सोमवार, 31 मई 2021

व्यापारियों को तत्काल विशेष राहत पैकेज प्रदान करें सरकार। व्यापार के प्रदेश अध्यक्ष पंडित आशु शर्मा

 व्यापारियों को तत्काल विशेष राहत पैकेज प्रदान करें सरकार। व्यापार के प्रदेश अध्यक्ष पंडित आशु शर्मा

प्रवेश कुमार रोहतगी       (सह संपादक )          । मेरठ खबर ।

आज पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष पं0 आशु शर्मा के नेतृत्व में संगठन के मुख्य पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंच मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पं0 आशु शर्मा ने मुख्यमंत्री तक व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को पहुंचाया पं0 आशु शर्मा ने बताया कि व्यापारियों की वर्तमान की दशा बेहद दयनीय है नोटबंदी जीएसटी तथा पिछले साल हुए लॉकडाउन की मार व्यापारी समाज अभी तक झेल रहा है पहले से ही टूटे व्यापारी समाज पर वर्तमान का लॉकडाऊन भारी पड़ गया है सभी प्रकार का टैक्स देने वाला व्यापारी समाज यह उम्मीद लिए बैठा था कि 1 जून से सरकार बाजार को खोलने का निर्णय लेगी और व्यापारियों के हितों मे घोषणा करेगी परंतु हमें निराशा हाथ लगी।

व्यापारियों की वर्तमान की स्थिति को देखते हुए व्यापारी हित में निम्नलिखित मांग मान्य मुख्यमंत्री से की गई है।

1 व्यापारियों के हालात को देखते हुए बाजार खोलने की अनुमति प्रदान की जाए।

 2 मझोले व्यापारियों को तुरंत विशेष राहत पैकेज प्रदान करें सरकार

3 मझोले व्यापारियों का 5 लाख तक का विभिन्न सरकारी योजनाओं से लिया गया कर्ज तुरंत माफ किया जाए।

4 व्यापारियों को 20 लाख रुपए तक का लोन बिना बैंक गारंटी के सब्सिडी के आधार पर मिलना चाहिए जिससे व्यापारी अपने व्यापार को मजबूत कर सके।

5 व्यापारियों का वर्तमान में 3 महीने का बिजली का बिल तत्काल माफ होना चाहिए।

6 व्यापारियों का 3 महीने का सभी प्रकार का कमर्शियल टैक्स माफ होना चाहिए।

7 करोना महामारी मे शहीद व्यापारियो के परिजनों को 10 लाख की आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए।










संगठन के मुख्य पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंच मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा ।

वर्तमान में व्यापारी पर सभी प्रकार की देनदारियां हैं बंद दुकानों का बिजली का बिल, बच्चों के स्कूल की फीस, स्टाफ की सैलरी, दुकानों का किराया,

पं0 आशु शर्मा ने कहां की सरकार वर्तमान में व्यापारियों की मदद करें तथा व्यापारियों को बाजार खोलने की अनुमति प्रदान करें।

अन्यथा व्यापारियों के हितों में संगठन पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में आंदोलन चलाने को बाध्य होगा इस दौरान मुख्य रूप से मंजीत सिंह कौछड, मंडल प्रभारी धर्मेंद्र मलिक जिला अध्यक्ष विजय ओबरॉय, जिला महामंत्री शन्नी गुप्ता, महानगर संयोजक विजय राठी, महानगर अध्यक्ष नीरज कौशिक शहर अध्यक्ष हाजी शारिक, जिला सचिव मुकेश यादव महानगर अध्यक्ष युवा डॉ0 अलमास खान,आसिफ खान शहर प्रभारी संजय शर्मा शहर प्रभारी मंसुर भाई, खैरनगर अध्यक्ष अयूब कुरैशी, महानगर मीडिया प्रभारी अजय गुप्ता केंट उपाध्यक्ष जतिन खुराना।

शनिवार, 22 मई 2021

लोकप्रिय अस्पताल ने गाज़ियाबाद निवासी रितेश कुमार गुप्ता को दिया जीवनदान।


लोकप्रिय अस्पताल ने गाज़ियाबाद निवासी रितेश कुमार गुप्ता को दिया जीवनदान।

By - मेरठ खबर       ।   सह संपादक । प्रवेश कुमार रोहतगी

मेरठ। कोरोना संक्रमण से जहां देश-दुनिया संकटमय जीवन व्यतीत कर रही है और हर कोई एक दूसरे से किनारा करता नज़र आ रहा है वहीं मेरठ के लोकप्रिय अस्पताल ने मानव सेवा का शानदार उदाहरण प्रस्तुत करते हुए गाज़ियाबाद निवासी रितेश कुमार गुप्ता को कोरोना संक्रमण से मुक्ति दिलाकर जीवनदान दिया है। लगातार 20 दिन भर्ती रहने के दौरान रितेश कुमार गुप्ता के साथ लोकप्रिय अस्पताल के डाक्टरों की मेहनत रंग लाई और वह पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट गये।

रितेश कुमार गुप्ता लोकप्रिय हॉस्पिटल से ठीक होकर घर लोटे

एसपी सिटी श्री विनीत भटनागर ने अपने गाज़ियाबाद निवासी मित्र  श्री रितेश कुमार गुप्ता को विश्वस्तरीय आधुनिक चिकित्सीय सुविधाओं से लैस लोकप्रिय अस्पताल में भर्ती कराया था। भर्ती होने के समय रितेश कुमार गुप्ता का आक्सीजन लेवल 70 प्रतिशत से लगातार कम हो रहा था और सिटी स्कोर भी खराब आया। इन तमाम जटिलताओं का तुरन्त संज्ञान लेते हुए लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डा. रोहित रविन्द्र के नेतृत्व में डा. तनुराज सिरोही, डा. दिव्यन्ती, डा.प्रत्युश, डा.जयदीप, डा. अतुल वर्मा, डा. परमजीत की टीम ने 24 घण्टे मेहनत करके संक्रमण के असर को खत्म किया।

 

लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डा. रोहित रविन्द्र ने बताया कि गाज़ियाबाद निवासी श्री रितेश कुमार गुप्ता 20 दिन पूर्व कोरोना संक्रमण  से ग्रस्त होकर गंभीर स्थिति में भर्ती हुए थे। जिसपर लोकप्रिय अस्पताल में उपलब्ध विश्वस्तरीय आधुनिक चिकित्सीय सुविधाओं के साथ अस्पताल के अनुभवी डाक्टरों की टीम ने दिन रात मेहनत करके श्री रितेश कुमार गुप्ता को जीवनदान दिया। उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान प्रतिदिन फिजियोथैरेपी के साथ नर्सिंग स्टाफ की देखभाल सहित अच्छा खाना उपलब्ध कराया गया। उन्हांने विशेष कहा कि लोकप्रिय अस्पताल की यहीं प्राथमिकता है कि मेरठ सहित दिल्ली एनसीआर के लोगो को मल्टी स्पेशिलिटी चिकित्सीय सुविधाओं से लाभान्वित किया जाएं। उन्होंने डा. तनुराज सिरोही, डा. दिव्यन्ती, डा.प्रत्युश, डा.जयदीप, डा. अतुल वर्मा, डा. परमजीत सहित नर्सिंग स्टाफ को कोरोना योद्धा की संज्ञा देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।


अस्पताल से छुट्टी के समय श्री रितेश कुमार गुप्ता ने लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डा. रोहित रविन्द्र सहित समस्त डाक्टरों की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि लोकप्रिय अस्पताल पश्चिमी यूपी सहित दिल्ली एनसीआर का विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाओं वाला अस्पताल है और जिस प्रकार डाक्टरों व नर्सिंग स्टाफ की टीम ने मानवीय संवेदनाओं के साथ सेवाभाव से उनका इलाज करके जीवनदान दिया है इसके लिये वह जीवन भर लोकप्रिय अस्पताल के आभारी रहेंगे। इस अवसर पर एसपी सिटी श्री विनीत भटनागर ने भी लोकप्रिय अस्पताल को धन्यवाद दिया।

सुभारती मेडिकल कॉलिज ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में वितरित किये मास्क


सुभारती मेडिकल कॉलिज ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में वितरित किये मास्क

By - मेरठ खबर       ।   सह संपादक । प्रवेश कुमार रोहतगी



मेरठ। सुभारती मेडिकल कॉलिज द्वारा कोरोना महामारी से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की जनता की सुरक्षा हेतु जनहित फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में मास्क का वितरण किया गया।


सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति ब्रिगेडियर डा. वी.पी. सिंह ने मास्क वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने सुभारती मेडिकल कॉलिज के प्राचार्य डा.ए.के. श्रीवास्तव एवं कम्यूनिटी मेडिसन विभागाध्यक्ष डा. राहुल बंसल द्वारा किये जा रहे मास्क वितरण कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय पिछले वर्ष से लगातार कोरोना योद्धा के रूप में देश की सेवा कर रहा है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलिज एवं सुभारती अस्पताल ने अपने निजी प्रयासों से मेरठ सहित दिल्ली एनसीआर की जनता को आपदा के समय में चिकित्सीय सेवाएं देकर जीवनदान देने का उत्कृष्ट कार्य किया है। उन्होंने जनता से मास्क लगाने, हाथ धोने सहित कोरोना की समस्त सावधानियों का पालन करने की अपील की।



मेडिकल कॉलिज के प्राचार्य डा.ए.के.श्रीवास्तव ने बताया कि सुभारती मेडिकल कॉलिज के सौजन्य से कोविड महामारी को मद्देनज़र रखते हुए कम्यूनिटी मेडिसन विभाग द्वारा मास्क का वितरण किया गया है। मास्क का वितरण शहीद भगत सिंह नगरीय स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण केन्द्र मुल्तान नगर तथा कैप्टिन अब्दुल हमीद ग्रामीण स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण केन्द्र खजूरी, परीक्षितगढ़ तथा शहरी व अन्य ग्रामीण क्षेत्र सहित सुभारती मेडिकल कालिज के स्टाफ को मास्क वितरण किये गये।

सुभरती मेडिकल कॉलेज पदाधिकारी ग्रामीणों को मास्क वितरण करते हुए।


कम्यूनिटी मेडिसन विभागाध्यक्ष डा. राहुल बंसल ने बताया कि जनहित फाउण्डेशन की निदेशिका अनीता राणा के साथ मिलकर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में  मास्क का वितरण किया गया है। जिसमें नगरीय सेन्टर पर प्रोफेसर डा. वर्षा चौधरी एवं ऐसोसिएट प्रोफेसर डा. छवि किरण गर्ग ने ग्रामीण सेन्टर पर अपनी उपस्थित में आगुंतक लोगों को मास्क लगाने का सही तरीका बताया तथा मास्क वितरित किये। वहीं खजूरी के ग्रामीण सेन्टर पर एम.एस.डब्लू. मौ. फरहत ने ग्राम प्रधानों से सम्पर्क कर उनको मास्क लगाने का सही तरीका बताया तथा ग्रामवासियों को वितरण हेतु मास्क दिये। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रावासियों ने सुभारती मेडिकल कॉलिज के द्वारा कोरोना आपदा के बीच किये गये सेवा भाव के कार्य की सराहना की। इस अवसर पर जनहित फाउण्डेशन की निदेशिका अनीता राणा, डा.बबीता, मि. विरेन्द्र, मि. विमल मि. अर्जुन, मि. रमेश का विशेष योगदान रहा।

शुक्रवार, 21 मई 2021

प्रगति के लालच में प्रकृति को ना भू

 प्रगति के  लालच  में प्रकृति को ना भूलें

मित्रों हम सब चाहते हैं 🎖प्रगति 🎖प्रगति 🎖प्रगति

और इस पथ पर हमें चलने लायक बनाती है 

🎄प्रकृति 🎄प्रकृति 🎄प्रकृति

By - मेरठ खबर  ( सह संपादक) प्रवेश कुमार रोहतगी - देश


मेरे देश मेरे भारत वासियों  राष्ट्रीय मानव एकता संघ आपसे निवेदन करता  है । मित्रों आज हमारा भारत हमारे भारत की जनता हमारे भाई  बंधुओं ने इस महामारी  कोरोना की चपेट में आकर बहुत से अपनों को खोया है! जिसकी भरपाई होना असंभव है , लेकिन मेरे मित्रों हमें यह भी विचार ना चाहिए ।


 यदि दुख है तो दुख का कारण भी है और यदि दुख का कारण मिले तो उसका निवारण भी संभव है। मेरे देशवासियों आज हम सब दिन-रात हाई टेक्नोलॉजी की तरफ बढ़ रहे हैं ,यानी के प्रगति की तरफ बढ़ रहे हैं !लेकिन यह बड़े-बड़े मोबाइल बड़ी-बड़ी टेक्नोलॉजी मशीनरी हमारी सच्चे मायने में प्रगति नहीं ।

इस प्रगति के चक्कर में हम सब ने सर्व शक्तिमान प्रकृतिके* साथ बहुत बड़े पैमाने पर खिलवाड़ किया है ,और यह खिलवाड़ कुछ लोगों ने किया है अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति हेतु लेकिन इसका खामियाजा संपूर्ण मानव जाति को भुगतना पड़ा है ।जैसेआपने देखा होगा, आपने महसूस भी किया होगा, कि आज कोरोना महामारी में हमारे भाई बंधु हमारे देश के लोग प्रकृति की देन ऑक्सीजन पान के लिए तड़प तड़प कर मर गए। मित्रों  यह सब क्यों हुआ  कैसे हुआ यह आप भी जानते हैं । 

जिस तरह से  कारपोरेट घराने के पूंजीपति लोग   जल जंगल जमीन को खत्म करते जा रहे हैं । वृक्षों को कटवाया जा रहा है और आज उन असंख्य उर्जा से भरपूर ऑक्सीजन से भरपूर वृक्षों की कमी के कारण भारत के अंदर त्राहिमाम मच गया।

*राष्ट्रीय मानव एकता संघ* इस पर ज्यादा कुछ ना कहते हुए केवल अपने देश के लोगों को समझने के लिए   

यह कहना  चाहता है ,भाइयों यदि आने वाली नस्लों को स्वस्थ देखना चाहते हो तो प्रकृति को अपने दोनों हाथों से संभाल लो और वह कैसे समलेगी वह समलेगी प्रत्येक भारतवासी यह  संकल्प करें ।

मुझे अपने हिस्से के पांच वृक्ष रोपण करने हैं और उन्हें इस तरह  पाले जिस तरह हम अपने बच्चों की परवरिश कर के उन्हें एक अच्छा वातावरण देकर उनकी लंबी आयु की कामना करते हैं ठीक उसी तरह उन पांच वृक्षों को सीचकर हम अपनी आने वाली नस्लों को बचा सकते हैं और अपनी भूल को सुधार सकते हैं

भारतसरकार से भारत के प्रधानमंत्री से प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से यह अपील करता हूं। कि वह इस मानसून सत्र के आने से पहले समस्त संस्थाओं के द्वारा बड़े पैमाने पर देश को हर मुश्किल से बचाने के लिए।

देश के हर नागरिक जीव - जंतु को बचाने के लिए अत्यधिक पौधारोपण  करावे । जिसमें बोधि वृक्ष पीपल वटवृक्ष नीम वृक्ष का रोपण करा कर देश को पुनः हरा भरा स्वच्छ स्वस्थ बनाने की कृपा करें।और यदि सरकार ऐसा करने में असमर्थ है तो राष्ट्रीय मानव एकता संघ पहल करेगा। देश के कोने कोने में लोगों को जागरूक करेगा। वह अपने आने वाली नस्ल को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर पौधारोपण करें।

 मेरे  देशवासियो कोरोनावायरस से हमें एक  सीख भी मिलती है

और वह यह कि हमारे भारत देश मेंअसमानता कि छुआछूत की कुंठित मानसिकता के लोग बड़े पैमाने पर रहते हैं । जो किसी को जाति के नाम पर किसी को धर्म के नाम परअछूत मानते हैं ऐसे लोगों को मैं बता देना चाहता हूं। महसुस करो छुआछूत के संक्रमण को आप मात्र 2,02-21मैं झेल कर दुखी पीड़ित लाचार असहाय हो गए हो । तो सोचो जिन लोगों ने इस छुआछूत के संक्रमण को हजारों हजारों वर्षों से झेला है ।उनके मन मस्तिष्क पर तुम्हारी छुआछूत का प्रभाव कितना गहरा पड़ा होगा।


 मैं उन लोगों से करबद्ध निवेदन करता हूं कि वह लोग इस महामारी से कुछ सीख ले मानव मानव से प्रेम करें मानव मूल्यों की रक्षा करें। बहन बेटियों की सुरक्षा करें जातिभेद धर्म भेद से ऊपर उठकर हमें मानवतावाद को अपनाना ही होगा। आप सबके लिए मंगल कामना करते हुए आपसे पुनः निवेदन करता हूं अधिक से अधिक वृक्ष रोपण करें ।

 हमें प्रगति की ही नहीं प्रकृति की भी जरूरत है।और यदि हमारे साथ प्रकृति है तो प्रगति हमसे दूर नहीं हो सकती

आपका अपना

सुनील जैनवाल

संस्थापक

राष्ट्रीय मानव एकता संघ

बुधवार, 19 मई 2021

कोरोना से उबरने के 3 महीने बाद लगेगा टीका, जानें केंद्र की नई गाइडलाइंस की अहम बातें

 

कोरोना से उबरने के 3 महीने बाद लगेगा टीका, जानें केंद्र की नई गाइडलाइंस की अहम बातें

by मेरठ खबर  - 5 hours ago in देश

नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर कोविड ( NEGVAC ) की वैक्सीनेशन को लेकर की गई नई सिफारिशों को सरकार ने मान लिया है। अब कोरोना से ठीक होने वाले व्यक्ति को 3 महीने बाद वैक्सीन की डोज दी जा सकेगी। इससे पहले नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन (NTAGI) ने सुझाव दिया था कि कोरोना पॉजिटिव हुए लोगों को रिकवरी के 6 महीने के बाद वैक्सीन लगाना चाहिए। 

UP में ब्लैक फंगस का कहर : मिल चुके 102 मरीज, 15 की मौत; मेरठ में सबसे ज्यादा 50 इन्फेक्टेड

वहीं, दूध पिलाने वाली मां को भी टीका लगाया जा सकेगा। वैक्सीनेशन से पहले किसी व्यक्ति के रैपिड एंटीजन टेस्ट की जरूरत नहीं है। कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लगवाने के 14 दिन बाद रक्तदान कर सकता है।

कोरोना टीकाकरण पर NEGVAC के चार सुझावों को मिली हरी झंडी

  • कोरोना से ठीक होने पर तीन महीने बाद कोरोना टीका लगवा सकते हैं.
  • अगर कोरोना का पहला टीका लगवाने के बाद कोरोना हुआ है तो ठीक होने के बाद दूसरी खुराक 3 महीने बाद दूसरी खुराक ले सकते हैं।
  • स्तनपान कराने वाली महिलाएं बिना किसी झिझक के कोरोना वैक्सीन लगवा सकती हैं।
  • कोविड टीकाकरण से पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट की जरूरत नहीं है।
  • कोरोना से संक्रमित वैसे मरीज जिन्हें इलाज के दौरान प्लाज्मा थेरेपी दी गई हो उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज होने के 3 महीने बाद ही वैक्सीन लगेगी।
  • किसी अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को जिन्हें अस्पताल में भर्ती होने या ICU की जरूरत हो उन्हें वैक्सीन लेने के लिए 4 से 8 हफ्ते का इंतजार करना चाहिए।
  • कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लेने के 14 दिन बाद रक्त दान कर सकता है, वहीं कोरोना से संक्रमित व्यक्ति भी RT-PCR जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के 14 दिन बाद रक्तदान कर सकता है।

कुछ एक्सपर्ट्स ने कहा था कि कोरोना ठीक होने पर एंटीबॉडी बन जाती हैं तो 6 महीने बाद भी टीका लगवाया जा सकता है, लेकिन कुछ एक्सपर्ट्स ने कहा था कि टीके के लिए इतना रुकना खतरे से खाली नहीं है। वहीं स्तनपान करवाने वाली महिलाएं कोरोना टीका लगवा सकती हैं या नहीं, यह भी लोगों में कंफ्यूजन थी, जिसे अब दूर किया गया है।

बता दें कि सरकार द्वारा कोविशील्ड वैक्सीन की दो खुराकों के बीच अंतराल बढ़ाए जाने के एक हफ्ते से भी कम समय के अंदर ये नए बदलाव हुए हैं। तीन महीने में दूसरी बार कोविशील्ड की दोनों खुराकों के बीच सरकार ने अंतराल को बढ़ाया था। इससे पहले मार्च में कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज के बीच 28 दिन के गैप को बढ़ाकर 6 हफ्ते किया गया था।

ई कॉमर्स कंपनियां लॉकडाउन में खुदरा कारोबार को खत्म करने पर तुली हैं : मिगलानी

 

ई कॉमर्स कंपनियां लॉकडाउन में खुदरा कारोबार को खत्म करने पर तुली हैं : मिगलानी

by मेरठ खबर  - 20 minutes ago in मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन कारोबार करने वाली कंपनियों के खिलाफ व्यापारियों का विरोध तेज हो रहा है। ऑल इंडिया रिटेल मोबाइल एसोसिएशन (AIMRA) ने बुधवार को उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के साथ ऑनलाइन मीटिंग कर ई-कारोबार का विरोध किया। कारोबारियों ने साफ शब्दों में कहा कि ई कॉमर्स कंपनियां लॉकडाउन में खुदरा कारोबार को खत्म करने पर तुली है। इस दौरान दिल्ली, मेरठ, मुरादाबाद, गाजियाबाद, लखनऊ, बेंगलुरु, मुंबई, चेन्नई समेत कई जिलों के रिटेलर मीटिंग में शामिल रहे।

मुरादाबाद से माणिक मिगलानी ने कहा कि कोरोना के कारण बाजार बंद है, उनकी आमदनी पूरी तरह बंद है, इसके बावजूद व्यापारी दुकान का किराया, बिजली का बिल और कर्मचारियों के वेतन के साथ ही सभी तरह के टैक्स दे रहे हैं। लेकिन फिर भी सरकार व्यापारियों का नहीं सोच रही है, जबकि ऑनलाइन कंपनियों द्वारा कारोबार लगातार जारी है। माणिक ने कहा कि अगर यही हाल रहा तो खुदरा बाजार पूरी तरह खत्म हो जाएगा। लॉकडाउन के बाद जब बाजार खुलेंगे तो उनके रिटेल शोरूम की कोई मांग नहीं रहेगी।

मोबाइल कारोबारियों ने उप मुख्यमंत्री से आनलाइन कम्पनियों द्वारा लॉकडाउन के दौरान गैर जरूरी वस्तुओं की डिलीवरी को रोकने की मांग की। माणिक मिगलानी ने बताया कि डॉ. दिनेश शर्मा ने सकारात्मक जवाब डीएम उन्होंने सभी कारोबारियों की समस्याओं को सुनकर इस विषय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से रिटेल कारोबारियों की मुलाकात कराने की भी बात कही। व

ICICI बैंक यूजर्स के लिए जरूरी खबर, Debit कार्ड के बिना निकाल सकते हैं कैश

 

ICICI बैंक यूजर्स के लिए जरूरी खबर, Debit कार्ड के बिना निकाल सकते हैं कैश

by मेरठ खबर  - 5 hours ago in काम की खबर

कोरोना महामारी के बीच ICICI बैंक अपने ग्राहकों के लिए खास सुविधा लेकर आया है। अब ग्राहक बिना एटीएम कार्ड के भी पैसे निकाल सकते हैं। बैंक ने ईमेल के जरिए पूरा प्रोसेस ग्राफिक के जरिए बताया है कि आप किस तरह पैसे निकाल सकते हैं और आपको क्या करना होगा। इसके लिए बस आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए। इससे आप ICICI बैंक के एप्लीकेशन के जरिए एटीएम को ऑपरेट कर सकते हैं और बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं।

रिलीज होते ही विवादों में आया Family Man 2 का Trailer, दक्षिण भारत में बवाल

ऐसे में जानते हैं कि बिना डेबिट कार्ड पैसे निकालने का क्या प्रोसेस है और आपको एटीएम में जाकर क्या करना होगा और किस तरह से पैसे निकाले जा सकते हैं…

किस तरह निकलेंगे पैसे?

  • आपको सबसे पहले ICICI Bank ATM पर जाना होगा।
  • जहां आपको ‘Cardless Withdrawal’ पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद ‘Mobile Number’ लिखना होगा और ‘Reference number’, ‘Temporary PIN’, ‘Amount’ जैसी मांगी गई जानकारी भरनी होगी।
  • अब आपको मोबाइल ऐप्लीकेशन में जाना होगा।
  • यहां ‘Cardless Cash Withdrawal’ ऑप्शन पर करने के बाद पिन एंटर करना होगा।
  • इसके बाद एक रेफरेंस नंबर जनरेट होता है, जिसके आधार पर आप पैसे निकाल सकते हैं।
  • ये रेफरेंस नंबर ही आपको एटीएम में डालने होंगे।

अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ना तो कार्ड की आवश्यकता होगी और ना ही एटीएम पिन की आवश्यकता होगी। इसके अलावा आप कार्ड स्कीमिंग से बच पाएंगे, जिसमें हैकर्स आपके कार्ड का क्लोन बना लेते हैं। खास बात ये है कि इसका कोई अलग से चार्ज नहीं है। अब आप बिना किसी झंझट के सीधे मोबाइल फोन से ही पैसे निकाल सकेंगे। इस तरह से आप अपने फोन से 20 हजार तक एटीएम से निकाल सकते हैं।

मेरठ : गोली मारकर युवक की हत्या, पड़ोसन से अवैध संबंध बने कत्ल की वजह

 

मेरठ : गोली मारकर युवक की हत्या, पड़ोसन से अवैध संबंध बने कत्ल की वजह

by प्रवेश कुमार रोहतगी 23 hours ago in मेरठ

उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। मामला मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के 100 फुटा रोड का है। बताया जा रहा है कि अवैध संबंधों में युवक की हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार रात साढ़े नौ बजे की है। बताया जा रहा है कि मुस्तफा नामक युवक जो फिलहाल फतेहउल्लापुर में रहता था, मंगलवार को किसी काम से अपने भाई के साथ परतापुर के 100 फुटा रोड पर आया था। यहां सरताज और उसके साले कादिर ने मुस्तफा की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मुस्तफा कुछ साल पहले 100 फूटा रोड पर ही सरताज के घर के बराबर वाले घर में रहता था।

मुस्तफा के भाई ने पुलिस को बताया कि मुस्तफा के सरताज के परिवार की किसी महिला के साथ अवैध संबंध थे, जिसके चलते सरताज और मुस्तफा में विवाद रहता था। इसी के चलते ही मुस्तफा को घर छोड़कर दूसरी जगह रहना पड़ रहा था। मंगलवार को भी सरताज और कादिर का मुस्तफा से इसी बात को लेकर विवाद हो गया और इस दौरान दोनों ने गोली मारकर मुस्तफा की हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

मंगलवार, 18 मई 2021

Big breaking : CBSE 10 वीं रिजल्ट अब जुलाई में होगा जारी

 

Big breaking : CBSE 10 वीं रिजल्ट अब जुलाई में होगा जारी

by मेरठ खबर - 31 minutes ago in शिक्षा और रोजगार

CBSE अब 10 वीं कक्षा का रिजल्ट 20 जून को जारी नहीं करेगा। बदले शेड्यूल के तहत अब नतीजे जुलाई के पहले सप्ताह में ही जारी होंगे। CBSE ने मंगलवार को नोटिस जारी कर 10 वीं के छात्रों के मार्क्स सब्मिट करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। बोर्ड ने कहा कि विभिन्न राज्यों में कोरोना महामारी, लॉकडाउन, स्कूलों के शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए तारीखों में बदलाव किया गया है।

नए शेड्यूल के तहत ये हैं तारीखें
1. मार्क्स अपलोड करने के लिए सीबीएसई पोर्टल की उपलब्धता – 20 मई (इसमें कोई बदलाव नहीं)।
2. सीबीएसई को मार्क्स सब्मिट करने की लास्ट डेट – 30 जून, 2021
3. इंटरनल असेसमेंट मार्क्स (20 में से) सब्मिट करने की तिथि – 30 जून 2021

लॉकडाउन में घर बैठे लें मुफ्त दंत चिकित्सा परामर्श, इन चिकित्सकों के नंबरों पर कॉल करें | khabreelal Hindi –

देश में कोविड महामारी के बढ़ते प्रकोप से CBSE ने हाल में दसवीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं। जिसके बाद बोर्ड ने छात्रों के लिए नई अंक निर्धारण नीति की घोषणा की है। इसी के अनुसार रिजल्ट घोषित किया जाएगा। बोर्ड ने कहा है कि स्कूल का जिस तरह का पिछले साल का प्रदर्शन रहा हो तो छात्रों को उसी हिसाब से अंक दिए जाएं।

चीन से आ रहे 36000 नकली Apple Product कस्टम विभाग ने पकड़े, 52 करोड़ रुपये का माल जब्त | khabreelal Hindi –

CbSE की नई मूल्यांकन नीति के मुताबिक, छात्रों का परिणाम यूनिट टेस्ट, अर्द्धवार्षिक परीक्षा और प्री-बोर्ड परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा। 10 अंक यूनिट टेस्ट, 30 अंक अर्द्धवार्षिक परीक्षा और 40 अंक प्री-बोर्ड परीक्षा के लिए र्निधारित किए गए हैं। वहीं 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के होंगे। बोर्ड ने साफ कर दिया है कि अगर किसी स्कूल ने तीन बार प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया है तो छात्रों को औसत के आधार पर अंक प्रदान किया जाएगा। वहीं अगर विद्यार्थी ने पूरे वर्ष कोई परीक्षा नहीं दी है तो उसे ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। इसके बाद अगर छात्र बोर्ड से मिले नंबर से संतुष्ट नहीं होंगे तो वे परीक्षा दे सकेंगे। वहीं अगर कोई छात्र परिणामों से संतुष्ट नहीं है, तो वह परीक्षाएं दे सकता है। परीक्षा का मौका इंटरमीडिएट परीक्षाओं के समय ही मिलेगा। vvvvv

सोमवार, 17 मई 2021

केदारनाथ मंदिर के कपाट खुले, पीएम मोदी की ओर से हुई पहली पूजा

 

केदारनाथ मंदिर के कपाट खुले, पीएम मोदी की ओर से हुई पहली पूजा

by प्रवेश कुमार रोहतगी - 8 hours ago in धर्म-समाज

उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ के कपाट आज सुबह 5 बजे खोल दिए गए। कपाट खुलने के बाद पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की गई। इस दौरान बाबा केदारनाथ मंदिर को फूलों से सजाया गया।

पिछले वर्ष की तरह इस बार भी कोविड-19 के कारण कपाटोद्घाटन के दौरान श्रद्धालु उपस्थित नहीं रहे। तीर्थ पुरोहितों समेत सीमित लोगों की मौजूदगी में ही विधि विधान के साथ कपाट खोलने का समारोह हुआ। समारोह के लिए मंदिर को फूलों से सजाया गया था।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बाबा केदार के धाम के पट खुलने पर श्रद्धालुओं को शुभकामनांए देते हुए उनसे अपील की कि वे अपने घरों में रहकर ही पूजा अर्चना करें।

4 जिलों में आज से ‘ट्रिपल लॉकडाउन’, सख्ती से पालन के लिए 10 हजार जवानों की तैनाती

 

4 जिलों में आज से ‘ट्रिपल लॉकडाउन’, सख्ती से पालन के लिए 10 हजार जवानों की तैनाती

by मेरठ खबर - 6 hours ago in देश

केरल में 23 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है । इसके अलावा केरल के 4 जिले तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, त्रिस्सूर और मलप्पुरम मे ‘ट्रिपल लॉकडाउन’ लगा दिया गया है। इन चारों ही जिलों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और यहां संक्रमण दर भी बाकी जिलों के मुकाबले कहीं ज्यादा है। लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए इन चारों जिलों में 10 हजार से ज्यादा पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।

मेरठ : 22 घंटे के अंतराल में जुड़वा भाइयों की कोरोना से मौत, जन्म में था 3 मिनट का अंतर | khabreelal Hindi –

क्या होता है ट्रिपल लॉकडाउन ?

लॉक -1 पूरे राज्य में लगाया जाता है। इसमें आवाजाही बंद रहती है, लेकिन फल – सब्जी और राशन की दुकानें खुली रहती हैं। लॉक -2 उन इलाकों में लगाया जाता है, जहां मामले बढ़ रहे हों। लॉक -3 या ट्रिपल लॉकडाउन भी ऐसे ही इलाकों में लगाया जाता है, लेकिन इसमें सख्त निगरानी होती है। फल – सब्जी, राशन की दुकानें भी कुछ वक्त के लिए खुलती हैं। सामान खरीदने के लिए भी लोग दूर तक नहीं जा सकते। सुरक्षाबल तैनात रहते हैं।

लॉकडाउन की वजह से नहीं चुका पा रहे हैं Loan की EMI तो दो साल तक का मोरेटोरियम लें, जानिए कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ | khabreelal Hindi –

ट्रिपल लॉकडाउन में क्या-क्या रहेंगी सख्ती

  • खाने-पीने से जुड़ी दुकानें, फल-सब्जी, राशन की दुकानें एक दिन छोड़कर खुलेंगी। ये दुकानें भी दोपहर 2 बजे तक ही खुल सकती हैं। दूध और अखबारों के बांटने का काम सुबह 8 बजे से पहले ही होगा।
  • हालांकि, सरकारी राशन की दुकानें और मिल्क बूथ हर दिन शाम 5 बजे तक खुल सकेंगे। रेस्टोरेंट और होटल सुबह 7 से शाम 7:30 तक खुल सकेंगे, लेकिन यहां से सिर्फ होम डिलीवरी ही होगी।
  • इंश्योरेंस और फाइनेंशियल सर्विस एक दिन छोड़कर यानी सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चालू रहेंगी।
  • को-ऑपरेटिव बैंक भी सोमवार और गुरुवार को 10 बजे से 1 बजे तक ही खुलेंगे।
  • ई-कॉमर्स कंपनियां सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक जरूरी सामान की डिलीवरी कर सकती हैं।

केरल में 4.40 लाख से ज्यादा एक्टिव केस केरल में रविवार को 29,704 नए कोरोना संक्रमित मिले और 89 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही केरल में एक्टिव केसेस की संख्या बढ़कर 4,40,652 हो गई है। राज्य में इस वक्त संक्रमण दर 25 फीसदी से ज्यादा है।

DRDO की एंटी कोविड दवा 2-DG की पहली खेप लॉन्च, जून के पहले हफ्ते तक सभी जगह मिलने लगेगी

 

DRDO की एंटी कोविड दवा 2-DG की पहली खेप लॉन्च, जून के पहले हफ्ते तक सभी जगह मिलने लगेगी

by मेरठ खबर 3 hours ago in देश

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की ओर से विकसित की गई एंटी कोविड दवा 2 – डीजी की पहली खेप लॉन्च हो गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस दवा को लॉन्च किया है। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ . हर्षवर्धन और एम्स के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया भी मौजूद रहे। बता दें कि इस दवा को पानी में घोलकर मरीजों को दिया जाएगा। इसके बाद मरीजों को ऑक्सीजन पर ज्यादा निर्भर नहीं होना पड़ेगा।

DRDO की एंटी-कोविड दवा ‘2 डीजी’ की 10 हजार डोज़ बनकर तैयार, जल्द मरीजों को मिलने लगेगी

DRDO प्रमुख एंटी कोविड दवा 2DG पर DRDO प्रमुख जी. सतीश रेड्डी का कहना है कि अभी सप्ताह में 10,000 के आस पास उत्पादन होगा। आज AIIMS, AFMS और DRDO अस्पतालों में दे रहे हैं। बाकी राज्यों को अगले चरण में दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जून के पहले हफ्ते से सभी जगहों पर 2DG दवा उपलब्ध होगी। यह दवा कोरोना वायरस से संक्रमित कोशिकाओं पर सीधा काम करेगी। शरीर का इम्यून सिस्टम काम करेगा और मरीज जल्दी ठीक होगा।

डीआरडीओ ने एंटी-कोविड मेडिसन ‘2-डिओक्सी-डी-ग्लूकोज़’ (2डीजी) (Anti-covid medicine ‘2-deoxy-D-glucose’) को डाक्टर रेड्डी लैब के साथ मिलकर तैयार किया है और क्लीनिकल-ट्रायल के बाद ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इस दवाई को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए अनुमति दे दी है।

जलभराव से मुंबई ठप, केरल, कर्नाटक और गोवा में तबाही मचाने के बाद अब गुजरात की तरफ बढ़ रहा Tauktae Cyclone

 

जलभराव से मुंबई ठप, केरल, कर्नाटक और गोवा में तबाही मचाने के बाद अब गुजरात की तरफ बढ़ रहा Tauktae Cyclone

by मेरठ खबर - 1 hour ago in देश

Tauktae Cyclone Live Update: देश के दक्षिण पश्चिम राज्यों पर चक्रवाती तूफान तौकते (Tauktae) का साया मंडरा रहा है। केरल, कर्नाटक और गोवा में तबाही मचाने के बाद Cyclone Tauktae का असर महाराष्ट्र में भी देखने को मिल रहा है। मुंबई में तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी है। चक्रवाती तूफान के अलर्ट के बीच BMC ने मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। प्रशासन एवं राज्य सरकार द्वारा लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। मुंबई में हो रही भारी बारिश से जगह-जगह जलभराव हुआ है।

लॉकडाउन की वजह से नहीं चुका पा रहे हैं Loan की EMI तो दो साल तक का मोरेटोरियम लें, जानिए कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ

अलग-अलग राज्यों में अब तक तूफान से प्रभावित इलाकों में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई सौ पेड़ गिरे हैं। साथ ही घरों को भी नुकसान पहुंचा है। महाराष्ट्र में भी घर-मकानों को क्षति पहुंची है। चक्रवाती तूफान अब गुजरात की तरफ बढ़ रहा है। तूफान की आहट के साथ गुजरात के तटीय इलाके में आज और कल भारी बारिश की आशंका है। आपदा से निपटने के लिए NDRF की 50 टीमें तैनात की गई हैं।

सूरत एयरपोर्ट बंद

गुजरात के कच्छ में तूफान से तबाही की आशंका को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है। साथ ही तटीय इलाकों के मछुआरों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात में तूफान के पहुंचने के दौरान 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। तूफान के मद्देनजर सूरत एयरपोर्ट को शाम 6 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है।

लॉकडाउन की वजह से नहीं चुका पा रहे हैं Loan की EMI तो दो साल तक का मोरेटोरियम लें, जानिए कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार चक्रवाती तूफान तौकते 17 मई की शाम या 18 मई को गुजरात के समुद्री तट से टकरा सकता है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि ये तूफान और भी खतरनाक हो सकता है। 18 मई की सुबह तक चक्रवात तौकते पोरबंदर और महुवा के बीच से गुजरात तट को पार कर सकता है।

मुंबई में तेज हवाओं के साथ बारिश मुंबई में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मुंबई के वडाला में चक्रवात तौकते का प्रभाव दिखना शुरू हो चुका है। तेज हवाएं चल रही हैं, साथ ही रिमझिम बारिश भी हो रही है। तूफान के खतरे के बीच मुंबई में 5 जगह अस्थायी शेल्टर होम बनाए गए हैं। पश्चिमी मुंबई में NDRF की 3 टीम और बाढ़ से बचाव के लिए फायर ब्रिगेड की 6 टीमें भी तैनात की गई हैं।

मुंबई एयरपोर्ट और मोनोरेल सेवा बंद

तूफान की आहट के मद्देनजर मुंबई एयरपोर्ट (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) को 11 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं, मोनोरेल को भी बंद दिन भर के लिए बंद कर दिया गया है।

मुंबई की ये फ्लाइट्स डायवर्ट

  • 1 Spicejet diverted to Surat 
  • 1 Indigo flight returned back to Lucknow  
  • 1 Indigo flight diverted  to Hyderabad

गोवा में उड़ानें रद्द,कई सड़कों पर भी रास्ते बंद 

गोवा में भी तूफान ने कहर बरपाया है। अलग-अलग हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई है। एक हादसे में बाइक सवार पर बिजली का पोल गिरा जबकि दूसरे हादसे में पेड़ गिरने से एक शख्स की मौत हुई है। गोवा में तूफान की वजह से आज सभी उड़ानें रद्द हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के मुताबिक तूफान में 100 घर बुरी तरह तबाह हुए हैं जबकि कई अन्य घरों को मामूली क्षति पहुंची है। गोवा में तूफान की वजह से करीब 500 पेड़ गिरने से जगह-जगह पर रास्ते बंद पड़े हैं।

केरल में भी भारी बारिश का दौर जारी

केरल में भी तूफान के असर से कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। केरल में इस चक्रवात की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है। अलप्पुझा में भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में भर गया है। तटीय इलाके के लोगों को समुद्र से दूर रहने को कहा गया है।

गुजरात और दमन एवं दीव में यलो अलर्ट जारी भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार च्रकवात तौकते भीषण चक्रवाती तूफान में तबदील हो गया है। जिसके 17 मई की शाम तक गुजरात के तट तक पहुंचने की संभावना है। जबकि 18 मई की सुबह यह पोरबंदर और भावनगर जिले के महुआ के बीच से गुजरेगा।

IMD ने गुजरात तथा दमन एवं दीव के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान तौकते गुजरात के तट की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान प्रभावित इलाकों में 18 मई तक 150 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

गुजरात में निचले तटीय इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। राज्य में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की 54 टीमों को तैनात किया गया है। वहीं, मौसम विभाग ने चक्रवात तौकते के चलते 17 मई को महाराष्ट्र के मुंबई, उत्तरी कोंकण, ठाणे और पालघर के हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

कर्नाटक में कई घरों को पहुंचा नुकसान कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में तौकते तूफान ने जमकर तबाही मचाई है। उडुपी में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि उत्तर कन्नड़ जिले में तूफान की तबाही में 71 घर तबाह हो गए हैं। मछुआरों की 76 बोट भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. 270 से ज्यादा बिजले के खंभे गिरे हैं। गृह मंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र और दमन एवं दीव में चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही हर संभव तरीके से कोविड-19 के मरीजों के इलाज के साथ अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश दिए।

शनिवार, 15 मई 2021

गावों में फैल रहा संक्रमण ... हमारे सामने अदृश्य शत्रु , मिलकर जीतेंगे : मोदी

गावों में फैल रहा संक्रमण ... हमारे सामने अदृश्य शत्रु , मिलकर जीतेंगे : मोदी

पी एम बोले - युद्धस्तर पर रहा है काम, सब को एकजुट होकर लड़ना होगा
By - मेरठ खबर                    ( देश )

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा

100 साल बाद ऐसी भयावह महामारी दुनिया की हर स्तर पर परीक्षा ले रही है। यह अब ग्रामीण इलाकों में भी फैल रही है। गांव के लोगों को सचेत रहने की जरूरत है। पीएम ने कहा जरूरी दवाओं की आपूर्ति बढ़ाने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है। हमारे सामने एक आदृश्य दुश्मन है जो बहुरूपिया भी है इससे हम सब मिलकर जीतेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जारी करने के बाद शुक्रवार को ख्वाब करो ना कि दूसरी लहर से मुकाबले में संसाधनों से जुड़े जो भी गतिरोध थे वह तेजी से दूर किए जा रहे हैं । उन्होंने लोगों को ठीक से माफ करने की अपील की है ग्राम पंचायत से जागरूकता फैलाएं साफ-सफाई को बढ़ावा दें।

भारत हिम्मत हारने वाला देश नही

भारत वह देश नहीं, जो मुश्किल हालात में उम्मीद खो दे। भारत और कोई भारतवासी हिम्मत नहीं हारेगा। हम इस संकट से लड़ेंगे और जीतेंगे मुझे पूरा विश्वास है कि हम इस चुनौती से जरूर निपटेंगे। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री

टीका सुरक्षा कवच है, जरूर लगवाए 

प्रधानमंत्री ने कहा बचाव का एक बहुत बड़ा माध्यम है


। कि का केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर यह निरंतर प्रयास कर रही हैं । कि ज्यादा से ज्यादा देशवासियों को तेजी से टीका लग पाए करीब 18 करोड़ खुराक दी जा चुकी है ।आपकी बारी आई तो टीका जरूर लगवाएं ।

पीएम बोले वायरस के कारण हम अपने बहुत से करीबियों को खो चुके हैं।  जो कष्ट देशवासियों ने झेला है , अनेक लोग जिस तरह से गुजरे हैं। मैं भी उतना ही महसूस कर रहा हूं।

जमाखोरों पर सख्त कार्रवाई करे राज्य


प्रधानमंत्री ने कहा संकट के इस समय में कुछ लोग अपने निहित स्वार्थ के कारण दवाइयों और जरूरी वस्तुओं की जमाखोरी और कालाबाजारी में लगे हुए हैं।  जमाखोरी और कालाबाजारी को मानवता के खिलाफ बताते हुए।  प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य सरकारों से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा।

मेरठ में ब्लैक फंगस से 2 मरीजों की मौ

 मेरठ में ब्लैक फंगस से 2 मरीजों की मौत

4 नए मरीज मिले संख्या बढ़कर 12 पहुंची

By - प्रवेश कुमार रोहतगी              ( मेरठ खबर )

मेरठ ब्लैक फंगस के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को 4 नए मरीज मिले हैं । मेरठ में ब्लैक संगत के अब तक 12 मरीज मिल चुके हैं इनमें से 2 मरीजों ने दम तोड़ दिया । जबकि हालत गंभीर होने पर चार मरीजों को दिल्ली और गौतम बुध नगर के अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है। शुक्रवार को न्यू टीम अस्पताल में भर्ती ब्लॉक कांग्रेस के एक मरीज की मौत हो गई एक अन्य निजी अस्पताल में भर्ती सहारनपुर के एक मरीज ने भी दम तोड़ दिया। 4 नए मरीज मरीजों में मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर भी है। उन्हें नुटिमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। नुटीमा अस्पताल में ब्लैक फंगस के अब तक छह और मेडिकल मेरठ मेडिकल कॉलेज में 4 मरीज मिल चुके हैं 2 मरीज अन्य निजी अस्पतालों में मिले थे।


वेस्ट यूपी में कोरोना से 50 की मौत

मेरठ पश्चिम उत्तर प्रदेश के 6 जिलों में शुक्रवार को 50 लोगों करुणा से जंग हार गए । सबसे अधिक 20 लोगों की मौत सहारनपुर में हुई, मेरठ में 17 ,बागपत में 9, मुजफ्फरनगर के 3, और बिजनौर में 1, ने दम तोड़ दिया।  मेरठ में मेरठ में 1394 ,मुजफ्फरनगर में 380 ,सहारनपुर में 336, बागपत में 239 ,बिजनौर में 176 ,और शामली में 153 नए संक्रमित मिले हैं।


प्रदेश में ब्लैक बंगाल के 15 मरीज और मिले कई गंभीर 

कानपुर/ वाराणसी प्रदेश में ब्लैक फंगस के 15 और मामले मिले हैं।  जिनमें पांच कानपुर मेरठ गाजियाबाद में चार चार और दो केस वाराणसी के हैं।  कानपुर के सभी पांचों मरीज फार्च्यून अस्पताल में भर्ती है 2 मरीज शहर तो तीन आसपास के जिलों के हैं इनमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है ।


मेरठ में ब्लैक फंगस की दवाई नहीं, मौत से लड़ रहे मरीज

 मेरठ में ब्लैक फंगस की दवाई नहीं, मौत से लड़ रहे मरीज

दो दवाएं विदेश से होती हैं आयात , ऑर्डर भी दे तो सोमवार से पहले दवाई मिलना मुश्किल 

By - प्रवेश कुमार रोहतगी            (मेरठ खबर)

मेरठ। शहर के निजी अस्पतालों में भर्ती 60 साल की ब्रिज बुजुर्ग करुणा से जंग जीतकर घर चली गई लेकिन अचानक वह ब्लैक संगत से संक्रमित हो गई। अब वह कंकरखेड़ा के एक अस्पताल में जिंदगी से जूझ रही है।  डॉक्टरों ने इलाज के लिए दवाइयां लिख कर दी लेकिन परिजनों को शहर में किसी भी मेडिकल स्टोर को दवा नहीं मिली । मिलने जुलने वालों को दवाई का नाम भेजा तो सोशल साइट पर भी लोग दवाओं की जानकारी जुटाने में लगे।  वेस्ट यूपी के सबसे बड़े दवा मार्केट खैर नगर में पता चला कि इनमें जो दवाइयां तो विदेश से आयात होती हैं । ऐसे में यह दिल्ली में भी मिल जाएं तो गनीमत  होगी । अगर मिली तो ऑर्डर देकर मंगवाई जाएगी।  सोमवार से पहले दवा आना संभव नहीं है । दवाई है दी इतनी महंगी कि पैसे पहले पैसे जमा करने होंगे तभी ऑर्डर किया जाएगा। 



ब्लैक फंगस के बढ़ते मामले में प्रदेश के लिए बड़े खतरे का इशारा है। मेरठ के अस्पतालों में मरीज भर्ती हो चुके हैं। इसके अलावा दूसरे जिलों में भी आए हैं ऐसे में तेजी से सकता है
जो दवाइयां लिख रहे हैं उनमें पोसाकोनाजोल बहुत ही कम मिलती है यह विदेश से आयात होती है । इसके अलावा लायपोसोमल है, यह भी विदेश से आयात होती है। इसके अलावा एंपोथरेशियन बी का इस्तेमाल हो रहा है। फंगल इंफेक्शन का एक इंजेक्शन भी लिखा जा रहा है यह भी नहीं मिल रहा है।

17 को सिटी स्टेशन के स्वास्थ्य केंद्र पर लगेगा वैक्सीनेशन शिविर

 17 को सिटी स्टेशन के स्वास्थ्य केंद्र पर लगेगा वैक्सीनेशन शिविर

By - मेरठ खबर                           (   मेरठ )

मेरठ। कोरोना काल में भी ड्यूटी कर रहे रेलवे कर्मचारियों के लिए सिटी स्टेशन पर वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।पिछले 1 महीने में सिटी और कैंट रेलवे स्टेशन के प्रमुख अधिकारियों को मौत के बाद हड़कंप मचा है। इसी को देखते हुए रेलवे मुख्यालय की ओर से जिला प्रशासन से स्टेशन पर शिविर आयोजित करने के लिए कहा गया।


इस पर मंजूरी मिलने के बाद 17 मई को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक सिटी स्टेशन के स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण होगा । शिविर में 45 वर्ष से अधिक के कर्मचारियों और अधिकारियों को प्राथमिकता पर वैक्सीनेशन कराया जाएगा । शिविर में बाहर के लोग लोगों के लिए भी अनुमति है। लेकिन सबसे पहले प्राथमिकता रेलवे के कर्मचारियों उनके परिवार जनों के लिए होगी। पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है सिर्फ आधार कार्ड अनिवार्य होगा।


एक्सप्रेसवे छोड़ ऑक्सीजन प्लांट में लगे इंजीनियर

एक्सप्रेसवे छोड़ ऑक्सीजन प्लांट में लगे इंजीनियर

मेरठ - दिल्ली एक्सप्रेसवे के प्रोजेक्ट मैनेजर को भी सौंपी कमान


By - मेरठ खबर                             देश

 मेरठ देश में ऑक्सीजन को लेकर मजे मचे हाहाकार के बीच परिवहन मंत्रालय ने आगे आकर इस संकट को दूर करने का बीड़ा उठाया है। उसके लिए हाईवे एक्सप्रेस वे के कार्यों को छोड़कर एनएचएआई के इंजीनियरों को ऑक्सीजन प्लांट की जिम्मेदारी सौंप दी गई है । इसमें मेरठ - दिल्ली एक्सप्रेसवे के चौथे चरण में अहम भूमिका निभाने वाले प्रोजेक्ट मैनेजर अरविंद कुमार को भी पांच ऑक्सीजन प्लांट की जिम्मेदारी सौंपी गई है । इनके अलावा अन्य अभी इंजीनियरों को इस कार्य में लाकर संकट से उबारने के लिए लगाया गया है। परिवहन मंत्रालय की ओर से दिल्ली एनसीआर के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य किया जा रहा है।


इसमें एनएचएआई डीआरडीओ सहित अन्य कंपनियां सहयोग कर रही हैं। इस कार्य में प्लांट तैयार करना है इसके बाद ही आगे की प्रक्रिया डीआरडीओ की तरफ से की जाएगी इसक लिए इंजीनियर को लगाया गया है कि नहीं हो जाती हैं। तब तक इस कार्य में एनएचएआई का सहयोग रहेगा।

पांचवें चरण के टेंडर पर कोरोना के बाद होगा फैसला

मेरठ - दिल्ली एक्सप्रेस वे के पांचवें चरण में जैनुद्दीनपुर से हापुर रोड पर जाहिदपुर तक बनाए जाने वाले 19 किमी कनेक्टर के लिए कैंडल मार्च में अपलोड किया गया था।  इसे 24 अप्रैल को खोला जाना था लेकिन यह प्रक्रिया भी अटकी है।  तो ना की रफ्तार कम हो जाने के बाद ही आगे काम हो सकेगा।  वहीं दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी अभी कोई भी शुल्क नहीं निर्धारित किया गया है।  परिवहन मंत्रालय यह अनुमति आने के बाद ही इसे शुरू किया जाएगा।

शुक्रवार, 14 मई 2021

भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को नोटिस, संपत्ति हो सकती है जब्त By - मेरठ खबर ( देश)

 भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को नोटिस, संपत्ति हो सकती है जब्त 

By - मेरठ खबर           ( देश)

मुंबई। विशेष अदालत में पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है । कोर्ट ने उससे पूछा है कि क्यों नहीं उसकी संपत्तियों  को भगोड़ा आर्थिक अपराधी कानून केेेे जब्त कर लिया जाए। विशेष बर्डे ने मोदी को 11 जून से पहले अदालत ने खारिज होनेेे को कहा ।


अदालत ने कहा कि अगर आरोपी पेश नहींं होता तो उसके खिलाफ

एफ ई ओ कानून के तहत कार्रवाई कार्यवाही की जाएगी। 

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...