ऋषभ एकेडमी वेस्ट एंड रोड मेरठ सी. बी. एस. सी बोर्ड 2021 इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शत - प्रतिशत रहा
ऋषभ एकेडमी वेस्ट एंड रोड मेरठ सी. बी. एस. सी बोर्ड 2021 इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शत - प्रतिशत रहा
By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ
ऋषभ एकेडमी के होनहार छात्र छात्राएं
विज्ञान वर्ग के प्रत्युष गुप्ता 98.6% अंकों के साथ प्रथम व कॉलेज टॉपर रहे
वाणिज्य वर्ग में स्नेहा रस्तौगी 98.2 % अंक के प्राप्त कर प्रथम व स्कूल टॉपर रही
कला वर्ग में निहारिका अग्रवाल 98.8% अंक प्राप्त कर प्रथम व स्कूल टॉपर रही
मेरठ । ऋषभ एकेडमी वेस्ट एंड रोड मेरठ का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा । विज्ञान वर्ग के प्रत्युष गुप्ता 98.6% अंकों के साथ प्रथम व कॉलेज टॉपर रहे। जबकि गुरुलीन कौर 98% अंकों के साथ विज्ञान वर्ग में द्वितीय व सक्षम शर्मा 97.4% के साथ तृतीय रहे। वाणिज्य वर्ग में स्नेहा रस्तौगी 98.2 % प्रथम व स्कूल टॉपर रही । , निक्की 96.6 % , द्वितीय मयूरी जैन 96.4 % अंकों के साथ तृतीय रही। कला वर्ग में निहारिका अग्रवाल 98.8% अंक के साथ प्रथम व स्कूल टॉपर रही। मानसी मित्तल 98.8%अंक के साथ द्वितीय व महिमा गुप्ता 92.2% अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही ।
प्रधानाचार्य श्रीमती राजबाला जैन व समस्त शिक्षक गणों ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें