कंकरखेड़ा के इशिका फार्म हाउस में आज से 6 अक्टूबर तक भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन
कंकरखेड़ा के इशिका फार्म हाउस में आज से 6 अक्टूबर तक भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन
By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ
कंकर खेड़ा मेरठ ।गत वर्षो की भांति श्री महेश भागवत भक्ति मंडल प्रचार समिति के द्वारा श्राद्ध के पावन पर्व पर पितरों की शांति हेतु श्रीमद् भागवत भक्ति सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन पिछले 23 वर्षों से लगातार होता आ रहा है । इसी कड़ी में आचार्य पंडित श्री महेश भाई मिश्र जी महाराज वृंदावन से आकर कंकरखेड़ा के इशिका फार्म हाउस में आज से 6 अक्टूबर तक भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होगा कथा प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक एवं सायं 3:00 बजे से 6:00 बजे तक चलेगी । 6 अक्टूबर की विशाल यज्ञ पूर्णाहुति एवं भंडारे का आयोजन होगा ।
भागवत कथा में मुख्य जजमान संयुक्त व्यापार संघ के मेरठ जिले के उपाध्यक्ष नीरज मित्तल रहेंगे उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर ओ.पी सिंह के साथ 108 कलश यात्रा आज राधाकिशन मंदिर श्रद्धा पुरी से निकाली गई बैंड बाजों के साथ कलश यात्रा शोभा यात्रा श्रद्धा पुरी सेक्टर 2 सेक्टर 3 सेक्टर 1 नगर निगम दफ्तर के सामने से इसी का फार्म हाउस पर समाप्त हुई 108 महिलाएं पीले वस्त्रों में अपने सर पर कलश लेकर चल रही थी। कलश पूजन शोभा यात्रा की जगह जगह भक्तजन पुष्प वर्षा कर के स्वागत कर रहे थे। आज की कलश यात्रा में मुख्य रूप से ठाकुर किरण पाल सिंह ध्यान सिंह नीरज मित्तल दर्शन सिंह दीपिका सिंह नैना जोली सतीश गुप्ता शंभू दयाल वर्मा एडवोकेट जलेश्वर प्रसाद ठाकुर जगदीश प्रसाद सिंह पंडित आत्माराम शर्मा गांव का एडवोकेट माखन शर्मा आदि लोग भागवत पुराण को बारी बारी से अपने सर के ऊपर लेकर चल रहे थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें