गुरुवार, 30 सितंबर 2021

नींव संस्था ने सीसीएसयू के साथ मिलकर लालकुर्ती में झुग्गियों में रहने वाले बच्चों, प्रेग्नेंट महिलाये कुपोषण से बचने के उपाय बताए

 नींव संस्था ने सीसीएसयू के साथ मिलकर लालकुर्ती में झुग्गियों में रहने वाले बच्चों, प्रेग्नेंट महिलाये कुपोषण से बचने के उपाय बताए

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ 

















मेरठ। आज 30 सितंबर 2021 को नींव  संस्था जो कि ग्रामीण परिवेश में रहना वालो बच्चो को शिक्षित कर उनके सर्वांगीण विकास पर कार्य करती है ने राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, चार शैया, मेरठ व भौतिक विज्ञान विभाग , चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के साथ मिलकर मेरठ के लालकुर्ती में स्थित झुग्गियों में रहने वाले बच्चों, प्रेग्नेंट महिलाये , व वहाँ के सभी परिवारों को कुपोषण से होने वाले बीमारियों व उनसे कैसे बचा जा सकता है के बारे में कार्यक्रम आयोजित किया । उक्त कार्यक्रम     माननीय श्री धर्मसिंह सैनी जी  , आयुष मिनिस्टर के मार्गदर्शन से संभव हो पाया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर बीर पाल सिंह , चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर रहे व आयुष सोसायटी डायरेक्टर  सुखलाल भारती, डायरेक्टर आयुर्वेद सेवाएं ,डॉ एस. एन.सिंह , DAUO मेरठ डॉ अजय पाल सिंह  , का सहयोग रहा । गेस्ट ऑफ हॉनर डॉ रेनू प्रभारी चिकित्साधिकारी  राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय ,चार शैय्या ,नगर मेरठ










अपने स्टाफ सहित, योगाचार्य --  पूजा चौधरी व ब्रिजेश कुमारी जी झुग्गियों में रहने वाले बच्चो को खेल कूद , योग , व पुष्टाहार के बारे में बताया । कार्यक्रम के अंत  में बच्चो व उनके परिवार जनों को केले, सेब, व पोस्टिक आहार के पैकेट्स बाटे गए  । कार्यक्रम के संचालक डॉ उपदेश वर्मा,जो नींव संस्तग के राष्ट्रीय समन्वयक भी है ने  परिवार वालो को स्वछता का संदेश दिया और कहा कि अगले माह में सभी झुग्गियों का निरीक्षण किया जाएगा और जिसकी झुग्गी सबसे साफ व अछि होगी उसे इनाम दिया जाएगा । कार्यक्रम में श्री हरिदत्त वर्मा जी, दुर्गेश जी, विश्वविद्यालय के शोध छात्र व छात्राओं ने भी हिस्सा लिया । व बच्चो के साथ कविता पाठ भी किया। वहाँ सबसे यह वादा लिया कि आज से ही सभी लोग प्रत्येक सप्ताह एक पौधा लगाएंगे और उसको संजोय कर रखेंगे और अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखेंगे, स्वस्थ रहेंगे और पौष्टिक आहार ग्रहण करेंगे।



अग्रवाल महासभा ने मनीष गुप्ता हत्याकांड के विरोध में करी चर्चा

 अग्रवाल  महासभा ने मनीष गुप्ता हत्याकांड के विरोध में करी चर्चा 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ








मेरठ । आज जिलाध्यक्ष श्रीमान संजीव अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर अग्रवाल समाज महासभा की मीटिंग आयोजित की गई।  जिसमें मनीष गुप्ता  हत्याकांड के विरोध में चर्चा की गई ।  सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने सुझाव दिए किस तरह से इस परिवार को न्याय एवम सुरक्षा दिलाई जाए । हम सभी को एक होकर पीडित परिवार को न्याय दिलाने हेतु आगे आना चाहिए । इस महासभा मे प्रदेश अध्यक्ष संजीव गुप्ता, पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष धीरज गोयल,  विकाश गुप्ता महानगर अग्रवाल महा सभा के अध्यक्ष, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल, जिला महामंत्री प्रदीप गर्ग ,सागर रस्तोगी , अमित सिंघल, सौरभ बंसल, आदि मौजूद रहे।


हाथरस कांड के विरोध में आरोपियों को सजा ने मिलने पर वाल्मीकि समाज ने जंतर मंतर पर की मौन यात्रा

 हाथरस कांड के विरोध में आरोपियों को सजा ने मिलने पर वाल्मीकि समाज ने जंतर मंतर पर की मौन यात्रा

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। दिल्ली










दिल्ली । आज शाम को वाल्मीकि समाज ने जनपत से लेकर जंतर मंतर तक ब्लैक डे के रूप मनाया जिसमे समाज के द्वारा  मोन यात्रा की  गई। वाल्मीकि समाज ने  आरोपियों को सजा ना मिलने पर सरकार से  जताई नाराजगी व किया  विरोध प्रदर्शन । योगी सरकार मुर्दाबाद , डी एम प्रवीण कुमार लकशर को सस्पेंड करो, देश की बेटियो की यही पुकार कब तक होते रहेंगे बेटियो के बलात्कार सरकार दे जवाब।  पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में देश की बेटी मनीषा के साथ जो दुष्कर्म की घटना घटी उससे सर्वसमाज शर्मिंदा है समाज । ये मोन यात्रा एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन यूवा मोर्चा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष हिन्द केशरी बिरजू पहलवान के नेतृत्व में हुआ। इस मौन यात्रा मे दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने भी हिस्सा लिया। पूनम सिंह प्रमुख समाज सेवी , इसके साथ साथ एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन के शादहरा शाउथ जॉन के अध्यक्ष प्रमोद महरोलिया , चेतन चिंडालिया महिला मोर्चा अध्यक्ष शाहदरा साउथ जौन, उपाध्यक्ष दिल्ली प्रदेश आजाद बागड़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल चुडियाना,सचिव राजेंद्र भगवाना , राहुल टांक पूर्वी दिल्ली महामंत्री,विकाश गहलौत  , धर्मेंद्र सूद , जोगिंदर वेदी ,सितंबर सुनील गोगलिया व अन्य साथी मौजूद रहे।

अमित चंदोला बने मलियाना मंडल युवा मोर्चा के मंत्री

 अमित चंदोला बने  मलियाना मंडल युवा मोर्चा  के मंत्री 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मालियाना मंडल युवा मोर्चा के नवनियुक्त मंत्री अमित चंदोला


मेरठ । अमित चंदोला भाजपा में काफी समय से सामाजिक कार्य कर रहे थे। अब इनकी मेहनत रंग लाई। महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल व मंडल अध्यक्ष युवा मार्च  राहुल जाटव महनगर अध्यक्ष युवा मोर्चा अंकुर कुशवाह ने नवनियुक्त मंत्री अमित चंदोला को मंत्री बनने पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कमना की। अमित चंदोला ने सभी सम्मानित पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

आज राष्ट्रीय मानव एकता संघ के उत्तराखंड प्रदेश महामंत्री नवाब के आवास पर मीटिंग का आयोजन किया गया।

 आज राष्ट्रीय मानव एकता संघ के उत्तराखंड प्रदेश महामंत्री नवाब के आवास पर मीटिंग का आयोजन किया गया। 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। उत्तराखंड








 उत्तराखंड। आज राष्ट्रीय मानव एकता संघ की सभा में उपस्थित सभी सम्मानित पदाधिकारियों ने सभा को शुरू करने से पहले बाबा साहब जी को याद किया गया।  राष्ट्रीय मानव एकता संघ के सर्व संस्थापक सुनील जैनवाल जिंदाबाद , प्रदेश महामंत्री जिंदाबाद,  जिला अध्यक्ष अश्वनी पटेल जिंदाबाद, के नारे भी लगाए गए। इस मीटिंग में  सर्व समाज  व राष्ट्रीय मानव एकता संघ के विस्तार के लिए गहन चर्चा की गई । सभी लोगों ने अपने- अपने विचार व्यक्त किए की संगठन को ऊंची बुलंदियों पर किस तरह पहुंचाया जाए और क्या  नई  तकनीकी लागू करी जाए । जिससे सर्व समाज व संघ को  मजबूती से अग्रसर किया जाए । इस सभा में प्रदेश अध्यक्ष सोहेल खान,  प्रदेश उपाध्यक्ष  प्रदेश महामंत्री नवाब, जिला अध्यक्ष हरिद्वार अश्वनी पटेल, जिला उपाध्यक्ष सरफराज , विधानसभा अध्यक्ष रियाजुल अली विधानसभा उपाध्यक्ष हाशिब, विधानसभा सचिव शादाब , विधानसभा प्रभारी शिवम,  विधानसभा मीडिया प्रभारी मोहसिन अली, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बुधवार, 29 सितंबर 2021

डिलीवरी के बाद पेट में खून भरने पर रेफर होकर भर्ती हुई महिला को सुभारती अस्पताल ने दिया जीवनदान

 


डिलीवरी के बाद पेट में खून भरने पर रेफर होकर भर्ती हुई महिला को सुभारती अस्पताल ने दिया जीवनदान

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ















मेरठ । चिकित्सीय क्षेत्र में विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाओं व सेवाभाव से कार्य कर रहे छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल ने शहर के कंकरखेड़ा निवासी 22 वर्षीय एक महिला को डिलीवरी होने के बाद पेट में खून जमा होने पर रेफर होकर सुभारती अस्पताल में पहुंचने पर तुरन्त उपचार कर ऑपरेशन करते हुए जीवनदान दिया है।

सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति ने बताया कि बेहद गंभीर स्थिति में शहर के एक निजी अस्पताल से रेफर होकर एक महिला सुभारती अस्पताल में भर्ती हुई। मरीज ने तीन दिन पूर्व ही शिशु को जन्म दिया था और मरीज के पेट में खून जमा हो गया तथा किडनी व लीवर फेल होने की स्थिति में पहुंच गये। उन्होंने बताया कि सुभारती अस्पताल में भर्ती होते ही प्रसूति विभाग की टीम ने क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डा. उमर नौशाद व डा. ममता त्यागी के नेतृत्व में मरीज का तत्काल उपचार आरम्भ किया। उन्होंने बताया कि स्थिति अधिक बिगड़ने के कारण मरीज को एक दिन वेंटिलेटर की स्पोर्ट पर रखना पड़ा साथ ही पेट में खून जमा होने के कारण संक्रमण तेजी से फैलने लगा और किडनी व लीवर खराब होने लगे। उन्होंने बताया कि डाक्टरों ने पेट खोलकर अंदर से सफाई की और खून चढ़ाकर मरीज को स्थिर किया। मरीज को लगातार 24 घण्टे विशेष निरीक्षण व उपचार देने के बाद अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हो चुकी हैं। उन्होंने डा. उमर नौशाद, डा. ममता त्यागी, डा. मानवी, डा.यामिनी, डा. पलक दीप, डा. गौरव, डा.सायमन समेत पूरी टीम को बधाई देते हुए मरीज को अपनी शुभकामनाएं दी।

सुभारती अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा.जे.पी.सिंह ने कहा कि सुभारती अस्पताल में रोगियों का उपचार सेवाभाव एवं मानवीय संवेदनाओं के साथ किया जाता है। उन्होंने बताया कि सुभारती अस्पताल में दिल्ली-मुम्बई जैसे बड़े अस्पतालों की भांति विश्वस्तरीय आधुनिक तकनीक एवं सुविधाएं 24 घंटे उपलब्ध है जो चिकित्सीय सेवाओं को सर्वसुलभ बनाकर जनमानस को लाभान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार गंभीर स्थिति की महिला रोगी को वेंटिलेटर से वापस लाकर पेट से खून व संक्रमण को खत्म करके जान बचाई गई है यह बड़े गर्व की बात है। उन्हांने समस्त डाक्टर एवं रोगी को अपनी शुभकामनाएं दी।

विधानसभा प्रत्याशी जयदेव निरंकारी जी से मुलाकात

 विधानसभा प्रत्याशी जयदेव निरंकारी जी से मुलाकात

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। दिल्ली










दिल्ली । हाल ही में उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधान सभा चुनाव के नव नियुक्त प्रत्याशी श्री जयदेव निरंकारी जी जोकि आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी है । आज एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन के शाहदरा साउथ ज़ोन के अध्यक्ष व कार्यालय सचिव दिल्ली प्रदेश प्रमोद मेहरोलिया ने निरंकारी जी से मुलाकात की व आने वाले चुनाव में आप हमारे विधायक बनकर आये व समाज की करे ऐसी कामना की। यहाँ पर निरंकारी जी ने बताया वह हमेशा समाज सेवा में तत्पर रहेंगे। मोके पर हमारे साथी जोगिन्दर वेदी जी, धर्मेंद्र सूद जी, विकास गहलोत जी व अन्य साथी मोजूद रहे।

मेरठ प्रथम आगमन पर नवनियुक्त राज्य मंत्री दिनेश खटीक का महिला मोर्चा महानगर कार्यकारणी की समस्त टीम ने किया भव्य स्वागत


 मेरठ प्रथम आगमन पर नवनियुक्त राज्य मंत्री दिनेश खटीक का महिला मोर्चा महानगर कार्यकारणी की समस्त टीम ने किया भव्य स्वागत

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ









मेरठ। आज हस्तिनापुर विधायक श्रीमान दिनेश खटीक जी के मंत्री बनाए जाने के बाद पहली बार मेरठ आगमन पर सर्किट हाउस में पूरे महिला मोर्चा महानगर कार्यकारिणी ने जोरदार भव्य स्वागत किया। 








जिसमें महिला मोर्चा महानगर अध्यक्ष गीता शर्मा जी, महामंत्री डॉली गुप्ता जी,नूपुर जोहरि जी और कोषाध्यक्ष रुचि गर्ग जी उपस्थित रहे, और उनके सशक्त महिला क्षेत्रीय अध्यक्ष वर्षा कौशिक जी और भाजपा वरिष्ठ नेता डॉ अंजू आर्य जी भी उपस्थित रहे ,महानगर की पूरे कार्यकारिणी ने मंत्री जी का जोरदार स्वागत किया।

अब बच्चा बच्चा पढ़ेगा देशभक्ति ,अब बच्चा बच्चा बनेगा कट्टर देशभक्त

 अब बच्चा बच्चा पढ़ेगा देशभक्ति ,अब बच्चा बच्चा बनेगा कट्टर देशभक्त

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। दिल्ली








दिल्ली । देशभक्ति पाठ्यक्रम की 45 मिनट की क्लास नर्सरी से लेकर 12वीं तक हर बच्चे के लिए लगेगी। 8वीं तक के बच्चों के लिए यह क्लास रोजाना लगेगी और 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए सप्ताह में 2 बार क्लास होगी। 45 मिनट की देशभक्ति क्लास में ख़ास एक्टिविटी होगी - 5 मिनट का ‘देशभक्ति ध्यान’। इसमें बच्चे Mindfulness Meditation करते हुए भारत माता के प्रति ध्यान करेंगे। साथ ही रोज़ाना पाँच पाँच देशभक्तों को याद कर उनके त्याग बलिदान और योगदान के प्रति कृतज्ञता का भाव भी व्यक्त करेंगे। देशभक्ति पाठ्यक्रम के तहत हर साल हर बच्चा 100 देशभक्तों के द्वारा किए गए बलिदान, योगदान और देश के प्रति उनके जज़्बे के बारे में पढ़ेगा। इस साल 100 स्वतंत्रता सेनानियों के साथ शुरुआत की गई, है, इसके बाद हर साल 100 देशभक्तों की कहानियाँ अगले वर्षों में पाठ्यक्रम में जोड़ी जाएँगी. - मनीष सिसोदिया, शिक्षा मंत्री

दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन से मुलाकात

 दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन से मुलाकात

By -  मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। दिल्ली







दिल्ली ।एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन के शाहदरा साउथ ज़ोन के अध्यक्ष प्रमोद मेहरोलिया ने अपने उपाध्यक्ष विकाश गहलोत जी के साथ दिल्ली सफ़ाई कर्मचारियों आयोग ,दिल्ली सरकार के माननीय चैयरमैन जी से मुलाकात की जिसमे हमने अपने सफाई कर्मचारियों को लेकर चर्चा की व किस प्रकार कर्मचारियों का भला हो पाए। 

अंजुम निजामी ने नवनियुक्त राज्य मंत्री दिनेश खटीक का प्रथम मेरठ आगमन पर किया जोर दार भव्य स्वागत

 




अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अंजुम निजामी ने नवनियुक्त राज्य मंत्री दिनेश खटीक का प्रथम मेरठ आगमन पर किया जोर दार भव्य स्वागत

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ











मेरठ /हस्तिनापुर । सीट से विजय एक्स माननीय दिनेश खटीक जी को उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री बनाए जाने पर उनके प्रथम मेरठ आगमन पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा मेरठ महानगर में महानगर अध्यक्ष जनाब अंजुम निजामी जी के नेतृत्व में अपनी पूरी टीम में कार्यकर्ताओं के साथ राजहंस होटल गढ़ रोड पर ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ जोरदार तरीके से नवनियुक्त माननीय मंत्री जी दिनेश खटीक जी का स्वागत किया इस स्वागत कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और बड़े जोश के साथ मंत्री जी का स्वागत किया ।






 माननीय लक्ष्मीकांत वाजपेई जी के बाद यह पहला मौका है जब मेरठ विधानसभा सीट से किसी विधायक को मंत्री बनाया गया इसलिए हस्तिनापुर सीट से विधायक माननीय दिनेश खटीक जी को मंत्री बनाए जाने पर पूरे मेरठ में जबरदस्त उत्साह का माहौल था आज सुबह 10:00 बजे से ही अल्पसंख्यक कार्यकर्ता अपने अध्यक्ष के नेतृत्व में फूल माला और ढोल नगाड़ों के साथ राजहंस होटल गढ़ रोड पर माननीय मंत्री जी का इंतजार करते रहे और जैसे ही मंत्री जी का काफिला आया।







 तो कार्यकर्ताओं ने जोश के साथ मंत्री जी का स्वागत किया स्वागत करने वालों में महानगर अध्यक्ष जनाब अंजुम निजामी जी आफाक सैफी जी शम्मी राणा जी फिरोज चांद जी आसिफ सैफी जी सैयद अमरीन जी के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी भी रही

’’विश्व हृदय दिवस’’ पर वेंक्टेश्वरा में एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन

 ’’विश्व हृदय दिवस’’ पर वेंक्टेश्वरा में एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन

हृदय मानव शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है इसकी सेहत पर दे विशेष ध्यान- डाॅ0 सुधीर गिरि 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मेरठ। आज विश्व हृदय दिवस पर वेंक्टेश्वरा संस्थान एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, मुख्य वक्ता विख्यात चिकित्सक ब्रिगेडियर एस0के0 अग्रवाल, मुख्य वक्ता विख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ0 बी0एस0 राव ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ने कहा कि मानव शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग होने के नाते हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम योग/व्यायाम, संतुलित खानपान, ध्रूमपान निषेध, आदि द्वारा इसकी सेहत का विशेष ख्याल रखे। इस अवसर पर कुलपति डाॅ0 पी0के0 भारती, कुलसचिव डाॅ0 पीयूष पाण्डे, विम्स सलाहकार डाॅ0 आर0एन0 सिंह, परिसर निदेशक डाॅ0 प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन, अलका सिंह, डाॅ0 ए0एस0 ठाकुर, डाॅ0 प्रवीन शर्मा, डाॅ0 बी0एन0 सिंह, डाॅ0 बी0वी0 वोरा, डाॅ0 उमेश कुमार, डाॅ0 राजेश सिंह, डाॅ0 एना ब्राउन, डाॅ0 मोहित शर्मा, मोहित झा, अंजलि शर्मा एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

कंकरखेड़ा के इशिका फार्म हाउस में आज से 6 अक्टूबर तक भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन

 



कंकरखेड़ा के इशिका फार्म हाउस में आज से 6 अक्टूबर तक भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ









कंकर खेड़ा मेरठ ।गत वर्षो की भांति श्री महेश भागवत भक्ति मंडल प्रचार समिति के द्वारा श्राद्ध के पावन पर्व पर पितरों की शांति हेतु श्रीमद् भागवत भक्ति सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन पिछले 23 वर्षों से लगातार होता आ रहा है । इसी कड़ी में आचार्य पंडित श्री महेश भाई मिश्र जी महाराज वृंदावन से आकर कंकरखेड़ा के इशिका फार्म हाउस में आज से 6 अक्टूबर तक भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होगा कथा प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक एवं सायं 3:00 बजे से 6:00 बजे तक चलेगी । 6 अक्टूबर की विशाल यज्ञ पूर्णाहुति एवं भंडारे का आयोजन होगा । 







भागवत कथा में मुख्य जजमान संयुक्त व्यापार संघ के मेरठ जिले के उपाध्यक्ष नीरज मित्तल रहेंगे उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर ओ.पी  सिंह के साथ 108 कलश यात्रा आज राधाकिशन मंदिर श्रद्धा पुरी से निकाली गई बैंड बाजों के साथ कलश यात्रा शोभा यात्रा श्रद्धा पुरी सेक्टर 2 सेक्टर 3 सेक्टर 1 नगर निगम दफ्तर के सामने से इसी का फार्म हाउस पर समाप्त हुई 108 महिलाएं पीले वस्त्रों में अपने सर पर कलश लेकर चल रही थी।  कलश पूजन शोभा यात्रा की जगह जगह भक्तजन पुष्प वर्षा कर के स्वागत कर रहे थे।  आज की कलश यात्रा में मुख्य रूप से ठाकुर किरण पाल सिंह ध्यान सिंह नीरज मित्तल दर्शन सिंह दीपिका सिंह नैना जोली सतीश गुप्ता शंभू दयाल वर्मा एडवोकेट जलेश्वर प्रसाद ठाकुर जगदीश प्रसाद सिंह पंडित आत्माराम शर्मा गांव का एडवोकेट माखन शर्मा आदि लोग भागवत पुराण को बारी बारी से अपने सर के ऊपर लेकर चल रहे थे।

मंगलवार, 28 सितंबर 2021

आज सिवाया टोल प्लाजा भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी कार्यकर्ता व किसानों ने चक्का जाम किया और महामहिम राष्ट्रपति के नाम किसानों के मुद्दों पर एसपी साहब व एडीएम महोदया को ज्ञापन सौंपा

 आज सिवाया टोल प्लाजा भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी कार्यकर्ता व किसानों ने चक्का जाम किया और महामहिम राष्ट्रपति के नाम किसानों के मुद्दों पर एसपी साहब व एडीएम महोदया को ज्ञापन सौंपा 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मेरठ। संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेश पर आज भारत बंद के मद्देनजर आज सिवाया टोल प्लाजा भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी कार्यकर्ता व किसानों ने चक्का जाम किया और महामहिम राष्ट्रपति के नाम किसानों के मुद्दों पर  एसपी साहब व एडीएम महोदया को ज्ञापन सौंपा ।







चक्का जाम में मौजूद क्षेत्र से आए सभी किसान भाइयों का बहुत-बहुत धन्यवाद मेरठ व्यापार मंडल द्वारा मेरठ के बाजारों को बंद कराया गया और व्यापारियों से अपील करी गई कि वह शाम 4:00 बजे तक अपनी दुकानें बंद रख कर किसानों के इस आंदोलन में उनका साथ दें क्योंकि किसान ही देश की रीड की हड्डी होता है और हमारा अन्नदाता होता है ऐसे में हमारा फर्ज है कि हम किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले ।

आज भारतीय किसान यूनियन एकता के स्थापना दिवस और शहीद भगत सिंह के उपलछ में एक मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया

 आज भारतीय किसान यूनियन एकता के स्थापना दिवस और शहीद भगत सिंह के उपलछ में एक मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। बुलंदशहर








बुलंदशहर। आज भारतीय किसान यूनियन एकता के स्थापना दिवस और शहीद भगत सिंह के उपलछ में एक मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया जो कि रैली जेवर से झाझर ककोड़ होती हुई सिकंदराबाद बुलंदशहर से गांव धनौरा जिला बुलंदशहर में सम्पन्न हुई भारतीय किसान यूनियन एकता का स्थापना दिवस और शहीद भगत सिंह का जन्म दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया जिसका आयोजन जिला अध्यक्ष बुलंदशहर ने किया जिसमें उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष हुकम चंद शर्मा राष्ट्रीय संयोजक जनेश्वर त्यागी राष्ट्रीय सलाहकार जगवीर छौंकर राष्ट्रीय संगरक्षक विनोद शर्मा राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र छौंकरप्रदेश अध्यक्ष प्रदीप छौंकर युवा प्रदेश अध्यक्ष विनोद राजपूत सुशील एडवोकेट सोनु निर्वाहन अमित शर्मा युवा जिला अध्यक्ष पवन सिंह संजय नागेश राजपूत लाला विधायक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय लोकदल ने सरधना विधान सभा में भाईचारा सम्मेलन किया

 राष्ट्रीय लोकदल ने सरधना विधान सभा में भाईचारा सम्मेलन किया


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। सरधना/मेरठ













सरधना /मेरठ। सामाजिक कार्यकर्ता अक्षय बफावत ने राहुल देव प्रमुख के आदेश पर अपने गांव के गणमान्य लोगों के साथ लेकर ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ सम्मेलन में शामिल हुए और किसानों के हित की बात की गरीब किसान आत्महत्या करने को उतारू है । ये  सरकार किसानो की बात को पिछले 10 महीने से सुनने को तैयार नहीं है। किसानों को सब्सिडी नहीं मिल पा रही है, इस सम्मेलन में काफी संख्या में युवा साथी सरिक हुए। जिसमें युवाओं को नौकरी ना मिलना ओर पढ़ाई करके बेरोजगार घूम रहे युवा साथी। इस सरकार में युवाओं की भी कोई सुनवाई नहीं हो रही । इसीलिए राष्ट्रीय लोकदल  किसानों और युवाओं को एकजुट करके इस सम्मेलन का आगाज किया।

आकाशवाणी का उददेश्य पैसा कमाना नहीं बल्कि जानकारी देना है

 

आकाशवाणी का उददेश्य पैसा कमाना नहीं बल्कि जानकारी देना है

एफएम से अधिक व्यापक है आकाशवाणी का क्षेत्र: नेहा कक्कड
दूसरों तक पहुंचने का माध्यम है आपकी आवाज

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ









मेरठ। आकाशवाणी का उददेश्य पैसा कमाना नहीं है बल्कि लोगों तक जानकारी पहुंचाना है। रेडियों ने लोगों को जागरूक करने का काम किया। लेकिन लोगों ने रेडियों को एफएम तक सीमित कर दिया। लोग रेडियों को केवल एफएम ही समझते है। रेडियों एफएम से कहीं बढकर है। एफएम केवल मनोरंजन का साधन है जबकि रेडियो हर प्रकार की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का काम करता है। यह बात आकाशवाणी की आरजे नेहा कक्कड ने तिलक स्कूल ऑफ मॉस कम्यूनिकेशन में रेडियो की विभिन्न विधाएं विषय पर आयोजित विशेष व्याख्यान के दौरान कही।


नेहा कक्कड ने कहा कि दूसरों तक पहुंचने का माध्यम ही आपकी आवाज है। एक पत्रकार में जनसंचार के सभी माध्यमों की समझ व उसका उपयोग आना चाहिए। रेडियो संचार का बहुत बडा माध्यम है। रेडियो तरंगों पर सर्वप्रथम कार्य भारतीय वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बोस ने किया था। रेडियो का जमाना कभी पुराना नहीं होगा। रेडियो में उसका श्रोता ही उसका भगवान होता है। रेडियो कार्यक्रम का निर्माण श्रोताओं को ध्यान में रखकर ही किया जाता है। उन्होंने कहा कि रेडियो में आप युववाणी कार्यक्रम से जुडकर अपना कॅरियर शुरू कर सकते हैं। रेडियो जॉकी के अलावा समाचार सेवा प्रभाग में रिपोर्टिंग, संपादन के क्षेत्र के साथ ही आप कार्यक्रम प्रस्तोता व उदघोषक के रूप में भी कार्य कर सकते हैं। रेडियो में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। तिलक स्कूल ऑफ मॉस कम्यूनिकेशन के निदेशक प्रो0 प्रशांत कुमार से सभी का स्वागत किया। डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने सभी का धन्यावाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन विभाग के छात्र अनस सैफी ने किया। इस दौरान अजय मित्तल, लव कुमार, अमरीश पाठक, मितेंद्र कुमार गुप्ता, राकेश कुमार, उपेश दीक्षित, ज्योति वर्मा, योगेश चौधरी, ऋतिक त्यागी तथा विभाग के समस्त छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।

आजाद सिंह बागड़ी ने अपनी टीम के साथ S I धीरज पार्चा के निवास पर मुलाकात की

 आजाद सिंह बागड़ी ने अपनी टीम के साथ S I धीरज पार्चा के निवास पर मुलाकात की

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। दिल्ली







दिल्ली।  आज दिनांक 28 सितम्बर 21 को हमारे प्रिय नेता माननीय उपाध्यक्ष आदरणीय श्री आज़ाद सिंह बागड़ी जी के द्वारा पूर्वी दिल्ली नगर निगम के वार्ड संख्या 252 के SI श्री धीरज पारचा जी से की मुलाकात की तत्पश्चात शाहदरा नार्थ ज़ोन में पहुँचे बागड़ी जी आप कर्मचारियों के लिये लगातार काम कर रहे है।  यहाँ पर बागड़ी जी के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अनिल चूडियाना जी , सचिव राजेंद्र भगवाने जी , श्री दीपक गहलोत जी प्रमुख समाज सेवी व हमारे शाहदरा साउथ ज़ोन के अध्यक्ष प्रमोद मेहरोलिया जी उपस्थित रहे। 


इंजीनियर प्रदीप तोमर का जन्मदिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मनाया गया

 इंजीनियर प्रदीप तोमर का जन्मदिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मनाया गया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। हापुड़






हापुड । धौलाना राजकुल फार्म हाउस खेड़ा पिलखुआ में धूमधाम के साथ इंजीनियर प्रदीप तोमर का जन्मदिन मनाया गया । इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख निशांत सिसोदिया के द्वारा केक काटने का कार्यक्रम किया गया व इंजीनियर प्रदीप तोमर को शॉल उड़ाकर सम्मानित भी किया गया । 







इस मौके पर निशांत शिशोदिया ब्लॉक प्रमुख वार्ड नम्बर 16 से जिलापंचायत सदस्य सुरेश तोमर, संजू राणा ,गौरव राणा दुष्यंत राणा, धीरेंद्र चौहान, मोहित राणा, कैलाश तोमर, गोल्डी तोमर, पंकज राणा मोहित तोमर , अंकित राणा समाना ,अनुज् शिशोदिया राहुल राणा संजू ठाकुर, भूपेंदर तोमर अंकुर कौशिक, तरुण तोमर अंकित राणा, दीपक तोमर आशु तोमर, उपेंद्र राणा हिमांशु मतनवाली अमित राणा, करण तोमर, विचित्र तोमर ,धर्मवीर तोमर ,कृष्ण ,दिनेश तोमर ,कलुआ तोमर ,विकास कुशवाहा ,सुशील ,राहुल सिसोदिया ,ठाकुर दुष्यंत तोमर , रोबिन , दुष्यंत तोमर ,बंटी तोमर रामनरेश सिसोदिया बिसाडा सुमित तोमर निशांत चौहान मनोज राघव अभिषेक तोमर रवि राणा कैलाश भाटी नोयडा, हर्षित बिसहड़ा, पंकज बिसाड़ा व एडवोकेट अजय,राहुल राणा,,दीपक राणा खेड़ा, रिंकू खेड़ा, धीरेंद्र चौहान मोहित चौहान ,पूर्व जिलाध्यक्ष भाजयुमो उपेन्द्र राणा जीपंकज चौहान, लछमण राणा,शंकर ठाकुर व ठाट सिंह व सैकड़ो भाईयो ने राजकुल फार्म हाउस खेड़ा में पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी तथा उनकी दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य कामना की गई।

करन पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

 करन पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ








मेरठ। करन पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि विनैक्स इंटरप्राइजेज के ओनर श्री अनुराग भल्ला के शुभ कर कमलों द्वारा माल्यार्पण हुआ । इसमें 120 स्केटर ने हिस्सा लिया । पुरस्कार वितरण समारोह गेस्ट ऑफ ऑनर श्री राजीव शर्मा के द्वारा हुआ।  इसमें शील कुंज कॉलोनी के स्केटिंग कोच श्री सुनील कुमार के नेतृत्व में बच्चों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण , 1 रजत और 6 कांस्य पदक प्राप्त किए।  शील कुंज कॉलोनी के अध्यक्ष आर. पी. गुप्ता, शैलेंद्र त्यागी ,हरिओम कंसल ,मनोज सिंह आदि ने बच्चों को उनके बेहतरीन खेल प्रदर्शन के लिए बधाई दी । प्रतियोगिता को सफल बनाने में सचिव अरुण कुमार व संचालन कर्ता मनोज कुमार का विशेष योगदान रहा । बच्चो की इस सफलता पर कोच सुनील कुमार  ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


बच्चो के खेल परिणाम:-


लड़को का वर्ग 

1-   विवान       2-4 वर्ष        कांस्य

2-   हिरितम     2-4 वर्ष        कांस्य

3-   आर्यवर्त     5-7 वर्ष       स्वर्ण

4-   ईशान        7-9 वर्ष        स्वर्ण

5-   श्रेय           7-9 वर्ष       रजत

6-   अविराज    7-9 वर्ष       कांस्य

7-   शिवम्       9-11 वर्ष      स्वर्ण

8-   उमंग        9-11 वर्ष      कांस्य


लड़कियों का वर्ग


1-   मानवी       5-7  वर्ष        स्वर्ण

2-   गोरिका      7-9  वर्ष        स्वर्ण

3-   तनिष्का     7-9  वर्ष        कांस्य

4-   वंदिता        7-9  वर्ष        कांस्य

5-   शेवी           9-11 वर्ष        स्वर्ण

निगम पार्षद अंजू कमल कांत जी को दी जन्मदिन की बधाई।

 निगम पार्षद अंजू कमल कांत जी को दी जन्मदिन की बधाई।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। दिल्ली








दिल्ली। आज दिनांक 28 सितम्बर 21 को हमारे प्रिय नेता एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन के माननीय उपाध्यक्ष आदरणीय आज़ाद सिंह बागड़ी जी अपनी टीम कर साथ आज भारतीय जनता पार्टी 226 के निगम पार्षद आदरणीय अंजू कमलकांत जी जन्मदिन पर उनके ऑफिस उनको बधाई देने पहुँचे, निगम पार्षद जी का किया फूलमाला व फूलो का बुग्गा देकर स्वागत व कर्मचारियों के हक अधिकार दिलाने के लिये चर्चा की  । 







बागड़ी जी के साथ उनकी टीम श्री अनिल जी उपाध्यक्ष दिल्ली प्रदेश, सचिव राजेन्द्र भगवाने जी, प्रमुख समाज सेवी भाई दीपक गहलोत जी व हमारे ज़ोन के अध्यक्ष प्रमोद मेहरोलिया जी अध्यक्ष शाहदरा साउथ ज़ोन, एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन आदि मौजूद रहे।

सोमवार, 27 सितंबर 2021

आज क्षत्रिय विकास सभा ने एक सभा आयोजित की जिसमे समाज के बचे हुए पैसे के बारे में बताया गया

 

आज क्षत्रिय विकास सभा ने एक सभा आयोजित की जिसमे समाज के बचे हुए पैसे के बारे में बताया गया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ








मेरठ । पिछले कई वर्षों की भांति क्षत्रिय विकास सभा मेरठ के सौजन्य से 15 अक्टूबर 2021 को भव्य दशहरा पूजन शस्त्र पूजन का कार्यक्रम खिरवा रोड लायन फार्म हाउस में मनाने के लिए आज कंकरखेड़ा में सभा के कार्यालय सोम बिल्डर्स अंबेडकर रोड पर सभा के अध्यक्ष ठाकुर चंद्रपाल सिंह कुरथल के संचालन में एवं ठाकुर सोमपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई ठाकुर चंद्रपाल सिंह कुरथल में बताया कि पिछले कई वर्षों का समाज का पैसा जो भव्य दशहरा पूजन कार्यक्रम के बाद 285000 रुपया बचा था उसको 5 वर्षों के लिए बैंक में एफडी करा दी गई है भव्य दशहरा पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हिंदू हृदय सम्राट माननीय विधायक ठाकुर संगीत सोम होंगे एवं विशिष्ट अतिथि श्री संदीप चौहान होंगे भव्य दशहरा पूजन कार्यक्रम में मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया जाएगा एवं बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम भी किए जाएंगे ठाकुर ओपी सिंह ने सभा में सभी से अपील की कि समाज के सभी लोग अपने पूरे परिवार के साथ भव्य दशहरा पूजन कार्यक्रम में आए बैठक में मुख्य रूप से ठाकुर मदन पाल सिंह कुशवाहा कुलदीप सॉन्ग डॉ शक्ति सिंह कुरथल गाना एडवोकेट जगदीश सिंह एडवोकेट सुबोध सिंह संजय सोम महासचिव यशपाल सिंह एडवोकेट महिपाल सिंह ठाकुर ऋषि पाल सिंह ठाकुर सिद्धार्थ सिंह ठाकुर राजकुमार ठाकुर जयवीर सिंह सॉन्ग ठाकुर दया नंद सॉन्ग ठाकुर पवन कुमार राणा ठाकुर सुरेश कुमार चलावा ठाकुर पवन पुंडीर ठाकुर विक्रम सिंह ठाकुर सुरेश राघव ठाकुर रतन सिंह रोहित ठाकुर मनोज पवार आदि लोग उपस्थित थे ।

रविवार, 26 सितंबर 2021

शिवालखास विधानसभा के ग्राम पूठखास में बहुजन समाजसेवी संगठन (BSS) की मीटिंग का आयोजन हुआ

 शिवालखास विधानसभा के ग्राम पूठखास में बहुजन समाजसेवी संगठन (BSS) की मीटिंग का आयोजन हुआ

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ









मेरठ। आज 26.09.2021 को मेरठ शिवालखास विधानसभा के ग्राम पूठखास में बहुजन समाजसेवी संगठन (BSS) की मीटिंग का आयोजन हुआ, जिसमें संविधान एवं बहुजन समाज पर हो रहे अत्याचारो के प्रति जागरूक किया गया तथा इस बार विधानसभा आमचुनाव 2022 उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सत्ता लाने के लिए सभी लोगों को आकर्षित किया।

मीटिंग में समस्त कार्यकर्ताओं की सहमती से 

विधानसभा अध्यक्ष (शिवालखास)- प्रवीण कुमार जी,

विधानसभा संयोजक (शिवालखास)- मौहम्मद इमरान अली जी, 

विधानसभा मिडिया प्रभारी (शिवालखास)- उमेश कुमार जी, 

ब्लॉक उपाध्यक्ष (रोहटा)- सुखवीर सिंह जी, 

ब्लॉक सचिव (रोहटा)- राहुल कुमार वाल्मिकी जी, 










ब्लॉक मिडिया प्रभारी (रोहटा)- निर्देश कुमार जी आदि को पदभार देकर सम्मानित किया गया तथा मीटिंग में उपस्थित सभी लोगों ने संगठन की सदस्य ली।

टीम के साथी एड. कुलदीप कुमार जी, रजनीश कुमार जी, ब्लॉक अध्यक्ष (सरधना)- सौरभ रुहासा जी अमर कुमार जी आदि लोग साथ रहे।

मिशन- 2022,

भारतीय मतदाता संघ के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नितिन शर्मा के आवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी के निर्देशानुसार सदस्यता अभियान चलाया गया



भारतीय मतदाता संघ के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नितिन शर्मा के आवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी के निर्देशानुसार सदस्यता अभियान चलाया गया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी। मेरठ






 मेरठ। भारतीय मतदाता संघ के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नितिन शर्मा के आवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी के निर्देशानुसार सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमे मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया और सैकडों की संख्या में लोगों ने सदस्यता ली इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विचार रखते हुये कहा भासस का कुनबा लगातार बढ रहा है हमे अपने मत का महत्व समझना होगा और जातिवाद, क्षेत्रवाद, धर्मवाद से ऊपर उठकर आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव मे विकासवाद एवं राष्ट्रवाद पर मतदान करना होगा ।







इस दौरान कई सदस्यों को पदाधिकारी बनाया गया जिसमे डाँक्टर अशोक कश्यप जी जिला महासचिव एवं डाँक्टर शाहनवाज़ त्यागी जी जिला उपाध्यक्ष व सोनू कुमार ईकडी को ब्लॉक अध्यक्ष सरूरपुर खुर्द का दायित्व दिया एवं संजय जिला उपाध्यक्ष, अतुल त्यागी जी मीडिया प्रभारी बनाया गया इस दौरान महासचिव वैध सुरेश कुमार,भुल्लन भारद्बाज,राकेश बाबा,अमित पूनिया,संजय त्यागी,अतुल त्यागी, उत्सव त्यागी, अभिनव त्यागी ,प्रदेश महासचिव डाँक्टर लक्ष्मण जी मौजूद रहे,प्रदेश उपाध्यक्ष रोबिन त्यागी आदि मौजूद रहे जयमतदाता, विजयमतदाता।

विश्व शान्ति दिवस पर गोष्ठी का आयोजन

 

 विश्व शान्ति दिवस पर गोष्ठी का आयोजन


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ












मेरठ। ककंर खेड़ा स्थित राजा बाल एकेडमी में, वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति की बैठक हुई जिसमें समिति द्वारा किए गए कार्यो की जानकारी दी गई। इस अवसर पर विश्व शान्ति दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसमें  चक्रधर प्रसाद मनोड़ी,जयवीर सिंह ,एस एस त्यागी,धर्म  पाल आदि ने भाग लिया।समिति अध्यक्ष महेन्द्र कुमार रस्तौगी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज संघर्ष, आतंक एवं अशांति के दौर में बहुत आवश्यक है कि चारो और अमन कायम करने के लिए हम सब मिलकर प्रयास करें।






इसके लिए अहिंसा परमो धर्म: के मार्ग पर चलकर, हम सम्पूर्ण मानव जाति को शान्ति का सन्देश दे सकते है।इस अवसर पर एस के अरोरा, मुल्ख राज,अनिल कान्त शर्मा,सतपाल,राज कुमार वर्मा,सुमन मोहन,आशा शर्मा,हेमलता आदि उपस्थित रहे।

          

डीपीएस हायर सेकेंडरी स्कूल प्रवेश विहार में मोदी जी कि मन की बात के प्रसारण को ध्यान से सुनती महिलाएं


डीपीएस हायर सेकेंडरी स्कूल प्रवेश विहार में मोदी जी कि मन की बात के प्रसारण को ध्यान से सुनती महिलाएं

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











 मेरठ। आज दिनांक 26 सितंबर 2021 को भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में डीपीएस हायर सेकेंडरी स्कूल प्रवेश विहार में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा प्रसारित मन की बात का प्रसारण किया गया ।  








अध्यक्षता जागृति विहार मंडल की उपाध्यक्ष सुमन उपाध्याय ने की । इस प्रसारण में मंजू शर्मा ,संध्या शर्मा ,माया देवी ,शैलेंद्र शैैल, हितेश गुप्ता , राहुल ,अविनाश ,वीरेंद्र कुमार, रेनू ठाकुर, सचिन शर्मा, शिवम शर्मा आदि उपस्थित रहे ।कार्यक्रम को सफल बनाने में मीडिया प्रभारी शिवानी शर्मा का विशेष योगदान रहा।

शनिवार, 25 सितंबर 2021

भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के कार्यकर्ताओ के साथ देहरादून पुलिस प्रशासन व शासकीय प्रशासन का अभद्र व्यवहार भड़की भाकियू (तोमर) घण्टो चला हंगामा



भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के कार्यकर्ताओ के साथ देहरादून पुलिस प्रशासन व शासकीय प्रशासन का अभद्र व्यवहार भड़की भाकियू (तोमर) घण्टो चला हंगामा

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।देहरादून/ उत्तराखंड














देहरादून/ उत्तराखंड। आज दिनांक 25 सितंबर 2021 को भारतीय किसान यूनियन तोमर देहरादून उत्तराखंड के जिला अध्यक्ष श्री संदीप चौहान जी के दिशा निर्देशन के अनुसार सभी भारतीय किसान यूनियन कुमार के पदाधिकारी व सभी कार्यकर्ताओं डीएम कार्यालय देहरादून की तरफ मार्च किया थाना पटेल नगर देहरादून में भारतीय किसान यूनियन तोमर के मोर्चे को बैरिकेडिंग के माध्यम से पुलिस प्रशासन द्वारा रोका गया बैरिकेडिंग तोड़ते हुए पुलिस प्रशासन से नोकझोंक करते हुए भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च आरंभ किया वह पैदल यात्रा करते हुए पूर्ण मोर्चा डीएम कार्यालय पहुंचा लगभग 7 किलोमीटर पैदल चलने के बाद डीएम कार्यालय में सभी भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंचे तथा कार्यप्रणाली के हिसाब से धरना प्रदर्शन किया। 










डीएम कार्यालय देहरादून में भी भारतीय किसान यूनियन तोमर को रोकने का पूर्ण प्रयास किया गया। मोर्चा संगठित होने से प्रशासन को सामने आना पड़ा व डीएम देहरादून को की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट की ज्ञापन दिया गया जिनके द्वारा यह आश्वासन दिया गया सोमवार को किसानों की समस्याओं को केलर डीएम देहरादून से मुलाकात की जाएगी वह मंगलवार को मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी।

 इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री संदीप चौहान युवा प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र चौहान जी प्रदेश प्रभारी राव मुनव्वर जी प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी बिरेंदर सिंह महासचिव श्यामलाल चौधरी जी जिला अध्यक्ष हरिद्वार विकेश बालियान जी व प्रदेश उपाध्यक्ष शहजाद अली जिला महासचिव संदीप थपलियाल जी जिला युवा अध्यक्ष सुनील कुनियाल ब्लॉक अध्यक्ष सोनू कश्यप सचिव अवधेश निखिल चौधरी महिला मोर्चा अध्यक्ष अंजू देवी जी वरिष्ठ कार्यकर्ता अंकित सैनी व सभी भारतीय किसान यूनियन तोमर सदस्य मौजूद रहे।

गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम सुनहेटी खरखड़ी में रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे लाइन पर एक अज्ञात 30 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला

 गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम सुनहेटी खरखड़ी में रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे लाइन पर एक अज्ञात 30 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।सहारनपुर









सहारनपुर।गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम सुनहेटी खरखड़ी में रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे लाइन पर एक अज्ञात 30 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है जो जीन्स ओर शर्ट पहने हुए है जिसकी बेल्ट पर सीके का बिल्ला लगा है जिसके बारे में पुलिस ने काफी पूछताछ की लेकिन उसकी अभी तक पहचान नही हो पाई प्रत्यक्षदर्शियों का कहना की रेल से गिरकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही गागलहेडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव का पंचनामा कर मोर्चरी में भिजवाया। अगर कोई व्यक्ति इनको जानते है या पहचानते है तो कृपया गागलहेड़ी थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय के मोबाइल नंबर  पर संपर्क करें।

राष्ट्रीय लोकदल की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.प्रियम्वदा तोमर ने कहा कि महिलाओं के सम्मान व उनके हितों की रक्षा के लिए यदि सड़कों पर उतरकर संघर्ष करना पडे तो रालोद उसके लिए तैयार है

 


राष्ट्रीय लोकदल की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.प्रियम्वदा तोमर ने कहा कि महिलाओं के सम्मान व उनके हितों की रक्षा के लिए यदि सड़कों पर उतरकर संघर्ष करना पडे तो रालोद उसके लिए तैयार है।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मुजफ्फरनगर


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोकदल की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.प्रियम्वदा तोमर ने कहा कि महिलाओं के सम्मान व उनके हितों की रक्षा के लिए यदि सड़कों पर उतरकर संघर्ष करना पडे तो रालोद उसके लिए तैयार है। प्रियम्वदा सरकुलर रोड स्थित रालोद कार्यालय पर आयोजित महिला सम्मेलन को बतौर मुख्य वक्ता सम्बोधित कर रही थी। सरकुलर रोड स्थित रालोद जिला कार्यालय पर शनिवार को महिला सम्मेलन आयोजित हुआ। मुख्य वक्ता के रूप में पार्टी की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.प्रियम्वदा तोमर मौजूद रही। बड़ी संख्या में महिलाएं सम्मेलन में शामिल हुई और अपनी समस्याएं मुखर होकर उठाई।









 डा.प्रियम्वदा तोमर ने उन्हे आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान कराया जायेगा। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.प्रियम्वदा तोमर ने कहा कि रालोद सुप्रीमों जयंत चैधरी ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी किसी भी ऐसे व्यक्ति को टिकट नहीं देगी जिस पर किसी महिला के साथ अपराध का आरोप भी हो। पूर्व में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य रही डा.प्रियम्वदा तोमर ने महिलाओं से आह्नान किया कि वे संगठित होकर आगे आये और अपनी बात सही मंच पर रखे। 

डा.तोमर ने महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष नीलम शर्मा एडवोकेट की मुक्त कंठ से सराहना की और आशा व्यक्ति की कि वे अधिक से अधिक महिलाओं को पार्टी से जोड़ने का कार्य करेंगी। रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने भी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए महिलाओं से आह्नान किया कि वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो। नारी शक्ति संगठन रालोद की हस्तिनापुर क्षेत्र अध्यक्ष गर्विता पूनिया ने कहा कि जब तक महिलायें संगठित नहीं होंगी, तब तक उनकी समस्याओं का समाधान होना नामुमकिन है। उन्होंने कहा कि रालोद महिलाओं की समस्याओं को प्रमुखता से उठायेगा और समस्याओं का समाधान कराने का हर संभव प्रयास करेगा। नारी शक्ति संगठन की हस्तिनापुर क्षेत्र महामंत्री पंकज चैधरी ने भी महिलाओं से एकजुट होने का आह्नान किया। 









उन्होंने कहा कि आज भी समाज में महिलायें घरेलू हिंसा से पीड़ित हैं। मेरठ से आई प्रसि( कवियत्री सर्वेश पुण्डीर ने कन्या भ्रूण हत्या को महापाप बताते हुए कविता सुनाई और कहा कि अब वक्त आ गया है कि महिलायें जागरुक हो और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करें। सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ रालोद नेत्री सरोज बालियान ने की एवं संचालन रेशमा ने किया। सम्मेलन के दौरान दर्जनों महिलाओं ने राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता भी ग्रहण की। महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नीलम शर्मा एडवोकेट ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए महिलाओं से आह्नान किया कि बिना जागरुकता के हक नहीं मिल सकता। उन्होंने कहा कि महिलाओं की समस्याओं के निराकरण के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगी। अन्य अनेक वक्ताओं ने भी सम्मेलन को सम्बोधित किया।

एमआईईटी में जूनियर्स ने सीनियर छात्रों को दी फेयरवेल पार्टी

 एमआईईटी में जूनियर्स ने सीनियर छात्रों को दी फेयरवेल पार्टी
 
By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ। एमआईईटी के बायोटेक्नोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग के जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। फेयरवेल पार्टी का शुभारंभ मुख्य अतिथि वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, प्रधानाचार्य डॉ शालिनी शर्मा, एचओडी डॉ सार्थक भट्टाचार्य और मीडिया मैनेजर अजय चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रधानाचार्य डॉ शालिनी शर्मा ने छात्रों से कहा कि यह एक ऐसा अवसर होता है, जिसमें हर्ष के साथ विषाद भी होता है। हर्ष इस बात का है कि हमारे सहयोगी आगे बढ़कर समाज तथा देश की उन्नति के भागीदार बनेंगे। दुख इस बात का है कि हमारा साथ छूट रहा है।








इस दौरान सीनियर छात्रों ने छात्र जीवन के दौरान घटित हुई घटनाओं के अनुभव बांटे। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम व सीनियर छात्रों के लिए कई प्रकार के गेम्स का आयोजन भी किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राएं रंग बिरेंगे परिधानों में नजर आये। सीनियर छात्र-छात्राओं ने शानदार पार्टी पर सभी का धन्यवाद किया। इस विदाई समारोह में इंस्टीट्यूट से जाने वाले सभी छात्रों को उनकी प्रतिभा एवं व्यक्तित्व को ध्यान में रखते हुए टायटल दिए गए। 

बीएससी बायो टेक्नोलॉजी से मिस्टर फेयरवेल रवि और मिस फेयरवेल दीपा रही। वही बीएससी बायोटेक्नोलॉजी से मिस्टर फेयरवेल आईकॉन हिमांशु, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी से मिस फेयरवेल आईकॉन स्वाति गोयल रही। बीएससी माइक्रोबायोलॉजी से मिस्टर फेयरवेल अंकुर ग्रोवर और एमएससी माइक्रोबायोलॉजी से मिस फेयरवेल शिवांगी रही।

इस दौरान कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक डॉ ह्रिदेश कुमार, डॉ असद आमिर, वन्दिता शर्मा, डॉ अल्का, डॉ सोनिया शर्मा, डॉ शिप्रा चौधरी, डॉ सुबीर कुमार बोस एवं अभिनव सिंह उपस्थिति रहे । फेयरवेल पार्टी का नेतृत्व प्रोफेसर डॉ दिव्या चौधरी और डॉ पूनम रानी ने किया।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...