वेद इंटरनेशनल स्कूल, सिवाया की डिजिटल क्रांति
वेद इंटरनेशनल स्कूल, सिवाया की डिजिटल क्रांति
- डेढ़ करोड़ की फीस माफी के बाद वेद इंटरनेशनल स्कूल का एक और बड़ा धमाका
- अभिभावकों के लाखो रुपयों के साथ- साथ बच्चो का कीमती समय भी बचेगा
- स्पर्धा की दौड़ में वेद इंटरनेशनल स्कूल ने खोले नए रास्ते
By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ
जिससे वर्तमान इस प्रतिस्पर्धा के इस युग में हमारे बच्चे विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना सके इसलिए अखिलेश मिश्र, जिनका बोर्ड व प्रतियोगी शिक्षा के क्षेत्र में लंबा अनुभव है, के निर्देशन में शिक्षाविदों की एक टीम तैयार की गई है। इस टीम के दिशा - निर्देशन में बच्चों को बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ एन .टी. एस . ई. , के.वी.पी.वाई. , जे. ई .ई. , नीट , एन.डी.ए आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी । वेद इंटरनेशनल स्कूल अखिलेश मिश्र के निर्देशन में अपने छात्रों को स्कूल फीस में बिना वृद्धि किए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी डिटेल बोर्ड के माध्यम से कराने के लिए प्रतिबद्ध है । अब विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां तैयारी के लिए तो इधर-उधर भागना पड़ेगा और ना ही अभिभावकों की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ेगाा ।
शिक्षा जगत में वेद इंटरनेशनल स्कूल नई क्रांति लाएगा तथा विद्यार्थियों विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं के लिए तैयार कर सकेगाा। अतः आपसे अनुरोध है कि मेरठ में एकमात्र जन भावनाओं पर आधारित स्कूल को अपना अमूल्य स्नेह सहयोग व योगदान देकर हमारे विश्वास को और सुदृढ़ करने में मदद करें ।
समस्त शुभकामनाओं के साथ सादर ।
भवदीय अजीत कुमार चेयरमैन वेद इंटरनेशनल स्कूल
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें