मिर्जापुर: विंध्य कॉरिडोर कार्य का शिलान्यास करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी भी होंगे मौजूद
मिर्जापुर: विंध्य कॉरिडोर कार्य का शिलान्यास करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी भी होंगे मौजूद
एक अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की सक्रियता बढ़ गई है। अधिकारी-कर्मचारी से लेकर मजदूर तक विंध्यधाम में जुटे हैं। दिन-रात निरीक्षण हो रहा है।
By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी मिर्जापुर
मिर्जापुर जिले के विंध्य कॉरिडोर के शिलान्यास की घड़ी नजदीक आ चुकी है। विंध्य कॉरिडोर को लेकर क्षेत्रवासी भी काफी उत्सुक हैं। एक अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कॉरिडोर का शिलान्यास प्रस्तावित है।
इसके बाद निर्माण कार्य को गति मिलेगी। संभावना जताई जा रही है कि सबसे पहले परिक्रमा पथ का निर्माण कार्य शुरू होगा। शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की सक्रियता बढ़ गई है। अधिकारी-कर्मचारी से लेकर मजदूर तक विंध्यधाम में जुटे हैं। दिन-रात निरीक्षण हो रहा है।
बताया जा रहा है कि गृहमंत्री व मुख्यमंत्री मंदिर के पूरब की तरफ कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे। सात पंडित मंत्रोच्चारण के बीच पूजन कराएंगे। विंध्यवासिनी मंदिर व पक्का घाट मार्ग को अलौकिक ढंग से सजाया जाएगा। पक्का घाट मार्ग को सजाने का काम लगभग पूर्ण हो चुका है। मंदिर को सजाया जा रहा है।
मंदिर को रंग-बिरंगी झालरों से भी सजाया जाएगा। थाना कोतवाली रोड पर साफ-सफाई का कार्य जोरों पर चल रहा है। सतह समतल करने के लिए मंदिर के सामने बालू गिराया गया है। उसके बाद उस पर मैट बिछाया जाएगा। बताया जा रहा है कि वीवीआईपी का हेलीकॉप्टर देवरी में उतरेगा।
गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर देवरी प्राथमिक विद्यालय के पास उतरेगा। इसके लिए वहां हेलीपैड बन रहा है। हेलीपैड के चारों तरफ बैरिकेडिंग भी होगी। दोनों वीवीआईपी हेलीपैड पर उतरने के बाद सीताकुंड, अष्टभुजा, अकोढ़ी से होकर पटेंगरा के प्रस्तावित मार्ग से मंदिर तक पहुंचेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें