शुक्रवार, 20 अगस्त 2021

यूपी चुनाव: CM योगी की मौजूदगी में अमित शाह और नड्डा से मिले संजय निषाद, मांगी इतनी सीटें

 

यूपी चुनाव: CM योगी की मौजूदगी में अमित शाह और नड्डा से मिले संजय निषाद, मांगी इतनी सीटें

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।लखनऊ
यूपी इलेक्शन एमएलसी बनाए जाने को लेकर संजय निषाद कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।उनका साफ तौर पर कहना है कि जो समाज की समस्याएं थी उस को लेकर चर्चा हुई है।

अमित शाह और जेपी नड्डा से मिले संजय निषाद

















यूपी विधासभा चुनाव 2022: कल दिल्ली में जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात हो रही थी, उस दौरान एक तस्वीर सामने आई और उसके बाद सियासी सरगर्मियां फिर से तेज हो गयी हैं। दरअसल संजय निषाद को भी देर रात इस बैठक में बुलाया गया। बैठक में शामिल होने के बाद संजय निषाद आज सुबह-सुबह लखनऊ पहुंचे हैं। एबीपी गंगा से बातचीत में संजय निषाद का साफ तौर पर कहना है कि जो समाज की समस्याएं थी उस को लेकर चर्चा हुई है. साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा है कि आगामी चुनाव में निषाद पार्टी ने 12 सीटें बीजेपी से मांगी है।


एमएलसी बनाए जाने को लेकर संजय निषाद कुछ भी बोलने से बच रहे हैं

हालांकि एमएलसी बनाए जाने को लेकर संजय निषाद कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। लेकिन उनकी मुस्कुराहट इस बात के संकेत जरूर दे रही है कि उन्हें कुछ पॉजिटिव मैसेज जरूर मिला है, वो ये भी कह रहे हैं कि मछुआ समुदाय के लिए योगी आदित्यनाथ लंबे समय से काम करते चले आ रहे हैं और अगर वही मुख्यमंत्री रहेंगे तो उससे समाज का भला होगा।


संजय निषाद के मुताबिक कल अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ देर रात हुई बैठक में संजय निषाद ने ये मुद्दा उठाया कि मंझवार को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र उसके सर नेम और पूकारु नामों का भी प्रमाण पत्र देना चाहिए। इस पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें आश्वस्त किया है कि अब सर नेम के हिसाब से ही सर्टिफिकेट दिया जाएगा, और संजय निषाद अब उम्मीद जता रहे हैं कि इसके लिए जल्द आदेश भी जारी हो सकता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...