गुरुवार, 30 सितंबर 2021

नींव संस्था ने सीसीएसयू के साथ मिलकर लालकुर्ती में झुग्गियों में रहने वाले बच्चों, प्रेग्नेंट महिलाये कुपोषण से बचने के उपाय बताए

 नींव संस्था ने सीसीएसयू के साथ मिलकर लालकुर्ती में झुग्गियों में रहने वाले बच्चों, प्रेग्नेंट महिलाये कुपोषण से बचने के उपाय बताए

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ 

















मेरठ। आज 30 सितंबर 2021 को नींव  संस्था जो कि ग्रामीण परिवेश में रहना वालो बच्चो को शिक्षित कर उनके सर्वांगीण विकास पर कार्य करती है ने राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, चार शैया, मेरठ व भौतिक विज्ञान विभाग , चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के साथ मिलकर मेरठ के लालकुर्ती में स्थित झुग्गियों में रहने वाले बच्चों, प्रेग्नेंट महिलाये , व वहाँ के सभी परिवारों को कुपोषण से होने वाले बीमारियों व उनसे कैसे बचा जा सकता है के बारे में कार्यक्रम आयोजित किया । उक्त कार्यक्रम     माननीय श्री धर्मसिंह सैनी जी  , आयुष मिनिस्टर के मार्गदर्शन से संभव हो पाया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर बीर पाल सिंह , चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर रहे व आयुष सोसायटी डायरेक्टर  सुखलाल भारती, डायरेक्टर आयुर्वेद सेवाएं ,डॉ एस. एन.सिंह , DAUO मेरठ डॉ अजय पाल सिंह  , का सहयोग रहा । गेस्ट ऑफ हॉनर डॉ रेनू प्रभारी चिकित्साधिकारी  राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय ,चार शैय्या ,नगर मेरठ










अपने स्टाफ सहित, योगाचार्य --  पूजा चौधरी व ब्रिजेश कुमारी जी झुग्गियों में रहने वाले बच्चो को खेल कूद , योग , व पुष्टाहार के बारे में बताया । कार्यक्रम के अंत  में बच्चो व उनके परिवार जनों को केले, सेब, व पोस्टिक आहार के पैकेट्स बाटे गए  । कार्यक्रम के संचालक डॉ उपदेश वर्मा,जो नींव संस्तग के राष्ट्रीय समन्वयक भी है ने  परिवार वालो को स्वछता का संदेश दिया और कहा कि अगले माह में सभी झुग्गियों का निरीक्षण किया जाएगा और जिसकी झुग्गी सबसे साफ व अछि होगी उसे इनाम दिया जाएगा । कार्यक्रम में श्री हरिदत्त वर्मा जी, दुर्गेश जी, विश्वविद्यालय के शोध छात्र व छात्राओं ने भी हिस्सा लिया । व बच्चो के साथ कविता पाठ भी किया। वहाँ सबसे यह वादा लिया कि आज से ही सभी लोग प्रत्येक सप्ताह एक पौधा लगाएंगे और उसको संजोय कर रखेंगे और अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखेंगे, स्वस्थ रहेंगे और पौष्टिक आहार ग्रहण करेंगे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...