संदेश

फ़रवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जो बाइडेन की रूस को खुली चेतावनी, कहा- हमारा लड़ने का कोई इरादा नहीं, लेकिन नाटो क्षेत्र की रक्षा के लिए

चित्र
  जो बाइडेन की रूस को खुली चेतावनी, कहा- हमारा लड़ने का कोई इरादा नहीं, लेकिन नाटो क्षेत्र की रक्षा के लिए वाशिंगटन। 23 फरवरी ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज )  रूस यूक्रेन के बीच संकट लगातार गहराता जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने तो अपने संबोधन में यहां तक कहा है कि रूस, यूक्रेन पर पूरे प्रभाव से आक्रमण करने के अंतिम बिंदु पर है और संभव है कि वह अगले 24 घंटे में यूक्रेन पर हमला कर दे। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कड़े शब्दों में रूस को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, 'रूस से लड़ने का हमारा कोई इरादा नहीं है। हालांकि हम एक अचूक संदेश देना चाहते हैं कि अमेरिका अपने सहयोगियों के साथ मिलकर नाटो क्षेत्र के हर इंच की रक्षा करेगा।' उन्होंने आगे कहा कि हमारा मानना है कि रूस यूक्रेन के खिलाफ बड़े पैमाने पर सैन्य हमले शुरू करने के लिए बहुत आगे जाने के लिए तैयार है। बता दें कि बार-बार ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि रूस की फौज यूक्रेन में प्रवेश कर चुकी है, हालांकि इन खबरों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इससे पहले अलगाववादियों की यूक्रेन की सेना पर हमले की बात सामने आई थी, जि...

राजस्थान में विधायकों की बल्ले-बल्ले, बजट पेश होने के बाद 200 MLA's को मिले आईफोन 13

चित्र
  राजस्थान में विधायकों की बल्ले-बल्ले, बजट पेश होने के बाद 200 MLA's को मिले आईफोन 13 जयपुर। फरवरी 23 ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज )  राजस्थान विधानसभा में बुधवार को राज्य का बजट पेश किया गया। बजट पेश होने के बाद सभी 200 विधायकों को गहलोत सरकार की ओर से तोहफे के रूप में आईफोन 13 दिया गया। राज्य सरकार की ओर से उठाए गए इस कदम की हर तरफ चर्चा हो रही है। हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब विधायकों को तोहफा दिया गया है। पिछले साल भी विधायकों को बजट पेश होने के बाद आईपैड दिए गए थे। 2 करोड़ रुपए तक का आया कुल खर्च आपको बता दें कि आमतौर पर राज्य विधानसभा के अंदर बजट पेश होने के बाद विधायकों को बजट की एक कॉपी ब्रीफकेस में दी जाती है, जब वे सदन से बाहर निकलते हैं। लेकिन इस बार तो राजस्थान सरकार ने आईफोन गिफ्ट कर सभी को हैरान कर दिया है। तोहफे के रूप में दिए गए एक आईफोन 13 की कीमत 75 हजार रुपए से लेकर 1 लाख के बीच है। जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार का इस काम पर करीब 1.5 से 2 करोड़ रुपए खर्च हुआ है।

यूक्रेन संकट पर अपने ही पड़ोस में घिर गया चीन, बोला-ताइवान से कोई तुलना नहीं

चित्र
  यूक्रेन संकट पर अपने ही पड़ोस में घिर गया चीन, बोला-ताइवान से कोई तुलना नहीं बीजिंग। 23 फरवरी ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज )  यूक्रेन संकट पर चीन एक तरह से रूस की तरफदारी करने में लगा हुआ है। लेकिन, जब ताइवान से यह मसला उठा तो चीन के शासकों का दिमाग ठनक गया। उसने तुरंत ही कहना शरू कर दिया कि यूक्रेन और ताइवान के बीच में कोई तुलना ही नहीं है। गौरतलब है कि चीन ताइवान पर अपना अधिकार जताता रहा है और जबरन कब्जा करने की धौंस भी दिखाता है। आए दिन चीन के फाइटर जेट भी ताइवान की वायुसेना में घुसपैठ की कोशिश करते हैं, लेकिन पड़ोसी मुल्क ताइवान भी उसे मुंहतोड़ जवाब देने में कभी पीछे नहीं रहता है। बुधवार को फिर से दोनों देशों के बीच का यह विवाद सुर्खियों में आ गया और चीन ने अपनी दलीलें देने की कोशिशें की हैं। ताइवान यूक्रेन नहीं है- चीन यूक्रेन संकट से ताइवान की तुलना को लेकर चीन घबरा गया है। उसने यूक्रेन में जारी संकट और स्वशासित और लोकतांत्रिक ताइवान पर अपने दावे को लेकर हो रही तुलना को खारिज करते हुए बुधवार को कहा है कि द्वीप (ताइवान) 'यूक्रेन नहीं' है और वह हमेशा ही मेनलैंड (चीन) का अविभाज...

प्रियंका गांधी का तंज, कहा 'CM योगी यूपी में बेरोजगार युवाओं का प्रतिशत क्यों नहीं बताते'?

चित्र
  प्रियंका गांधी का तंज, कहा 'CM योगी यूपी में बेरोजगार युवाओं का प्रतिशत क्यों नहीं बताते'? लखनऊ । 23 फरवरी ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान आतंकवाद पर बात कर रही हैं और बेरोजगारी, महंगाई, महिला सशक्तिकरण और छोटे किसानों और कारोबारियों की मदद जैसे मुख्य मुद्दों से ध्यान भटका रही हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि अन्य पार्टियां आवारा मवेशियों और महिलाओं के मुद्दों को, इन पर कांग्रेस द्वारा चुनाव अभियान में बोलने के बाद उठा रही हैं। प्रियंका गांधी ने कहा, "सपा और बीजेपी जैसी पार्टियां महंगाई कम करने, रोजगार देने, महिलाओं के सशक्तिकरण, छोटे और मझोले स्तर के कारोबारियों और किसानों की बेहतर कमाई में मदद करने के मुद्दों पर से ध्यान लगातार भटका रही हैं।" उन्होंने कहा कि ये मुद्दे चुनाव के दौरान प्रमुख मुद्दे होने चाहिए लेकिन वे (बीजेपी और सपा) आतंकवाद पर चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि ये दल लोगों की रोजमर्रा की समस्याओं पर केवल दबाव म...

शहर की सफाई व्यवस्था व टूटी सड़को के सम्बन्ध में मेरठ व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष जीतू नागपाल ने अपने समर्थको के साथ नगर निगम को ज्ञापन दिया।

चित्र
 शहर की सफाई व्यवस्था व टूटी सड़को के सम्बन्ध में मेरठ व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष जीतू नागपाल ने अपने समर्थको के साथ नगर निगम को ज्ञापन दिया। मेरठ । 23 फ़रवरी ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) शहर में इस समय सड़कों की हालत बदतर हो रही है जगह-जगह गढ्ढे हो हरे हैं, सड़कें टूटी हुई है, जिस कारण से हादसे हो रहे हैं। जली कोठी, खैर नगर, मकबरा अब्बू, रेलवे रोड, थापर नगर इत्यादि क्षेत्रों में सड़के टूटी हुई है ,जिससे एक्सिडेन्ट हो रहे हैं। सड़के खराब होने के करण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस सम्बन्ध में हमारे पदाधिकारियों ने कई बार शासन-प्रशासन को अवगत कराया है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। शहर की सफाई व्यवस्था भी बहुत ही खराब हालत में है आपके सुपरवाईजर व कर्मचारी मौन बने हुए है कोई अपनी जिम्मेदारी से कार्य ही नही करना चाहता है।  मेरठ व्यापार मण्डल आपसे उम्मीद करता है कि आप उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में कार्यवाही कराना सुनिश्चित करेगे अन्यथा यदि समस्याओं का समाधान नही होता है आज की तिथि से 15 दिनों में कार्य आरम्भ नही किया जाता है तो मेरठ व्यापार मण्डल अनिश्चित कालीन ...

विवि परिसर के कृषि संकाय के विद्यार्थियों की एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

चित्र
विवि परिसर के कृषि संकाय के विद्यार्थियों की एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया मेरठ । 23 फरवरी ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) आज के समय में किसी भी प्रकार की फसल के उत्पादन में कृषकों द्वारा विभिन्न प्रकार के रासायनिक पदार्थाे का उपयोग किया जाता है। जिसके परिणाम स्वरुप उत्पादन की मात्रा तो बढ़ जाती है, परन्तु इससे भूमि की उपजाऊ शक्ति निरंतर कम होती जा रही है इसके साथ ही प्रतिदिन लोग नई-नई बीमारियों से ग्रसित होते जा रहे है। इसके साथ ही पर्यारण संतुलन बिगड़ता जा रहा है।  हालाँकि जैविक कृषि को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास जारी है। प्रकृतिक खेती पर व्याख्यान देते हुए डॉ0 गगनेश शर्मा निदेशक आर्गेनिक संस्थान गाजियाबाद ने साइंस वीक फेस्टिवल के दूसरे दिन नेता जी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में कही।   उन्होंने कहा कि ऑर्गेनिक या जैविक खेती करनें के लिए कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं के अनुसार कार्य करना आवश्यक है। जो इस प्रकार है- . मिट्टी की जाँच यदि आप ऑर्गेनिक खेती करना चाहते है, तो सबसे पहले आपको अपनें खेत की मिट्टी की जांच करवानी चाहिए, जो आप किसी भी निजी लैब या स...

पुलिस पत्रकारों के सम्मान का रखें विशेष ध्यान - डीजीपी

चित्र
 पुलिस पत्रकारों के सम्मान का रखें विशेष ध्यान - डीजीपी  एटा  । 23 फ़रवरी ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) पत्रकार व  उनके परिजनों के साथ तरह तरह से हो रहे उत्पीडन, के कारण प्रेस कार्य में आ रही अडचनों को देखते हुये शासन ने सराहनीय कदम उठाते हुये प्रेस से जुड़े लोगों को बड़ी राहत दी हैं। शासन ने पत्रकारों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुये प्रदेश के सभी जनपदों के एसएसपी और एसपी को आदेशित किया हैं कि पत्रकारों के मान सम्मान का विशेष ध्यान रखा जाये ।डीजीपी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार समस्त पुलिसजन पत्रकारों के आने पर उन्हें यथा सम्भव सम्मान दें साथ ही पत्रकार और उनके परिजनों को आकारण केसों में  नामित न होने दें , । अगर कोई प्रकरण आये तो उसकी जांच राजपत्रित अधिकारी से की जाये , डीजीपी कार्यालय से जारी आदेश में पत्रकारों को समाचार संकलन करने में सहयोग और जनपद स्तर पर पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण करने के लिये एक सक्षम अधिकारी पृथक से नामित करने के निर्देश भी जारी किये गये हैं। हालांकि प्रदेश पुलिस मुख्यालय से जारी निर्देश भारतीय पत्रकार वेलफेयर एशोसियेशन के राष्ट्र...

आप प्रत्याशी सुबोध यादव के समर्थन में अपने साथियों के साथ पहुंचे मेरठ जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी जनता से की वोटो की अपील

चित्र
आप प्रत्याशी सुबोध यादव के समर्थन में अपने साथियों के साथ पहुंचे मेरठ जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी जनता से की वोटो की अपील सन्त कबीर नागर । 23 फ़रवरी ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज )आज सन्तकबीरनगर की खलीलाबाद विधानसभा से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सुबोध यादव  के समर्थन में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री जयप्रकाश यादव बड़े भाई उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्टार प्रचारक सोमेंद्र ढाका, ज़िलाध्यक्ष मेरठ अंकुश चौधरी , मेरठ दक्षिण से प्रत्याशी ओमदत्त त्यागी , नोएडा से प्रत्याशी पंकज अवाना ने गाँव गाँव जाकर लोगों से वोट की अपील की।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से खास बातचीत करने अपने समर्थको के साथ पहुंचे आप जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी

चित्र
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से खास बातचीत करने अपने समर्थको के साथ पहुंचे आप जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी  लखनऊ । 23 फ़रवरी ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) दिल्ली के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय अरविंद केजरीवाल  से लखनऊ में आम आदमी पार्टी मेरठ के जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने मुलाकात कर बुनियादी मुद्दों की राजनीति को उत्तर प्रदेश में भी स्थापित करने का संकल्प लिया। साथ में प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोमेंद्र ढाका , मेरठ दक्षिण से प्रत्याशी ओमदत्त त्यागी  मुख्य रूप से मौजूद रहे।

द गुरुकुल किड्स स्कूल ने रचा इतिहास अपनी मेहनत और लगन से लगभग सभी अभिभावकों की पहली पसंद बन चुका है।

चित्र
द गुरुकुल  किड्स स्कूल ने रचा इतिहास अपनी मेहनत और लगन से लगभग सभी अभिभावकों की पहली पसंद बन चुका है। मेरठ । 23 फ़रवरी ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) एजुकेशन एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें कुछ कर जाना ना केवल एक स्कूल के लिए बल्कि पूरे देश के लिए उपलब्धि है।करोना काल के चलते हुए  " द गुरुकुल किड्स "  ने बच्चों को एक अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार से शिक्षा का प्रबंध किया।पाठकों को सूचित करते हुए हमें प्रशंसा हो रही है की द गुरुकुल किड्स  जिसने बड़े कम समय में एजुकेशन के  क्षेत्र में एक अच्छी पहचान बना ली है ,और अभिभावकों की पहली पसंद बन गया है।अभिभावकों की पहली पसंद बनने पर संचालिका सारिका गुप्ता ने सभी अभिभावकों को धन्यवाद किया। जहां करोना काल में सभी प्ले स्कूल बंद रहे वही संचालिका सारिका गुप्ता ने सभी कठिनाइयों का सामना करते हुए छोटे 2 साल से 6 साल तक के बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ विकास के पद पर भी चलाया। गुरुकुल किड्स ने मोंटसरी एजुकेशन के साथ-साथ लिंग्विस्टिक पैटर्न को मिलाते हुए डेवलपमेंट बेस् शिक्षा छात्रों को दी , जिसके चलते गु...

तिराहे पर टेंपो पलटने से छात्र की मौत।

चित्र
  तिराहे पर टेंपो पलटने से छात्र की मौत। मेरठ ।22 फरवरी 2022 ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) सदर बाजार क्षेत्र में जी.टी.बी स्कूल के सामने मंगलवार दोपहर को स्कूली बच्चों से भरा टेंपो सड़क पर पलट गया। टेंपो चालक ने एक बच्चे को बचाने के प्रयास में कट मारा। इसके कारण टेंपो का बैलेंस बिगड़ गया और पहिया डिवाइडर पर चढ़ने के कारण टेंपो पलट गया। टेंपो में सवार 6 बच्चे घायल हो गए गंभीर घायल हो गए। अगस्तय पुत्र कौशलेंद्र निवासी न्यू मोहनपुरी को गंभीर हालत में के.एम.सी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। अगस्त्य दीवान स्कूल में छात्र 6 के छात्र थे। परिजनों ने फिलहाल पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया गया है। बाकी स्कूली बच्चे सुरक्षित हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। पुलिस ने फिलहाल टेंपो चालक शारिक को हिरासत में लिया है।

थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा 02 शातिर चोर गिरफ्तार व चोरी गया माल बरामद।

चित्र
  थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा 02 शातिर चोर गिरफ्तार व चोरी गया माल बरामद। मेरठ । 22 फरवरी 2022 ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) दिनांक 21/22.02.2022 की रात्रि को वादी सन्तराम पुत्र खीमचन्द नि.मौ गिरजाघर मलियाना थाना टी.पी नगर जनपद के घर में घुसकर अज्ञात चोरो द्वारा 03 सोने की चैन व कान के दो टोप्स चोरी कर लेने के सम्बन्ध मे थाना टी.पी नगर पर मु.अ.सं 63/2022 धारा 380 भादवि पंजीकृत कराया गया था। जिसके सफल अनावरण हेतु थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर चोरो को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से मु.अ.सं 63/2022 धारा 380 भादवि चोरी गयी 03 पीली धातु की चैन बरामद की गयी।  गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः 1.अरविन्द पुत्र सन्तराम नि.मौ गिरजाघर मलियाना थाना टी.पी नगर मेरठ। 2.गुलशन पुत्र गोपीचन्द नि.मौ शक्तिनगर मलियाना थाना टी.पी नगर मेरठ। बरामदगी का विवरणः 1.चोरी गयी 03 पीली धातु की चैन बरामद। गिरफ्तार करने वाली टीम: 1.उ.नि.अशोक कुमार थाना टी.पी नगर मेरठ। 2.का.798 मोहित कुमार थाना टी.पी नगर,मेरठ। 3.का.1092 निखिल पाण्डेय थाना टी.पी नगर, मेरठ।

अखिलेश की रैली के दौरान सपाईयों ने तोड़ी मंच-हेलीपैड की बैरिकेडिंग, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

चित्र
  अखिलेश की रैली के दौरान सपाईयों ने तोड़ी मंच-हेलीपैड की बैरिकेडिंग, पुलिस ने किया लाठीचार्ज प्रयागराज। 22 फरवरी 2022 ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ):  समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को प्रयागराज में जनसभा करने पहुंचे थे। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर जमकर हंगामा और बवाल हुआ। अखिलेश के पहुंचते ही सपा कार्यकर्ता बेकाबू हो गए और उन्होंने हेलीपैड से लेकर मंच तक बनाए गए रास्ते की सारी बैरिकेडिंग तोड़ डाली। यही नहीं, जैसे ही सपा प्रमुख मंच पर चढ़े, सपा कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा के लिए बनाए गए डी को भी तोड़ डाला और मंच के पास पहुंच गए। भाषण खत्म करने के बाद अखिलेश जब रवाना होने लगे तो सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने हेलीकॉप्टर को घेर लिया। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। भाषण खत्म करने के बाद अखिलेश जब रवाना होने लगे तो सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने हेलीकॉप्टर को घेर लिया। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। हालात बेकाबू होता देख पुलिसकर्मियों को लाठी भांजनी पड़ी। पुलिसकर्मियों ने सपा कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। हालांकि, इसके बावजूद ...

यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का चुनाव प्रचार- प्रसार हुआ समाप्त 23 फरवरी को, होगा मतदान

चित्र
  यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का चुनाव प्रचार- प्रसार हुआ समाप्त   23 फरवरी को, होगा मतदान लखनऊ । 22 फरवरी 2022 ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) यूपी विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होंगे। पहला चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठे चरण का मतदान 3 मार्च व आखिरी व सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा। 10 मार्च को रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। चौथे चरण में पीलीभीत, खीरी,सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा में चुनाव होगा। चौथे चरण में इन विधानसभा क्षेत्रों में होगी वोटिंग पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर (सुरक्षित), बीसलपुर, पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथ, श्रीनगर (सुरक्षित), धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता (सुरक्षित), मोहम्मदी, महोली, सीतापुर, हरगांव (सुरक्षित), लहरपुर, बिसवांट, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली (सुरक्षित), मिश्रिख (सुरक्षित), सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ (सुरक्षित), संडीला, बांगरमऊ,  सफीपुर (सुरक्षित),  मोहन (सुरक्षित), उन्नाव, भगवंतनगर, पुरवा, ...

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा साइंस वीक फेस्टिवल का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने किया

चित्र
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा साइंस वीक फेस्टिवल का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने किया मेरठ । 22 फरवरी 2022 ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा साइंस वीक फेस्टिवल का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने किया । उन्होंने कहा कि भारत 2030 तक दुनिया के तीन ऐसे देशों में सम्मिलित हो जाएगा जो विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र में विश्व का नेतृत्व करेंगा। उन्होंने जहांगीर बाबा, सीवी रमन, एपीजे अब्दुल कलाम, जगदीश चंद्र बोस जैसे महान वैज्ञानिकों की चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे वैज्ञानिकों ने ना केवल विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है, बल्कि मानव जाति को ब्रह्मांड की ऐसी विविधताओं से अवगत भी कराया है जो आज हम सब के लिए उपयोगी सिद्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि आज छात्र-छात्राएं विज्ञान को पढ़ने एवं समझने में कम अभिरुचि रख रहे हैं। केंद्र सरकार की यह पहल निश्चित रूप से युवा वैज्ञानिकों एवं विज्ञान के क्षेत्र में विभिन्न स्टार्टअप शुरू करने वाले लोगों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी।आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित होने वाले इस स...

सुभारती डिफेन्स एकेडमी की ओर से भारतीय सशक्त सेना में भर्ती हेतु विशेष व्याख्यान का हुआ आयोजन

चित्र
सुभारती डिफेन्स एकेडमी की ओर से भारतीय सशक्त सेना में भर्ती हेतु विशेष व्याख्यान का हुआ आयोजन भारतीय सशक्त सेना से अनुशासन, धैर्य एवं राष्ट्र सेवा की प्रेरणा मिलती है- कर्नल रणजीव सिंह, नियुक्ति निदेशक, सेना मुख्यालय मुख्य वक्ता,कर्नल रणजीव सिंह को सम्मानित करते हुए एसडीए के मुख्य सलाहकार कर्नल डॉ एन के आहूजा मेरठ । 22 फरवरी 2022 ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के सुभारती डिफेन्स एकेडमी द्वारा मांगल्या प्रेक्षागृह में भारतीय सशक्त सेना में विद्यार्थियों को भर्ती हेतु प्रेरित करने एवं उनका मार्ग दर्शन करने के उद्देश्य से विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सेना के सभी अधिकारियों का स्वागत पौधा भेट करके किया गया। कैप्टन अमरीक सिंह सुभारती डिफेन्स एकेडमी के डायरेक्टर कर्नल राजेश त्यागी ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने सुभारती डिफेन्स एकेडमी का परिचय देकर सभी को इसकी सेवाओं से रूबरू कराया। उन्होंने कहा कि सुभारती ग्रुप के संस्थापक डा. अतुल कृष्ण के राष्ट्रहित के उद्देश्यों को पूर्ण करने की दिशा में आजाद हिन्द फौज जैसी ऊर्जा के साथ सुभारती ड...

11 वीं सीनियर राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता 2022 का आयोजन साउथ प्वाइंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन सोनीपत हरियाणा में किया गया।

चित्र
11 वीं सीनियर राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता 2022 का आयोजन साउथ प्वाइंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन सोनीपत हरियाणा में किया गया। सोनीपत हरियाणा । 22 फरवरी 2022 ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) भारतीय कुराश महासंघ के तत्वधानव में दिनांक 18 से 20 फरवरी तक 11 वीं सीनियर राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता 2022 का आयोजन साउथ प्वाइंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन सोनीपत हरियाणा में किया गया। इसमें 22 राज्यों के लगभग 350 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कुराश एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश की महासचिव भावना शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों मेरठ, संभल, इलाहाबाद, शामली आदि के 18 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। महिला वर्ग में मेरठ की नविका ने 52 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक, +85 (ओपन) में जया ने कांस्य पदक तथा संभल की पलक मलिक ने 57 किलो भारवर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए कुराश एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश की महासचिव भावना शर्मा, इलाहाबाद से राजपाल यादव तथा संभल से भोले सिंह त्यागी ने निर्णायक के रूप में भूमिका निभाई। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय क्रश महासंघ के उपाध्य...

राष्ट्रीय मानव एकता संघ 20 फरवरी 2022 को संस्था के संस्थापक सुनिल जैन वाल के निर्देश पर विपिन मनोठिया के निवास पर चलाया जाएगा सदस्यता अभियान कैम्प, राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के बौद्ध के कर कमलों द्वारा कैंप का शुभारम्भ होंगा।

चित्र
 राष्ट्रीय मानव एकता संघ 20 फरवरी 2022 को संस्था के संस्थापक सुनिल जैन वाल के निर्देश पर विपिन मनोठिया के निवास पर चलाया जाएगा सदस्यता अभियान कैम्प, राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के बौद्ध के कर कमलों द्वारा  कैंप का शुभारम्भ होंगा। मेरठ ।17 फरवरी 2022 ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) राष्ट्रीय मानव एकता संघ के सर्व संस्थापक कार्यालय पर  राष्ट्रीय मानव एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर. के बौद्ध  सर्व माननीय संस्थापक  सुनील जैनवाल  से मिले और संगठन की आगामी रणनीतियों पर गहन चिंतन शिष्टाचार वार्ता की जिसमें सर्व संस्थापक  ने राष्ट्रीय अध्यक्ष  को निर्देश देते हुए कहा 20 फरवरी 2022 को सदस्यता अभियान चलाया जाए जो लोग किसी भी धर्म समाज के हो संगठन से प्रभावित हो कर संगठन में आना चाहते हैं उन्हें नियुक्तियां दी जाए।सबसे पहले विपिन मनोठीया  को नियुक्ति दी जाए । उन्होंने रविवार समय 11:00 बजे का कार्यक्रम लगाने की बात कही है और उन्हों की प्रबल इच्छा है। कि वह अपने राष्ट्रीय मानव एकता संघ के लिए कार्य करेंगे।दिन भर के सभी कार्यक्रम के उपरांत शाम 5:00 बजे राष्ट्रीय मानव ...

लाभार्थी संपर्क महिला अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत अक्टूबर माह से लगातार महिला लाभार्थियों से संपर्क कर रही भाजपा महानगर प्रमुख, विधानसभा प्रमुखों, मंडल प्रमुखों व सह प्रमुखों को महानगर द्वारा सम्मान।

चित्र
  लाभार्थी संपर्क महिला अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत अक्टूबर माह से लगातार महिला लाभार्थियों से संपर्क कर रही भाजपा महानगर प्रमुख, विधानसभा प्रमुखों, मंडल प्रमुखों व सह प्रमुखों को महानगर द्वारा सम्मान। मेरठ ।17 फरवरी 2022 ( मेरठ ख़बर लाइव  न्यूज ) बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय पर विगत अक्टूबर माह से मोदी योगी की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रही महिला लाभार्थियों से लगातार संपर्क कर रही भाजपा महिला कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी मेरठ महानगर की ओर से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाली बहनों में मेरठ महानगर लाभार्थी प्रमुख सीमा श्रीवास्तव, कैंट विद्यानसभा प्रमुख बबिता चौहान, शहर विद्यानसभा प्रमुख अनिता विद्यार्थी, दक्षिण विद्यानसभा प्रमुख ममता मित्तल के अलावा सभी सोलह मंडलों की लाभार्थी प्रमुख व सहप्रमुखों सहित अन्य चार महिला कार्यकर्ताओं को जिन्होंने इस संपर्क में उत्कृष्ट कार्य किया, को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने की। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मनोज पोशवाल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।  अतिथ...

स्कूल बसों की भिंडत में दो सगे भाई बहन की मौत।

चित्र
  स्कूल बसों की भिंडत में दो सगे भाई बहन की मौत। 10 से अधिक छात्र- छात्राएं गंभीर रूप से घायल अस्पताल में चल रहा उपचार। मुजफ्फरनगर । 17 फरवरी 2022 ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) मुजफ्फरनगर में गुरुवार की सुबह घना कोहरा स्कूली बच्चों पर आफत बनकर टूटा। घने कोहरे के कारण दो स्कूली बसें आपस में टकरा गईं और भयंकर हादसे में एक छात्र और उसकी बहन की मौत हो गई वहीं एक बस के ड्राइवर की मौत होने की सूचना है। भाई और बहन ने गंभीर हालत में मेरठ के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। अभी दो और छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे  का शिकार हुए स्कूली वाहनों में एक स्कूल बस डा.रविंद्र नाथ टैगोर पब्लिक स्कूल की थी, जबकि दूसरी स्कूल वैन जी.डी गोयनका पब्लिक स्कूल की थी। रविंद्र नाथ टैगोर स्कूल बस शाहपुर की तरफ से मुजफ्फरनगर आ रही थी, जबकि जी.डी गोयनका की स्कूल वैन मुजफ्फरनगर से शाहपुर की तरफ जा रही थी। हादसा गुरूवार की सुबह का है शहर के बुढाना मोड़ से शाहपुर की तरफ जाने वाले मार्ग पर फ्रेट कॉरिडोर के निकट हुआ। हादसा इतना भयानक था कि दोनों ही वाहनों के परखच्चे उड़ गए और उनमें सवार 10 से अधिक स्कूली बच्चे गंभी...

ए.डी.जी यातायात ने परखीं कंट्रोल रूम की व्यवस्था, समीक्षा कर दिए सुझाव।

चित्र
  ए.डी.जी यातायात ने परखीं कंट्रोल रूम की व्यवस्था, समीक्षा कर दिए सुझाव। मेरठ । 17 फरवरी 2022 ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) शहर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था में जान फूंकने के लिए ए.डी.जी यातायात ज्योति नारायण सिंह दो दिनों के लिए शहर में डेरा डाले हुए है। गुरुवार को ए.डी.जी ने पहले कंट्रोल रूम में लगे सभी कैमरों की समीक्षा की। उसके बाद सभी पुलिसकर्मियों को बाडी वार्न कैमरा लगाने की सलाह दी गई है। ताकि ड्यूटी के समय पूरा समय रिकार्ड हो सकें। उसके बाद यातायात के उपकरणों की जांच की गई। खराब पड़े उपकरणों को सही कराने और नये उपकरणों को प्रपोजल देने के लिए कहा गया है। उसके बाद ए.डी.जी ने जनपद में हादसों की समीक्षा की है। रोड एक्सीडेंट में मारे जाने वाले लोगों को बचाने का प्रयास करने के बारे में बताया गया। सभी हादसे वाले प्वाइंट को दुरुस्त करने की बात कही है। उसके बाद ए.डी.जी ने पुलिस लाइन में सभी शीर्ष अफसरों से मीटिंग शुरू कर दी। उसके बाद यातायात पुलिसकर्मियों से भी मीटिंग की गयी। शाम के समय एडीजी का शहर में निकले उन्होने उन प्वाइंट को देखा जो जाम का कारण बन रहे है। इस दौरान एस.पी ट्रैफिक जित...

न्यूट्रिमा हॉस्पिटल में पहली बार अलग-अलग ब्लड ग्रुप का गुर्दा प्रत्यारोप।

चित्र
  मेरठ के न्यूट्रिमा हॉस्पिटल में पहली बार अलग-अलग ब्लड ग्रुप का गुर्दा प्रत्यारोप। मेरठ । 17 फरवरी 2022 ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) अलग अलग ग्रुप को गुर्दा प्रत्यारोपण की सुविधा मेरठ में आरंभ हो गयी है। न्यूट्रिमा हॉस्पिटल ने एक ऐसे मरीज को  गुर्दा का सफलतापूर्व प्रत्यारोपण किया है। जिसे मरीज व गुर्दा दान कर्त्ता अलग अलग ब्लड ग्रुप के थे। मीडिया को जानकारी देते हुए डा.संदीप गर्ग ने बताया यह प्रक्रिया काफी जटिल है। अभी तक यह सुविधा दिल्ली व विदेशो में प्रयोग होती रही है। मेरठ में इस प्रकार को गुर्दा प्रत्यारोपण महिला मरीज का किया गया है। जिसमें महिला का ब्लड ग्रुप अलग था। जबकि दानकर्ता का ब्लड ग्रुप अलग था। गुर्दा प्रत्यारोपण करने के लिए मरीज को इंजेक्शन द्वारा रोगी के एंटीबॉडी खत्म किया गया। ताकि गुर्दा दाता का गुर्दा अलग ग्रुप होने के कारण प्राप्तकर्त्ता के शरीर में लगा कर वह सफलतापूर्वक कार्य कर सके। उन्होंने बताया यह प्रक्रिया बेहद सफल हुई। उन्होने बताया गुर्दा प्राप्त करने वाली महिला ओ-पॉजिटिव ब्लड ग्रुप थी जब दानकर्ता पुत्री बी-पॉजिटिव ग्रुप की थी। दोनों ही हापुड के रहने वा...

यूक्रेन-रूस संकट: UNSC की बैठक में भारत ने कहा- सभी पक्ष शांति से हल निकालें

चित्र
  यूक्रेन-रूस संकट: UNSC की बैठक में भारत ने कहा- सभी पक्ष शांति से हल निकालें नई दिल्ली। 17 फरवरी 2022 ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज )  यूक्रेन और रूस में जारी तनाव को लेकर हुई संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की बैठक में भारत ने दोनों पक्षों को शांति से काम लेने के लिए कहा है।गुरुवार को यूक्रेन पर यूएनएससी बैठक में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा हासिल करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सभी पक्षों को तनाव बढ़ाने वाले किसी भी कदम से बचना चाहिए। इस मामले को हल करने के लिए शांत और रचनात्मक कूटनीति की जरूरत है। टीएस तिरुमूर्ति ने कहा, 20,000 से ज्यादा भारतीय छात्र और नागरिक यूक्रेन के विभिन्न हिस्सों में रहते हैं, जिसमें सीमावर्ती क्षेत्र भी शामिल हैं। भारतीय नागरिकों की भलाई हमारे लिए प्राथमिकता है। भारत की रुचि एक ऐसा समाधान खोजने में है जो इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता लाए। हम गंभीर और निरंतर राजनयिक प्रयासों से स्थिति के शांतिपूर्ण समाधान के लिए अपने आह्वान को दोहराते हैं। उन्होंने अपने संबोधन में य...

पिता मुलायम और चाचा शिवपाल के साथ इटावा पहुंचे अखिलेश, दिया 'हम साथ-साथ हैं' का संदेश

चित्र
   पिता मुलायम और चाचा शिवपाल के साथ इटावा पहुंचे अखिलेश, दिया 'हम साथ-साथ हैं' का संदेश लखनऊ। 17 फरवरी 2022 ,( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज)  उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां रैलियों में खूब पसीना बहा रही है। तीसरे चरण की तैयारियों के बीच गुरुवार को समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने बस यात्रा निकाली। यूपी में बीजेपी के खिलाफ सपा के सामने कई चुनौतियां से जिससे निपटने के लिए अब अखिलेश यादव ने इटावा में प्रचार के लिए सिर्फ पिता मुलायम को ही नहीं, बल्कि चाचा शिवपाल सिंह यादव को भी साथ ले लिया। बस के अंदर से सामने आई तस्वीरों में तीनों को एक साथ देखा जा सकता है। इटावा पहुंचे अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'पहले और दूसरे चरण में सपा के गठबंधन ने जिस तरह शतक लगाया है वैसे ही तीसरे और चौथे चरण के बाद भी एक और शतक लग जाएगा। यहां के सभी लोग बदलाव चाहते हैं।' अपने बयान में अखिलेश यादव ने यह भी दावा किया कि अब की बार यूपी में सपा सरकार आने वाली है। उन्होंने कहा, 'चाचा के आने से अब मामला ठीक हो गय...

आम जनता को सस्ती दवा तथा बेहतर उपचार दिलाए जाने हेतु दिया सुझाव।

चित्र
  आम जनता को सस्ती दवा तथा बेहतर उपचार दिलाए जाने हेतु दिया सुझाव। मेरठ ।17 फरवरी 2022 ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला मेरठ के प्रतिनिधि मंडल ने जिला महामंत्री विपुल सिंघल के नेतृत्व में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मेरठ शाखा की अध्यक्षा डा.रेनू भगत व सचिव डा.अनुपम सिरोही को मेरठ की आम जनता को सस्ती दवा तथा बेहतर उपचार दिलाए जाने हेतु सुझाव पत्र दिया। संज्ञान में लाया गया कि ‪प्रधानमंत्री जन औषधि योजना भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी‬ द्वारा 1 जुलाई 2015 को घोषित एक योजना है। इस योजना में सरकार द्वारा उच्च गुणमवत्ता वाली जैनरिक दवाइयां बाजार में मिलने वाली ब्रांडेड दवाओं से सस्ती उपलब्ध हैं। सरकार द्वारा 'जन औषधि स्टोर' बनाए गए हैं, जहां जेनरिक दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही है। जेनरिक दवाईयां ब्रांडेड या फार्मा की दवाईयों के मुकाबले सस्ती होती है, जबकि प्रभावशाली उनके बराबर ही होती है। प्रधानमंत्री जन औषधि अभियान मूलत: जनता को जागरूक करने के लिए शुरू किया गया हैं ताकि जनता समझ सके कि ब्रांडेड मेडिसिन की तुलना में जेनेरिक मेडिसिन कम मूल्...

थाना भावनपुर पुलिस द्वारा सैल्ममैन पर जानलेवा हमले में वांछित 02 आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से एक तमंचा व एक खोखा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद।

चित्र
  थाना भावनपुर पुलिस द्वारा सैल्ममैन पर जानलेवा हमले में वांछित 02 आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से एक तमंचा व एक खोखा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद। मेरठ ।17 फरवरी 2022 ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) थाना भावनपुर पर वादी की तहरीर के आधार पर थाना भावनपुर पर अभियुक्तगण द्वारा अग्रेजी शराब के ठेके पर सैल्समैन के साथ मारपीट करना व जान से मारने की नियत से फायर करना के सम्बन्ध में मु.अ.स-64/2022 धारा 323/504/506/307 भादवि बनाम (1).आर्यन पुत्र कुलदीप, (2).हर्ष पुत्र मनोज, (3).रोविन पुत्र महीपाल निवासीगण ग्राम स्याल थाना भावनपुर मेरठ, (4). मिन्टू पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम जंघेड़ी थाना मवाना जिला मेरठ के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था। मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर क्षेत्राधिकारी सदर देहात के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी भावनपुर द्वारा नामजद अभियुक्त हर्ष पुत्र मनोज निवासी ग्राम स्याल थाना भावनपुर मेरठ व सौरभ कुमार उर्फ मिन्टू पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम जंघेड़ी थाना मवाना जिला मेरठ को ग्राम राली चौहान तिराहे के पास से एक म...