हाथरस कांड के विरोध में आरोपियों को सजा ने मिलने पर वाल्मीकि समाज ने जंतर मंतर पर की मौन यात्रा
हाथरस कांड के विरोध में आरोपियों को सजा ने मिलने पर वाल्मीकि समाज ने जंतर मंतर पर की मौन यात्रा
By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। दिल्ली
दिल्ली । आज शाम को वाल्मीकि समाज ने जनपत से लेकर जंतर मंतर तक ब्लैक डे के रूप मनाया जिसमे समाज के द्वारा मोन यात्रा की गई। वाल्मीकि समाज ने आरोपियों को सजा ना मिलने पर सरकार से जताई नाराजगी व किया विरोध प्रदर्शन । योगी सरकार मुर्दाबाद , डी एम प्रवीण कुमार लकशर को सस्पेंड करो, देश की बेटियो की यही पुकार कब तक होते रहेंगे बेटियो के बलात्कार सरकार दे जवाब। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में देश की बेटी मनीषा के साथ जो दुष्कर्म की घटना घटी उससे सर्वसमाज शर्मिंदा है समाज । ये मोन यात्रा एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन यूवा मोर्चा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष हिन्द केशरी बिरजू पहलवान के नेतृत्व में हुआ। इस मौन यात्रा मे दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने भी हिस्सा लिया। पूनम सिंह प्रमुख समाज सेवी , इसके साथ साथ एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन के शादहरा शाउथ जॉन के अध्यक्ष प्रमोद महरोलिया , चेतन चिंडालिया महिला मोर्चा अध्यक्ष शाहदरा साउथ जौन, उपाध्यक्ष दिल्ली प्रदेश आजाद बागड़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल चुडियाना,सचिव राजेंद्र भगवाना , राहुल टांक पूर्वी दिल्ली महामंत्री,विकाश गहलौत , धर्मेंद्र सूद , जोगिंदर वेदी ,सितंबर सुनील गोगलिया व अन्य साथी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें