थाना भावनपुर पुलिस द्वारा सैल्ममैन पर जानलेवा हमले में वांछित 02 आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से एक तमंचा व एक खोखा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद।
थाना भावनपुर पुलिस द्वारा सैल्ममैन पर जानलेवा हमले में वांछित 02 आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से एक तमंचा व एक खोखा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद।
मेरठ ।17 फरवरी 2022 (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) थाना भावनपुर पर वादी की तहरीर के आधार पर थाना भावनपुर पर अभियुक्तगण द्वारा अग्रेजी शराब के ठेके पर सैल्समैन के साथ मारपीट करना व जान से मारने की नियत से फायर करना के सम्बन्ध में मु.अ.स-64/2022 धारा 323/504/506/307 भादवि बनाम (1).आर्यन पुत्र कुलदीप, (2).हर्ष पुत्र मनोज, (3).रोविन पुत्र महीपाल निवासीगण ग्राम स्याल थाना भावनपुर मेरठ, (4). मिन्टू पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम जंघेड़ी थाना मवाना जिला मेरठ के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था। मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर क्षेत्राधिकारी सदर देहात के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी भावनपुर द्वारा नामजद अभियुक्त हर्ष पुत्र मनोज निवासी ग्राम स्याल थाना भावनपुर मेरठ व सौरभ कुमार उर्फ मिन्टू पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम जंघेड़ी थाना मवाना जिला मेरठ को ग्राम राली चौहान तिराहे के पास से एक मोटरसाइकिल और एक अवैध तमंचा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना भावनपुर पर मु.अ.स 65/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया है।अभियुक्तगण को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
(1).हर्ष पुत्र मनोज निवासी ग्राम स्याल थाना भावनपुर मेरठ, (2).सौरभ कुमार उर्फ मिन्टू पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम जंघेड़ी थाना मवाना जिला मेरठ।
फरार अभियुक्तगण का विवरणः*
(1).आर्यन पुत्र कुलदीप निवासी ग्राम स्याल थाना भावनपुर मेरठ, (2).रोविन पुत्र महीपाल निवासीगण ग्राम स्याल थाना भावनपुर मेरठ।
बरामदगी का विवरण:
(1).एक तमंचा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस 315 बोर, (2).घटना में प्रयु्क्त मोटरसाइकिल नं.यू.पी 15 सी.डबल्यू 1431
अपराधिक इतिहासः
अभियुक्त हर्ष पुत्र मनोजः
(1).मु.अ.स 277/2021 धारा 307/506 भादवि थाना परीक्षितगढ मेरठ, (2).मु.अ.स 250/2021 धारा 147/307/323/352/504 भादवि थाना भावनपुर मेरठ, (3).मु.अ.स 64/2022 धारा 323/504/506/307 भादवि थाना भावनपुर मेरठ, (4).मु.अ.स 65/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना भावनपुर मेरठ।
अभियुक्त सौरभ उर्फ मिन्टू:
(1).मु.अ.स 64/2022 धारा 323/504/506/307 भादवि थाना भावनपुर मेरठ।
गिरफ्तार करने वाली टीम:
(1).प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक, (2).उ.नि हिमांशु भारद्वाज, (3).है.का 634 अनिल कुमार, (4).का.1248 ललित कुमार, (5).का.2647 अमजद अली, (6).का.2701 नीरज कुमार, (7).का.2625 अभिनव शर्मा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें