4 जिलों में आज से ‘ट्रिपल लॉकडाउन’, सख्ती से पालन के लिए 10 हजार जवानों की तैनाती
4 जिलों में आज से ‘ट्रिपल लॉकडाउन’, सख्ती से पालन के लिए 10 हजार जवानों की तैनाती
- 6 hours ago in देशकेरल में 23 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है । इसके अलावा केरल के 4 जिले तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, त्रिस्सूर और मलप्पुरम मे ‘ट्रिपल लॉकडाउन’ लगा दिया गया है। इन चारों ही जिलों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और यहां संक्रमण दर भी बाकी जिलों के मुकाबले कहीं ज्यादा है। लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए इन चारों जिलों में 10 हजार से ज्यादा पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।
क्या होता है ट्रिपल लॉकडाउन ?
लॉक -1 पूरे राज्य में लगाया जाता है। इसमें आवाजाही बंद रहती है, लेकिन फल – सब्जी और राशन की दुकानें खुली रहती हैं। लॉक -2 उन इलाकों में लगाया जाता है, जहां मामले बढ़ रहे हों। लॉक -3 या ट्रिपल लॉकडाउन भी ऐसे ही इलाकों में लगाया जाता है, लेकिन इसमें सख्त निगरानी होती है। फल – सब्जी, राशन की दुकानें भी कुछ वक्त के लिए खुलती हैं। सामान खरीदने के लिए भी लोग दूर तक नहीं जा सकते। सुरक्षाबल तैनात रहते हैं।
ट्रिपल लॉकडाउन में क्या-क्या रहेंगी सख्ती
- खाने-पीने से जुड़ी दुकानें, फल-सब्जी, राशन की दुकानें एक दिन छोड़कर खुलेंगी। ये दुकानें भी दोपहर 2 बजे तक ही खुल सकती हैं। दूध और अखबारों के बांटने का काम सुबह 8 बजे से पहले ही होगा।
- हालांकि, सरकारी राशन की दुकानें और मिल्क बूथ हर दिन शाम 5 बजे तक खुल सकेंगे। रेस्टोरेंट और होटल सुबह 7 से शाम 7:30 तक खुल सकेंगे, लेकिन यहां से सिर्फ होम डिलीवरी ही होगी।
- इंश्योरेंस और फाइनेंशियल सर्विस एक दिन छोड़कर यानी सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चालू रहेंगी।
- को-ऑपरेटिव बैंक भी सोमवार और गुरुवार को 10 बजे से 1 बजे तक ही खुलेंगे।
- ई-कॉमर्स कंपनियां सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक जरूरी सामान की डिलीवरी कर सकती हैं।
केरल में 4.40 लाख से ज्यादा एक्टिव केस केरल में रविवार को 29,704 नए कोरोना संक्रमित मिले और 89 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही केरल में एक्टिव केसेस की संख्या बढ़कर 4,40,652 हो गई है। राज्य में इस वक्त संक्रमण दर 25 फीसदी से ज्यादा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें