बुधवार, 19 मई 2021

कोरोना से उबरने के 3 महीने बाद लगेगा टीका, जानें केंद्र की नई गाइडलाइंस की अहम बातें

 

कोरोना से उबरने के 3 महीने बाद लगेगा टीका, जानें केंद्र की नई गाइडलाइंस की अहम बातें

by मेरठ खबर  - 5 hours ago in देश

नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर कोविड ( NEGVAC ) की वैक्सीनेशन को लेकर की गई नई सिफारिशों को सरकार ने मान लिया है। अब कोरोना से ठीक होने वाले व्यक्ति को 3 महीने बाद वैक्सीन की डोज दी जा सकेगी। इससे पहले नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन (NTAGI) ने सुझाव दिया था कि कोरोना पॉजिटिव हुए लोगों को रिकवरी के 6 महीने के बाद वैक्सीन लगाना चाहिए। 

UP में ब्लैक फंगस का कहर : मिल चुके 102 मरीज, 15 की मौत; मेरठ में सबसे ज्यादा 50 इन्फेक्टेड

वहीं, दूध पिलाने वाली मां को भी टीका लगाया जा सकेगा। वैक्सीनेशन से पहले किसी व्यक्ति के रैपिड एंटीजन टेस्ट की जरूरत नहीं है। कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लगवाने के 14 दिन बाद रक्तदान कर सकता है।

कोरोना टीकाकरण पर NEGVAC के चार सुझावों को मिली हरी झंडी

  • कोरोना से ठीक होने पर तीन महीने बाद कोरोना टीका लगवा सकते हैं.
  • अगर कोरोना का पहला टीका लगवाने के बाद कोरोना हुआ है तो ठीक होने के बाद दूसरी खुराक 3 महीने बाद दूसरी खुराक ले सकते हैं।
  • स्तनपान कराने वाली महिलाएं बिना किसी झिझक के कोरोना वैक्सीन लगवा सकती हैं।
  • कोविड टीकाकरण से पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट की जरूरत नहीं है।
  • कोरोना से संक्रमित वैसे मरीज जिन्हें इलाज के दौरान प्लाज्मा थेरेपी दी गई हो उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज होने के 3 महीने बाद ही वैक्सीन लगेगी।
  • किसी अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को जिन्हें अस्पताल में भर्ती होने या ICU की जरूरत हो उन्हें वैक्सीन लेने के लिए 4 से 8 हफ्ते का इंतजार करना चाहिए।
  • कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लेने के 14 दिन बाद रक्त दान कर सकता है, वहीं कोरोना से संक्रमित व्यक्ति भी RT-PCR जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के 14 दिन बाद रक्तदान कर सकता है।

कुछ एक्सपर्ट्स ने कहा था कि कोरोना ठीक होने पर एंटीबॉडी बन जाती हैं तो 6 महीने बाद भी टीका लगवाया जा सकता है, लेकिन कुछ एक्सपर्ट्स ने कहा था कि टीके के लिए इतना रुकना खतरे से खाली नहीं है। वहीं स्तनपान करवाने वाली महिलाएं कोरोना टीका लगवा सकती हैं या नहीं, यह भी लोगों में कंफ्यूजन थी, जिसे अब दूर किया गया है।

बता दें कि सरकार द्वारा कोविशील्ड वैक्सीन की दो खुराकों के बीच अंतराल बढ़ाए जाने के एक हफ्ते से भी कम समय के अंदर ये नए बदलाव हुए हैं। तीन महीने में दूसरी बार कोविशील्ड की दोनों खुराकों के बीच सरकार ने अंतराल को बढ़ाया था। इससे पहले मार्च में कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज के बीच 28 दिन के गैप को बढ़ाकर 6 हफ्ते किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...