मंगलवार, 28 सितंबर 2021

आकाशवाणी का उददेश्य पैसा कमाना नहीं बल्कि जानकारी देना है

 

आकाशवाणी का उददेश्य पैसा कमाना नहीं बल्कि जानकारी देना है

एफएम से अधिक व्यापक है आकाशवाणी का क्षेत्र: नेहा कक्कड
दूसरों तक पहुंचने का माध्यम है आपकी आवाज

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ









मेरठ। आकाशवाणी का उददेश्य पैसा कमाना नहीं है बल्कि लोगों तक जानकारी पहुंचाना है। रेडियों ने लोगों को जागरूक करने का काम किया। लेकिन लोगों ने रेडियों को एफएम तक सीमित कर दिया। लोग रेडियों को केवल एफएम ही समझते है। रेडियों एफएम से कहीं बढकर है। एफएम केवल मनोरंजन का साधन है जबकि रेडियो हर प्रकार की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का काम करता है। यह बात आकाशवाणी की आरजे नेहा कक्कड ने तिलक स्कूल ऑफ मॉस कम्यूनिकेशन में रेडियो की विभिन्न विधाएं विषय पर आयोजित विशेष व्याख्यान के दौरान कही।


नेहा कक्कड ने कहा कि दूसरों तक पहुंचने का माध्यम ही आपकी आवाज है। एक पत्रकार में जनसंचार के सभी माध्यमों की समझ व उसका उपयोग आना चाहिए। रेडियो संचार का बहुत बडा माध्यम है। रेडियो तरंगों पर सर्वप्रथम कार्य भारतीय वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बोस ने किया था। रेडियो का जमाना कभी पुराना नहीं होगा। रेडियो में उसका श्रोता ही उसका भगवान होता है। रेडियो कार्यक्रम का निर्माण श्रोताओं को ध्यान में रखकर ही किया जाता है। उन्होंने कहा कि रेडियो में आप युववाणी कार्यक्रम से जुडकर अपना कॅरियर शुरू कर सकते हैं। रेडियो जॉकी के अलावा समाचार सेवा प्रभाग में रिपोर्टिंग, संपादन के क्षेत्र के साथ ही आप कार्यक्रम प्रस्तोता व उदघोषक के रूप में भी कार्य कर सकते हैं। रेडियो में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। तिलक स्कूल ऑफ मॉस कम्यूनिकेशन के निदेशक प्रो0 प्रशांत कुमार से सभी का स्वागत किया। डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने सभी का धन्यावाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन विभाग के छात्र अनस सैफी ने किया। इस दौरान अजय मित्तल, लव कुमार, अमरीश पाठक, मितेंद्र कुमार गुप्ता, राकेश कुमार, उपेश दीक्षित, ज्योति वर्मा, योगेश चौधरी, ऋतिक त्यागी तथा विभाग के समस्त छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...