निगम पार्षद अंजू कमल कांत जी को दी जन्मदिन की बधाई।
निगम पार्षद अंजू कमल कांत जी को दी जन्मदिन की बधाई।
By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। दिल्ली
दिल्ली। आज दिनांक 28 सितम्बर 21 को हमारे प्रिय नेता एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन के माननीय उपाध्यक्ष आदरणीय आज़ाद सिंह बागड़ी जी अपनी टीम कर साथ आज भारतीय जनता पार्टी 226 के निगम पार्षद आदरणीय अंजू कमलकांत जी जन्मदिन पर उनके ऑफिस उनको बधाई देने पहुँचे, निगम पार्षद जी का किया फूलमाला व फूलो का बुग्गा देकर स्वागत व कर्मचारियों के हक अधिकार दिलाने के लिये चर्चा की ।
बागड़ी जी के साथ उनकी टीम श्री अनिल जी उपाध्यक्ष दिल्ली प्रदेश, सचिव राजेन्द्र भगवाने जी, प्रमुख समाज सेवी भाई दीपक गहलोत जी व हमारे ज़ोन के अध्यक्ष प्रमोद मेहरोलिया जी अध्यक्ष शाहदरा साउथ ज़ोन, एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें