बुधवार, 19 मई 2021

ICICI बैंक यूजर्स के लिए जरूरी खबर, Debit कार्ड के बिना निकाल सकते हैं कैश

 

ICICI बैंक यूजर्स के लिए जरूरी खबर, Debit कार्ड के बिना निकाल सकते हैं कैश

by मेरठ खबर  - 5 hours ago in काम की खबर

कोरोना महामारी के बीच ICICI बैंक अपने ग्राहकों के लिए खास सुविधा लेकर आया है। अब ग्राहक बिना एटीएम कार्ड के भी पैसे निकाल सकते हैं। बैंक ने ईमेल के जरिए पूरा प्रोसेस ग्राफिक के जरिए बताया है कि आप किस तरह पैसे निकाल सकते हैं और आपको क्या करना होगा। इसके लिए बस आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए। इससे आप ICICI बैंक के एप्लीकेशन के जरिए एटीएम को ऑपरेट कर सकते हैं और बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं।

रिलीज होते ही विवादों में आया Family Man 2 का Trailer, दक्षिण भारत में बवाल

ऐसे में जानते हैं कि बिना डेबिट कार्ड पैसे निकालने का क्या प्रोसेस है और आपको एटीएम में जाकर क्या करना होगा और किस तरह से पैसे निकाले जा सकते हैं…

किस तरह निकलेंगे पैसे?

  • आपको सबसे पहले ICICI Bank ATM पर जाना होगा।
  • जहां आपको ‘Cardless Withdrawal’ पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद ‘Mobile Number’ लिखना होगा और ‘Reference number’, ‘Temporary PIN’, ‘Amount’ जैसी मांगी गई जानकारी भरनी होगी।
  • अब आपको मोबाइल ऐप्लीकेशन में जाना होगा।
  • यहां ‘Cardless Cash Withdrawal’ ऑप्शन पर करने के बाद पिन एंटर करना होगा।
  • इसके बाद एक रेफरेंस नंबर जनरेट होता है, जिसके आधार पर आप पैसे निकाल सकते हैं।
  • ये रेफरेंस नंबर ही आपको एटीएम में डालने होंगे।

अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ना तो कार्ड की आवश्यकता होगी और ना ही एटीएम पिन की आवश्यकता होगी। इसके अलावा आप कार्ड स्कीमिंग से बच पाएंगे, जिसमें हैकर्स आपके कार्ड का क्लोन बना लेते हैं। खास बात ये है कि इसका कोई अलग से चार्ज नहीं है। अब आप बिना किसी झंझट के सीधे मोबाइल फोन से ही पैसे निकाल सकेंगे। इस तरह से आप अपने फोन से 20 हजार तक एटीएम से निकाल सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...