वर्चुअल रैली में बोले पी.एम हम एकजुट रहेंगे तो कोई नहीं हरा सकता।
वर्चुअल रैली में बोले पी.एम हम एकजुट रहेंगे तो कोई नहीं हरा सकता। By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ मेरठ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिमी उप्र के पहले चरण के चुनाव प्रचार के तहत वर्चुअल तरीके से रैली को संबोधित किया। इस चुनावी रैली के लिए 30 लाख लोगों को लिंक भेजा गया था। इस वर्चुअल रैली में प्रधानमंत्री ने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधा। मां शाकम्भरी देवी को प्रमाण कर उनका आर्शिवाद लेकर ही इस चुनावी अभियान की शुरूआत कर रहा हूं। ये पश्चिमी उप्र की धरती क्रांतिकारियों की धरती है। यहां के क्रांतिकारियों ने बड़े इतिहास लिखे हैं। इस बात की गवाह 1857 की क्रांति और उसके बाद देश की आजादी में भी यहां के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यह बातें आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रैली के दौरान कही। प्रधानमंत्री ने वर्चुअल रैली के माध्यम से करीब 30 लाख लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अगर हम एकजुट रहेंगे तो हमको दुनिया की कोई ताकत नहीं हरा सकती। योगी जी के नेतृत्व में इन पांच सालों में उप्र ने काफी विकास किया है। पांच साल पहले पांच साल ...