बुधवार, 28 जुलाई 2021

यूपी के नौ जिलों में इन्हें मिलने वाली हैं यह सुविधाएं, योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने दी जानकारी

 यूपी के नौ जिलों में इन्हें मिलने वाली हैं यह सुविधाएं, योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने दी जानकारी 

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। लखनऊ

लखनऊ। प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया है कि नौ जिलों गाजियाबाद, मैनपुरी, मऊ, मीरजापुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, आगरा, मुरादाबाद और भदोही में 73.54 करोड़ रुपये की लागत से सामान्य सुविधा केन्द्र (सीएफसी) की स्थापना का कार्य शुरू कराया गया है। इन सीएफसी के स्थापित हो जाने पर पारंपरिक उद्योगों खासकर ओडीओपी के कारीगरों को कई सहुलियतें मिलने लगेंगी। 








उन्होंने बताया है कि ओडीओपी योजना के तहत 5565 कारीगरों को 707 करोड़ रुपये ऋण दिलाया गया है, जिससे 70 हजार से अधिक लोग रोजगार से जुड़े हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश की स्थानीय कला, शिल्प और समुदायों के पारंपरिक कौशल को संरक्षित और विकसित करके स्थानीय स्तर पर रोजगार में वृद्धि के लिए शुरू की गई ओडीओपी योजना राज्य सरकार का अभिनव प्रयास है। 

इन सीएफसी का काम शुरू किया गया है

भदोही- रामैटेरियल प्रोसेसिंग सेंटर की स्थापना -बजट 8 करोड़ 68 लाख 70 हजार रुपये

मुरादाबाद- ओडीओपी उत्पाद धातु शिल्प हाइब्रिड इंटरप्राइजेज रिसोर्स प्लानिंग सीएफसी-बजट 09 करोड़ 58 लाख 43 हजार रुपये

गाजियाबाद- ओडीओपी उत्पाद यांत्रिकी के लिए सीएफसी में माडर्न टूल रूम, रिसर्च एवं डेवलपमेंट लैब, मैटेरियल टेस्टिंग लैब-बजट 14 करोड़ 88 लाख 63 हजार रुपये

मिर्जापुर- कालीन उद्योग के लिए सीएफसी के तत वूल यार्न प्रोसेसिंग सेंटर तथा रा मैटेरियल बैंक-बजट 07 करोड़ 57 लाख 42 हजार रुपये

 मैनपुरी- ओडीओपी उत्पाद तारकशी कला व वस्त्र सिलाई व कढ़ाई के लिए सीएफसी- बजट एक करोड़ 55 जार रुपये

बिजनौर- सीएफसी के तहत वुड सीजनिंग व केमिकल ट्रीटमेंट प्लांट तथा एडवांस टूल रूम-लागत 9.96 करोड़ रुपये

मऊ- ओडीओपी उत्पाद वस्त्र को प्रोत्साहित करने के लिए सीएफसी-लागत 6.84 करोड़ रुपये

आगरा- ओडीओपी लेदर उत्पाद के लिए सीएफसी- लागत 9.89 करोड़ रुपये

 मुजफ्फरनगर- ओडीओपी उत्पाद गुड़ के लिए आटोमेटिक जागरी प्रोसेसिंग यूनिट, पैकेजिंग व ब्रांडिंग यूनिट, टेस्टिंग लैब-लागत 5.10 करोड़ रुपये




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...