किठौर विधान सभा बसपा प्रत्याशी के. पी सिंह का रेद्रा गांव में हुआ भव्य स्वागत
किठौर विधान सभा बसपा प्रत्याशी के. पी सिंह का रेद्रा गांव में हुआ भव्य स्वागत
By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ
मेरठ।आज किठौर विधानसभा क्षेत्र के रेद्रा गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क किया और जनता का आशीर्वाद लिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने के. पी सिंह को भरपूर समर्थन दिया और फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर महिलाएं और बच्चे भारी संख्या में शामिल रहे । सभी ने के.पी मावी जिंदाबाद के नारे लगाकर समर्थन दिया। इसी के साथ बुजुर्गों ने जीत का आशीर्वाद दिया और सभी क्षेत्रवासियों के आने वाले विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया। आपके समर्थन और आशीर्वाद को मैं नमन करता हू।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें