़िला उपाध्यक्ष शाहवेज़ खान, ताज मोहम्मद, मनोज उज्जवल, वसीम खान, मुकेश ठाकुर, किशन सिंह, आशीष शर्मा,जितेंद्र शर्मा, राजू,आतिक, राशिद व अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें