बुधवार, 30 जून 2021

Sarkari Naukri: एग्रीकल्चर से ग्रेजुएशन करने वाले ध्यान दें! यहां मिल रही 60,000 सैलरी वाली नौकरी

 

Sarkari Naukri: एग्रीकल्चर से ग्रेजुएशन करने वाले ध्यान दें! यहां मिल रही 60,000 सैलरी वाली नौकरी

By- मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। रोजगार













नई दिल्ली: Sarkari Naukri। एग्रीकल्चर करने से ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट्स के लिए शानदार नौकरी का मौका है। राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की सब्सिडियरी कंपनी नाबार्ड कंसल्टेंसी सर्विसेज में भर्ती हो रही है। हालांकि ये निक्युति कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होंगी। लेकिन सैलरी 60 हजार रुपये प्रति महीने तक है। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nabcons.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान दें कि आवेदन की आखिरी तारीख 10 जुलाई है।



मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में बनेगा खेलो इंडिया का एथलेटिक्स सेंटर

 

मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में बनेगा खेलो इंडिया का एथलेटिक्स सेंटर

By- मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

खेल निदेशालय की ओर से प्रदेश के चयनित प्रशिक्षण केंद्रों की सूची जारी की गई है, जिसमें मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने देशभर में खोले जा रहे खेलो इंडिया सेंटर के लिए चुना है।

उत्तरप्रदेश में एथलेटिक्स का खेलो इंडिया सेंटर मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में खोला जाएगा। खेल निदेशालय की ओर से प्रदेश के चयनित प्रशिक्षण केंद्रों की सूची जारी की गई है, जिसमें मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने देशभर में खोले जा रहे खेलो इंडिया सेंटर के लिए चुना है। इस केंद्र में खेल प्रशिक्षक के तौर पर एथलेटिक्स के किसी पूर्व अंतरराष्ट्रीय चैंपियन खिलाड़ी को नियुक्ति मिलेगी। 












इसके अलावा मेरठ मंडल के बागपत में कुश्ती, गाजियाबाद में हाकी, गौतमबुद्धनगर में बैडमिंटन और हापुड़ में एथलेटिक्स का खेलो इंडिया सेंटर बनेगा। मुजफ्फरनगर व शामली में भी एथलेटिक्स के खेलो इंडिया सेंटर ही बनाए जाएंगे। इसके साथ ही सहारनपुर में जूडो और बुलंदशहर में बाक्सिंग का खेलो इंडिया सेंटर बनेगा।
 

बराबर होंगे महिला-पुरुष खिलाड़ी
 

खेलो इंडिया ट्रेनिंग सेंटर के लिए जिले में ट्रेनिंग देने के लिए नए प्रतिभाओं को खोज कर तराशा जाएगा। सेंटर पर महिला-पुरुष खिलाड़ियों की संख्या बराबर रहेगी। इस बाबत कोच के तौर पर नियुक्त पूर्व चैंपियन व खेल संगठन जिले में टैलेंट पूल आयोजित करेंगे व खिलाड़ियों को चयनित कर उनका पंजीकरण कराएंगे।
 

प्रशिक्षण केंद्रों का मूल्यांकन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया करेगा। खेलो इंडिया सेंटर के लिए चयनित पूर्व चैंपियन खिलाड़ी व केंद्र पर पंजीकृत खिलाड़ियों को नेशनल स्पोर्ट्स रिपोजिटरी सिस्टम में स्वयं को रजिस्टर कराना अनिवार्य होगा। इन सभी ट्रेनिंग सेंटर के लिए धनराशि सीधे केंद्र सरकार की ओर से साई के जरिए प्रदेश सरकार को आएगी और उसी स्तर से मूल्यांकन भी किया जाएगा।

New DGP of UP : आईपीएस मुकुल गोयल बने यूपी के नए डीजीपी, रह चुके हैं मेरठ के एसएसपी

 

New DGP of UP : आईपीएस मुकुल गोयल बने यूपी के नए डीजीपी, रह चुके हैं मेरठ के एसएसपी

By- मेरठ खबर( सह संपादक) प्रवेश कुमार रोहतगी।। दिल्ली

New DGP of UP : मुकुल गोयल 1987 बैच के आईपीएस अफसर हैं। मुकुल गोयल आईआईटी दिल्ली से बीटेक हैं और एमबीए भी हैं। यूपी के अपने कार्यकाल में आजमगढ़ के एसपी और वाराणसी,गोरखपुर, सहरानपुर, मेरठ में एसएसपी रह चुके हैं।

उत्तरप्रदेश के डीजीपी पद की कमान मुकुल गोयल को सौंपी गई है। 1987 बैच के आईपीएस अफसर मुकुल गोयल फिलहाल एडीजी बीएसएफ के पद पर चंडीगढ़ में तैनात हैं। गोयल ने मंगलवार शाम सीएम योगी से मुलाकात की थी, इसके बाद बुधवार देर शाम उनके नाम की घोषणा हुई। 













प्रदेश के मौजूदा डीजीपी एच सी अवस्थी आज यानी 30 जून को रिटायर हो गए। एच सी अवस्थी ने कोरोना के खतरे को देखते हुए रिटायरमेंट पर रैत‍िक परेड के आयोजन से मना कर दिया था। उनकी विदाई बहुत साधारण तरीके से बिना किसी कार्यक्रम के हुई।
 

कौन हैं मुकुल गोयल

मूल रूप से यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले मुकुल गोयल 1987 बैच के आईपीएस अफसर हैं। मुकुल गोयल आईआईटी दिल्ली से बीटेक हैं और एमबीए भी हैं। यूपी के अपने कार्यकाल में आजमगढ़ के एसपी और वाराणसी,गोरखपुर, सहरानपुर, मेरठ में एसएसपी रह चुके हैं। मुकुल गोयल कानपुर, आगरा, बरेली रेंज के डीआईजी और बरेली जोन के आईजी भी रह चुके हैं। इसके अलावा मुकुल गोयल केंद्र में आईटीबीपी, बीएसएफ, एनडीआरएफ में भी काम कर चुके हैं।
 
विवादों से भी रहा नाता
आईपीएस मुकुल का नाम विवादों से जुड़ा है। वर्ष 2000 में सहारनपुर एसएसपी के पद पर तैनाती के दौरान बीजेपी विधायक निर्भय पाल सिंह की हत्या के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था।
2006 में यूपी में बड़े पैमाने पर पुलिस भर्ती चल रही थी उस दौरान मुकुल गोएल डीआईजी के पद पर आगरा में तैनात थे और वहां के भर्ती बोर्ड के प्रमुख थे। 2007 में मायावती सरकार आने के बाद जब इन मामलों में अफसरों का निलंबन और मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू हुई तब तक मुकुल गोएल और दलजीत चौधरी प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में चले गए थे। 2012 में सत्ता में वापसी के बाद समाजवादी पार्टी की सरकार ने सभी मुकदमे वापस ले लिए थे।

सोमवार, 28 जून 2021

मुलायम सिंह ने जिस पहलवान को कुश्ती में हराया वो बाद में बन गया सब इंस्पेक्टर, सालों बाद विधानसभा में मिला तो ऐसा था नज़ारा

 मुलायम सिंह ने जिस पहलवान को कुश्ती में हराया वो बाद में बन गया सब इंस्पेक्टर, सालों बाद विधानसभा में मिला तो ऐसा था नज़ारा

By - मेरठ खबर (सह संपादक)प्रवेश कुमार रोहतगी 

मुलायम सिंह यादव ने एक बार छह फीट लंबे पहलवान को अखाड़े में पटखनी दी थी। बाद में मुलायम विधायक बन गए और वह CID में सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हो गया। दोनों की मुलाकात कई साल बाद विधानसभा में हुई थी।


उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने बतौर छात्र नेता अपने जीवन का पहला चुनाव लड़ा था। बाद में मुलायम सिंह लंबे समय तक विधायक और मुख्यमंत्री तक रहे, लेकिन मुलायम की पहली पसंद राजनीति नहीं बल्कि कुश्ती थी। मुलायम अपने शरीर को मजबूत बनाने के लिए कुश्ती करते थे और स्कूल के दिनों से ही वह इसमें माहिर थे। एक बार मुलायम का मुकाबला करीब 6 फीट लंबे सरयूदीन से हुआ। मुलायम उनसे कद में भी काफी छोटे थे और शरीर भी उनसे कम था।












छह फीट लंबे खिलाड़ी को दी पटखनी: अपनी किताब ‘मुलायम सिंह यादव और समाजवाद’ में देशबंधु वशिष्ठ एक ऐसे ही किस्से का जिक्र करते हैं। मुलायम कुश्ती के मंझे हुए खिलाड़ी थे और सभी दांव पेच जानते थे। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हुआ, लेकिन करीब आधे घंटे तक इसका कोई नतीजा नहीं निकला। आखिरकार अंत में मुलायम ने सरयूदीन को अखाड़े में पटखनी दे दी और मुकाबला अपने नाम कर लिया। इसके बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए, मुलायम ने राजनीति का रास्ता चुना और सरयूदीन ने सी.आई.डी में बतौर सब-इंस्पेक्टर नौकरी जॉइन कर ली।

पूर्व IAS ने सीएम योगी और बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- बंगाल के बाद अब यूपी भी खतरे में आ गया है।

 पूर्व IAS ने सीएम योगी और बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- बंगाल के बाद अब यूपी भी खतरे में आ गया है।

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। नई दिल्ली

जनसंख्या नियंत्रण के विषय पर ही ट्वीट करते हुए पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि बंगाल के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी हिंदू खतरे में आ गया है।











भारत में बढ़ती जनसंख्या चिंता का विषय है, लेकिन इसकी आड़ में तमाम पार्टियां अपना राजनीतिक स्वार्थ साधने में लगी हुई है। जनसंख्या नियंत्रण के विषय पर ही ट्वीट करते हुए पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि बंगाल के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी हिंदू खतरे में आ गया है। भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए उन्होंने आगे लिखा कि सिलेबस कोई भी हो, प्रश्न कैसा भी हो, भाजपा हर जगह एक ही उत्तर लिख कर आ जाती है। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव पर भी उन्होंने टिप्पणी की। उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश चुनाव तक अब नफ़रत फैलाने का कारोबार चरम पर रहेगा। दिल थाम कर बैठिए, अभी बहुत कुछ झेलना है।


सीओ के लड़के ने दी मुलायम सिंह यादव के टीचर को धमकी तो रातों-रात हो गया था ट्रांसफर, दिलचस्प है किस्सा

 सीओ के लड़के ने दी मुलायम सिंह यादव के टीचर को धमकी तो रातों-रात हो गया था ट्रांसफर, दिलचस्प है किस्सा

By - मेरठ खबर (सह संपादक) प्रवेश कुमार रोहतगी

स्कूल में मुलायम सिंह यादव के टीचर रहे उदय प्रताप सिंह ने एक किस्सा साझा किया है। उन्होंने बताया कि सीओ के लड़के ने एक बार धमकी दे दी थी। जिसके बाद मुलायम को इसकी खबर दी गई और सीओ का ट्रांसफर हो गया था।












समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने स्कूल में पढ़ते हुए ही केंद्र की इंदिरा सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया था। मुलायम के टीचर उदय प्रताप सिंह याद करते हैं कि वह अपने स्कूल के दिनों में ही ‘नेताजी’ बन गए थे। उनके साथ के छात्र उन्हें नेताजी कहकर बुलाते थे। कई बार स्कूल में ये सुनने पर अजीब लगा तो उदय प्रताप सिंह ने इसके बारे में क्लास में पूछ लिया तो उन्हें छात्रों ने बताया कि मुलायम राम मनोहर लोहिया के आंदोलन के साथ जुड़ गए हैं इसलिए सभी छात्र उन्हें ‘नेताजी’ कहते हैं।

बाबुल मैं तो चली,अपने पीय की गली

 बाबुल मैं तो चली,अपने पीय की गली

                  महिला काव्यमंच(मेरठ जिला इकाई

By - मेरठ ख़बर (सह संपादक) प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ । इकाई की मासिक काव्य गोष्ठी दिन रविवार शाम 4 बजे प्रारम्भ हुई । जिसमें अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीतू सिंह राय मुख्य अतिथि के रूप में रहीं । पश्चिमी उत्तर प्रदेश इकाई की अध्यक्ष डॉ अंजू जैन विशिष्ट अतिथि रहीं । हाथरस इकाई की जिलाध्यक्ष सीमा शर्मा, कासगंज इकाई की जिलाध्यक्ष अतिथि रहीं । मेरठ इकाई की जिलाध्यक्ष सुषमा "सवेरा "ने अध्यक्षता की भूमिका निभाते हुए बखूबी संचालन कर खूब तालिया बटोरी।  उपाध्यक्ष नीलम मिश्रा ने सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम को गतियमान किया। नीतू सिंह राय ने अपना सम्बोधन देते हुए कुछ यूँ अपनी बत कही।                       दर्द सरेआम बिकता है यहाँ, साहित्य के बाजार में और औरत का

 दर्द का भाव तो सदा आसमान पर रहता है। अंजू जैन यूँ बोली - बनकर मशीन हमनें खोया सुकूँ अपना, दिन रात अब हमारे सिक्कों में ढल रहे हैं । सुषमा "सवेरा "ने विदाई गीत सुना सबको भावविभोर कर दिया । बाबुल मैं तो चल, अपने पीय की गली.... ना रुलाना, देखो देखो ना आँसू बहाना ।











  


सीमा शर्मा ने पढ़ा - मजबूत हैं दीवार मेरे होंसलों की, सुन जिंदगी तू गिरा ना पायेगी। 

पारुल ने कहा - आते जातते उस परेशानी पर, गढ़ दो अधखुले कंवलों के निशा!

नीलम मिश्रा  

का अंदाज कुछ यूँ रहा- सब कहते हैं नया लिखूँगी, मैं कहती हूँ जुदा लिखूँगी, आँसू से भीगा हो कागज फिर भी उसपे वफ़ा लिखूँगी।

 मुक्ता ने कहा- जरा ठहर जा ये दरिया रवानी लेके आई हूँ, चमन के रंग ओ बू की ये निशानी लेके आई हूँ। रेखा गिरीश ने पढ़ा-चलो शाम खुशनुमा यूँ बनाएं, सभी को सुने और अपनी सुनाएं। शुभम त्यागी का अंदाज कुछ यूँ रहा हैंं, कठिन है रास्ता मगर रुकना नहीं हैं, हमको जीवन पथ पर अब रुकना नहीं है। पूनम ने कहा कविता तुम्हें क्या सुनाऊँ कविता तो मुझे आती नहीं,तुम क्ष तो भावनाएं कागज पर उडेल डालूँ । सरोजिनी का निराला अंदाज यूँ था - ख़ुशी से मौत पे अहसान कर गये होते, वो दर्द था की हकीकत में मार गये होते।  नंदिनी बोली माटी हूँ मैं इस देश की माटी,कुमार की थपकी जब जब मिलती तब तब नये रूपों में धाती रेखा वाधवा ने पढ़ा नमन आज उन वीरों को जो लौट के घर ना आये हैं, हे मातृ शक्ति शत बार नमन नहीं तेरा दूध लजाये है। स्वाति ने कहा , मुस्कराकर दर्द भुलाकर रिश्तो में बंद उसकी दुनियाँ सारी, हर घर को रोशन करने वाली, वो शक्ति ही है नारी । चित्रा ने पढ़ा तुम प्रिये आराध्य मेरे मैं तेरी आराधना हूँ, अपर्णा की अंजुली में मैं समर्पित भावना हूँ। शोभा विजय ने पढ़ा जब मिला था  मुझको पदोन्नति का पैगाम संगीता आत्रेय, रचना वानिया,दर्शना, अलका गुप्ता आदि बहनों ने भी साथ दिया। अंत में सुषमा "सवेरा " ने सभी का आभार प्रकट किया।

वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ’’मेडिकल ऐक्सीलैन्स अवार्ड-2021’’ से सम्मानित

 वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि  ’’मेडिकल ऐक्सीलैन्स अवार्ड-2021’’ से सम्मानित

By - मेरठ खबर ( सह संपादक)प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

--कोरोना की पहली एवं दूसरी लहर में वेंक्टेश्वरा ’’विम्स’’ हाॅस्पिटल को प्रभावी उपचार देकर सबसे अधिक स्वस्थ रिकवरी करने पर कैबिनेट मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थय श्री जयप्रताप सिंह ने अवार्ड देकर किया सम्मानित

--हम सभी एकजुट होकर कोरोना की तीसरी लहर को भी हराने में कामयाब होगे- डाॅ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह मेरठ/गजरौला। (यू0पी0)

--डाॅ0 सुधीर गिरि की अनुपस्थिति में वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी ने लिया अवार्ड 

मेरठ/गजरौला। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन एवं विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल के प्रबन्ध निदेशक (एम0डी0) डाॅ0 सुधीर गिरि को कोविड की पहली एवं दूसरी जानलेवा लहर में संक्रमित मरीजो को प्रभावी उपचार देने एवं पैरामेडिकल व शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट ऐजूकेशन व स्वास्थय सेवाऐ देने के लिए उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने ’’मेडिकल ऐक्सीलैन्स अवार्ड-2021’’ से सम्मानित किया है। डाॅ0 सुधीर गिरि के प्रतिनिधि के रूप में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी ने राजधानी लखनऊ में आयोजित एक शानदार समारोह में यह पुरस्कार ग्रहण किया। 









’’मेडिकल ऐक्सीलैन्स अवार्ड-2021 मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ने कहा कि जब समाज एवं सरकार, मीडिया एवं आमजनमानस आपके कार्यो को रिकग्नाईज या उसको प्रशन्सित करता है तो आप और ज्यादा प्रतिबद्धता के साथ अपने काम में जुट जाते है। उन्होने इस अवार्ड का श्रेय वेंक्टेश्वरा समूह की समर्पित टीम, डाॅक्टर्स/पैरामेडिकल्स  एवं नर्सिंग स्टाॅफ को दिया, जिन्होने दिन-रात बिना डरे, बिना रूके संक्रमितो को कुशल उपचार देकर उनकी स्वास्थ घर वापसी करायी। 







प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी ने कहा कि ’’विम्स’’ अपने समर्पित मेडिकल टीम के साथ कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए भी पूरी तरह लामबंद है, एवं उसके लिए जरूरी स्टाॅफ, चिकित्सा उपकरण एवं अन्य व्यवस्थाऐं जुटा ली गयी है। समूह चेयरमैन डाॅ0 गिरि को बधाई देने वालो में कुलपति डाॅ0 पी0के0 भारती, कुलसचिव डाॅ0 पीयूष पाण्डे, डीन मेडिकल डाॅ0 बिग्रेडियर सतीश अग्रवाल, एम0एस0 डाॅ0 प्रद्युम्मन सिंह, विम्स के वरिष्ठ सलाहकार डाॅ0 आर0एन0 सिंह, डाॅ0 प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, डाॅ0 राजेश सिंह, प्रदीप कुमार, मोहित झा, मारूफ चैधरी, डाॅ0 योगेश्वर दत्त, नेहा बग्गा, अरूण कुमार गोस्वामी, रिहाना, शिखा एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

रविवार, 27 जून 2021

कोरोना के नये वैरिएंट "डेल्टा प्लस" से बचने के लिए और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत।


 कोरोना के नये वैरिएंट "डेल्टा प्लस" से बचने के लिए और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत।

By - मेरठ खबर (सह संपादक)प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

कंकर खेड़ा स्थित राजा बाल एकेडेमी शिवलोक कंकर खेडा में,आज वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति की मासिक बैठक हुई जिसमें गत महीनों में समिति के दिवंगत सदस्यों एवं उनके परिजनों की मृत्यु पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष महेन्द्र कुमार रस्तोगी ने कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरे के प्रति सभी को सचेत किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। यह समय-समय पर अपने रूप बदल रहा है।कोरोना वायरस का नया वैरिएंट "डेल्टा प्लस" पहले की अपेक्षा अधिक खतरनाक है,जो विशेष कर बच्चों को भी अपना निशाना बना सकता है। ऐसे में हमें पूरी सावधानी बरतनी है। लोगों को जागरूक करना है।मास्क लगाना ना भूलें ,समाजिक दूरी बनाये रखें। अपने परिवार के साथ साथ अपने गली मोहल्ले में रहने वाले लोगों, परिचितों एवं सम्बन्धियों को भी कोविड वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें क्योंकि यह निश्चित है कि कोविड वैक्सीन ही हमें कोविड संक्रमण से बचा सकती है। इस कार्य में हमें सरकार का पूरा सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर एस एस त्यागी,चक्रधर प्रसाद मनोड़ी, अजय मोहन शर्मा, हरपाल सिंह, दयाराम सैनी,एस के अरोरा, राजवीर जागिड, अनिल कान्त शर्मा, ठा जयवीर सिंह,सुमन मोहन गुप्ता,डा0एस पी सिंह, शशि बाला, आशा शर्मा, हेमलता यादव आदि उपस्थित रहे। 








महेन्द्र कुमार रस्तोगी (अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति कंकर खेड़ा)

महामारी से दिवंगत हुए साथियों को भावभीनी श्रद्धांजलि का आयोजन

 महामारी से दिवंगत हुए साथियों को भावभीनी श्रद्धांजलि का आयोजन


By - मेरठ खबर (सह संपादक)प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार   आज दिनांक 27/6/21 को दोपहर 12 बजे से संत विवेकानंद इण्टर कालेज में आदरनीय श्री मनोज शर्मा, प्रदेश महासचिव व डा० डी० के० पाल प्रदेश उपाध्यक्ष के संयुक्त निर्देशन में कोविड नियमों का पालन सभा करते हुए सभा हुई। सभा की अध्यक्षता श्री ओ० पी० आर्य व संचालन डा० डी० के० पाल ने किया। जिसमें महामारी के परिपेक्ष में वित्तविहीन विद्यलयों के समक्ष चुनोतियो पर चर्चा हुई व महामारी से दिवंगत हुए साथियों मौ० तैयब अली. श्री सुदीप शर्मा, श्री निर्दोष तिवारी व श्री सोनु शेखर व श्री मनोज शर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। 








वर्तमान परिस्थिति के परिपेक्ष में सदस्यों के परामर्श पर जनपद कार्यकारिणी में कुछ परिवर्तन किया गया व रिक्त पदों कों सर्वसम्मति से मनोनयन द्वारा पूरित किया गया।

विवरण।

श्री ओ० पी० आर्य (संरक्षक)

श्री जितेन्द्र शर्मा जिलाध्यक्ष (शिक्षक महासभा)

श्री संजय रस्तोगी जिलाध्यक्ष (प्रबंधक महासभा)

श्री सुनील रिझानी (जिलाध्यक्ष प्रधानाचार्य महासभा)

श्री पीतम सिंह महासचिव (शिक्षक महासभा)

श्री अशोक गुप्ता महासचिव (प्रबन्धक महासभा)

श्री भुवनेश वशिष्ठ महासचिव (प्रधानाचार्य महासभा)

श्री सुधीर कुमार उपाध्यक्ष (प्रधानाचार्य महासभा)

श्री अंकुर शर्मा उपाध्यक्ष (प्रबन्धक महासभा)

मो० दानिश अली संगठन सचिव (प्रबन्धक महासभा)


शेष सभी पदाधिकारी पूर्वत पदों पर बने रहेंगे।

                      आभार सहित।

                    डा० डी० के पाल

प्रदेश उपाध्यक्ष (शिक्षक महासभा उत्तर प्रदेश)

बुधवार, 23 जून 2021

मानव कल्याण का मार्ग है योग- डा. पौन चाय पिनया पौ



मानव कल्याण का मार्ग है योग- डा. पौन चाय पिनया पौ

By - मेरठ खबर (सह संपादक प्रवेश) कुमार रोहतगी।। मेरठ।।

मेरठ। सुभारती विश्वविद्यालय की तथागत बुद्ध चेयर व महर्षि अरबिंदो सुभारती कॉलिज ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंस एवं विश्व बौद्ध महासंघ थाईलैंड ने संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में अंतर्राष्ट्रीय योग फोरम का ऑनलाइन आयोजन किया। कार्यक्रम के आरम्भ में बौद्ध विद्वान डा. चन्द्रकीर्ति ने मंगलाचरण वंदना प्रस्तुत की।

फोरम का उद्घाटन थाइलैंड से विश्व बौद्ध महासंघ के अध्यक्ष डा. पौन चाय पिनया पौ ने किया। उन्होंने कहा कि विश्व के लिये यह बड़े सौभाग्य की बात है कि सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा तथागत बुद्ध की शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए योग के महत्व को मानव कल्याण की दिशा में प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि करुणा, प्रेम और दया बौद्ध धर्म और योग की मूल शिक्षाएं हैं। उन्होंने कहा कि बौद्ध धर्म और योग का उद्देश्य ज्ञानोदय है और इसी मार्ग द्वारा दुख से मुक्ति संभव है। उन्होंने सुभारती विश्वविद्यालय की तथागत बुद्ध चेयर व योग कॉलेज के सहयोग से विश्व बौद्ध महासंघ द्वारा योग का प्रचार प्रसार हेतु कार्यक्रम की सफलता पर सभी को शुभकामनाएं दी।









कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति ने कहा कि यह बड़े गर्व की बात है कि विश्व ने भारतीय संस्कृति के वरदान योग का महत्व समझते हुए इसे अपनाया है। उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से मानसिक एकाग्रता आती है और योग से ही विभिन्न प्रकार की बीमारियों को रोकथाम करके स्वस्थ जीवन व्यतीत किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय के खान पान एवं रोज़मर्रा की व्यस्तम ज़िदगी से मानव शरीर पर गलत प्रभाव पड़ रहा है जिसके कारण विभिन्न प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो रही है लेकिन योग एक ऐसी विधि है जिसके नियमित करने से शरीर रोग मुक्त हो जाता है।


सुभारती नेचुरोपैथी कॉलिज के प्राचार्य डा. अभय शंकरगौड़ा ने कहा कि योग आत्मा से परमात्मा के मिलन होने के साथ योग भारत की संस्कृति का सबसे महत्वपूर्ण भाग है और हमारी संस्कृति का पूरे विश्व में डंका बज रहा है। उन्होंने कहा कि योग स्वास्थ्य लाभ पाने की ऐसी कुंजी है जो हमारे बीमार शरीर को रोग मुक्त करती है और योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है एवं स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है जिससे मनुष्य अपने जीवन के उद्देश्य की पूर्ति करता है। उन्होंने कहा कि उक्त सभी उद्देश्य की पूर्ति हेतु सुभारती विश्वविद्यालय के नेचुरोपैथी कॉलिज द्वारा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के सम्बन्ध में विभिन्न कोर्स संचालित किये जा रहे है एवं शिक्षकों, विद्यार्थियों सहित समाज के प्रत्येक व्यक्ति को योग से जोड़कर लाभान्वित किया जा रहा है।


कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापित सम्राट अशोक सुभारती स्कूल ऑफ बुद्धिस्ट स्टडीज के सलाहकार डा. हिरो हितो ने किया। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक समय में योग ने यह साबित कर दिया है कि भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति एवं प्राकृतिक चिकित्सा से ही पूरे विश्व का कल्याण संभव है। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय पहले से ही हेल्थ प्रमोटिंग के विभिन्न कार्यक्रम संचालित कर रहा जिसमें विशेष रूप से तथागत की शिक्षाआें के अनुपालन में योग को महत्व दिया जा रहा है। 


कार्यक्रम का संचालन थाइलैंड से डा. सुचादा ने किया। कार्यक्रम में 22 देशों के 500 से अधिक योग विशेषज्ञ, शिक्षाविद आदि लोगो ने भाग लिया।

मंगलवार, 22 जून 2021

सुभारती मैनेजमेंट कॉलिज के छात्रों का दुबई सहित अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनी में चयन



सुभारती मैनेजमेंट कॉलिज के छात्रों का दुबई सहित अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनी में चयन

By - मेरठ खबर (सह संपादक) प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के आचार्य विष्णु गुप्त सुभारती कॉलिज ऑफ मैनेजमेंट एंड कामर्स के एमबीए, बीबीए, एवं बीकॉम के अन्तिम वर्ष के छात्रों का चयन दुबई सहित अन्तर्राष्ट्रीय मल्टी नेशनल कम्पनी में हुआ है। ‘‘प्रॉपर्टी पिस्तौल प्राइवेट लिमिटेड मुम्बई, पंजीकृत रियल एस्टेट कंपनी‘‘ द्वारा विभिन्न प्रबन्धक पदों पर प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया। इसमें छात्रों की चयन प्रक्रिया समूह चर्चा एवं साक्षात्कार पर आधारित रही। 









सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति डा. वी.पी. सिंह ने कहा कि यह बड़े हर्ष की बात हैं कि कोविड-19 महामारी की विषम परिस्थितियों के दौरान छात्रों का प्रतिष्ठित मल्टी नेशनल रियल स्टेट कम्पनी में चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों में कौशल विकास के गुण स्थापित कर रहा है एवं बडे़ स्तर पर इस प्रकार के कोर्स संचालित किये जा रहे है जिनमें तुरन्त रोजगार प्राप्त हो सकें। उन्होंने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों एवं ट्रेनिग एंड प्लेसमेंट सेल को अपनी शुभकामनाएं दी।

सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज ने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं देते हुए कहा कि चयन होने वाले विद्यार्थी अपनी योग्यता से देशहित में कार्य करें। उन्होंने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है कि सभी विद्यार्थियों को दक्ष बनाकर  उन्हें जल्द रोजगार से लाभान्वित किया जा सकें। 

सुभारती मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के डीन एंड डायरेक्टर एवं डायरेक्टर प्लेसमेंट प्रो. डा. आर.के.घई ने कहा कि विश्वविद्यालय का ट्रेनिग एंड प्लेसमेंट सेल छात्रों को रोजगार के असीम एवं उपयुक्त अवसर प्रदान करने के लिए प्रयत्नशील एवं कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए उचित प्रशिक्षण व्यवस्था पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने विश्वविद्यालय के सभी सहायक घटकों को सुचारू रूप से प्लेसमेंट ड्राईव के संचालन में योगदान के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।

ट्रेनिग एंड प्लेसमेंट अधिकारी वेद अस्थाना ने सभी चयनित छात्रों को ‘‘प्रॉपर्टी पिस्तौल प्राइवेट लिमिटेड‘‘ के ऑफर लेटर प्रदान किये। इसमें बीबीए की छात्रा दीपांक्षी दयाल का दुबई में चयन हुआ है।

सुभारती डेन्टल कॉलिज में नेशनल पब्लिक हेल्थ डेंटिस्टरी डे पर ऑनलाइन कार्यक्रम का हुआ आयोजन



सुभारती डेन्टल कॉलिज में नेशनल पब्लिक हेल्थ डेंटिस्टरी डे पर ऑनलाइन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

By - मेरठ ख़बर (सह संपादक) प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ। सुभारती डेन्टल कॉलिज के लोक दंत स्वास्थ्य विभाग द्वारा नेशनल पब्लिक हेल्थ डेंटिस्टरी डे का आयोजन किया गया। नेशनल पब्लिक हेल्थ डेंटिस्टरी डे पर ‘‘समाज में दन्त चिकित्सक के योगदान एवं लोगों को कैसे अपने मौखिक स्वास्थ्य को स्वास्थ रखा जाएं‘‘ इसके प्रति जागरुक किया गया। इस अवसर पर कोविड 19 से बचाव के बारे में ऑनलाइन कार्यशाला का भी आयोजन किया गया।









कार्यशाला में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय में स्वच्छता सलाहकार, कार्य योजना प्रभाग, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद की नेहा डागर ने अपने सम्बोधन में सभी को कोविड 19 टीकाकरण हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कोविड 19 महामारी की सावधानियों का पालन करने के साथ समाज में लोगो की मदद करने के बारे में सभी को प्रोत्साहित किया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन पोस्टर एवं टेगलाइन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें बीडीएस के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में झलक अग्रवाल ने प्रथम, मीनल एवं सितारा ने द्वितीय व अनुकर्षा जैन को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। टेगलाईन प्रतियोगिता में मरहबा  प्रथम, सेजल द्वितीय व देवांश तीसरे विजेता रहे। 

कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर निखिल श्रीवास्तव द्वारा वक्ता नेहा डागर एवं  प्रतियोगिता के छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य समाज में दंत रोगों के प्रति जागरूकता पैदा करना है साथ ही कोविड 19 के दौर में लोगो की सहायता हेतु प्रेरित करना है। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता पर विभाग की प्रशंसा की। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. संचित प्रधान, डा. मोहनीश मुछाल, डा.अभिषेक कुमार, डा. प्राची का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में डेन्टल कॉलिज के सभी फेकल्टी मैम्बर एवं बीडीएस के विद्यार्थी ऑनलाइन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

सोमवार, 21 जून 2021

जिला पंचायत अध्यक्षः भदोही में भाजपा ने अमित सिंह को बनाया प्रत्याशी, चुनाव जीते कोई भी मगर बनेगा इतिहास

 जिला पंचायत अध्यक्षः भदोही में भाजपा ने अमित सिंह को बनाया प्रत्याशी, चुनाव जीते कोई भी मगर बनेगा इतिहास

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। भदोही

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के रूप में वार्ड संख्या 24 से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अमित सिंह उर्फ प्रिंस के नाम की घोषणा की गई है। इधर, भदोही जिले का प्रथम नागरिक बनने की कोशिशें तेज हो गईं हैं।









कांग्रेस और बसपा जहां बैकफुट पर हैं, वहीं सपा-भाजपा ने अध्यक्षी के लिए पूरी ताकत लगा दी है। 2021 के चुनाव में अध्यक्षी कोई भी जीते, लेकिन इतिहास बनेगा। भाजपा जीती तो ढाई दशक का सूखा खत्म होगा, जबकि सपा के हाथ चाभी आई तो वर्चस्व कायम रहेगा। अगर कोई निर्दल प्रत्याशी ने जीत दर्ज किया तो वह भी पहली बार होगा। 

2012 में सपा की सरकार बनने पर उन्हें अपदस्थ कर रीना सोनकर अध्यक्ष बनीं। 25 साल के जिला पंचायत में 23 साल तक सपा ही काबिज रहीं। सपा के वर्चस्व के पीछे ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र का काफी हाथ रहा। 2021 के चुनाव में विधायक विजय मिश्र के जेल में होने के कारण समीकरण पूरी तरह बदला नजर आ रहा है। भाजपा ने रविवार को प्रत्याशी की घोषणा कर दी है लेकिन दो प्रमुख दावेदारों में खींचतान लगी है।

सपा महीने भर पूर्व ही प्रत्याशी की घोषणा कर चुकी है। 2021 के चुनाव में जीत किसी की होगी लेकिन बनेगा इतिहास। भाजपा अध्यक्ष पद को हथियाने में सफल हुई तो 1995 से चल रहा उसका सूखा समाप्त हो जाएगा। सपा ने जीत दर्ज किया तो छठवीं बार उसका अध्यक्ष बनेगा। अगर कोई निर्दल प्रत्याशी के हाथ अध्यक्षी की चाभी मिलती है तो वह भी पहली बार ही होगा। 

भाजपा में भी जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशियों की घोषणा शुरू, सबसे पहले प्रयागराज से नाम

 भाजपा में भी जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशियों की घोषणा शुरू, सबसे पहले प्रयागराज से नाम

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। देश

यूपी में तीन जुलाई को होने वाले जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव के लिए सपा के बाद भाजपा ने भी नामों का ऐलान करना शुरू कर दिया है। रविवार को सबसे पहले प्रयागराज के प्रत्याशी के नाम की घोषणा की गई। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और भाजपा संगठन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में भाजपा प्रत्याशी के नाम की घोषणा की। इससे पहले सपा भी प्रयागराज के प्रत्याशी का नाम घोषित कर चुकी है। माना जा रहा है कि सपा और भाजपा के बीच ही मुकाबला होना है। 

केशव प्रसाद मौर्य और प्रयागराज प्रभारी एमएलसी लक्ष्मण आचार्य ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए वार्ड नंबर 13 हंडिया से विजयी डॉक्टर वीके सिंह को पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। हंडिया के प्रतिष्ठित डॉक्टर देवराज सिंह के बेटे वीके सिंह का नाम कई दिनों से चर्चा में था। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया के प्रयागराज समेत पूरे प्रदेश में भाजपा के प्रत्याशी ही जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर विजयी होंगे। ग्राम स्वराज और पंचायती राज का सपना भाजपा ही पूरा करेगी। 










इस दौरान सांसद रीता बहुगुणा जोशी, सांसद केशरी देवी पटेल, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, विधायक नीलम करवरिया भी मौजूद रहे। सपा की ओर से मालती यादव को प्रत्याशी बनाया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए तीन जुलाई को मतदान होगा। इससे पहले 26 जून को नामांकन होगा।


यूपी में धर्म परिवर्तन का बड़ा खुलासा, पुलिस का दावा- एक हजार गैर मुस्लिमों का कराया गया धर्म परिवर्तन

 यूपी में धर्म परिवर्तन का बड़ा खुलासा, पुलिस का दावा- एक हजार गैर मुस्लिमों का कराया गया धर्म परिवर्तन

पुलिस के मुताबिक बेरोजगार, गरीब परिवार और मूक बधिर लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जाता था. पुलिस ने बताया कि धर्म परिवर्तन के बाद महिलाओं की शादी भी कराई गई है।

By - मेरठ खबर (सह संपादक) प्रवेश कुमार रोहतगी।। देश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लालच देकर बड़े धर्म परिवर्तन रैकेट का खुलासा हुआ है. यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि करीब एक हजार लोगों का धर्म परिवर्तन कराया गया है. इस मामले में दिल्ली से आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है।

पुलिस के मुताबिक बेरोजगार, गरीब परिवार और मूक बधिर लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जाता था. यूपी एटीएस ने दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक लोगों को लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराया जाता था. धर्म परिवर्तन के लिए आईएसआई की फंडिंग का मामला सामने आया है।

धर्म परिवर्तन के बाद महिलाओं की शादी भी कराई गई है


पुलिस ने बताया कि धर्म परिवर्तन के बाद महिलाओं की शादी भी कराई गई है. इस काम के लिए एक पूरा गिरोह काम कर रहा था. इन लोगों का रैकेट और भी कई राज्यों में सक्रिय होने की बात सामने आई है।


प्रशांत कुमार ने बताया कि मूक-बधिर छात्रों और निर्धन लोगों को धन, नौकरी व शादी का लालच देकर धर्मांतरण कराने वाले गिरोह के मुफ्ती काजी जहांगीर आलम (निवासी जोगाबाई, जामिया नगर, नयी दिल्ली) और मोहम्मद उमर गौतम (निवासी बाटला हाउस, जामिया नगर, नयी दिल्ली) को एटीएस ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि एटीएस को कुछ समय से यह सूचना मिल रही थी कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और अन्य विदेशी माध्यमों से पैसे एकत्र कर कुछ लोग धर्मांतरण कराने और धार्मिक वर्गों में आपसी वैमनस्य फैलाने के लिए प्रयासरत हैं. इस सूचना पर एटीएस उत्तर प्रदेश की टीम ने रविवार को काजी जहांगीर और उमर गौतम को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि लखनऊ के एटीएस थाने में उनके व उनकी संस्था इस्लामिक दावा सेंटर व अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, साजिश, धार्मिक वैमनस्य फैलाने, किसी धर्म को अपमानित करने सहित विभिन्न आरोपों में मामला दर्ज किया गया है।

उमर गौतम से पूछताछ में धर्मांतरण कराने की पुष्टि हुई है













प्रशांत कुमार ने बताया कि उमर गौतम पहले हिंदू था लेकिन उसने मुस्लिम धर्म स्वीकार कर लिया और धर्मांतरण कराने में सक्रिय हो गया. उन्होंने उमर के हवाले से बताया कि अभी तक उसने करीब एक हजार गैर मुस्लिम लोगों को मुस्लिम धर्म में धर्मांतरित कराया और उनकी मुस्लिमों से शादी कराई है. यह अभियान जामिया नगर, नयी दिल्ली में संचालित इस्लामिक दावा सेंटर नामक संस्था के जरिये चलाया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, उमर गौतम से पूछताछ में धर्मांतरण कराने की पुष्टि हुई है. प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में दिए जाने का अनुरोध किया जाएगा।





केंद्रीय कर्मियों को मिलेगा डीए व एरियर: कैबिनेट सचिव के साथ 26 जून की बैठक में तय होगा 'बकाया' जारी करने का तरीका

 

केंद्रीय कर्मियों को मिलेगा डीए व एरियर: कैबिनेट सचिव के साथ 26 जून की बैठक में तय होगा 'बकाया' जारी करने का तरीका

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। देश

केंद्र सरकार के 48 लाख से ज्यादा कर्मियों और 60 लाख रिटायर्ड लोगों को 18 माह से बंद डीए यानी महंगाई भत्ता व डीआर 'महंगाई राहत' राशि मिलने जा रही है। इस बाबत वित्त मंत्रालय की ओर से फाइनल निर्णय ले लिया गया है। केंद्र सरकार के कार्मिकों का प्रतिनिधि समूह 'नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम' 26 जून को डीओपीटी और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक करेगा। प्रतिनिधि समूह का कहना है कि बैठक की अध्यक्षता कैबिनेट सचिव राजीव गौबा करेंगे। इस बात की पूरी संभावना है कि बैठक में उस तरीके पर चर्चा होगी, जिसके आधार पर डीए की राशि और एरियर जारी किया जाएगा। बैठक का एजेंडा बता दिया गया है। कार्मिकों के प्रतिनिधियों का कहना है कि कैबिनेट सचिव 1.12 करोड़ केंद्रीय कर्मियों और पेंशनरों को निराश नहीं करेंगे। 











स्टाफ साइड' की राष्ट्रीय परिषद ने कर्मियों के वेतन भत्ते और रिटायर्ड लोगों को महंगाई राहत दिलाने के लिए वित्त मंत्रालय के साथ कई बैठकें की हैं। परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी शिव गोपाल मिश्रा के अनुसार, वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर कह चुके हैं कि कर्मियों को उनके डीए की राशि मिलेगी। केंद्र सरकार के 48 लाख कर्मचारी और 60 लाख पेंशनर्स, 18 माह से महंगाई भत्ते एवं महंगाई राहत मिलने का इंतजार कर रहे हैं। जनवरी 2020 से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत बंद है। इसके अलावा दूसरे अन्य भत्ते जैसे एलटीसी पर भी रोक लगाई गई थी। कर्मियों का डीए, मई 2020 में 21 प्रतिशत था, एक जुलाई 2021 को वह 31 फीसदी हो गया है।

कोरोना काल में केंद्रीय कर्मियों ने सरकार को दिया साथ

सरकार को यह बात अच्छे से बताई गई है कि सेना, रेलवे, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, कृषि और दूसरे मंत्रालयों के अंतर्गत काम करने वाले कार्मिकों ने निस्वार्थ भाव से सरकार का साथ दिया है। सरकार ने 2020 के शुरू में एक झटके के साथ यह घोषणा कर दी थी कि कर्मियों को डीए, डीआर व दूसरे भत्ते नहीं मिलेंगे। उसके बाद भी कर्मियों ने सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर काम किया है। बतौर मिश्रा, इस बात की पूरी उम्मीद है कि 26 जून की बैठक में एरियर व भत्ते किस तरह से कर्मियों के बैंक खातों में जमा होंगे, वह प्रक्रिया तय कर ली जाएगी। कोरोनाकाल के दौरान सरकारी कर्मियों व पेंशनरों को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत न मिलने के कारण उन्हें कई तरह की परेशानियां उठानी पड़ी हैं। इस दौरान अनेक सरकारी कर्मचारी रिटायर हो गए। अनेक कर्मी व पैंशनर मारे भी गए हैं। उन्हें डीए व डीआर न मिलने का बड़ा नुकसान हुआ है।

डीए, डीआर व एरियर एक साथ मिलने की संभावना

शिव गोपाल मिश्रा के अनुसार, केंद्र को बता दिया गया है कि डीए, डीआर व एरियर एक साथ दिया जाए। यदि एरियर व दूसरे भत्ते एक साथ जारी करना संभव नहीं है तो उन्हें छोटे अंतराल की अवधि में दे दिया जाए। केंद्र सरकार के मौजूदा कर्मी और पूर्व कर्मी, जनवरी 2020 से इन भत्तों का इंतजार कर रहे हैं। बतौर शिवगोपाल मिश्रा, सरकार का रुख सकारात्मक होना चाहिए, हमें ऐसी उम्मीद है। अब ऐसा कोई बड़ा कारण भी नजर नहीं आता, जिसके चलते सरकार ये कहे कि अभी कुछ दिन ठहर जाएं। कैबिनेट सचिव को पहले ही 18 महीने के एरियर के बारे में अवगत करा दिया गया है। जनवरी 2020 से नवंबर 2020 तक 24 प्रतिशत, दिसंबर 2020 से मई 2021 तक 28 प्रतिशत और जून 2021 से जुलाई 2021 तक डीए राशि का ग्राफ बढ़कर 31 फीसदी पर पहुंच गया है। 



UP assembly election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में योगी नहीं होंगे सीएम का चेहरा? केशव के बाद अब स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान ने बढ़ाया सस्पेंस

 

UP assembly election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में योगी नहीं होंगे सीएम का चेहरा? केशव के बाद अब स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान ने बढ़ाया सस्पेंस

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।देश
लखनऊ। अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव से पहले
 यूपी में सीएम फेस को लेकर फैला भ्रम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। रविवार को बीजेपी दफ्तर में संगठन की मीटिंग में भाग लेने आए सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने यह कहकर इसे और आगे बढ़ा दिया कि चुनाव जीतने के बाद केंद्रीय नेतृत्व ही यूपी में सीएम का चेहरा तय करेगा।

स्वामी प्रसाद का यह बयान यूपी के डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान के बाद आया है। केशव मौर्य भी यह कह चुके हैं कि बीजेपी की परंपरा रही है कि केंद्रीय नेतृत्व ही सीएम फेस तय करता है। हम पहले केवल चुनाव जीतने पर ही फोकस कर रहे हैं।


स्वतंत्रदेव सिंह ने दिया था यह बयान

हालांकि इससे इतर यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह साफ कह चुके हैं कि प्रदेश में चुनाव सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ही होंगे। उनसे ज्यादा परिश्रमी और ईमानदार मुख्यमंत्री कौन है?

2017 में भी नहीं तय किया था चेहरा

स्वामी प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों के इस सवाल पर कि बीजेपी का सीएम फेस कौन होगा? कहा कि 2017 में भी बीजेपी ने सीएम का चेहरा घोषित नहीं किया था। 2022 में भी संगठन और केंद्र ही इस बारे में आखिरी फैसला लेगा।











स्वामी प्रसाद ने कहा कि हमें पहले चुनाव की तैयारी करनी है। इसके लिए संगठन ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। हम इस बार भी ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतकर आएंगे। उन्होंने दूसरी पार्टियों से नेताओं के बीजेपी में आने का खुला न्योता देते हुए कहा कि ऐसे नेताओं का बीजपी में स्वागत है। बीएसपी में हुई बगावत को लेकर स्वामी ने तंज कसते हुए कहा कि अब बीएसपी में मायावती के अलावा कोई भी नहीं बचा है।

अलग-अलग बयान से भ्रम

बीजेपी में सीएम फेस को लेकर नेताओं के अलग-अलग बयानों चुनाव से पहले यूपी में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह खुलकर सीएम योगी के कामकाज की तारीफ कर चुके हैं। उनका कहना है कि योगी के नेतृत्व में ही अगले चुनाव होंगे। वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य सीएम फेस को लेकर साफ कह चुके हैं कि यह तय करना केंद्रीय नेतृत्व का काम है।




शुभ योग स्टूडियो में अन्तराष्ट्रीय दिवस दिवस मनाया

 शुभ योग स्टूडियो में  अन्तराष्ट्रीय दिवस दिवस मनाया

By - मेरठ खबर (सह संपादक) प्रवेश कुमार रोहतगी ।।मेरठ

मेरठ, शुभ योग स्टूडियो द्वारा आज दिनांक 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। शुभ योग स्टूडियो में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए योग किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व होम्यो चिकित्सा अधिकारी डॉ आर एस चौहान उपस्थित हुए। शुभांगनी ने बताया आज हमारे साथ योग में ऑनलाइन के माध्यम से अनेक स्कूली छात्र छात्राएं एवं शिक्षिकाओं एवं कोरोना योद्धाओ ने भी योग किया है। आज योग दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी शोभा शर्मा द्वारा कोरोना योद्धाओ को तुलसी माता के 21 पौधे वितरित किये गए। 








इस अवसर पर ब्रॉडवे मीडिया लिंक्स के डायरेक्टर मयंक अग्रवाल,  तनुप्रीत(मेकअप आर्टिस्ट) , योग शिक्षक अक्षय ठाकुर, सचिन ठाकुर, पंकज आदि का सहयोग रहा। निदेशक शुभांगनी राजपूत ने सभी का धन्यवाद प्रकट किया। 

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वेंकटेश्वरा में वृहद योग एवं ध्यान शिविर का आयोजन

 ’’अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वेंकटेश्वरा में वृहद योग एवं ध्यान शिविर का आयोजन

--योग एवं आध्यात्म के बल पर भारत फिर से बनेगा दुनिया का सिरमौर- डाॅ0 सुधीर गिरि, कुलाधिपति 

By - मेरठ खबर( सह संपादक) प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ

मेरठ । आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय में ’’ओरा अन्तर्राष्ट्रीय योगा स्टूडियो’’ के संयुक्त तत्वाधान में ’’वृहद योग एवं ध्यान शिविर’’ का आयोजन किया, जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय योगा ट्रेनर ’’फिलिपा गूम्स वियना (यूरोप) एवं विख्यात योगा गुरु डाॅ0 एन0ए0 शाह ने ’’सोशल डिस्टेसिंग’’ के साथ विश्वविद्यालय के अधिकारियों/शिक्षको को योग के गुर सिखाये।








वेंक्टेश्वरा संस्थान के ’’स्वामी दयानन्द सरस्वती योग सभागार में आयोजित ’’वृहद योग एवं ध्याान शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय योग ट्रेनर फिलिपा गूम्स वियना (यूरोप), ओरा योगा स्टूडियो के सी0ई0ओ0 डाॅ0 एन0ए0शाह, विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डाॅ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी ने सरस्वती माँ के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके संयुक्त रूप से किया।

विख्यात योगा ट्रेनर डाॅ0 फिलिपा गूम्स वियना एवं डाॅ0 एन0ए0 शाह ने अनुलोम विलोम, कपालभाति मोरासन, शीर्षासन व्रजासन ताडासन, लाफ्टर योगा समेत कई योगासन एवं ध्यान मुद्राऐ विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यो को सिखाई। उन्होने अदभुत योग क्रियाओ के शानदार प्रदर्शन द्वारा सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया। डाॅ0 एन0ए0 शाह ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत वर्ष में जनसंख्या घनत्व ज्यादा एवं सीमित संसाधनो के बावजूद अभी तक कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम एवं नियन्त्रण में योग का बहुत योगदान रहा है। 








फिलिपा गूम्स ने कहा कि जल्द ही पूरा विश्व इस महामारी से मुक्त होगा एवं इस निर्णायक जंग मे योगा

 एक महत्वपूर्ण रोल अदा करेगा। उन्होने कहा कि कोरोना की दोनो लहर की प्रभावी रोकथाम में योग की  अहम भूमिका रही। 









कुलाधिपति डाॅ0 सुधीर गिरि ने सभी देशवासियों को विश्व योग दिवस की शुभकामनाऐ देते हुए कहा कि योग एवं आध्यात्म के बल पर भारत फिर से दुनिया का सिरमौर बनने की ओर अग्रसर है। प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी ने कहा कि विश्वविद्यालय का ’’योगा साईन्स’’ विभाग पूरे देश में ’’योग जागरुकता अभियान’’ चलाकर लोगो से योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की अपील करेगा। कुलाधिपति एंव प्रतिकुलाधिपति ने अतिथियों को शाॅल ओढाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर कुलपति डाॅ0 प्रो0 पी0के0 भारती, कुलसचिव प्रो0 पीयूष पाण्डे, मेरठ परिसर निदेशक डाॅ0 प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, डाॅ0 मोहित शर्मा, डाॅ0 विपिन, रजिस्ट्रार विकास कौशिक, डाॅ0 राजेश सिंह,  अरूण कुमार गोस्वामी, रिन्की शर्मा, विवेक शर्मा, विश्वास त्यागी, ब्रजपाल सिंह मीडिया प्रभारी विश्वास राणा, आदि लोग उपस्थित रहे।

रविवार, 20 जून 2021

Unlock UP: 21 जून से यूपी में मॉल-रेस्तरां 50 पर्सेंट और ऑफिस पूरी क्षमता से खुल सकेंगे...जानें क्या हैं गाइडलाइंस

 Unlock UP: 21 जून से यूपी में मॉल-रेस्तरां 50 पर्सेंट और ऑफिस पूरी क्षमता से खुल सकेंगे...जानें क्या हैं गाइडलाइंस

By - मेरठ खबर (सह संपादक प्रवेश) कुमार रोहतगी उत्तर प्रदेश
लखनऊ
उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार से प्रतिबंधों में और ढील देने का ऐलान किया है। 21 जून से प्रतिष्ठान, मॉल और रेस्तरां सुबह 7 से रात 9 बजे तक 50% क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा सोमवार से शुक्रवार तक सभी सरकारी कार्यालय 100% क्षमता के साथ खुलेंगे।










निजी कंपनियां भी अपने कार्यालयों को इसी नियम के आधार पर पूरी क्षमता के साथ खोल सकेंगी। शनिवार को मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी इसके आदेश जारी कर दिए।

जारी रहेगी वीकेंड बंदी
जिन जगहों को खोलने की अनुमति दी गई है, वहां कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। हालांकि, प्रदेशभर में वीकेंड बंदी पहले की तरह लागू रहेगी। नई गाइडलाइंस के अनुसार, रेस्तरां और अन्य ईटिंग पॉइंट्स में बैठने की व्यवस्था एक कुर्सी छोड़कर करनी होगी। मॉल्स में संचालित शोरूम्स को अपने यहां कोविड हेल्प डेस्क बनानी होगी। रेलवे स्टेशन, बस-स्टेशन पर स्क्रीनिंग और टेस्टिंग की सुविधा भी रहेगी। इस दौरान पुलिस पट्रोलिंग कर ध्यान देगी कि कहीं भी भीड़ न जुटने पाए।

शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे

सरकार ने अभी स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान खोलने की अनुमति नहीं दी है। अगले आदेश तक सिनेमा हॉल, स्टेडियम, स्विमिंग पूल और जिम भी बंद रहेंगे। जूलूस और भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रम भी नहीं होंगे। पुरातत्व विभाग के स्मारक और उद्यान भी अपने पूर्व निधार्रित समय से खोले जा सकेंगे। जिन जिलों में 500 से ज्यादा कोरोना केस होंगे, वहां कोरोना कर्फ्यू में छूट खत्म हो जाएगी।

इनका रखना होगा ध्यान

- 50 लोग ही शादियों में आ सकेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड हेल्प डेस्क अनिवार्य।
- धार्मिक स्थानों पर एक बार में अधिकतम 50 लोग एकत्रित हो सकेंगे।
- दोपहिया वाहन निर्धारित क्षमता के अनुसार चलने की अनुमति।
- तीन पहिया वाहनों में चालक के साथ अधिकमत तीन लोग और चारपहिया वाहन में चार लोग बैठ सकेंगे।



UP: ITI के इन छात्रों को मिलेगा लैपटॉप, संस्थानों से मांगी गई लिस्ट

 

UP: ITI के इन छात्रों को मिलेगा लैपटॉप, संस्थानों से मांगी गई लिस्ट

By - मेरठ खबर (सह संपादक) प्रवेश कुमार रोहतगी। देश


आंकड़ों के मुताबिक लखनऊ समेत सूबे के सभी सरकारी ITI में 67 ट्रेडों में पढ़ाई होती है. सरकारी संस्थानों के इन ट्रेडो में छात्रों को 12वीं में प्राप्त मेरिट के आधार पर 1,20,575 सीटों पर प्रवेश दिया जाता है.











नई दिल्ली. कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से ऑनलाइन पढ़ाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है. छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए प्रदेश के ITI संस्थानों में भी सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं ही संचालित की जा रही हैं. ऐसे में जिन मेधावी छात्रों के पास लैपटॉप नहीं है, उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है. इसी को ध्यान में रखते  हुए उत्तर प्रदेश सरकार मेधावियों को लैपटॉप और टैबलेट देने की तैयारी कर रही है. इसके लिए व्यावसायिक शिक्षा विभाग ने लखनऊ समेत प्रदेश के सभी 305 सरकारी आइटीआइ से मेधावियों की सूची मांगी है.

अखिलेश यादव की बहन ने लिए सात फेरे, खुशियों से झूमा मुलायम परिवार,

 अखिलेश यादव की बहन ने लिए सात फेरे, खुशियों से झूमा मुलायम परिवार,

By - मेरठ खबर (सह संपादक) प्रवेश कुमार रोहतगी। देश
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की नातिन, अखिलेश और तेज प्रताप यादव की बहन दीपाली की शादी आज धूमधाम से हुई। कोरोना की वजह से शादी में चुनिंदा लोगों को ही आमंत्रित किया गया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव परिवार संग शुक्रवार को सैफाई पहुंच गए थे।











दीपाली, सैफई के पहले ब्लॉक प्रमुख स्व.रणवीर सिंह यादव और निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख मृदुला यादव की बेटी हैं। दीपाली की शादी का समारोह 19-20 जून को हुआ। 19 जून को बड़ी दावत हुई, इसमें आसपास गांवों के लोगों को बुलाया गया। 20 जून को शादी हुई। यह समारोह नेताजी मुलायम सिंह के पैतृक आवास पर हुआ।









दीपाली की शादी जसराना फिरोजाबाद के गांव फरीदा के रहने वाले जवाहर सिंह यादव के पुत्र अश्वनी यादव के साथ तय हुई है। अश्वनी चंडीगढ़ सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। 7 मार्च 2021 को सैफई में सगाई की रश्म हो चुकी है ।








शादी में बिहार से राजद नेता लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप परिवार संग समारोह में रविवार की सुबह कार से पहुंचे।











अपनी बहन की शादी के कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल ही पहुंच गए थे। सभी रस्मों में वह खुद मौजूद रहे।











दीपाली की शादी के लिए सैफई को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मुलायम परिवार के सभी आवासों को रंग-बिरंगी लाइटों और झालरों से पाट दिया गया है।




यूपी में आज से कार्डधारकों को मिलेगा मुफ्त राशन, 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल देगी योगी सरकार

 

यूपी में आज से कार्डधारकों को मिलेगा मुफ्त राशन, 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल देगी योगी सरकार

By - मेरठ खबर (सह संपादक)प्रवेश कुमार रोहतगी। देश
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से तहत सभी अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को प्रदेश सरकार जून, जुलाई एवं अगस्त के महीने में मुफ्त राशन उपलब्ध कराएगी। योजना के तहत जून माह का वितरण रविवार से शुरू होकर 30 जून तक चलेगा। इसके अलावा अंत्योदय कार्डधारकों को जून माह में तीन किलोग्राम चीनी का वितरण 18 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से किया जाएगा।










यह जानकारी शनिवार को प्रदेश के खाद्य आयुक्त मनीष चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि वितरण की अंतिम तिथि 30 जून को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न वितरण किया जा सकेगा। 

इस अवधि में अन्त्योदय कार्डधारकों को 35 किलोग्राम खाद्यान्न (20 किलो गेहूं व 15 किलो चावल) तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्डों से संबद्ध यूनिटों पर पांच किलोग्राम खाद्यान्न प्रति यूनिट (तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल) का निःशुल्क वितरण लाभार्थियों में कराया जाएगा। 

खाद्य आयुक्त ने बताया कि चीनी के वितरण में पोर्टेबिलिटी की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। अन्त्योदय राशन कार्डधारक अपनी मूल उचित दर दुकान से ही चीनी प्राप्त कर सकेंगे। 

यूपी में दो से अधिक बच्चे वालों की सुविधाओं में होगी कटौती, सरकारी योजनाओं के लाभ से किया जा सकता है वंचित

 

यूपी में दो से अधिक बच्चे वालों की सुविधाओं में होगी कटौती, सरकारी योजनाओं के लाभ से किया जा सकता है वंचित

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी । देश

Population Control Law विधि आयोग ने अब जनसंख्या नियंत्रण के बड़े मुद्दे पर अपना काम शुरू किया है। इसके तहत दो से अधिक बच्चों के अभिभावकों को सरकारी सुविधाओं के लाभ से वंचित किए जाने को लेकर विभिन्न बि‍ंदुओं पर अध्ययन होगा।

लखनऊ, [राज्य ब्यूरो]। हम दो हमारे दो। बच्चे दो ही अच्छे। ऐसी सोच रखने वालों के लिए सूबे में आने वाले दिनों में जि‍ंदगी की राह आसान होगी। जनसंख्या के लिहाज से देश की सर्वाधिक आबादी वाले सूबे उत्तर प्रदेश में अब दो से अधिक बच्चे वाले अभिभावकों की मुश्किलें बढऩे वाली हैं। राज्य विधि आयोग ने प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून का मसौदा बनाना शुरू कर दिया है। आयोग, फिलहाल राजस्थान व मध्य प्रदेश समेत कुछ अन्य राज्यों में लागू कानूनों के साथ सामाजिक परिस्थितियों व अन्य बि‍ंदुओं पर अध्ययन कर रहा है। जल्द वह अपना प्रतिवेदन तैयार कर राज्य सरकार को सौंपेगा।
जनसंख्या नियंत्रण के लिए बनेगा कानून, राज्य विधि आयोग ने शुरू किया अध्ययन।जनसंख्या नियंत्रण के लिए बनेगा कानून, राज्य विधि आयोग ने शुरू किया अध्ययन।जनसंख्या नियंत्रकानून, रासूबे में बीते चार वर्षों में उप्र विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम व उप्र लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली अधिनियम समेत कई नए कानून लागू किए गए हैं, जबकि कई अहम कानूनों में बदलाव की रूपरेखा भी तैयार की जा चुकी है। इसी कड़ी में विधि आयोग ने अब जनसंख्या नियंत्रण के बड़े मुद्दे पर अपना काम शुरू किया है। इसके तहत दो से अधिक बच्चों के अभिभावकों को सरकारी सुविधाओं के लाभ से वंचित किए जाने को लेकर विभिन्न बि‍ंदुओं पर अध्ययन होगा। खासकर सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली सुविधाओं में कितनी कटौती की जाए, इस पर मंथन होगा। फिलहाल राशन व अन्य सब्सिडी में कटौती के विभिन्न पहलुओं पर विचार शुरू कर दिया गया है।

सूबे में इस कानून के दायरे में अभिभावकों को किस समय सीमा के तहत लाया जाएगा और उनके लिए सरकारी सुविधाओं के अलावा सरकारी नौकरी में क्या व्यवस्था होगी, ऐसे कई बि‍ंदु भी बेहद अहम होंगे। आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति एएन मित्तल का कहना है कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर असोम, राजस्थान व मध्य प्रदेश में लागू कानूनों का अध्ययन शुरू कर किया गया है। बेरोजगारी व भुखमरी समेत अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर विभिन्न बि‍ंदुओं पर विचार के आधार पर प्रतिवेदन तैयार किया जाएगा।


आयोग के इन प्रतिवेदनों को किया गया मंजूर      

राज्य विधि आयोग के दो प्रतिवेदन के तहत राज्य सरकार करीब 470 निष्प्रयोज्य व अनुपयोगी अधिनियमों को खत्म कर चुकी है, जबकि कई अन्य को समाप्त करने पर विचार चल रहा है। आयोग की सिफारिश पर उप्र गो-वध निवारण (संशोधन) अधिनियम-2020 बना। सूबे में आदर्श किराया नियंत्रण व बेदखली को लेकर अध्यादेश लागू हुआ। राज्य में किन्नर समुदाय के सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक उत्थान, कृषि तथा संपत्ति में उत्तराधिकार को कर उप्र राजस्व संहिता (संशोधन) अधिनियम 2020 बनाया गया। उप्र विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध कानून बना। प्रदेश में महिलाओं से चेन, पर्स, मोबाइल व अन्य आभूषण लूटने की घटनाओं पर प्रतिबंध के लिए कड़ी सजा के प्रस्ताव को मानकर राज्य सरकार ने कानून में संशोधन का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा। उप्र लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली को लेकर कानून लागू। उप्र शहरी भवन किरायेदारी विनियमन के लिए अध्यादेश लागू।
यह भी पढ़ें : यूपी में एक ही रंग की होंगी शहर के मुख्य मार्गों की इमारतें, सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने प्रस्ताव को दी मंजूरी


Indian Navy Recruitment 2021: भारतीय नौसेना में बिना परीक्षा के बन सकते हैं अधिकारी, बस होना चाहिए ये क्वालीफिकेशन, मिलेगी अच्छी सैलरी

 Indian Navy Recruitment 2021: भारतीय नौसेना में बिना परीक्षा के बन सकते हैं अधिकारी, बस होना चाहिए ये क्वालीफिकेशन, मिलेगी अच्छी सैलरी

By - मेरठ खबर (सह संपादक )प्रवेश कुमार रोहतगी। देश

Indian Navy Recruitment 2021: उम्मीदवार आवेदन करने से पहले इन सभी महत्वपूर्ण बातों को ध्यान से पढ़ें.
Indian Navy Recruitment 2021: भारतीय नौसेना (Indian Navy) अधिकारी बनने का मन बना रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. इसके लिए (Indian Navy Recruitment 2021) भारतीय नौसेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत ऑफिसर के पदों (Indian Navy Recruitment 2021) के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (Indian Navy Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Indian Navy की आधिकारिक वेबसाइट पर joinindiannavy.gov.in जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (Indian Navy Recruitment 2021) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जून, 2021 है.













इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.joinindiannavy.gov.in/en/account/account/state पर क्लिक करके भी इन पदों (Indian Navy Recruitment 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://www.joinindiannavy.gov.in/en/event/naseem-al-bahr-2016-visit-of-royal-navy-of-oman-ships.html के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (Indian Navy Recruitment 2021) भी देख सकते हैं. इस भर्ती (Indian Navy Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत 50 SSC अधिकारी के पदों को भरा जाएगा. पाठ्यक्रम जनवरी 2022 से भारतीय नौसेना अकादमी, INA एझिमाला, केरल में शुरू होगा. चयनित उम्मीदवारों को दो अलग-अलग पाठ्यक्रमों- सामान्य सेवा (एक्जीक्यूटिव) और हाइड्रोग्राफी के साथ प्रशिक्षण लेना होगा.
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि: 11 जून
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 26 जून

SSC सामान्य सेवा: 47 पद

हाइड्रो कैडर: 3 पद

Indian Navy Recruitment 2021 के लिए योग्यता मापदंड

उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में बीई/बीटेक होना चाहिए.

Indian Navy Recruitment 2021 के लिए चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन पांचवें सेमेस्टर में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त प्रविष्टियों और अंकों की वरीयता के आधार पर होगा. एसएससी साक्षात्कार 21 जुलाई से बैंगलोर/भोपाल/विशाखापत्तनम और कोलकाता में अस्थाई रूप से निर्धारित किए जाएंगे. मेरिट लिस्ट SSB के आधार पर तैयार की जाएगी. SSB द्वारा अनुशंसित और चिकित्सकीय रूप से फिट घोषित उम्मीदवारों को प्रवेश-वार मेरिट सूची और संबंधित प्रविष्टि में रिक्तियों की संख्या के आधार पर प्रशिक्षण के लिए नियुक्त किया जाएगा.

संघमाता डा. मुक्ति भटनागर को नम आंखों से दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि



संघमाता डा. मुक्ति भटनागर को नम आंखों से दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

By - मेरठ खबर ( सह संपादक) प्रवेश कुमार रोहतगी। मेरठ

सुभारती परिवार के सदस्यों ने ‘‘संघमाता डा. मुक्ति ग्लोबल बुद्धिस्ट फाउंडेशन‘‘ की स्थापना की। संघमाता द्वारा चिकित्सा, शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में किये गये महान कार्यों को याद करते हुए सुभारती परिवार सहित देश विदेश से शामिल सामाजिक संस्थाओं, राजनैतिक व धार्मिक सहित हर वर्ग के व्यक्तियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि।









मेरठ। सुभारती ग्रुप की संस्थापिका संघमाता डा. मुक्ति भटनागर को विश्वविद्यालय परिसर स्थित मांगल्या प्रेक्षागृह में सुभारती परिवार की ओर से श्रद्धांजलि सभा आयोजित करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

सभा का आरम्भ संघमाता डा. मुक्ति भटनागर के चित्र के समक्ष सुभारती परिवार के मुखिया डा. अतुल कृष्ण बौद्ध के नेतृत्व में परिवार के सदस्य डा.शल्या राज, डा. रोहित रविन्द्र, डा. कृष्णा मूर्ति, डा.आकांक्षा, अवनि, राहुल एवं डा.हिरो हितो ने दीप प्रज्जवलन करते हुए पुष्पांजलि के साथ किया। इस दौरान भिक्षु संघ ने बौद्ध विद्वान डा. चन्द्रकीर्ति के साथ मंगलाचरण वंदना प्रस्तुत की। 


डा. अतुल कृष्ण बौद्ध ने श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी अतिथियों का हृदय से आभार प्रकट किया। उन्होंने अपने द्वारा लिखित भाव को उद्घोषक विवेक संस्कृति के माध्यम से सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने संघमाता डा. मुक्ति भटनागर के द्वारा चिकित्सा, शिक्षा, समाज सेवा सहित बौद्ध दर्शन के प्रचार प्रसार हेतु किये गये उत्कर्ष्ट कार्यों की गाथा का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि वह डा. मुक्ति के आदर्शों को ग्रहण करते हुए अपने मन को शान्त रखकर शीलों का पालन करने के साथ अपने कष्टों को भूलकर समाज में अन्य लोगो के कष्टों का निवारण करने के लिये तत्पर है। उन्होंने कहा कि संघमाता डा. मुक्ति भटनागर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि देने की दिशा में सुभारती परिवार ने ‘‘संघमाता डा. मुक्ति ग्लोबल बुद्धिस्ट फाउंडेशन‘‘ की स्थापना की है। इस फाउंडेशन के माध्यम से विश्वभर में संघमाता द्वारा विचारित योजनाओं को मानव कल्याण की दिशा में लक्ष्य तक पहुंचाया जाएंगा। उन्होंने कहा कि संघमाता के परिनिर्वाण के बाद भले ही वो मूर्त रूप से हम सबके बीच नही है लेकिन उनके विचार व भावनाएं हम सबके साथ हमेशा है और इन्हीं के माध्यम से सुभारती को उन्नत करते हुए भारत का नाम विश्व पटल पर रोशन किया जाएगा। उन्होंने अंत में कहा कि दुख की इस कठिन घड़ी में जिस प्रकार सुभारती परिवार सहित समाज के हर वर्ग के लोगो ने उन्हें सांत्वना देते हुए मानसिक साहस दिया है, इसके लिये वह हृदय से सभी के आभारी है।









कार्यक्रम में संघमाता के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया गया। पत्रकारिता संकाय के प्राचार्य डा. नीरज कर्ण सिंह द्वारा संघमाता के जीवन पर लिखित कविता ‘मेरी मॉ मुक्ति‘ सुनाकर उन्होंने सभी को भाव विभोर कर दिया। 


इसके अलावा वियतनाम बौद्ध संघ के प्रथम संघ राजा थिक ट्री कुआंग, वियतनाम बुद्धिस्ट विश्वविद्यालय के कुलपति डा. थिक ना थू, विश्व बौद्ध महासंघ के अध्यक्ष डा. पौन चाय पिनया पौ, परम पावन ताई सितुपा रिनपोचे, परम पूज्य डा. धम्मापिया, परम पूज्य अनिरूद्ध श्रीलंका, पूज्य आचार्य किनले गयाल से भूटान, म्यांमार के राजदूत डा. मियो औंग, उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित, सहित देश विदेश की सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक संस्थाओं सहित व्यक्ति विशेषों ने भाव प्रकट करते हुए संघमाता को श्रद्धांजलि अर्पित की।


सुभारती फाईन आर्ट कॉलिज में संघमाता द्वारा बनाई गई अद्भुत भव्य सुन्दर चित्रकारी का अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी के माध्यम से ऑनलाइन शुभारंभ किया गया।


सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने संघमाता द्वारा बनाई गई भव्य कलाकृतियों को मांगल्या प्रेक्षागृह की स्क्रीन पर सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि मॉ के द्वारा की गई चित्रकारी में भारतीय कला, सभ्यता, संस्कार व प्रकृति की छटा बिखरी हुई है। जिसमें मधुबनी, मिथिला, गौंडा सहित संघमाता ने परंपरागत कला में तथागत बुद्ध को अपनी रचनात्मक कला से भव्यता के साथ दर्शाया है।


वैदिक श्लोक फाईन आर्ट कॉलिज से डा. भावना ग्रोवर, डा. आकांक्षा व डा. प्रीति ने प्रस्तुत किया।


अंत में संघमाता के परिनिर्वाण से कुछ दिन पूर्व का ऑडियों संदेश जिसमें उन्होंने सुभारती परिवार के लिये अपना अंतिम संदेश दिया था उसको सुनाया गया। संघमाता के संदेश को सुनकर हर कोई भावुक हो उठा।


मंच संचालन डा. नीरज कर्ण सिंह, ई. अर्चिता भटनागर ने किया।


इस अवसर पर देहरादून के मेयर श्री सुनील उनियाल, भाजपा नेता श्री विनीत अग्रवाल शारदा, एडिशनल डायरेक्टर राजकुमार, अपर जिला जज हर्ष अग्रवाल, सिविल जज विनय कुमार, सीजेएम देवेन्द नाथ गोस्वामी, देशराज, कुलपति डा. वी.पी. सिंह, पूर्व कुलपति डा.एन.के आहूजा, पूर्व जस्टिस राजेश चन्द्रा, प्रति कुलपति डा. विजय वधावन,  डा. एसडी खान, सैयद ज़फ़र हुसैन, डा.ए.के. श्रीवास्तव, डा. निखिल श्रीवास्तव, डा. विनीता निखिल, डा सत्यम खरे, डा. वैभव गोयल भारतीय, डा. पिन्टू मिश्रा, डा. पूजा गुप्ता, डा. अभय शंकरगौड़ा, डा. मनोज कपिल, डा. संदीप चौधरी, डा. मनोज त्रिपाठी, ई. विवेक तिवारी, ई. आकाश भटनागर, अनम शेरवानी, विशाल सिंह, डा. आरपी सिंह, हर्षवर्धन कौशिक, शरदचन्द्र, राजकुमार सागर, इंन्द्रपाल, आनन्दपाल, वीरपाल आदि सहित सुभारती परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...