Big breaking : CBSE 10 वीं रिजल्ट अब जुलाई में होगा जारी
Big breaking : CBSE 10 वीं रिजल्ट अब जुलाई में होगा जारी
- 31 minutes ago in शिक्षा और रोजगारCBSE अब 10 वीं कक्षा का रिजल्ट 20 जून को जारी नहीं करेगा। बदले शेड्यूल के तहत अब नतीजे जुलाई के पहले सप्ताह में ही जारी होंगे। CBSE ने मंगलवार को नोटिस जारी कर 10 वीं के छात्रों के मार्क्स सब्मिट करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। बोर्ड ने कहा कि विभिन्न राज्यों में कोरोना महामारी, लॉकडाउन, स्कूलों के शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए तारीखों में बदलाव किया गया है।
नए शेड्यूल के तहत ये हैं तारीखें
1. मार्क्स अपलोड करने के लिए सीबीएसई पोर्टल की उपलब्धता – 20 मई (इसमें कोई बदलाव नहीं)।
2. सीबीएसई को मार्क्स सब्मिट करने की लास्ट डेट – 30 जून, 2021
3. इंटरनल असेसमेंट मार्क्स (20 में से) सब्मिट करने की तिथि – 30 जून 2021
देश में कोविड महामारी के बढ़ते प्रकोप से CBSE ने हाल में दसवीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं। जिसके बाद बोर्ड ने छात्रों के लिए नई अंक निर्धारण नीति की घोषणा की है। इसी के अनुसार रिजल्ट घोषित किया जाएगा। बोर्ड ने कहा है कि स्कूल का जिस तरह का पिछले साल का प्रदर्शन रहा हो तो छात्रों को उसी हिसाब से अंक दिए जाएं।
CbSE की नई मूल्यांकन नीति के मुताबिक, छात्रों का परिणाम यूनिट टेस्ट, अर्द्धवार्षिक परीक्षा और प्री-बोर्ड परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा। 10 अंक यूनिट टेस्ट, 30 अंक अर्द्धवार्षिक परीक्षा और 40 अंक प्री-बोर्ड परीक्षा के लिए र्निधारित किए गए हैं। वहीं 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के होंगे। बोर्ड ने साफ कर दिया है कि अगर किसी स्कूल ने तीन बार प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया है तो छात्रों को औसत के आधार पर अंक प्रदान किया जाएगा। वहीं अगर विद्यार्थी ने पूरे वर्ष कोई परीक्षा नहीं दी है तो उसे ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। इसके बाद अगर छात्र बोर्ड से मिले नंबर से संतुष्ट नहीं होंगे तो वे परीक्षा दे सकेंगे। वहीं अगर कोई छात्र परिणामों से संतुष्ट नहीं है, तो वह परीक्षाएं दे सकता है। परीक्षा का मौका इंटरमीडिएट परीक्षाओं के समय ही मिलेगा। vvvvv
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें