ए.डी.जी यातायात ने परखीं कंट्रोल रूम की व्यवस्था, समीक्षा कर दिए सुझाव।
ए.डी.जी यातायात ने परखीं कंट्रोल रूम की व्यवस्था, समीक्षा कर दिए सुझाव।
मेरठ। 17 फरवरी 2022 (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) शहर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था में जान फूंकने के लिए ए.डी.जी यातायात ज्योति नारायण सिंह दो दिनों के लिए शहर में डेरा डाले हुए है। गुरुवार को ए.डी.जी ने पहले कंट्रोल रूम में लगे सभी कैमरों की समीक्षा की। उसके बाद सभी पुलिसकर्मियों को बाडी वार्न कैमरा लगाने की सलाह दी गई है। ताकि ड्यूटी के समय पूरा समय रिकार्ड हो सकें। उसके बाद यातायात के उपकरणों की जांच की गई। खराब पड़े उपकरणों को सही कराने और नये उपकरणों को प्रपोजल देने के लिए कहा गया है। उसके बाद ए.डी.जी ने जनपद में हादसों की समीक्षा की है। रोड एक्सीडेंट में मारे जाने वाले लोगों को बचाने का प्रयास करने के बारे में बताया गया। सभी हादसे वाले प्वाइंट को दुरुस्त करने की बात कही है। उसके बाद ए.डी.जी ने पुलिस लाइन में सभी शीर्ष अफसरों से मीटिंग शुरू कर दी। उसके बाद यातायात पुलिसकर्मियों से भी मीटिंग की गयी। शाम के समय एडीजी का शहर में निकले उन्होने उन प्वाइंट को देखा जो जाम का कारण बन रहे है। इस दौरान एस.पी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें