सोमवार, 31 जनवरी 2022

सत्यवीर त्यागी ने किया बैठक को संबोधित

 

सत्यवीर त्यागी ने किया बैठक को संबोधित।


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ । किठौर जनप्रतिनिधि सोमवार किठौर विधानसभा के वर्तमान विधायक तथा भाजपा के प्रत्याशी सत्यवीर त्यागी ने शाहजहांपुर कस्बे में बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि किठौर कस्बा और शाहजहांपुर कस्बा पिछले 25 सालों से विकास कार्यों से वंचित रहा था। पूर्व की सपा सरकार और मंत्री ने विकास कार्य केवल कागजों पर ही करें वर्ष 2017 में क्षेत्र की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को चुना और हमने पिछले 5 सालों में करोड़ों रुपए के विकास कार्य इन्हीं क्षेत्रों में किए हैं। भगवान साक्षी है करोड़ों रुपए के विकास कार्य हुए हैं चाहे वह 50 बेड का हॉस्पिटल, पशु हॉस्पिटल, फलपट्टी निर्माण, सड़क निर्माण, तालाबों कासौंदर्य करण बिजली और पयजल की व्यवस्था 24 घंटे तथा अन्य करोड़ो रूपये के विकास कार्य। सत्यवीर त्यागी ने अपने जनसंपर्क अभियान को सोमवार के दिन किठौर मंडल के ग्राम नंगली किठौर, शाहजहाँमल, कि किठौर नगर, ईशापुर,  झीडियो, शाहजहाँपुर कस्बा, फतेहपुर नारायण, नित्यानंदपुर, सहित अन्य ग्राम पंचायतों मे बैठक व जनसंपर्क किया। बढ़ते हुए जनसैलाब से यह प्रतीत होता है। अबकी बार भारतीय जनता पार्टी किठौर विधानसभा को रिकार्ड मतों से जीतेगी। साथ रहे फ़ैज़ी खान, देवेंद्र गुज्जर,अमित त्यागी माछरा, मनोज शर्मा गोविंदपुरी, अनिल प्रधान किठौर, सरदार जय सिंह, संजय प्रजापति, सबोध शर्मा, विशाल चौधरी, धर्मेंद्र खटाना, मैनपाल गुज्जर, पप्पू गुज्जर सेतकुआ, अश्वनी त्यागी  माछरा, फिरेराम धनतला, अमित धनतला, राहुल मावी, आदेश त्यागी बिजौली, निशांत त्यागी फ़तेहपर, मुकेश त्यागी, संदीप त्यागी एवं देवतुल्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...