DRDO की एंटी कोविड दवा 2-DG की पहली खेप लॉन्च, जून के पहले हफ्ते तक सभी जगह मिलने लगेगी
DRDO की एंटी कोविड दवा 2-DG की पहली खेप लॉन्च, जून के पहले हफ्ते तक सभी जगह मिलने लगेगी
- 3 hours ago in देशरक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की ओर से विकसित की गई एंटी कोविड दवा 2 – डीजी की पहली खेप लॉन्च हो गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस दवा को लॉन्च किया है। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ . हर्षवर्धन और एम्स के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया भी मौजूद रहे। बता दें कि इस दवा को पानी में घोलकर मरीजों को दिया जाएगा। इसके बाद मरीजों को ऑक्सीजन पर ज्यादा निर्भर नहीं होना पड़ेगा।
DRDO की एंटी-कोविड दवा ‘2 डीजी’ की 10 हजार डोज़ बनकर तैयार, जल्द मरीजों को मिलने लगेगी
DRDO प्रमुख एंटी कोविड दवा 2DG पर DRDO प्रमुख जी. सतीश रेड्डी का कहना है कि अभी सप्ताह में 10,000 के आस पास उत्पादन होगा। आज AIIMS, AFMS और DRDO अस्पतालों में दे रहे हैं। बाकी राज्यों को अगले चरण में दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जून के पहले हफ्ते से सभी जगहों पर 2DG दवा उपलब्ध होगी। यह दवा कोरोना वायरस से संक्रमित कोशिकाओं पर सीधा काम करेगी। शरीर का इम्यून सिस्टम काम करेगा और मरीज जल्दी ठीक होगा।
डीआरडीओ ने एंटी-कोविड मेडिसन ‘2-डिओक्सी-डी-ग्लूकोज़’ (2डीजी) (Anti-covid medicine ‘2-deoxy-D-glucose’) को डाक्टर रेड्डी लैब के साथ मिलकर तैयार किया है और क्लीनिकल-ट्रायल के बाद ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इस दवाई को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए अनुमति दे दी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें