बुधवार, 19 मई 2021

ई कॉमर्स कंपनियां लॉकडाउन में खुदरा कारोबार को खत्म करने पर तुली हैं : मिगलानी

 

ई कॉमर्स कंपनियां लॉकडाउन में खुदरा कारोबार को खत्म करने पर तुली हैं : मिगलानी

by मेरठ खबर  - 20 minutes ago in मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन कारोबार करने वाली कंपनियों के खिलाफ व्यापारियों का विरोध तेज हो रहा है। ऑल इंडिया रिटेल मोबाइल एसोसिएशन (AIMRA) ने बुधवार को उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के साथ ऑनलाइन मीटिंग कर ई-कारोबार का विरोध किया। कारोबारियों ने साफ शब्दों में कहा कि ई कॉमर्स कंपनियां लॉकडाउन में खुदरा कारोबार को खत्म करने पर तुली है। इस दौरान दिल्ली, मेरठ, मुरादाबाद, गाजियाबाद, लखनऊ, बेंगलुरु, मुंबई, चेन्नई समेत कई जिलों के रिटेलर मीटिंग में शामिल रहे।

मुरादाबाद से माणिक मिगलानी ने कहा कि कोरोना के कारण बाजार बंद है, उनकी आमदनी पूरी तरह बंद है, इसके बावजूद व्यापारी दुकान का किराया, बिजली का बिल और कर्मचारियों के वेतन के साथ ही सभी तरह के टैक्स दे रहे हैं। लेकिन फिर भी सरकार व्यापारियों का नहीं सोच रही है, जबकि ऑनलाइन कंपनियों द्वारा कारोबार लगातार जारी है। माणिक ने कहा कि अगर यही हाल रहा तो खुदरा बाजार पूरी तरह खत्म हो जाएगा। लॉकडाउन के बाद जब बाजार खुलेंगे तो उनके रिटेल शोरूम की कोई मांग नहीं रहेगी।

मोबाइल कारोबारियों ने उप मुख्यमंत्री से आनलाइन कम्पनियों द्वारा लॉकडाउन के दौरान गैर जरूरी वस्तुओं की डिलीवरी को रोकने की मांग की। माणिक मिगलानी ने बताया कि डॉ. दिनेश शर्मा ने सकारात्मक जवाब डीएम उन्होंने सभी कारोबारियों की समस्याओं को सुनकर इस विषय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से रिटेल कारोबारियों की मुलाकात कराने की भी बात कही। व

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...