शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

वेद इंटरनेशनल स्कूल सिवाया का सी.बी.स. सी. बोर्ड 2021 इन्टरमीडिएट का परिणाम शत - प्रतिशत रहा

 वेद इंटरनेशनल स्कूल सिवाया का सी.बी.स. सी. बोर्ड 2021 इन्टरमीडिएट का परिणाम  शत - प्रतिशत रहा

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मोदीपुरम । वेद इंटरनेशनल स्कूल सिवाया का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा । इंटर की परीक्षा में कुल 83 विद्यार्थी पंजीकृत हुए जिनमें से 47 विज्ञान वर्ग में और 36 वाणिज्य वर्ग में और सभी उत्तीर्ण हुए। विज्ञान वर्ग के अंकित चौधरी 96.20% अंकों के साथ कॉलेज टॉपर रहे। जबकि उन्नति गुप्ता 96% अंकों के साथ विज्ञान वर्ग में द्वितीय व दिव्यांश चौधरी 95% के साथ तृतीय रहे। वाणिज्य वर्ग में खुशी सिंह 94.80% , कुनिका सैनी 90% , अंशिका कौशिक 90% अंकों के साथ क्रम से प्रथम, द्वितीय, व तृतीय रहे।

वेद इंटरनेशनल स्कूल के होनहार छात्र - छात्राएं 


विज्ञान वर्ग केेेे स्कूल टॉपर 


अंकित चौधरी ने विज्ञान वर्ग में 96.20% अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ - साथ ।  स्कूल भी  टॉप  किया


उन्नति गुप्ता 96% अंकों के साथ विज्ञान वर्ग में द्वितीय  रही


दिव्यांश चौधरी 95% के साथ विज्ञान वर्ग में तृतीय रहे।

वाणिज्य वर्ग के टॉपर

वाणिज्य वर्ग में खुशी सिंह 94.80%  अंक प्राप्त प्रथम स्थान पर रही ।


वाणिज्य वर्ग में कुनिका सैनी 90.20% अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान प्राप्त किया।


वाणिज्य वर्ग में अंशिका कौशिक 90% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।


विधालय के चेयरमैन अजीत कुमार , चेयर पर्सन बेबी विहान , प्रशासनिक निदेशक सलीम जी , प्रधानाचार्य श्रीमती मनोज गुप्ता व समस्त शिक्षक गणों ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

वेद इंटरनेशनल स्कूल के छात्र - छात्राएं खुशी का इजहार करते हुए 









वेद इंटरनेशनल स्कूल का रिजल्ट इस बार भी शत प्रतिशत रहा । वेद इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने इस बार रिजल्ट पाकर अपने स्कूल को रिटर्न गिफ्ट दिया , जिसमें उन्होंने शपथ ली कि आगे जाकर वह अपने माता-पिता, स्कूल और देश का नाम रोशन करेंगे । कोरोना से बचने के लिए इन अग्रिम पंक्तियों में पंक्तियों को गाकर समाज को संदेश दिया।

हम बच्चे हैं वेद के ।

कारण नहीं बनेंगे खेद के ।

मैच्योर हुए हैं आज हम ,

नहीं शिकार है भेद के ।

खुद बचेंगे औरों को बचाएंगे ।

तभी जागरूक बच्चे कहलाएंगे।।


वेद इंटरनेशनल स्कूल सिवाया - इंटरमीडिएट परिणाम 2021


कुल विद्यार्थी - 83

विज्ञान वर्ग - 47

वाणिज्य वर्ग - 36

कुल परिणाम - 100%


कॉलेज टॉपर - अंकित चौधरी 96.20%(विज्ञान वर्ग)


विज्ञान वर्ग


अंकित चौधरी - 96.20%

उन्नति गुप्ता - 96%

दिव्यांश चौधरी - 95%

अभय प्रताप सिंह - 94.40%

दिशा रॉयल - 94.40%

रुस्तम सिंघ तोमर - 94%


वाणिज्य वर्ग


खुशी सिंह - 94.80%

कुनिका सैनी - 90.20%

अंशिका कौशिक - 90%

अंकित शर्मा - 88%

विधि शर्मा - 86.20%

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...