मान्यता प्राप्त पत्रकार ने डी.एम से मांगी परिवार सहित आत्महत्या करने की इजाजत।
मान्यता प्राप्त पत्रकार ने डी.एम से मांगी परिवार सहित आत्महत्या करने की इजाजत।
भाजपा नेता पर लगाया उतपिडन करने का आरोप।
भाजपा नेता को थाना मेडिकल पुलिस का संरक्षण।
परिवार सहित डी.एम के दरबार में इंसाफ की गुहार लगाने पहुचा मान्यता प्राप्त पत्रकार।
मेरठ । जहां सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में पत्रकारो की सुरक्षा का गुणगान कर अपनी राजनीति चमकाने में लगे है वहीं प्रदेश में अभी भी पत्रकारो पर हो रहे उतपीडन रुकने का नाम नहीं ले रहे है। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के मेरठ जनपद में सामने आया है जहां एक दैनिक अखबार से मान्यता प्राप्त पत्रकार ने अपने को जिला उपाध्यक्ष मेरठ भाजपा व पूर्व विधायक बताने वाले नेता पर आय दिन उतपिडन करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी मेरठ व एस.एस.पी कार्यालय मेरठ को एक ज्ञापन देकर प्रदेश छोडने या परिवार सहित आत्महत्या करने की इजाजत मांगते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है। मेरठ के रामगढ़ी निवासी दैनिक अखबार से मान्यता प्राप्त पत्रकार नरेश कुमार अपने पुरे परिवार के साथ सोमवार को मेरठ जिलाधिकारी के बालाजी के दरबार में पहुंचे और इंसाफ की गुहार लगाते हुए एक प्रार्थना पत्र सौंपा। दिये प्रार्थना पत्र में पत्रकार नरेश कुमार ने रामगढ़ी निवासी भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मेरठ सतपाल राणा पुत्र गंगादास, मुकुल राणा पुत्र सतपाल राणा व ओमप्रकाश राणा पुत्र गंगादास वासू पुत्र ओमप्रकाश पर उतपिडन करने व दो बार जान से मारने की कोशिश करने। पुलिस से अच्छी सांठ गांठ के चलते झुठे मुकदमे में फसाने की धमकी देने व आये दिन उनके परिवार की महिलाओं के साथ गाली गलोच करने जैसे आरोप लगाते हुए कहा की वह भाजपा नेता के मांसिक व शाररिक उत्पीडन के चलते अब उनके पास कैवल दो रास्ते ही शेष है या तो वे अपने परिवार के साथ प्रदेश से पालायन कर जाये या परिवार सहित आत्महत्या कर ले। इस सारे प्रकरण की जानकारी होने बावजूद भी थाना पुलिस व जिले की पुलिस पीड़ित पत्रकार की कोई सुनवाई करने को तैयार नही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें