करन पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
करन पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ
मेरठ। करन पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि विनैक्स इंटरप्राइजेज के ओनर श्री अनुराग भल्ला के शुभ कर कमलों द्वारा माल्यार्पण हुआ । इसमें 120 स्केटर ने हिस्सा लिया । पुरस्कार वितरण समारोह गेस्ट ऑफ ऑनर श्री राजीव शर्मा के द्वारा हुआ। इसमें शील कुंज कॉलोनी के स्केटिंग कोच श्री सुनील कुमार के नेतृत्व में बच्चों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण , 1 रजत और 6 कांस्य पदक प्राप्त किए। शील कुंज कॉलोनी के अध्यक्ष आर. पी. गुप्ता, शैलेंद्र त्यागी ,हरिओम कंसल ,मनोज सिंह आदि ने बच्चों को उनके बेहतरीन खेल प्रदर्शन के लिए बधाई दी । प्रतियोगिता को सफल बनाने में सचिव अरुण कुमार व संचालन कर्ता मनोज कुमार का विशेष योगदान रहा । बच्चो की इस सफलता पर कोच सुनील कुमार ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
बच्चो के खेल परिणाम:-
लड़को का वर्ग
1- विवान 2-4 वर्ष कांस्य
2- हिरितम 2-4 वर्ष कांस्य
3- आर्यवर्त 5-7 वर्ष स्वर्ण
4- ईशान 7-9 वर्ष स्वर्ण
5- श्रेय 7-9 वर्ष रजत
6- अविराज 7-9 वर्ष कांस्य
7- शिवम् 9-11 वर्ष स्वर्ण
8- उमंग 9-11 वर्ष कांस्य
लड़कियों का वर्ग
1- मानवी 5-7 वर्ष स्वर्ण
2- गोरिका 7-9 वर्ष स्वर्ण
3- तनिष्का 7-9 वर्ष कांस्य
4- वंदिता 7-9 वर्ष कांस्य
5- शेवी 9-11 वर्ष स्वर्ण
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें