पिता मुलायम और चाचा शिवपाल के साथ इटावा पहुंचे अखिलेश, दिया 'हम साथ-साथ हैं' का संदेश

 

 पिता मुलायम और चाचा शिवपाल के साथ इटावा पहुंचे अखिलेश, दिया 'हम साथ-साथ हैं' का संदेश






लखनऊ। 17 फरवरी 2022 ,( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां रैलियों में खूब पसीना बहा रही है। तीसरे चरण की तैयारियों के बीच गुरुवार को समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने बस यात्रा निकाली। यूपी में बीजेपी के खिलाफ सपा के सामने कई चुनौतियां से जिससे निपटने के लिए अब अखिलेश यादव ने इटावा में प्रचार के लिए सिर्फ पिता मुलायम को ही नहीं, बल्कि चाचा शिवपाल सिंह यादव को भी साथ ले लिया। बस के अंदर से सामने आई तस्वीरों में तीनों को एक साथ देखा जा सकता है।इटावा पहुंचे अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'पहले और दूसरे चरण में सपा के गठबंधन ने जिस तरह शतक लगाया है वैसे ही तीसरे और चौथे चरण के बाद भी एक और शतक लग जाएगा। यहां के सभी लोग बदलाव चाहते हैं।' अपने बयान में अखिलेश यादव ने यह भी दावा किया कि अब की बार यूपी में सपा सरकार आने वाली है। उन्होंने कहा, 'चाचा के आने से अब मामला ठीक हो गया है। विधानसभा चुनाव से पहले चाचा के साथ आने से समाजवादी पार्टी को फायदा मिलेगा।' बस में जहां अखिलेश और मुलायम सिंह यादव एक-दूसरे के साथ बैठे नजर आए, वहीं चाचा शिवपाल कभी दोनों के बीच में तो पीछे खड़े नजर आ रहे हैं। इस बीच बस के बाहर काफी समर्थकों को भीड़ जमा थी। बारी-बारी से सपा प्रमुख और मुलायम-शिवपाल हाथ हिलाकर उनका अभिवादन कर रहे थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

समाज के सच्चे सारथी और हितेसी : प्रवीन गुलाटी

लौटा दो सारा पैसा', अफगानिस्तान के भागे पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी से बोला तालिबान

गोल्डन बेल्स चिल्ड्रन एकेडमी में ग्रांड पेरेंट्स डे (दादा दादी और नाना नानी) दिवस बड़े धूम धाम से मनाया