शनिवार, 15 मई 2021

गावों में फैल रहा संक्रमण ... हमारे सामने अदृश्य शत्रु , मिलकर जीतेंगे : मोदी

गावों में फैल रहा संक्रमण ... हमारे सामने अदृश्य शत्रु , मिलकर जीतेंगे : मोदी

पी एम बोले - युद्धस्तर पर रहा है काम, सब को एकजुट होकर लड़ना होगा
By - मेरठ खबर                    ( देश )

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा

100 साल बाद ऐसी भयावह महामारी दुनिया की हर स्तर पर परीक्षा ले रही है। यह अब ग्रामीण इलाकों में भी फैल रही है। गांव के लोगों को सचेत रहने की जरूरत है। पीएम ने कहा जरूरी दवाओं की आपूर्ति बढ़ाने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है। हमारे सामने एक आदृश्य दुश्मन है जो बहुरूपिया भी है इससे हम सब मिलकर जीतेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जारी करने के बाद शुक्रवार को ख्वाब करो ना कि दूसरी लहर से मुकाबले में संसाधनों से जुड़े जो भी गतिरोध थे वह तेजी से दूर किए जा रहे हैं । उन्होंने लोगों को ठीक से माफ करने की अपील की है ग्राम पंचायत से जागरूकता फैलाएं साफ-सफाई को बढ़ावा दें।

भारत हिम्मत हारने वाला देश नही

भारत वह देश नहीं, जो मुश्किल हालात में उम्मीद खो दे। भारत और कोई भारतवासी हिम्मत नहीं हारेगा। हम इस संकट से लड़ेंगे और जीतेंगे मुझे पूरा विश्वास है कि हम इस चुनौती से जरूर निपटेंगे। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री

टीका सुरक्षा कवच है, जरूर लगवाए 

प्रधानमंत्री ने कहा बचाव का एक बहुत बड़ा माध्यम है


। कि का केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर यह निरंतर प्रयास कर रही हैं । कि ज्यादा से ज्यादा देशवासियों को तेजी से टीका लग पाए करीब 18 करोड़ खुराक दी जा चुकी है ।आपकी बारी आई तो टीका जरूर लगवाएं ।

पीएम बोले वायरस के कारण हम अपने बहुत से करीबियों को खो चुके हैं।  जो कष्ट देशवासियों ने झेला है , अनेक लोग जिस तरह से गुजरे हैं। मैं भी उतना ही महसूस कर रहा हूं।

जमाखोरों पर सख्त कार्रवाई करे राज्य


प्रधानमंत्री ने कहा संकट के इस समय में कुछ लोग अपने निहित स्वार्थ के कारण दवाइयों और जरूरी वस्तुओं की जमाखोरी और कालाबाजारी में लगे हुए हैं।  जमाखोरी और कालाबाजारी को मानवता के खिलाफ बताते हुए।  प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य सरकारों से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...